29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

बाबा सिद्ध बालकनाथ पौणाहारी जी के चेत मेले को लेकर सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन ने भंडारा लगाया -, जजपा के पंचकुला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने की लंगर में सेवा

पंचकूला, ( ):-

For Detailed


शास्त्रों में भी अन्न दान महा दान का अतिउत्तम वर्णन है।इस को लेकर सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन पंचकूला तथा हिमाचल एकता वेलफेयर महासंघ रजि जिला पंचकूला समाज कल्याण के कार्यों में संलग्न गैर-राजनीतिक विशुद्ध स्वयं सेवी समाजिक संस्था है। लंगर मिशन व महासंघ के प्रमुख अध्यक्ष भाई विक्रांत शर्मा ने बताया कि हिम एकता वेलफेयर महासंघ रजि जिला पंचकूला की ओर से सेक्टर 14 मार्केट में सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा का आयोजन सिद्ध बाबा बालक नाथ जी के चेत महीने के मेले को लेकर तथा श्रद्धालुओं को लेकर किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में राहगीरों और जरूरतमंद लोगों ने लंगर ग्रहण किया।
सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन पंचकूला के जिला चेयरमैन विनोद जिंदल ने इस अवसर पर कहा कि संस्था समाज के साधनहीन एवं गरीब लोगों की सहायतार्थ हर हफ्ते सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा में हलवा, कढ़ी- चावल का भंडारे का वितरण करती है। सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन में विशेष रूप से जननायक जनता पार्टी पंचकूला के जिला अध्यक्ष शहरी ओपी सिहाग ने लंगर वितरण में सेवा की और अपनी सेवाएं दी।।
सिद्ध सर्व सांझा लंगर सेवा मिशन पंचकूला के सचिव पवन महाजन तथा महासंघ के जिला प्रधान नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस सर्व सांझा लंगर सेवा में जिला चेयरमैन सुरेन्द्र लाडी, , सुशील पंडित, गायक रवि राणा , रविन्द्र सिंह राणा, जगरुप सिंह, राकेश शर्मा, उमेश शर्मा, विनोद शर्मा, रविन्द्र नक‌ई , आशुतोष व सिद्धार्थ जिंदल ने भी लंगर का आनंद लिया।

https://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 905 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

888.1 मीट्रिक टन सरसों का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 9 अप्रैल- जिला में रबी सीजन 2023-24 के दौरान सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा अब तब जिला की मंडियों में 905 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 888.1 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजंसियों हैफेड  और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाजमंडियों में सरसों की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि 8 अप्रैल को पंचकूला तथा बरवाला अनाज मंडियों से हैफेड द्वारा कुल 69.2 मीट्रिक टन सरसो की खरीद गई जिसमें  27 मीट्रिक टन बरवाला अनाज मंडी से तथा 42.2 मिट्रीक टन रायपुररानी अनाज मंडी से खरीदी गई। इसी प्रकार हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी में 44.5 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया।


उन्होंने बताया कि अब तक बरवाला अनाज मंडी से 504.5 मीट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 339.1 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है।

https://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने गांव हरीपुर सेक्टर-4 में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का रिबन काटकर किया विधिवत उद्घाटन

-इस केंद्र के शुरू होने से पंचकूलावासियों विशेषकर गरीब लोगों को मार्केंट रेट से काफी कम कीमत पर जैनरिक दवाईयां और सर्जिकल उपकरण होंगे उपलब्ध

-प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत जिला में 25 औषधि केंद्र खोलने का रखा गया है लक्ष्य -गुप्ता

-नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में भी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने का करेंगे प्रयास

-जन औषधि केंद्रों पर उपलब्ध दवाईयां डब्ल्यूएचओ, जीएमपी सर्टिफाईड है और ब्रांडेड दवाईयों की तरह पूरी तरह कारगर-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed

पंचकूला, 9 अप्रैल- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज गांव हरीपुर सेक्टर-4 पंचकूला में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का रिबन काटकर विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस जन औषधि केंद्र के शुरू होने से इस सेक्टर के साथ साथ पंचकूलावासियों विशेषकर गरीब लोगों को मार्केंट रेट से काफी कम कीमत पर जैनरिक दवाईयां और सर्जिकल उपकरण उपलब्ध होंगे।  

