*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

International Earth Day Celebrations at Panjab University

Chandigarh April 19, 2023

For Detailed

The Technology Enabling Centre (DST-TEC) of Panjab University celebrated International Earth Day on 19th April, 2023 in the UICET-Auditorium, Panjab University. Students of Engineering, Sciences, Arts, Social Science and other streams attended the auspicious occasion. The theme of this Earth Day celebration was “Indian Philosophy on Environment”. Er. Gopal Arya, Renowned Environmentalist (All India Convener – Paryavaran Sanrakshan Gatividhi (PSG)) was the expert speaker.

Sh. Satpal Jain (Ex-MP, Chandigarh), Prof. Amrit Pal Toor (Chairperson, UICET), Prof. C R Suri (Chairman, DST-TEC), Prof. Rupinder Tewari (Mentor, DST-TEC), Prof. Manu Sharma (Coordinator, DST-TEC), Mr. Praveen (Paryavaran Sanrakshan Gatividhi, Punjab), Prof. Rakesh Sharda (PAU Ludhiana), Sh. Prabhu Nath (Rtd. Air force), Mr. Rajiv Gupta, Sh. Satyender Ji, Ms. Renu Gupta, Haryaval Panjab, and other dignitaries were also present for celebrating Earth Day. Prof. Manu Sharma, Coordinator DST-TEC welcomed all the guests and participants. He urged that we need to develop sustainable and environmental-friendly technologies for the betterment of our society.

During his talk, Er. Gopal Arya said, “Earth Day is an annual event to demonstrate support for environmental protection. Mother Nature provides air, water, seeds, forests, food etc. to us and it’s our responsibility to save our nature”. He said that once our country was described as a “golden sparrow” where several God’s took birth during each Yuga and now due to eco-system imbalance our country have worst air quality index. Several cities are facing rise in temperature, extinction of flora and fauna, reduction in water level etc., so there is an urgent need of Ecosystem restoration which should be conceptualised efficiently during this decade by our youths. He added, “we need trees for our environment, breathe, and even after death for our funeral. During Lockdown, when everyone was at home, the Nature revives as there was no one to disturb the ecological balance”. He provided facts that if it rains 5000 litre, we get only 1 litre is the drinking water. He gave examples of Cherapunji and Jaisalmer to evaluate the value of natural water resource. Cherapunji receives maximum rainfall but have crisis for drinking water whereas Jaisalmer receives least rainfall but have better utilization. For the betterment of our environment, we need to change our attitude towards nature, empathises on betterment of nature, and change our lifestyle. He urged the youth to eliminate single-use plastic from our daily life and try to reduce our carbon footprints.

Er. Saksham Shukla, a student of UIET, Panjab University was highly impressed with the informative knowledge shared by Er. Gopal Arya. He said, “We all should adopt AEL (Attitude change, Empathetic, Lifestyle) technology for the betterment of our Mother Nature”. Dr. Pankaj Sharma, Manager (DST-TEC) said, “We have to change our attitude & lifestyle and use our traditional knowledge & wisdom to protect our environment.”

Prof. Rupinder Tewari shared that Panjab University and Chandigarh Administration have their vision to protect our environment. All the participants were enlightened with the vision of Er. Gopal Arya and made promise for the sustainable growth of mother India.

https://propertyliquid.com/

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

MCC to extend big relief to the 4 societies

*MCC to set up first of its kind decentralised waste processing plant*

*Mayor agrees to bring agenda in ensuing general house meeting*

For Detailed

Chandigarh, April 19:- Giving big relief to the four societies i.e. Pushpak Society, Progressive Society, BSNL Society and Kendriya Vihar Society, sector 49-50,  which had been  imposed with heavy penalty due to non compliance of the Municipal Solid Waste Rules 2016, the Municipal Corporation Chandigarh has decided to consider the request of local residents of these societies and place agenda in the ensuing General House meeting of MCC.

While sharing the development, Sh. Anup Gupta, Mayor, Chandigarh said that on the request of area councillor Sh. Rajinder Sharma, the agenda of these four societies namely Pushpak Society, Progressive Society, BSNL Society and Kendriya Vihar Society, sector 49-50 will be taken up in the ensuing general house meeting.

The Mayor said that the Municipal Corporation had imposed heavy penalty to these societies for non compliance of the MSW rules by virtue of bulk waste generators. He said that Defaulter boards had also been installed at entry points of these societies.

The Mayor said that the city’s first decentralised waste processing plant is being set up and these societies have agreed to process all their wet waste themselves, in the locality itself. Now, on the request of the local residents and area councillor, their issue of non compliance society will be brought into the general house for consideration.

https://propertyliquid.com/

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा एवं, ललित कला अकादमी, चण्डीगढ़ के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित किया जा रहा है मूर्ति कला विधा प्रशिक्षण

For Detailed

पंचकूला, 19 अप्रैल-                            कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा एवं, ललित कला अकादमी, चण्डीगढ़ के संयुक्त तत्वाधान मे वल्र्ड आर्ट दिवस के अवसर पर मूर्तिकला विधा में प्रशिक्षण/शिविर का उद्घाटन किया गया। इस 6 दिवसीय प्रशिक्षण/ शिविर का आयोजन सैक्टर 17 चण्डीगढ़ में किया जा रहा है। इसी कड़ी में बैसाखी के अवसर पर पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका पार्क में भी शिल्पकला प्रदर्शनी शिविर का आयोजन किया गया था।


