29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा धूम-धाम से मनाया गया बैसाखी उत्सव

यवनिका ओपन एयर थियेटर में सांस्कृतिक संध्या का किया आयोजन

  • विभाग के प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत*

*विभाग के निदेशक श्री महावीर कौशिक द्वारा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पर प्रस्तुत रागनी ने बांधा समा *

For Detailed

पंचकूला, 14 अप्रैल- आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा द्वारा पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका ओपन एयर थियेटर में बैसाखी उत्सव के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें विभाग के प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की तथा परंपरागत दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


इस अवसर पर कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के निदेशक श्री महावीर कौशिक भी उपस्थित थे ।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री अनुराग अग्रवाल ने सभी को बैसाखी की बधाई और शुभकामनाएं दी और हरियाणा की समृद्ध संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति के लिए सभी कलाकारों की सराहना की । उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणवी कला एवं संस्कृति को जीवंत रखने और इसके प्रचार प्रसार के लिए निरंतर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की और से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ताकि हमारे लोक कलाकारों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मंच प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार हरियाणा सरकार द्वारा हैरिटेज फेस्टिवल, सूरजकुण्ड क्राफ्ट मेला तथा अन्य मेलों के माध्यम से हरियाणवी लोक कलाओं और संस्कृति को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके अलावा युवाओं को भी इसके साथ जोड़ने के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं।


इस अवसर पर कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक श्री महावीर कौशिक ने आये हुए कलाकारों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से न केवल कलाकारों को उनकी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए मंच मिलता है बल्कि लोग भी अपनी लोक कलाओं तथा सांस्कृतिक विधाओं से रूबरू होते हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे अधिके से अधिक संख्या में इस प्रकार के आयोजनों का हिस्सा बने ताकि प्रदेश की प्राचीन कला और संस्कृति को व्यापक प्रचार प्रसार किया जा सके।


संगीत कार्यक्रम में सुश्री तनुश्री एवं दल द्वारा सरस्वती आराधना की प्रस्तुति तथा श्री सौरव शर्मा एव ंदल द्वारा रागनी की प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर विभाग के निदेशक श्री माहवीर कौशिक व साबरदीन एव दल द्वारा रागनी की प्रस्तुति दी गई। रागनी का किस्साः- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस व घड़ी न बीती, न पल गुजरा, उतरा जहाज शिखर तै- रहा जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।


सांस्कृतिक संध्या में नृत्य कार्यक्रम कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी (नृत्य) श्रीमती सुमन डांगी के नेतृत्व में करवाया गया जिसमें श्री संदीप यादव एवं दल द्वारा धमाल नृत्य व श्री प्रदीप एवं दल द्वारा घूमर नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई।


सांस्कृतिक संध्या के अवसर पर संगीत कार्यक्रम कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी संगीत डॉ दीपिका रानी की देखरेख में करवाया गया।
सांस्कृतिक संध्या पर रंगमंच कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी (रंगमंच) श्रीमती तानिया के नेतृत्व में करवाया गया जिसमें सिंह गुरनूर एवं दल द्वारा ‘‘याद करो कुर्बानी’’ नाटक की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम का आयोजन कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा द्वारा किया किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य कलाकारों को मंच प्रदान करना व हरियाणवी संस्कृतिक को जीवंत रखना है।

https://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

कला एवं सास्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के निदेशक श्री महावीर कौशिक ने किया एक दिवसीय दृश्य कला चित्रकला कार्यशाला का उदघाटन

For Detailed

पंचकूला, 14 अप्रैल- कला एवं सास्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के निदेशक श्री महावीर कौशिक ने आज पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका पार्क में विभाग की ओर से आयोजित एक दिवसीय दृश्य कला चित्रकला कार्यशाला का उदघाटन किया।


इस प्रदर्शनी का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव के तहत कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा आयोजन वैसाखी उत्सव के तहत कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी (चित्रकला) श्रीमती रेनु हुड्डा के नेतृत्व में करवाया गया।