इस अवसर पर श्री गुप्ता ने औषधि केंद्र में उपलब्ध दवाईयों और सर्जिकल उपकरण के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पिछले 9 वर्षों में गरीब कल्याण पर केंद्रीत अनेक योजनायें और कार्यक्रम आरंभ किये है। यह जन औषधि केंद्र उन गरीब लोगों के लिये वरदान साबित होगा जो इलाज के लिये महंगी दवाईयां खरीदने में असमर्थ है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत जिला में 5 प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोले जा चुके है और 25 औषधि केंद्र खोलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं। उन्होंने कहा कि आज हरीपुर सेक्टर-4 में खोला गया औषधि केंद्र पंचकूला शहर का दूसरा जन औषधि केंद्र है। इसके अलावा सेक्टर-6 पंचकूला में जन औषधि केंद्र संचालित है। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही नागरिक अस्पताल सेक्टर-6 में भी प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाये ताकि लोग रियायती दरों पर उपलब्ध जैनरिक दवाईयों का लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि आमतौर पर लोगों में धारणा होती है कि सस्ती चीज कारगर नहीं होती। इस धारणा को बदलने के लिये लोगों को जागरूक किया जाये कि जन औषधि केंद्र पर मिलने वाली दवाईयां मार्केंट में मिलने वाली ब्रांडिड दवाईयों की तरह कारगर है और मार्केंट रेट के काफी कम कीमत पर उपलब्ध है।

श्री गुप्ता ने कहा कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा जानबूझकर जन औषधि केंद्रों के बारे में भ्रम फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों को ऐसे तत्वों से सचेत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्रों पर उपलब्ध दवाईयां डब्ल्यूएचओ, जीएमपी सर्टिफाईड है और इनकी गुणवत्ता को लेकर कोई भी किसी भी प्रकार का प्रश्नचिन्ह नहीं लगा सकता। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति इन जन औषधि केंद्रों के बारे में लोगों को भ्रमित करने का प्रयास करें तो इसकी शिकायत तुरंत सिविल सर्जन पंचकूला को करें।

विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र सेक्टर 4 हरिपुर के संचालक श्रीमती नितिका अरोड़ा और हिमांशु अरोड़ा को बधाई और शुभकामनायें दी और आशा व्यक्त की कि गरीब लोगों को इस औषधि केंद्र का भरपूर लाभ मिलेगा। इस अवसर पर श्री हिमांशु अरोड़ा ने जन औषधि केंद्र का उद्घाटन करने के लिये विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता का आभार व्यक्त किया और उन्हें सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री जन औषधि परियोजना के नोडल अधिकारी ओम प्रकाश वर्मा ने बताया कि पूरे भारत में 9300 जन औषधि केंद्र खोले जा चुके हैं और हरियाणा राज्य में 232 जन औषधि केंद्र सुचारू रूप से चल रहे हैं। जन औषधि केंद्रों पर 1800 तरह की दवाइयां, 200 से अधिक तरह के सर्जिकल उपकरण मार्केट से 50 से 90 प्रतिशत की कम कीमत पर उपलब्ध करवाई जाती। इन दवाइयों में हर्ट, बीपी, कैंसर, गैस्ट्रिक व एंटीबायोटिक सभी तरह की दवाइयां उपलब्ध होती हैं और यह सारी दवाइयां डब्ल्यूएचओ जीएमपी सर्टिफाइड हैं। उन्होंने बताया कि इन उत्पादों में महिलाओं के लिए एक विशेष प्रकार का सैनिटरी नैपकिन जोकि 1 रुपये का एक पैड आम पब्लिक को जन औषधि केंद्र के माध्यम से दिया जाता है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने मोबाईल फोन में सुगम एप्लीकेशन डाउनलोड कर अपने नजदीकी जन औषधि केंद्र की लोकेशन, पता और काॅन्टेक्ट नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

इस अवसर पर जिला महामंत्री परमजीत कौर, पार्षद हरेंद्र मलिक, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष एसपी गुप्ता, सचिव राजेंद्र नोनिवाल, मेडिकल सेल पंचकूला के संयोजक आशीष गुलेरिया, सुदेश गुप्ता, चंडीगढ़ मेडिकल सैल के संयोजक प्रिंस, विचित्र ऋषि, अंजू लठवाल और विवेक राणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/