29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

PU CET (UG) Entrance Test – 2023

Chandigarh April 23, 2023

For Detailed

Panjab University, Chandigarh conducted the PU CET (UG) Entrance Test – 2023 on 23.04.2023 (Sunday) for admission to undergraduate courses.  Total seventeen centres were created, fourteen at Chandigarh, one each at Hoshiarpur, Ludhiana and Sri Muktsar Sahib.  The detailed percentage and total number of candidates appeared  in this entrance test subject wise was as under:-
Mathematics   :   86.44%  (2078 out of 2404)
Chemistry : 87.78%  (4585 out of 5223)
Physics : 87.75% (4583 out of 5223)
Biology : 88.21%  (2761 out of 3130)

Total 87.65%  candidates appeared in the test.  Flying squad and observers were deputed to every centre for routine checking and smooth conduct of the test. The test was conducted satisfactorily and no untoward incident was reported from any of the examination centres.

https://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

PU Syndicate Meeting

Chandigarh April 23, 2023

For Detailed

Panjab University Syndicate in its meeting held today deliberated on all the agenda items and few of them are as follows:-


The Syndicate approved the Minutes of various Screening-cum-Evaluation/Selection committees.


The Syndicate also approved the minutes of the Admission Facilitation Committee dated 28.03.2023 with regard to various admission related cases.
The Syndicate approved the assignment of faculties to Professor Rumina Sethi, Dean of University Instruction.
The Syndicate approved the execution of following Memorandum of Understanding (MoUs):-
· MoU between Centre for Medical Physics, Panjab University, Chandigarh and PGIMER, Chandigarh
· MoU between Centre for Nuclear Medicine, Panjab University, Chandigarh and Fortis Hospital, Mohali.
· MoU between Panjab University, Chandigarh and Yokohama National University (Japan).

The Syndicate approved the Appointment of Lt. Gen. K.J. Singh, as Honorary Professor in the Department of Defence & National Security Studies.
The Syndicate approved that the Inspection Committee constituted by the University to visit Bhai Nagahia Singh Memorial Girls College, Alamgir, Ludhiana for grant of extension in affiliation, be withdrawn and the Syndicate also allowed the Trust to discontinue the College stage wise for the session 2022-23 and other conditions as per Regulations 13.2 to 13.5 at page 161 of P.U. Calendar, Volume-I, 2007.
The Syndicate approved the enquiry report dated 22.02.2023 submitted by Shri Jagroop Singh Mahal, Enquiry Office against Shri Niraj Kumar, Senior Assistant, Boys Hostel No.5, Panjab University, Chandigarh. The report opined that Niraj Kumar violated Rule1.1 of the Rules governing conduct of University employees & is guilty of serious misconduct. He will be imposed major penalty and will be demoted.
The Syndicate approved the minutes of the meeting to look into the matter regarding theft of 32 lacs from Panjab University Constituent College, Nihal Singh Wala, Moga and decided that a third party audit will be conducted and the responsibility will be fixed.

The Syndicate approved the minutes of the Affiliation Committee dated 04.02.2023 with regard to grant of temporary extension of affiliation in the course/s/subject/s to the Colleges situated in the Punjab State, for the session 2022-2023.
The Syndicate approved the recommendations of the Committee dated 04.08.2022 to finalize the process of advertisement of posts of Assistant Professors at P.U. Constituent Colleges.
The Syndicate approved the Regulation committee’s recommendation regarding the framework for admission to B.A., B.Sc, B.Com (Honors) school under NEP 2020.

https://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

समाज को शिक्षित होने के साथ साथ संगठित होने की भी आवश्यकता- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष

-श्री गुप्ता ने डाॅ. भीम राव अंबेडकर सेवा समिति कोट द्वारा डाॅ. भीम राव अंबेडकर जी की 132वीं जयंति के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में करी शिरकत

-डाॅ. भीम राव अंबेडकर सेवा समिति कोट को डाॅ भीम राव अंबेडकर भवन के निर्माण के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि देने की करी घोषणा

-बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अंबेडकर ने विभिन्न धर्म, जाति और क्षेत्र के लोगों को एकसूत्र में पिरोये रखने के लिये संविधान की करी रचना- ज्ञानचंद गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 23 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि आज समाज को शिक्षित होने के साथ साथ संगठित होने की भी आवश्यकता है। बहुत सी विदेशी ताकतें देश को जाति, धर्म और क्षेत्र के नाम पर तोड़ने का प्रयास कर रही है। हमें ऐसी ताकतों से सचेत रहने की जरूरत है।


श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज गांव कोट में डाॅ. भीम राव अंबेडकर सेवा समिति कोट के द्वारा डाॅ. भीम राव अंबेडकर जी की 132वीं जयंति के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर  बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री अजय शर्मा, श्री महंत संपूर्णानंद ब्रह्मचारी जी महाराज तथा साध्वी डाॅ. अमृता दीदी भी उपस्थित थी।


इससे पूर्व श्री गुप्ता ने डाॅ. भीम राव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। उन्होंने गांव कोट में डाॅ भीम राव अंबेडकर भवन के निर्माण के लिये अपने स्वैच्छिक कोष से 11 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस भव्य भवन के निर्माण के लिये बजट की कोई कमी नहीं रहने दी जायेगी।


श्री गुप्ता ने कहा कि बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अंबेडकर ने आजादी के बाद विभिन्न धर्म, जाति और क्षेत्र के लोगों को एकसूत्र में पिरोये रखने के लिये देश के संविधान की रचना की। आज भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अंबेडकर द्वारा वर्षों पूर्व दिया गया संदेश शिक्षित बनो, संगठित रहो आज भी उतना ही सार्थक है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अंबेडकर ने कहा था कि चाहे एक वक्त की रोटी ना खानी पड़े परंतु बच्चों को अवश्य शिक्षित करें ताकि वे अपने पैरो पर खड़े होकर परिवार के साथ साथ समाज, देश व प्रदेश की तरक्की में अपना योगदान दें सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने नई शिक्षा नीति-2020 लागू की है, जिसमें बच्चों की शिक्षा के साथ साथ उनके सर्वांगीण विकास पर विशेष बल दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा के साथ साथ हमें संगठित रहने की भी आवश्कता है। उन्होंने कहा कि धर्म, जाति से उपर उठकर हम सब एक है।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अंबेडकर के दिखाये मार्ग पर चलते हुये गरीब लोगों के उत्थान के लिये अनेक कल्याणकारी योजनायें और कार्यक्रम लागू किये है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले ताकि वह मुख्य धारा में शामिल होकर एक सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर सके। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डाॅ. भीम राव अंबेडकर के सम्मान में हरियाणा विधानसभा में डाॅ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई है। इसके अलावा उनके द्वारा रचित संविधान की प्रतिलिपि भी विधानसभा भवन के प्रवेश द्वार पर रखी गई है ताकि विधानसभा में आने वाले सदस्यों को उनके कत्र्तव्यों का बोध हो।


इस अवसर पर गांववासियों की ओर से श्री गुप्ता का स्मृति चिन्ह और शाॅल देकर सम्मानित किया गया।


इस मौके पर बरवाला मंडलाध्यक्ष गौतम राणा, पार्षद सुरेश वर्मा, राकेश बाल्मिकी, सतबीर चैधरी, जिला उपाध्यक्ष सुशील सिंगला, एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमरीक सिंह, बीडीसी बरवाला के चेयरमैन राजीव राठौर, वाईस चेयरमैन विनोद कुमार, पूर्व बीडीसी सदस्य कुलदीप अटवाल, मार्केंट कमेटी के पूर्व प्रधान अशोक शर्मा, डाॅ. भीम राव अंबेडकर सेवा समिति कोट के प्रधान बलबीर राम, कार्यक्रम के संयोजक सोहन सिंह सहित समिति के सदस्य व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।  

https://propertyliquid.com/