इस कार्यशाला में छह कलाकारों ने भाग लिया जिनके द्वारा वैसाखी पर आधारित कैनवास पेंटिंग बनाई गईं। पेंटिंग कलाकारों में अंशिका कपूर, पंचकूला, मोहन जांगड़ा, रोहतक, सुनील कपूर, चण्डीगढ, गौरव कश्यप कुरूक्षेत्र केआर कौहली पंचकूला व भवेश डांगी चण्डीगढ शामिल हैं।


एक दिवसीय दृश्य कला (मूर्तिकला) का आयोजन कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी (मूर्तिकला) श्री हृदय प्रकाश कौशल के नेृतृत्व में करवाया गया। इसमें हरियाणा राज्य से 10 युवा कलाकारों ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 14 के पार्कों का किया निरीक्षण

  • पार्कों की नियमित साफ-सफाई और ओपन जिम के सामान के रख-रखाव के लिए दिये निर्देश

-श्री गुप्ता ने ओपन जिम में करी कसरत, बच्चों के साथ खेली फुटबॉल

For Detailed

पंचकूला, 14 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर 14 के पार्कों का निरीक्षण किया और पार्कों की नियमित साफ-सफाई और ओपन जिम के सामान के रख-रखाव के लिए दिशा-निर्देश दिये।


इस अवसर पर नगर निगम की संयुक्त आयुक्त श्रीमती ऋचा राठी और कार्यकारी अभियंता प्रमोद कुमार भी उपस्थित थे।


उन्होंने निर्देश दिये कि पार्कों में लगाए गए जिम के सामान की जांच की जाए और यदि कोई इक्यूपमेंट खराब पाया जाए तो उसे तुरंत बदला जाए ताकि पार्क में आने वाले बच्चे और सेक्टरवासी इनका भरपूर लाभ उठा सकें। उन्होंने निर्देश दिये कि पार्कों में लगे बड़े गेट्स पर ताले लगाए जाएं ताकि कोई आवारा पशु या वाहन पार्क में प्रवेश न कर सकें। सेटरवासियों की मांग पर उन्होंने निर्देश दिये कि सेक्टर 14 स्थित किसान भवन के साथ लगते मैदान की साफ-सफाई करवाई जाए।


श्री गुप्ता ने कहा कि आज के तनाव और भागदौड़ भरे जीवन में खेलों और अन्य शारीरिक गतिविधियों को शामिल करना आवश्यक है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पार्क में दो बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया जाए। नेट और पोल की व्यवस्था स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी द्वारा बैडमिंटन खेल को प्रोत्साहित किया जा रहा है और सोसायटी द्वारा अब तक विभिन्न पार्कों में बैडमिंटन नैट लगाए गए हैं।


विधानसभा अध्यक्ष ने पार्कों की साफ-सफाई का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिये कि सफाई कर्मचारी सुनिश्चित करें कि पार्कों में पेड़ों के पत्ते या अन्य कचरा इकट्ठा न हो और उसे प्रतिदिन उठा कर उसका उपयुक्त स्थान पर निश्पादन किया जाए ताकि पार्कों की साफ-सफाई बनी रहे। उन्होंने पार्क में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के वॉटक वकर्स का भी निरीक्षण किया और संबंधित कर्मचारी को प्रतिदिन वॉटक वकर्स की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर श्री ज्ञानचंद गुप्ता बच्चों के साथ खेलना नहीं भूले। उन्होंने ओपन जिम में कसरत करी और बच्चों के साथ फुटबॉल खेली। उन्होंने कहा कि बच्चों के साथ खेल कर उन्हें अपने बचपन के दिन याद आ गए। श्री गुप्ता ने कहा कि खेलों के प्रति उनका शुरू से ही लगाव रहा है और आज भी जब उन्हें मौका मिलता है तो वे खुद भी खेलते हैं और दूसरो को भी खेलने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं की उर्जा को खेलों में लगा कर हम उन्हें नशों और दूसरे गलत रास्तों पर जाने से बचा सकते हैं।


