IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

अतिरिक्त उपायुक्त ने मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत 2 मई से 9 मई 2023 तक लगने वाले मेले की तैयारियों को  लेकर बैठक की करी अध्यक्षता

– जिलावासियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओ के बारे में जागरूक कर उनकी मेले में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करें अधिकारी-वर्षा खांगवाल

For Detailed

पंचकूला, 28 अप्रैल- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमति वर्षा खंागवाल ने लघु सचिवालय कि सभागार में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत जिले में 2 मई से 9 मई 2023 तक लगने वाले मेले की तैयारियों को  लेकर बैठक की अध्यक्षता की। उन्होने कहा कि संबंधित अधिकारी जिलावासियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओ के बारे में जागरूक कर उनकी मेले में ज्यादा से ज्यादा भागीदारी सुनिश्चित करें।
श्रीमति वर्षा खंागवाल ने बताया कि अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सरकार की मुख्य योजना है। मुख्य सचिव स्वयं इसकी मानिटरिंग कर रहे है। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी गंभीरता से मेलों पर अपना ध्यान केन्द्रित करें और उनको दी गई जिम्मेवारियों को लग्न से निर्वहन करें।


उन्होने बताया कि 2 मई से 9 मई तक लगने वाले मेले खण्ड विकास एवं पंचायत कार्यालय पिंजौर, राजकीय बहुतकनीकी कालेज मोरनी, जैनेंद्र पब्लिक स्कूल, सैक्टर-1, पंचकूला खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय रायपुरानी, बाबा भीमराव अंबेडकर भवन कालका, कम्युनिटी सैंटर बरवाला में इन जगहों पर लगाए जाएंगे। इन मेलों में ग्रामीण विकास विभाग, रोजगार विभाग, सूक्ष्म, मध्यम एवं लघु, मछली पालन विभाग, शहरी एवं स्थानीय निकाय विभाग, पिछडी जाति एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, हरियाणा वित, विकास एवं अनुसूचित जाति, हरियाणा महिला एवं विकास विभाग, हरियाणा एग्रो उद्योग हरियाणा डेयरी एवं सहकारिता विकास, हरियाणा कौशल विकास मिशन, बागवानी विभाग, डेयरी एवं  पशुपालन विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, रेडक्रोस सोसाइटी, हरियाणा राज्य बाल कल्याण कौसिल, विकास एवं पंचायत विभाग, हरियाणा कौशल रोजगार नियम ये सभी विभाग मेले में अपने स्टाॅलो के माध्यम से जिलें के लोगो को अपने अपने विभागों द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारें में विस्तार से बताकर स्वरोजगार एवं छोटे -छोटे लगाने के बारें में जानकारी देंगे ताकि लोग ऋण लेकर अपने पैरों पर खडे हो सके। उन्होंनंे मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अनुकूल त्रिपाठी को निर्देश दिये कि वे मेला स्थलों पर रह कर क्रिड टीम की आवश्यकतानुसार मदद करेंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने एसीपी को मेला लगने के स्थानों पर उचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम कालका व पंचकूला मेला स्थलों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने व बिजली विभाग का मेला स्थलों पर उचित बिजली व्यवस्था, सिविल सर्जन को मेला स्थलों पर अपनी टीम नियुक्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला की सभी तहसीलों पर नियुक्त तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को मेला स्थलों पर अपने काउंटर लगा कर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से बताने के निर्देश दिये। उन्होने बताया कि एसडीएम पंचकूला, एसडीएम कालका, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नोडल अधिकारी होंगे।


इस अवसर पर एसीपी विजय नेहरा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संध्या मलिक, रायपुररानी के तहसीलदार विरेन्द्र गिल, जिला यातायात प्रबंधक व्यौम शर्मा, डीएसईओ रेनु गर्ग, खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी तरसेम सिंह, नायब तहसीलदार मोरनी पूनम सोलंकी, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता संजय कुमार, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता समीर शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

नौनिहालों का हुआ संस्कृति विद्यालय में भव्य स्वागत

For Detailed

पंचकूला, 28 अप्रैल- पंचकुला ज़िला में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यकर्म के अंतर्गत कार्य करने वाले बैस्ट पीअर एजुकेटर्स को सम्मानित किया गया I


इस अवसर पर सिविल सर्जन पंचकुला, डिप्टी सिविल सर्जन, ज़िला किशोर स्वास्थ्य अधिकारी के सभी नोडल अधिकारी, आशाओ समेत 16 सर्वश्रेठ कार्य करने वाले पीअर एजुकेटर्स भी उपस्थित थे I


ज़िला पंचकुला में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के सभी गाँव में कुल 630 पीअर एजुकेटर्स कार्य कर रहे हैं I ये सभी पीअर एजुकेटर्स अपने आस पास के बच्चों और अपने गांव में अनेक विषयों पर जागरूकता फैलाने के लिए अहम भूमिका निभाते है I अलग अलग विषयों पर अपने सहपाठियों व दोस्तों को मिलकर बीमारियों से बचने के उपाए, सही खान पान, एनीमिया, नशामुक्ति, एचआइवी/एड्स, डब्ल्यूआईएफएस कार्यक्रम, कृमिनाशक, कोविड टीकाकरण, इम्यूनाइजेशन आदि के बारे में जानकारी देते है I


इस अवसर पर डॉक्टर मुक्ता कुमार सिविल सर्जन, पंचकुला ने सर्वश्रेठ कार्य करने वाले पीअर एजुकेटर्स के कार्यो को सराहा और पुरुस्कार देकर सम्मानित किया I डॉ शिवानी उप सिविल सर्जन ने भी सभी बच्चों की सरहाना की और आगे भी अच्छे कार्य करने की प्रेरणा दी I

https://propertyliquid.com/

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

हरियाणा सरकार पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप पर किसानों को दें रही 75 प्रतिशत तक अनुदान- अतिरिक्त उपायुक्त

