29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

PU Result December, 2022

Chandigarh April 3, 2023

For Detailed

This is to inform that the result of examination December, 2022 of the following courses have been declared/made public today.

·         Master of Science [Bio-Informatics] 1st Semester Examination – December,2022
·         Master of Arts [Geography] 3rd Semester Examination – December,2022
·         Master of Science [ Environment Science ] 3rd Semester Examination – December,2022

The same can be seen at the respective Department/Colleges or Panjab University website.  

https://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

Mayor gives appointment letters to 32 newly recruited drivers in Fire & Rescue Services Department

Appreciates the steps of MCC for organizing transparent recruitment process

For Detailed

Chandigarh, April 3:- The Mayor, Chandigarh Sh. Anup Gupta today called upon the newly recruited drivers in the Fire & Rescue department, Municipal Corporation Chandigarh to come forward and live up to their responsibilities.

As many as 32 drivers, who cleared the examination and tests, were handed over appointment letters by the Mayor during a special orientation programme held at Community Centre, Sector 21, Chandigarh in the presence of Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Sh. Harjeet Singh, Deputy Mayor and other senior officers of MCC.

While congratulating them, the Mayor said that it is essential to maintain people’s confidence and faith in public service delivery system and it can be achieved through determination, dedication and devotion. He asked them to provide responsive administration at the base level stating that Chandigarh Municipal Corporation has always accorded high priority to public service delivery.

He said that with the motto of ‘We serve to Save’, every official of this department has onerous task to save the lives and property in case of fire/disaster and the main purpose is to help those in distress. The fire brigade was founded on the mottos of valour and sacrifice. It is geared to ‘Kill the fire before it kills you’, said the Mayor.

Lauded the efforts of the Municipal Corporation Chandigarh for providing better opportunities to the citizens as well as youth for speeding up their process to fill up the posts in various wings, the Mayor said that Municipal Corporation has contributed a lot towards making Chandigarh No.1 in every segment.

The Mayor congratulated the newly drivers and said that in the interest of public welfare, special services which involve life saving or rescue operations, humanitarian services and emergent services during building collapses, train and motor accidents, drowning accidents, tree collapses, earth quake, oil and acid spillages etc. are being rendered by the fire brigade, which is a job of high responsibility.

The Mayor said that it is a proud moment for Chandigarh that today appointment letters to 32 drivers from different categories have been handed over. He said that the Fire and Rescue Wing of Municipal Corporation, Chandigarh is a Multi Hazard Response Unitand has entrusted with the task of Fire Fighting, Rescue and special service operations during emergencies.

Earlier, Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, MCC welcomed the chief guest and all the dignitaries. She said that the newly recruits will be imparted rigorous training at various Fire Stations to prepare them to meet out the requirements of peculiar nature of duty as well as to make them able to handle the latest fire fighting machinery and equipments to save the valuable life and property of the General Public of City Beautiful Chandigarh.

She said that the Fire Brigade is also in the process to procure the State of the Art machinery and equipments to cope up with fire fighting challenges in modern constructions and associated materials. The augmentation of workforce will result in increasing the effectiveness of Fire & Rescue Services in extinguishing fires and protecting the life and property of the citizens, she added.

https://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

जिला की मंडियों में सुचारू रूप से चल रहा है सरसों की खरीद व उठान का कार्य

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 357 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

328 मीट्रिक टन सरसों का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 3 अप्रैल- जिला में रबी सीजन 2023-24 के दौरान सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा अब तब जिला की मंडियों में 357 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 328 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजंसियों हैफेड  और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाजमंडियों में सरसों की खरीद की जा रही है।


उन्होंने बताया कि 2 अप्रैल को पंचकूला तथा बरवाला अनाज मंडियों से हैफेड द्वारा कुल 139.5 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया गया, जिसमें बरवाला अनाज मंडी में 81.1 मीट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी में 58.4 मीट्रिक टन सरसों का उठान शामिल हैं।


उन्हांेने बताया कि अब तक  बरवाला अनाज मंडी से 214 मीट्रिक टन तथा रायपुररानी अनाज मंडी से 114 मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है।

https://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका में प्लेसमेंट सेल में लेक्चर का किया गया आयोजन

-विद्यार्थियों को अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया के बारे में दी जानकारी