इस अवसर पर पार्षद हरेन्द्र मलिक, मण्डल अध्यक्ष संदीप यादव, महीपाल चौसाला, बूथ अध्यक्ष राजबीर गहलौत और सेक्टरवासी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किया भीम डिजिटल लाईब्रेरी लोकार्पण

समाज की तरक्की के लिए सभी मिलकर कार्य करें

स्वेच्छिक कोष से 21 लाख रुपए देने की घोषणा की

For Detailed

पंचकूला, 14 अप्रैल- हरियाणा के उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का शिक्षित करने का सपना तभी साकार होगा जब समाज की तरक्की के लिए सभी लोग मिलकर पूर्ण रूप से सहयोग देकर कार्य करेंगे।


उपमुख्यमंत्री पंचकूला सैक्टर 12 ए के अम्बेडकर भवन में भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर के 132वां आयोजित समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने भीम डिजिटल लाइब्रेरी जनता को समर्पित की और अपने स्वैच्छिक कोष से 21 लाख रुपए देने की घोषणा की। श्रम एवम रोजगार मंत्री अनूप धानक ने समारोह की अध्यक्षता की और बाबा साहेब की अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अंबेडकर भवन में डिजिटल लाइब्रेरी खोलने और उसमें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु किताबों की पूर्ति करने और शिक्षा के लिए सॉफ्टवेयर लगवाने में भी हर सम्भव मदद की जाएगी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा की अलख जगाने के लिए जो डिजिटल लाइब्रेरी का विजन लेकर चले हैं इससे समाज आगे बढ़ेगा और युवाओं का भविष्य उज्जवल और सुखमय होगा । इसके साथ ही वास्तव में बाबा साहब की सोच को भी मूर्त रूप दिया जा सकेगा।


उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने जीवन में क्रांति लाने का जो काम किया वह केवल शिक्षा से ही संभव हुआ। बाबा साहब ने शिक्षा को ग्रहण करने के लिए अनेक कष्ट सहे और तपना पड़ा, तभी वे सामाजिक जीवन में परिवर्तन ला पाए। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने देश की एकता और अखंडता को मजबूत रखने के लिए जो बेहतर संविधान दिया है आज उन्हीं की बदौलत 75 वर्ष बाद भी सामाजिक एकता व अखण्डता की सार्थकता उन्ही की प्रेरणा से संभव है।


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जो व्यक्तिजीवन में इमानदारी से शिक्षा ग्रहण करता है वह कभी निष्फल नहीं होता और ज्ञान बांटने से बढ़ता है जेब भरने से नहीं। इसलिए जीवन को सार्थक बनाने के लिए अपना जीवन समाज सेवा में लगाए। वर्तमान में सरकार की और से युवाओं को उनके घर के नजदीक ही सुविधाएं देने के प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकांश युवा बिना मार्गदर्शन के भटक जाते हैं, इसलिए उन्हें बेहतर मार्गदर्शन देकर आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए।


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चौधरी देवी लाल ने बाबा साहब को प्रेरणा स्वरूप माना और लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में सर्वसम्मति से उनकी प्रतिमा लगवाने का काम किया। इसके अलावा देश के सर्वाेच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजने का काम भी पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल ने ही किया जिससे भावी पीढ़ी बाबा साहब के जीवन को याद कर प्रेरणा लेती रहे।


उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसी भी कार्य को सतत और मोड़राइजेशन रखना है तो उसके लिए सकारात्मक प्रयास करने होंगे। यदि युवाओं को सही समय पर सही मार्गदर्शन मिल जाए तो आज का युवा किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। उन्होंने डिजिटल लाइब्रेरी और कोचिंग सेंटर में निरंतर बेहतर मार्गदर्शक नियुक्त करने को कहा ताकि युवाओं को हर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने में सहायक बन सकें। उन्होंने कहा कि इस लाइब्रेरी में कंप्यूटर की व्यवस्था के अलावा लिफ्ट लगवाने का कार्य भी करवाया जाएगा। इसके अलावा यदि कुछ कार्य रह भी जाएगें तो हैफेड के सी एस आर फंड से करवाए जायेंगे।


