प्रश्नोतरी प्रतियोगिता व श्लोकाच्चारण प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों व टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

जिला न्यायालय पंचकूला और उपमंडल स्तरीय न्यायालय कालका में 11 मई को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

राष्ट्रीय लोक अदालत में चेक सम्बंधित केस, पारिवारिक मामलों, एमएसीटी केस, ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना, मोटर वाहन अधिनियम सहित अन्य मामलों का किया जायेगा निपटारा

 जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में अलग से स्थापित किया जाएगा हेल्प डेस्क

For Detailed



पंचकूला, 7 मई – जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश सिरोही के मार्गदर्शन में  11 मई को जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर पंचकूला और उपमंडल स्तरीय न्यायालय कालका में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए दोनों जगह अलग-अलग बेंच स्थापित किए जयेंगे।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम श्री राजेश कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बेंचो द्वारा अलग-अलग मामलों की सुनवाई की जाएगी जिसमें चेक सम्बंधित केस, पारिवारिक मामले, एमएसीटी केस, 138 एनआई एक्ट, ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना, मोटर वाहन अधिनियम, फौजदारी व दीवानी मुकदमें सहित अन्य मामलों की सुनवाई की जाएगी। इसके लिए जिला न्यायालय परिसर में लिटिगेशन हॉल के सामने और डीसी ऑफिस की बिल्डिंग के सामने हेल्प डेस्क भी स्थापित किया जा रहा है। जहां पर पैरों लीगल वालंटियर की ड्यूटी लगाई जाएगी।
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव ने आमजन से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा मामलों को लोक अदालत में रखें। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, पंचकूला में  हेल्पलाइन नंबर 0172-2585566 पर सम्पर्क किया जा सकता है। लोक अदालत में बड़ी संख्या में लम्बित मामलों का निपटारा किया जा सकता है जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होती है।
सीजेएम एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला ने यह भी बताया कि जिला एवं सत्र न्यायधीश व अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के मार्गदर्शन में माह में दो बार जेल लोक अदालत का आयोजन पहले एवं तीसरे बुधवार को किया जाता है। इसके अलावा बिजली, पानी इत्यादि संबंधित प्री-लिटिगेशन स्टेज पर मुकदमें स्थायी लोक अदालत में लगाकार निपटाए जा सकते हैं। स्थायी लोक अदालत, जिला एडीआर सेंटर, पंचकूला में स्थापित है और किसी भी कार्यदिवस पर इसमें मुकदमें लगा सकते है। उन्होंने जनसाधारण से अपील की कि वे लोक अदालत में लम्बित मुकदमें व प्री-लिटिगेशन स्टेज पर मुकदमें रख कर उनका निपटारा करवाए। लोक अदालत में समझौता हुए मुकदमों की अपील भी नहीं होती।
उन्होंने बताया की लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन  ट्रैफिक चलान भी रखे जायेंगे। ट्रैफिक पुलिस को कहा गया कि वे लोक अदालत में अधिक से अधिक ऑनलाइन चालान रखें तथा लोगों को फोन पर सूचित करें कि वे अपने चालान लोक अदालत में निपटाएं। साथ ही पंचकूला, रायपुररानी, मोरनी, बरवाला, कालका के तहसीलदारों को म्यूटेशन के मामलों का निपटारा कर डीएलएसए कार्यालय को सूचित करने के लिए भी कहा गया है। लोक अदालत से पहले बैठकें की जा रही हैं, ताकि अधिक से अधिक मामलों का निपटारा हो सके। कानूनी सहायता अधिवक्ता गांवों व बस्तियों में कैंप लगाकर लोगों को जिला न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की जानकारी दे रहे है।

https://propertyliquid.com

प्रश्नोतरी प्रतियोगिता व श्लोकाच्चारण प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों व टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

पंचकूला की तीनों मंडियों में 36882 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 7 मई – जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों व गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 36882 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है और 26426 मीट्रिक टन गेहूं का अब तक उठान किया जा चुका है।


     इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।


    उन्होंने बताया कि 36882 मीट्रिक टन गेहूं में से 17911 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद रायपुररानी अनाज मंडी से, 17660 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 1311 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पंचकूला अनाज मंडी से की गई है।


इसी प्रकार 26426 मीट्रिक टन गेहूं में से हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 11315 मीट्रिक टन गेहूं और वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 14542 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 569 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com