For Detailed

पंचकूला, 3 अप्रैल- श्रीमती अरूणा आसफ अली राजकीय महाविद्यालय कालका में प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में प्लेसमेंट सेल में लेक्चर का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता सार्जेंट आरके राय और कॉरपोरल राजा महिंद्रा रहे, जो एयर फोर्स स्टेशन अंबाला के भर्ती विभाग से आए थे।


 मुख्य वक्ता सार्जेंट आरके राय ने विद्यार्थियों को अग्निवीर की भर्ती प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारतीय वायु सेना विश्व की तीसरी सबसे ताकतवर सेना है और विद्यार्थियों के लिए देश की सेवा करने का यह सुनहरा मौका है। अग्निवीर भर्ती 4 साल के लिए होगी, जिसमें आयु 17 वर्ष 6 महीने से लेकर 21 वर्ष तक होनी चाहिए। 10+2 में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। अग्नि वीरों को 30000 रुपये महीना वेतन दिया जाएगा और 4 वर्ष के बाद 25 प्रतिशत को रेगुलर कर दिया जाएगा। जो 75 प्रतिशत रह जाएँगे , उन्हें लगभग 22 लाख रुपए पेंशन व इंटरेस्ट के रूप में मिलेंगे और उनका 48 लाख का इंश्योरेंस कवर भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि एनसीसी कैडेट्स को ए सर्टिफिकेट के पांच नंबर, बी सर्टिफिकेट के 6 नंबर व सी सर्टिफिकेट के 7 नंबर दिए जाएंगे।


उन्होंने बताया कि अग्निवीर के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है। विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ इस योजना से संबंधित सवाल पूछे। प्लेसमेंट सेल की प्रभारी सुनीता चौहान द्वारा इस लेक्चर का आयोजन करवाया गया। प्लेसमेंट सेल की सदस्या प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु, डॉ कविता, डॉ प्रदीप, प्रोफेसर सविता, प्रोफेसर सोनिया जस्सल, एनसीसी गर्ल्स विंग की नोडल ऑफिसर डॉक्टर गुरप्रीत कौर इस लेक्चर में उपस्थित रहे। इस अवसर पर वाइस प्रिंसिपल श्री सुशील कुमार ने मुख्य वक्ता सार्जेंट आरके राय का धन्यवाद किया।

https://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

उपायुक्त ने काॅमन सर्विस सेंटरों द्वारा सरकारी सेवाओं के लिए तय शुल्क से अधिक राशि वसूलने की शिकायतों का लिया कड़ा संज्ञान

– अधिक शुल्क वसूलने वाले काॅमन सर्विस सेंटर का लाईसेंस होगा रद्द-महावीर कौशिक

– लोगों को पारदर्शी तरीके से सरकार की विभिन्न सेवाओं का लाभ उपलब्ध करवाने के लिए सभी काॅमन सर्विस सेंटरों द्वारा रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य-उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 3 अप्रैल- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने काॅमन सर्विस सेंटरों द्वारा विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिए तय शुल्क से अधिक राशि वसूलने की शिकायतों का कड़ा संज्ञान लेते हुए निर्देश दिये कि यदि कोई भी काॅमन सर्विस सेंटर लोगों से अधिक शुल्क वसूलता पाया गया तो उसका लाईसेंस रद्द किया जाएगा।


श्री महावीर कौशिक आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला में संचालित काॅमन सर्विस सेंटरों द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सरकार सेवाओं के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने जिला में संचालित सभी काॅमन सर्विस सेंटरों की पते सहित लिस्ट कल तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।  


उपायुक्त ने कहा कि उनके संज्ञान में आया है कि कई काॅमन सर्विस सेंटरों द्वारा लोगों से सरकारी सेवाओं के लिए निर्धारित फीस से अधिक राशि वसूली जा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे काॅमन सर्विस सेंटर जो लोगों से अधिक राशि वसूलते पाए जाते हैं तो उनका लाईसेंस रद्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को पारदर्शी तरीके से सरकार की विभिन्न सेवाओं का लाभ उपलब्ध करवाने के लिए सभी काॅमन सर्विस सेंटरों द्वारा रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य है। रेट लिस्ट प्रदर्शित न करने पर संबंधित काॅमन सर्विस सेंटर के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि ऐसे काॅमन सर्विस सेंटर जो पंजीकृत हैं परंतु काफी समय से डिजीटल सेवाएं प्रदान नहीं कर रहे हैं उन्हें भी बंद करवाया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिये कि यह भी सुनिश्चित किया जाए कि साईबर कैफे चालक, काॅमन सर्विस सेंटर के नाम से विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिए लोगों से मनचाहे रेट न वसूलें।


काॅमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक श्री संजीव कुमार ने बताया कि वर्तमान में जिला में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कुल 220 काॅमन सर्विस सेंटर संचालित हैं जिनके माध्यम से जिलावासियों को विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसे पंजीकृत काॅमन सर्विस सेंटर जिन्होंने एक साल से अधिक समय से कोई भी डिजीटल सेवा प्रदान नहीं की है उनका लाईसेंस रद्द करने के लिए लिखा गया है। उन्होंने बताया कि अब काॅमन सर्विस सेंटर खोलने के लिए आवेदक के पास अपनी दुकान होना अनिवार्य है। दुकान के भौतिक सत्यापन के पश्चात की उसे काॅमन सर्विस सेंटर खोलने की अनुमति दी जाएगी। इसके अलावा आवेदक आधार कार्ड में दर्शाए गए पते के आस-पास के क्षेत्र में ही काॅमन सर्विस सेंटर के लिए आवेदन कर सकता है।  


इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, एसीपी विजय नेहरा, डीआईओ सतपाल शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र सांगवान, डिस्ट्रिक्ट सिस्टम एग्जिक्यूटिव आॅफिसर रेनु गर्ग और काॅमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक संजीव कुमार उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

रायपुररानी खण्ड के गांव प्यारेवाला में गोबरधन परियोजना के तहत स्थापित होगा बायोगैस प्लांट

– उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंधन समिति की आयोजित बैठक में बायोगैस प्लांट लगाने की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को मिली स्वीकृति

-शुरूआत में 100 घरों को पाईपलाईन के माध्यम से रिआयती दरों पर उपलब्ध होगी गैस

For Detailed

पंचकूला, 3 अप्रैल- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में आज जिला सचिवालय के सभागार में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रबंधन समिति की आयोजित दूसरी बैठक में रायपुररानी खण्ड के गांव प्यारेवाला में गोबरधन परियोजना के तहत बायोगैस प्लांट लगाने की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट को स्वीकृति प्रदान की गई।


इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह उपस्थित थे।


उन्होंने बताया कि इस परियोजना के लिए ग्राम पंचायत प्यारेवाला में तालाब के नजदीक एक एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। बायोगैस प्लांट को चलाने के लिए गांव में प्रयाप्त संख्या में पशुधन उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत गांव में 35 क्यूबिक मीटर क्षमता का फ्लोटिंग डोम वाला बायोगैस प्लांट स्थापित किया जाएगा जिसके माध्यम से शुरूआत में 100 घरों को पाईपलाईन के माध्यम से रिआयती दरों पर गैस की सप्लाई की जाएगी। इस प्लांट के लगने से न केवल गांव स्वच्छ रहेगा बल्कि गोबर का सदुपयोग करके लोगों को रिआयती दामों पर गैस की सुविधा भी उपलब्ध होगी।


पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता विकास राणा ने बताया कि संबंधित एजंसी द्वारा बायोगैस प्लांट स्थापित करने के साथ-साथ 5 वर्ष तक उसका संचालन एवं रख-रखाव भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बायोगैस प्लांट स्थापित होने के पश्चात गांव का कोई भी निवासी इस सुविधा का लाभ उठा सकता है।


बैठक में बताया गया कि ग्रे-जल प्रबंधन योजना के तहत बरवाला के गांव भरोली का पानी टांगरी नदी में जाने से रोकने के लिए पंचायती राज विभाग द्वारा वैटलैंड और तालाब का निर्माण करवाया जा रहा है जिसके माध्यम से गांव के पानी को उपचारित करने उपरांत पाईप के माध्यम से खेतों में कृषि के लिए प्रयोग किया जाएगा। इस कार्य पर अब तक 18 लाख रूपए से अधिक राशि खर्च की जा चुकी है।


इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता एनके पायल, जन स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग के एसडीई धम्रेन्द्र सिंह, डिप्टी डीईओ कमलेश चैहान, नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग के सहायक परियोजना अधिकारी शशि भूषण, स्वस्थ भारत मिशन (ग्रामीण) के खण्ड समनवसक अनिल कुमार और कुलदीप सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/