डा. इन्द्रजीत सिंह, एचसीएस जजपा अनुसूचित जाति सेल हरियाणा के प्रधान अशोक शेरवाल ने भी अपने विचार रखें। निदेशक आईसीएस परिमल कुमार ने कोचिंग सेंटर में टीचिंग फैकल्टी उपलब्ध करवाने एवम जेजेपी सचिव रणधीर सिंह ने लैपटॉप देने की घोषणा की। महासभा के प्रधान सुरेश मोरकां ने सभी का आभार जताया । हैफेड के चीफ जनरल मैनेजर आर पी साहनी ने ध्वजारोहण किया और संविधान निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर को श्रद्वासुमन अर्पित किए। इस मौके पर जजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के सी बांगड़, जजपा के जिला अध्यक्ष ग्रामीण भागसिंह दमदमा, जिला अध्यक्ष शहरी ओ पी सिहाग, जेजेपी नेत्री किरण पुनिया, पूर्व आई ए एस टी डी जोगपाल, के सी भोरिया, एच सी दिसोडिया, बी एस रंगा, रोशन लाल जागलान, सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवम महासभा के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 1091.1 मीट्रिक टन सरसों व 9795 मिट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

1071.7 मीट्रिक टन सरसों व 582 मीट्रिक टन गेहूं का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 14 अप्रैल- जिला में रबी सीजन 2023-24 के दौरान गेंहू व सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा अब तब जिला की मंडियों में 1091.1 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 1071.7 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है। इसी प्रकार अब तक 9795 मिट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है और 582 मीट्रिक टन गेंहू का उठान किया गया है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजंसियों हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाजमंडियों में गेंहू व सरसों की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को बरवाला अनाज मंडी से हैफेड द्वारा 5.8 मीट्रिक टन सरसो की खरीद गई।


उन्होंने बताया कि पंचकूला, बरवाला व रायपुररानी अनाज मंडियों से हैफेड व हरियाणा वेयर हाउंसिंग द्वारा 13 अप्रैल को 3876 मिट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है, जिसमें हरियाणा वेयर हाउसिंग द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 1971 मिट्रिक टन व रायपुररानी अनाज मंडी से हैफेड द्वारा 1799 मिट्रिक टन और पंचकूला अनाज मंडी से हैफेड द्वारा 106 मिट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। वहीं हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से 342 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया।

https://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

जिला को आवारा पशु मुक्त बनाने के सपने को साकार करने की दिशा में एक और कदम

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने गांव कोट में नव निर्मित नंदीशाला का किया उदघाटन

-नंदीशाला में लगभग 2 हजार नंदियों की करी जाएगी देखभाल

-श्री गुप्ता ने 2.5 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले भारत माता के मंदिर का किया भूमिपूजन

For Detailed

पंचकूला, 14 अप्रैल- जिला को आवारा पशु मुक्त बनाने के सपने को साकार करने की दिशा में एक और कदम बढाते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज गांव कोट में नव निर्मित नंदीशाला का उदघाटन किया। इस नंदीशाला में लगभग 2 हजार नंदियों की देखभाल की जाएगी। इसके अलावा श्री गुप्ता ने गांव कोट में ही 2.5 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले भारत माता के मंदिर का भूमिपूजन भी किया।