किसान सोलर पंप की क्षमता का चयन करने के लिये 28 अप्रैल से 15 मई तक http:/pmkusum.areda.gov.in  पोर्टल पर कर सकते है आवेदन

For Detailed

पंचकूला, 28 अप्रैल- हरियाणा सरकार द्वारा पीएम कुसुम योजना के तहत सोलर पंप पर 75 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है। किसान सोलर पंप की क्षमता का चयन करने के लिये 28 अप्रैल से 15 मई तक http:/pmkusum.areda.gov.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खांगवाल ने बताया की राज्य सरकार के निर्णयानुसार वर्ष 2019 से 2021 तक आवेदक, जिन्होंने 1 एचपी से 10 एपी बिजली आधारित कृषि ट्यूब्वैल के लिये आवेदन किया था वे पीएम कुसुम योजना का लाभ लें सकते हैं।

उन्होंने बताया कि कृषि ट्यूब्वैल के लिये आवेदन, परिवार पहचान पत्र, कृषि भूमि की जमाबंदी, खेत में सूक्ष्म सिंचाई पाईप लाईन स्थापित आवेदक की मौजूदा आवेदन आईडी जो बिजली आधारित कृषि ट्यूब्वैल कनैक्शन का आवेदन करने पर प्राप्त हुई थी, वहीं संबंधित पोर्टल पर यूजर आईडी रहेगी और किसान द्वारा दिये गये मोबाईल नंबर पर ही ओटीपी आयेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी  के लिये अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में परियोजना अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com/

IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी ने 29 और 30 अप्रैल को टीजीटी के विभिन्न पदो ंके लिये आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा को पारदर्शी ढंग से आयोजित करवाने के लिये दिये दिशा निर्देश

* हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा किया जायेगा परीक्षा का आयोजन*

लगभग 26 हजार परीक्षार्थी लेंगे परीक्षा में भाग

दो सत्रों में आयोजित की जायेगी परीक्षा

For Detailed

पंचकूला, 28 अप्रैल- उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी की अध्यक्षता में आज जिला सचिवालय के सभागार में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, पंचकूला द्वारा 29 और 30 अप्रैल को  टीजीटी के विभिन्न पदों के लिये आयोजित होनी वाली लिखित परीक्षा को पारदर्शी तरीके से आयोजित करवाने के संबंध में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के कंट्रोलर आॅफ इक्जामिनेशन श्री दलजीत सिंह, सदस्य श्री विकास दहिया और श्री सचिन जैन भी उपस्थित थे।

डाॅ. प्रियंका सोनी ने बताया कि इस परीक्षा में लगभग 26 हजार अभियार्थी भाग लेंगे। परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में किया गया है। 29 अप्रैल शनिवार और 30 अप्रैल रविवार को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक व सायं 3.15 बजे से 5 बजे तक दो सत्रों में टीजीटी के विभिन्न पदो की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। 29 अप्रैल को प्रातः सत्र के दौरान 12 सेंटरों पर 3100 अभियार्थी और सायं सत्र में 31 सेंटरों पर 8250 अभियार्थी परीक्षा देंगे। इसी प्रकार 30 अप्रैल को प्रातः सत्र के दौरान 45 परीक्षा केंद्रों पर 12000 अभियार्थी और सायं सत्र में 11 परीक्षा केंद्रों पर 2960 अभियार्थी परीक्षा देंगे।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा के सुचारू संचालन के लिये ड्यूटी मजिस्ट्रेट और उड़न दस्ताधिकारी नियुक्त किये गये है। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व उड़न दस्ताधिकारी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पंचकूला के साथ समन्वय स्थापित करते हुए परीक्षा को पारदर्शी और सुचारू ढंग से संपन्न करवायें।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य श्री विकास दहिया ने बताया कि आयोग द्वारा परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से आयोजित करवाने के लिये सभी आवश्यक प्रबंध किये गये है। उन्होंने कहा कि आयोग का प्रयास है कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभियार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना ना करना पड़े। इसके लिये परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के साथ साथ आयोग के कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने अभियार्थियों से अपील करते हुये कहा कि वे परीक्षा के लिये निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व परीक्षा केंद्र में पंहुचना सुनिश्चित करें । उन्होंने बताया कि परिक्षार्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज की जायेगी। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी स्थापित किये जायेंगे।


पुलिस उपायुक्त श्री सुमेर प्रताप सिंह ने बताया कि दो दिन चलने वाली टीजीटी परीक्षा को सुचारू और शांतिपूर्वक ढंग से आयोजित करवाने के लिये पंचकूला पुलिस द्वारा व्यापक प्रबंध किये गये है। सभी केंद्रों पर पुरूष और महिला कर्मियों के साथ साथ पैट्रोलिंग पार्टियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा सुनिश्चित किया जायेगा कि परीक्षा केंद्रों के बाहर अवांछित भीड़ इक्ट्ठी ना हो।  

इस अवसर पर एसडीएम ममता शर्मा, एसीपी विजय नेहरा, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक, डीएफओ मोरनी बीएस राघव, डीएफओ पिंजौर अजय जांगड़ा, डीआईओ सतपाल शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी विशाल सैनी, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, जिला माईनिंग अधिकारी ओमदत्त शर्मा, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अनुराग गोयल, नगर निगम के कार्यकारी अभियंता सुमित मलिक और प्रमोद कुमार, जिला मत्स्य अधिकारी राजन खोरा, सहायक मृदा संरक्षण अधिकारी राहुल बारकोडिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/