*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 5653 मामलों में से 4810 का निपटारा किया – राजेश यादव

For Detailed

पंचकूला, 11 मई – जिला न्यायालय, पंचकूला एवं उप-मंडल, कालका में वर्ष 2024 के लिए 02 राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इनमे कुल 06 बेंचों का गठन किया गया, जिनकी अध्यक्षता श्री पी.के. लाल, विद्वान एएसजे, पंचकूला, सुश्री तरनजीत कौर, प्रधान न्यायाधीश, पारिवारिक न्यायालय, पंचकूला, डॉ. रजनी कौशल, विद्वान अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, पंचकूला, सुश्री अपर्णा भारद्वाज, विद्वान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, पंचकूला, सुश्री मनमीत कौर घुमन, विद्वान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, पंचकूला, डॉ. जितेंद्र कुमार, विद्वान सीजेजेडी/जेएमआईसी, एसडीएलएससी, कालका ने की।

श्री राजेश कुमार यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 5653 मामले लिए गए जिनमें से 4810 मामलों का निपटारा किया गया। इनमें आपराधिक समझौता योग्य मामले, 138 पराक्राम्य लिखत अधिनियम, धन वसूली मामले, एमएसीटी मामले, श्रम विवाद मामले, सार्वजनिक उपयोगिता सेवाओं से संबंधित विवाद जैसे बिजली और पानी के बिल मामले, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण/म्यूटेशन मामले, पेंशन मामलों सहित सेवा मामले, राजस्व मामले, यातायात चालान, दूरसंचार और सारांश मामले शामिल हैं। लोक अदालत में कुल निपटान की राशि 4589943 रुपये रही।

https://propertyliquid.com

*MC Commissioner Amit Kumar leads intensive sanitation challan drive to boost City Cleanliness* 

पंचकूला की तीनों मंडियों में 37357 मीट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

For Detailed

पंचकूला, 11 मई- जिला में रबी सीजन 2024-25 के दौरान सरसों व गेहूं की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा जिला की मंडियों में अब तक 37357 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है और 30087 मीट्रिक टन गेहूं का अब तक उठान किया जा चुका है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजेंसियों हैफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाज मंडियों में गेहूं व सरसों की खरीद की जा रही है।
उन्होंने बताया कि 37357 मीट्रिक टन गेहूं में से 18210 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद रायपुररानी अनाज मंडी से, 17790 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद बरवाला अनाज मंडी से और 1357 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पंचकूला अनाज मंडी से की गई है।
इसी प्रकार 30087 मीट्रिक टन गेहूं में से हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 13210 मीट्रिक टन गेहूं और वेयर हाउसिंग कारपोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 16157 मीट्रिक टन और हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से 720 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com