इस अवसर पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल, आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक प्रेमजी गोयल, विभाग संघ चालक रमाकांत भारद्वाज और बीजेपी जिला अध्यक्ष अजय शर्मा भी उपस्थित थे। इससे पूर्व श्री गुप्ता ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर पुश्प अर्पित कर नमन् किया। उन्होंने नंदीशाला में नंदियों को चारा भी खिलाया। गांव कोट वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि आज वैसाखी के अवसर पर दो प्रतिष्ठित परियोजनाओं का शुभारंभ हुआ है। उन्होंने कहा कि भारत माता का मंदिर अपने आप में अभूतपूर्व होगा। हम जन्म से मृत्यु तक भारत माता की पूजा करते हैं। उन्होंने कहा कि कोट में बनने वाला भारत माता का यह मंदिर हरिद्वार के बाद देश का दूसरा सबसे भव्य मंदिर होगा जहां दूर-दूर से लोग इसके दर्शन के लिए आएंगे। यह मंदिर लगभग डेढ साल में बनकर तैयार होगा।

श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने पंचकूला को स्वच्छ, सुंदर और हरा-भरा बनाने के लिए सात सरोकार दिये हैं जिसमें पंचकूला को आवारा पशुमुक्त बनाना भी शामिल है। उन्होंने कहा कि इस नंदीशाला में आवारा और बेसहारा नंदियों की देखभाल और पालन-पौषण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेसहारा गायों के लिए जिला में कई गउशालाएं खोली गई हैं परंतु नंदियों के लिए इस तरह की व्यवस्था काफी समय से महसूस की जा रही थी। उन्होंने कहा कि सड़कों पर वाहनो की चपेट में आने से नंदी जख्मी हो जाते हैं और जब वेे खेतों में जाते हैं तो किसानों की पकी फसल उजाड़ते हैं जिससे किसानों का काफी नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि इस नंदी शाला में तीन अतिरिक्त शैडों का निर्माण किया जाएगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हमारे समाज में गाय को माता का दर्जा दिया गया है। गाय में 33 करोड़ देवी-देवता वास करते हैं। उन्होंने कहा कि गउओं का बेहतर ढंग से पालन-पोषण करने के लिए कई नई गौशालाएं खोली गई हैं। माता मनसा देवी गौधाम में गउशाला स्थापित की गई है जहां 1500 गायों का पालन-पोषण किया जा रहा है। इसी प्रकार गांव सुखदर्शनपुर में गउशाला स्थापित की गई है जिसमें एक हजार और गांव रिहोड़ में 400 गायों की सेवा की जा रही है। इसके अलावा सेक्टर 23 में निफट के सामने घग्गर नदी के साथ-साथ गौवन धाम में भी 1500 बेसहारा और जख्मी गांयों का इलाज और देख-रेख की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक भारतीय के मन के गउ माता के प्रति अथाह स्नेह है। वे आशा करते हैं कि सभी नागरिक गौमाता के संरक्षण और संवर्धन के लिए मिल कर कार्य करेंगे।

श्री गुप्ता ने कहा कि पिछले लगभग 9 वर्षों में जिला में विकास की दृष्टि से लोगों को बिजली, पानी, सड़क, स्कूल और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। पिछले सरकार के कार्यकाल में केवल 8 से 10 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाती थी परंतु आज जिला में 24 घंटे बिजली दी जाती है। इसके अलावा पीने के पानी की समस्या के समाधान के लिए 62 करोड़ रूपए की लागत से कजौली वॉटर वर्कस मौहाली से पंचंकूला तक लगभग 30 किलोमीटर पाईपलाईन बिछा कर पानी की सप्लाई की जा रही है ताकि पीने के पानी की कोई समस्या न रहे। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रमुख सड़कों के निर्माण और मरम्मत के लिए 25 करोड़ रूपए स्वीकृत किए हैं। उन्होंने कहा कि कोट से खेलपराली वाया रत्तेवाली सड़क का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है। इसके अलावा बरवाला से डेराबसी सड़क का टैंडर खुल चुका है और जल्द ही कार्य अलॉट कर दिया जाएगा।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल ने गांव कोट में नंदीशाला के उदघाटन और भारत माता के मंदिर के भूमिपूजन पर गांव वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इन दोनो परियोजनाओं का निर्माण नगर निगम द्वारा करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला में जहां कहीं भी बेसहारा नंदी पाए जाएंगे उन्हें पकड़ कर इस नंदीशाला में लाया जाएगा।