प्रश्नोतरी प्रतियोगिता व श्लोकाच्चारण प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों व टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

अमिताभ सिंह चंदेल विश्व मास्टर्स सांत्वना चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

For Detailed

पंचकूला, 7 मई –     भारत के पंचकूला हरियाणा निवासी अमिताभ चंदेल 29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिको सिटी में खेली जा रही विश्व मास्टर्स सांत्वना चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए, जब उनके प्रतिद्वंद्वी अमादो यानेज ने उन्हें वॉक ओवर दे दिया है। वह किसी भी विश्व मास्टर्स सांत्वना चैंपियनशिप में इस मुकाम तक पहुंचने वाले हरियाणा के पहले खिलाड़ी हैं। अमिताभ पहले ही फिनलैंड के हेलसिंकी में आयोजित विश्व मास्टर्स टूर में रजत पदक जीत चुके हैं। वह टूर्नामेंट में चौथे नंबर पर वरीयता प्राप्त मैक्सिको के फ्रांसिस्को विलफानेज से खेलेंगे।

इससे पहले दिन में अमिताभ सिंह चंदेल और उनके मैक्सिकन जोड़ीदार एलेक्स ओलाया अपने अमेरिकी मैक्सिकन प्रतिद्वंद्वियों जेम्स ऑलिव और यूजेनियो मैकौजेट से राउंड ऑफ 32 में 1-6, 2-6 से हार गए।

अमिताभ चंदेल अपने चौथे वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वी की चुनौती को पार करने और अपने देश के लिए पदक जीतने के लिए पदक राउंड तक पहुंचने के लिए बहुत आश्वस्त हैं।

एक अन्य भारतीय खिलाड़ी पवन कपूर भी अपने मैक्सिकन प्रतिद्वंद्वी को 6-3,6-1 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

सौभाग्य से ये दोनों भारतीय खिलाड़ी ड्रॉ के दो अलग-अलग हिस्सों में हैं और अगर वे अपने-अपने मैच जीतते रहे तो वे केवल फाइनल में ही भिड़ेंगे।

https://propertyliquid.com

प्रश्नोतरी प्रतियोगिता व श्लोकाच्चारण प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों व टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

उपायुक्त डा. यश गर्ग ने किया शिशुगृह का दौरा

मंदबुद्वि बच्चों का एएसपी टेस्टकरवाने के दिए निर्देश

For Detailed

पंचकूला 7 मई- उपायुक्त डा. यशगर्ग ने बाल कल्याण संस्थान शिशु गृह का क्वार्टरली इन्सपेक्शन किया और बच्चोें के स्वास्थ्य बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने विशेषकर एमआर मंदबुद्वि बच्चोंके स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए कहा कि पीजीआई संस्थान के चिकित्सों से बातचीत करऐसे बच्चों का रूटीन चैकअप करवाने के साथ साथ एएसपी टेस्ट अवश्य करवाएं ताकि इनबच्चों का संर्वागीण विकास सम्भव हो सके। उपायुक्त ने संस्थान में रह रहे सभीबच्चों के स्वास्थ्य एवं सुविधाओ बारे विस्तार से हालचाल पूछा और उन्हें दी जा रहीसुविधाओं में इजाफा करने के भी निर्देश दिए। इन्सपेक्शन के दौरान संस्थान मेंसफाई व्यवस्था को देखकर उपायुक्त ने संस्थान के पदाधिकारियों की सराहना करतेहुए कहा कि यदि संस्थान में सफाई व्यवस्था का रखरखाव सही रहता है तो बच्चों कोपर्यावरण मुक्त वातावरण मिलने से उनका जीवन स्वस्थ और खुशहाल बना रहता है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारीमहिला एवं बाल विकास डा. सविता, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, जेजेबी सदस्य अनिलकुमार, सदस्य सीडब्लुसी रजनीश भोसले, जिला बाल सरक्षंण अधिकारी निधि मलिक सहितकई अधिकारी मौजूद रहे। 

https://propertyliquid.com

प्रश्नोतरी प्रतियोगिता व श्लोकाच्चारण प्रतियोगिता के अव्वल विद्यार्थियों व टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

