मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

नौनिहालों का हुआ संस्कृति विद्यालय में भव्य स्वागत

For Detailed

पंचकूला, 28 अप्रैल- पंचकुला ज़िला में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यकर्म के अंतर्गत कार्य करने वाले बैस्ट पीअर एजुकेटर्स को सम्मानित किया गया I


इस अवसर पर सिविल सर्जन पंचकुला, डिप्टी सिविल सर्जन, ज़िला किशोर स्वास्थ्य अधिकारी के सभी नोडल अधिकारी, आशाओ समेत 16 सर्वश्रेठ कार्य करने वाले पीअर एजुकेटर्स भी उपस्थित थे I


ज़िला पंचकुला में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के सभी गाँव में कुल 630 पीअर एजुकेटर्स कार्य कर रहे हैं I ये सभी पीअर एजुकेटर्स अपने आस पास के बच्चों और अपने गांव में अनेक विषयों पर जागरूकता फैलाने के लिए अहम भूमिका निभाते है I अलग अलग विषयों पर अपने सहपाठियों व दोस्तों को मिलकर बीमारियों से बचने के उपाए, सही खान पान, एनीमिया, नशामुक्ति, एचआइवी/एड्स, डब्ल्यूआईएफएस कार्यक्रम, कृमिनाशक, कोविड टीकाकरण, इम्यूनाइजेशन आदि के बारे में जानकारी देते है I


इस अवसर पर डॉक्टर मुक्ता कुमार सिविल सर्जन, पंचकुला ने सर्वश्रेठ कार्य करने वाले पीअर एजुकेटर्स के कार्यो को सराहा और पुरुस्कार देकर सम्मानित किया I डॉ शिवानी उप सिविल सर्जन ने भी सभी बच्चों की सरहाना की और आगे भी अच्छे कार्य करने की प्रेरणा दी I

https://propertyliquid.com/