इस अवसर पर श्री कुलभूषण गोयल ने नगर निगम पंचकूला के 100 कर्मचारियों को अपना 8 महीने का मानदेय वितरित किया। इसमें बेलदार, माली, सुपरवाईजर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, पीयन, ड्राईवर, होमगार्ड, इलेक्ट्रीशन और हैल्पर शामिल हैं।

इस मौके पर नगर निगम की संयुक्त आयुक्त ऋचा राठी, उप निगम आयुक्त अपूर्व चौधरी, अधीक्षक अभियंता विजय गोयल, कार्यकारी अभियंता मनदीप सिंह, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवी नगर, जिला महामंत्री विरेन्द्र राणा, बरवाला मण्डल अध्यक्ष गौतम राणा, पार्षद जय कौशिक, हरेन्द्र मलिक, रितु गोयल, सोनू बिरला, नरेन्द्र लुबाणा, सतबीर चौधरी, सुरेश वर्मा, सुनीत सिंगला, राकेश वाल्मिकी, एससीबीसी मोर्चा के अध्यक्ष अमरीक सिंह, ब्लॉक डेवलपमेंट कमेटी बरवाला के अध्यक्ष राजीव राठौर, सरपंच ऐसोसिएशन के प्रधान परमजीत राणा के अलावा सुदेश बिरला, कैलाश मित्तल, सीबी गोयल, तेजपाल गुप्ता सहित अन्य गणमानय व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

ECE students were astonished to see Terminal Ballistics facilities at TBRL.

Chandigarh April 14, 2023

For Detailed

Dr. Naresh Kumar, coordinator ECE department, UIET along with Dr Sumit Budhiraja, Dr Neeraj Sharma, Dr. Pardeep Kaur, Dr. Harvinder Kaur, Mr. Jasveer Singh, & Ms. Rinki and 127 students of third year of ECE, UIET, Panjab University Chandigarh have visited lab facilities at Terminal Ballistics Research Laboratory (TBRL), Ramgarh on April 13, 2023. Students interacted with the scientists of TBRL & they felt motivated and asked the scientists their recruitment procedure. It was wonderful experience to visit the labs.

https://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

MCC celebrates Ambedkar Jayanti as the legacy of a visionary social reformer

*Organizes a function with door to door waste collectors & Safaikarmacharis at Mahila Bhawan*

For Detailed

Chandigarh, April 14:- Celebrating the legacy of a visionary social reformer, Bharat Ratna Baba Saheb Bhimrao Ambedkar, the Municipal Corporation Chandigarh has organized a function with door to door waste collectors and Safaikarmacharis at Rani Laxmi Bai Mahila Bhawan, Sector 38, here today.

Sh. Anup Gupta, city Mayor, Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, MCC and other officers paid homage to Bharat Ratna Baba Saheb Bhimrao Ambedkar for his splendid contribution in preparing the Constitution of India on his birth anniversary today and remembered his great thoughts and ideology.

While speaking on the occasion, the Mayor said that the event is an opportunity to remember and celebrate Baba Saheb Ambedkar’s life and legacy, and to renew our commitment to the principles of social justice and equality that he championed throughout his career. He appealed to the public to take up the same initiatives and spread the light of education.

An award ceremony was also organized where door to door waste collectors and Safaikarmacharis were rewarded for their contribution and outstanding performances in their respective fields.

https://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

*MCC organizes Fire Service Day*

*Mayor and Commissioner pays homage to Fire brigade jawans*

For Detailed

Chandigarh, April 14:- To mark the Fire Services Day, the Municipal Corporation Chandigarh on Thursday organized a programme at Fire Station, Sector 17, Chandigarh. This year Fire Service Week will be organized from 14th to 20th April, 2023 under the theme “Awareness in Fire Safety for Growth of National Infrastructure (AGNI)”.