दिव्यांग विद्यार्थियों ने भी की योग उत्सव में भागीदारी 

For Detailed

पंचकूला, 7 मई – अंतर्राष्ट्रीययोग दिवस -2024 के निमित्त जन जागरण हेतु मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योगसंस्थान, आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिए गये 45वें दिन पूर्व के कार्यक्रमयोग उत्सव का आयोजन किया गया। हरियाणा योग आयोग (आयुष विभाग)हरियाणा द्वारा ताऊ देवीलाल स्टेडियम सेक्टर-3, पंचकुला में  आयोजित  कार्यक्रम में 2500 से अधिक की लोगों कीभागीदारी रही। इसमें मुख्य रूप से शिक्षा विभाग के लगभग 1500 से अधिक सरकारी एवंगैर- सरकारी विद्यालय, खेल विभाग के 250 से अधिक खिलाड़ी, आयुषविभाग, डाइट पंचकूला, स्थानीय योग संस्थाओं के साधकों ने भाग लिया।  इस योग कार्यक्रम में एनर्जेटिक योगसंस्थान, पतंजलि योग समिति, भारतीय योग संसथान, हार्टफुल्नेस, भारत विकासपरिषद्, आरोग्य भारती, रोटरी क्लब, नारी स्वाभिमान, आर्य समाज, ओमयोगशाला, वेलनेस केंद्र, जिला योगासन स्पोट्र्स एसोसिएशन) एवं विशेषतःपॉलिटेक्निक महाविद्यालय, पंचकुला के दिव्यांग विद्यार्थी शामिल रहे। कार्यक्रम में अतिरिक्तउपायुक्त सचिन गुप्ता  पंचकुला, मेयर कुलभुषणगोयल, पंचकुला, पूर्व महानिरीक्षक आईटीबीपी ईश्वर दून, शिक्षा विभाग, खेलविभाग, आयुष विभाग, राज्य महिला आयोग सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थितरहे। योग भारत की आध्यात्मिक चेतना कास्वर है। योग के आगे बढ़ने से भारत की संस्कृति आगे बढ़ रही है। भारत कीविश्व को प्राचीन देन योग को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलने से पूरे विश्वमें भारत की अद्वितीय पहचान बनी है।योग का नियमित अभ्यास आम-जनके शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने, ऊर्जावान रखने में महत्वपूर्णभूमिका निभाता है। इसी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा योग आयोगद्वारा सरकारी, गैर-सरकारी विभागों एवं अन्य योग की सक्रिय संस्थाओं के साथमिलकर इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस योग उत्सव में अंतर्राष्ट्रीययोग दिवस के सामान्य योग प्रोटोकॉल का अभ्यास योग समन्वयक  प्रदीप द्वारा करवाया गया, जिसमें सूक्ष्म व्यायाम सेलेकर आसन, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास करवाया गया द्य इसके अतिरिक्त डी ए वी पब्लिकस्कूल, कुरुक्षेत्र एवं जींद के योगासन खिलाड़ियों द्वारा योगासन की अद्भुत प्रस्तुतीदी गयी।अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता नेकार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु हरियाणा योग आयोग को बधाई देते हुए कहा कि आजके इस कार्यक्रम से एक अच्छा संदेश समाज तक पहुंचा है कि योग मात्र एक दिन करने के लिएनहीं है अपितु योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए, जिससे सम्पूर्ण स्वास्थ्य लाभप्राप्त किया जा सके। शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य एवं एकाग्रता के लिए योग को जीवन मेंअपनाएं। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉराजकुमार, रजिस्ट्रार, हरियाणा योग आयोग ने कार्यक्रम के समापन पर आयोजन मेंसहयोगी सभी सरकारी, गैर-सरकारी विभागों एवं योग की सक्रिय संस्थाओं केप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के पदाधिकारियों स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।  कार्यक्रम में मेयर पंचकूलाकुलभूषण गोयल, हरियाणा योग आयोग चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य,, चेयरपर्सन,राज्य महिला आयोग श्रीमति रेनू भाटिया, अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, सहायक निदेशक,माध्यमिक शिक्षा विभाग राजीव वत्स,, पूर्व महानिदेशक, आयुष विभाग गुलशनआहूजा,, सहायक निदेशक (योग), श्रीमति लक्ष्मी पन्त, जिला खेल अधिकारी श्रीमती नीलकमल,पूर्व रजिस्ट्रार, हरियाणा योग आयोग डॉ हरीश चंद्र, जिला योग समन्वयक डॉ अमितआर्य,, आयुष विभाग, पंचकूला सहित हरियाणा योग आयोग के सभी सदस्य मुख्यतौर पर उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com