Sh. Anup Gupta, Mayor, Chandigarh, Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner and others officers laid wreaths at the Martyrs’ Column, in Fire Station, Sector 17 and paid homage to fire brigade jawans. A two-minute silence was also observed in memory of all those firemen in the country who lost their lives while on duty.

In his speech, the Mayor applauded the bravery of Fire personnel during the crisis. He appreciated the Fire department’s work during major fire incidents in the past. He applauded the firemen for distinguished and meritorious services for their work during their duties.

He said that a special campaign on fire safety would be organized in the city schools and to give more emphasis on fire safety mass awareness activities by conducting fire safety drills in the schools. The salient features like evacuation drills, implementation of fire safety order do & don’t in case of natural and manmade disaster and how to use fire extinguisher etc. would be incorporated in the Fire safety drills.

The Mayor appealed all the citizens of Chandigarh to join hands during the fire safety awareness programme to be conducted in various parts of the city from April 14th to 20th, 2023 (to mark fire service week). He said that every citizen should know about the operation of fire fighting extinguishers. He also appealed to the city residents to adopt safe housekeeping & approved electrical appliances in their houses and work places.

He said that the importance of organizing such functions to recognize the duties rendered by firemen during fire incidents and to create awareness among the masses regarding fire safety measures.

The Mayor said that we should not limited to one week’s awareness function but it should be regular exercise throughout the year to create awareness and mock drill programmes. He instructed the concerned staff for preparing proper inventory of items required throughout the year for maintenance purposes and got it approved once from the competent authority to avoid procedural delay.

The Mayor and Commissioner also distributed certificates and mementoes to the different teams of volleyball, badminton, ladder drill and hose drills:

In Volleyball (Smashing) competition at Fire Station, Manimajra, Chandigarh, 1st position (Fire Station, sector-17) Sarv Sh. Vinod Kumar Dahiya (LFM), Sh. Balwinder Sahu (LFM), Sh. Balinder (Fireman), Sh. Neeraj (Fireman), Sh. Deepak (Fireman), Sh. Parminder Singh (Fireman), Sh. Ashish Kumar (Fireman), Sh. Sanjeev Kadian (Fireman), Sh. Sachin Nain (Fireman), Sh. Rakesh Kumar (Driver).

2nd position in Volleyball (Fire Station, Sector 38) Sh. Jagtar Singh (Fireman), Sh. Shantnu (Fireman), Sh. Sukhdeep Singh (Fireman), Sh. Maninder Singh (Fireman), Sh. Virender (Fireman), Sh. Manpreet Singh (Fireman), Sh. Sukhjit Singh (Fireman), Sh. Ramandeep Singh (Fireman), Sh. Devender (Fireman), Sh. Kashmir Singh (Fireman).

3rd position in Volleyball (Fire Station Manimajra) Sh. Jaspal Singh (LFM), Sh. Anil Kumar (LFM), Sh. Ravi Kumar (Fireman), Sh. Ravi Yadav (Fireman), Sh. Kamaldeep (Fireman), Sh. Subham (Fireman), Sh. Amrinder Singh (Fireman), Sh. Baljinder Singh (Fireman), Sh. Jaspreet Singh (Fireman), Sh. Ankit Kumar (Fireman)

In the Badminton competition, 1st position (Fire Station, Industrial area, phase- 1) Sh. Akin Kumar (LFM), Sh. Devender Siwach (Fireman)

2nd position in badminton (Fire Station Manimajra) Sh. Sunil Rathi (LFM), Sh. Yogesh Kumar Yadav (Fireman).

3rd position in badminton (Fire Station, sector-17) Sh. Deepak (Fireman), Sh. Harinder Kumar (Fireman).

Inter station ladder drill competition, 1st position- Fire Station, sector-11 (crew member- 6)

2nd position- Fire Station, sector- 32 (crew member- 7)

3rd position- Fire Station, Industrial area, phase-1 (crew member- 6)

Hose drill competition, 1st position (Fire Station, Ramdarbar) Sh. Himashu Saini (FM)

2nd position (Fire Station, sector- 32)

3rd position (Fire Station, Industrial area, phase-1) Sh. Deepak Kumar.

In addition the following officials of Fire and Rescue Services of Municipal Corporation, Chandigarh was commended on the Fire Service Day 2023 with medal of 75th Independence Anniversary Medal during Investiture Ceremony by the Municipal Corporation, Chandigarh which includes Sar Sh. Jagtar Singh (Station Fire Officer), Sh. Lal Bahadur (Station Fire Officer), Sh. Jasmit Singh (Sub Fire Officer), Sh. Jagdeep Singh (Sub Fire Officer), Sh. Amarjeet Singh (Sub Fire Officer), Sh. Gurmeet Singh (Sub Fire Officer), Sh. Naresh Kumar (Sub Fire Officer), Sh. Daleep Singh (Sub Fire Officer), Sh. Dasseharu Singh (Sub Fire Officer), Sh. Sandeep Kumar (LFM), Sh. Naveen Kumar (Fireman).

In addition to that commendation certificates were awarded to the firemen with appreciation certificates for the duties performed, which was occasional for intermittent in character & either so laborious during fire-fighting & rescue operations including Sar.Sh.Bhupinder Singh (LFM), Sh. Bhupinder Singh (LFM), Sh. Harpreet Singh (LFM), Sh. Tarjit Singh (Driver), Sh. Taranjit Singh (Driver), Sh. Tejinder Singh (Fireman), Sh. Ajit Singh (LFM), Sh. Dharmender Singh (LFM), Sh. Gurnandan Singh (LFM), Sh. Vinod Bishnoi (LFM), Sh. Gurdas Singh (LFM), Sh. Charanjit Singh (Fireman), Sh. Nitin Sharma (Fireman), Sh. Salinder (Fireman Outsource), Sh. Anil Kumar (Fireman), Sh. Balinder (Fireman), Sh. Surjit Singh (Driver), Sh. Harphupinder Kumar (LFM), Sh. Shingara Singh (LFM), Sh. Anil Kumar (LFM), Sh. Gurjant Singh (Fireman Outsource), Sh. Parveen Kumar (LFM), Sh. Harjinder Singh (LFM), Sh. Anuj Kumar (FM), Sh. Sandeep Kumar (Fireman Outsource), Sh. Rakesh Kumar (Driver), Sh. Dassehru Singh (Sub fire Officer), Sh. Gursharanjit Singh (LFM), Sh. Thakur Singh (LFM), Sh. Govind Singh (LFM), Sh. Baljinder Singh (LFM), Sh. Jaspal Singh (LFM), Sh. Vijay Kumar (LFM), Sh. Ravi Dutt (LFM), Sh. Pawan Kumar (LFM), Sh. Sita Ram (FM), Sh. Mange Ram (FM), Sh. Pawan (Fireman), Sh. Mukesh Kumar (FM), Sh. Anil Kumar (Fireman), Sh. Devender Siwach (FM), Sh. Ramesh Kumar (FM), Sh. Ravi Kumar (FM Outsource), Sh. Sunil Chodhary (Fireman Outsource), Sh. Jung Bahadur (Driver), Sh. Ramesh Kumar (Driver), Sh. Maher Singh (Driver), Sh. Malkit Singh (Driver Outsource), Sh. Harjit Singh (Driver Outsource), Sh. Sony Singh (Driver Outsource), Sh. Jaswinder Singh (Driver Outsource).

The Fire Services Day has been observed throughout the country since 1944, the year when more than 500 persons including 66 Fire Brigade personnel lost their lives in a major fire in Mumbai. Fire brigade officials said that in 1944, a huge consignment of arms and ammunition kept at the Mumbai dockyard caught fire. The arms and ammunition was meant to be used against Japan by the British, who then ruled over India. Over 500 persons lost their lives in the fire. 66 Fire brigade personnel, who valiantly fought the fire, also lost their lives. Since then, April 14 has been observed as Fire Services Day.

https://propertyliquid.com/