    राज्य मे मूर्तिकला के विकास हेतु अंतर्राष्ट्रीय कला दिवस के अवसर पर एक विशेष प्रकार के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें इन अलग-अलग विधाओं के प्रख्यात शिल्पकारों को आमंत्रित किया गया। बहादुरगढ़ हरियाणा से श्री राजेंद्र बोंदवाल, अंडर वुड कट कार्विंग तथा उनके सहायक श्री नीरज, कलाकार द्वारा अंडर वुड कट कार्विग में विशेष प्रकार की मिनिएचर मूर्तिशिल्पों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, इनके द्वारा बनाई गई कला कृतियां तकनीकी व सौंदर्य दृष्टि से कलात्मक एवं वैचारिक पृष्ठ भूमि में निःसंदेह विचारणीय हैं तथा इन प्रख्यात कलाकार को अनेकों राष्ट्रीय तथा शिल्प गुरू पुरस्कार से नवाज़ा गया है। वही महेश कुमार, फिरोजाबाद से आए ग्लास मिनिएचर स्कल्पचर कलाकार तथा उनके सहायक श्री विशाल कलाकार द्वारा ग्लास में भिन्न- भिन्न खूबसूरत कला-कृतियां बनाई ओर सिखाई जा रही है। जो कलात्मक व सौंदर्य के साथ चकित कर देने वाली हैं। छण भर मे बनाई ये आकृतियां हृदय को छू जाती है। इन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाज़ा गया है। इसके साथ ही टेपेस्ट्री कला में प्रख्यात खेम राज, जो पानीपत से आए है उनके सहायक लक्षमण जो लुप्त होती टेपेस्ट्री कला का हुनार आम-जन मानस मे बांट रहे है। लूम में भिन्न- भिन्न खूबसूरत बुनती में कला कृतियां बनाई जा रही है जिन्हे संत कबीर आर्वड से पुरस्कृत किया गया है। कलाकारों का मानना है कि विद्या कोई भी हो बांटने से बढ़ती है। कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी,(मूर्तिकला) हृदय कौशल के नेतृत्व में यह कार्यक्रम अंडर पास सैक्टर-17 चण्डीगढ़ में सुबह 9 बजे से सायं 7 बजे तक राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के माध्यम से आयोजित किया जा रहा है। ललित कला अकादमी, चण्डीगढ़ एवं कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा के संयुक्त तत्वाधान मे ऐसे शानदार प्रशिक्षण शिविर पहली बार चण्डीगढ़ में आयोजित किया गया हैै। आम-जन मानस के लिए इस प्रदर्शनी में ललित कला अकादमी एवं कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग का पेंटिग कलेक्शन बखूबी प्रदर्शित किया गया है।

https://propertyliquid.com/

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी ने 22 अप्रैल को अक्षय तृतीय के अवसर पर बाल विवाह की रोकथाम के लिए मौजिज व्यक्तियों से करी अपील

For Detailed

पंचकूला, 19 अप्रैल- जिला महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी पंचकूला श्रीमती सोनिया सब्रवाल ने 22 अप्रैल को अक्षय तृतीय (अक्खा तीज) के पावन अवसर पर बाल विवाह की रोकथाम के लिए मंदिर के पुजारी, गांव के मौजिज व्यक्ति, पंच, आंगनवाड़ी वर्कर, और नंबरदार तथा नगर पार्षदों से अपील की है कि वे अपने गांव व क्षेत्रों में इस दिन आयोजित होने वाले विवाह समारोह के दौरान लड़का-लड़की के बालिग होने की जांच करें ताकि जिला में बाल विवाह जैसी कुप्रथा पर रोक लग सके।


उन्होंने बताया कि बाल बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 के अनुसार अगर लड़के की आयु 21 वर्ष से कम तथा लड़की की आयु 18 वर्ष से कम पाई जाती है तो यह गैर जमानती अपराध है जिसके लिए बाल विवाह में शामिल होने वाले के खिलाफ 2 साल की जेल तथा एक लाख रूपए जुर्माना की सजा का भी कानून में प्रावधान है।

https://propertyliquid.com/

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा सिंचाई और जल संसाधन विभाग व हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में 26 व 27 अप्रैल को पंचकूला में दो दिवसीय  वाटर कॉन्क्लेव -2023 का किया जाएगा आयोजन

– हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे वाटर काॅन्क्लेव का शुभारंभ

For Detailed

पंचकूला, 19 अप्रैल- हरियाणा सिंचाई और जल संसाधन विभाग हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में 26 व 27 अप्रैल को पंचकूला के सेक्टर 1 स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में दो दिवसीय  वाटर कॉन्क्लेव -2023 का आयोजन किया जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि के रूप में इस वाटर काॅन्क्लेव का शुभारंभ करेंगे।

मुख्यमंत्री के सलाहकार (सिंचाई) श्री देवेंद्र सिंह और हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण की चेयरपर्सन श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा ने आज पीडब्ल्यूडी  रेस्ट हाउस में वाॅटर काॅन्क्लेव की तैयारियों के संबंध में हरियाणा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर पंचकूला की उपायुक्त डाॅ. प्रियंका सोनी भी उपस्थित थी।

श्री देवेंद्र सिंह ने बताया कि दो दिवसीय वाटर कॉन्क्लेव -2023 में विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे जिसमें एकीकृत जल संसाधन योजना 2022-25 के उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए प्रशासनिक सचिवों और संबंधित विभाग के विशेषज्ञों द्वारा वित्तीय परिव्यय के साथ अपनी कार्य योजना भी प्रस्तुत की जाएगी। कान्क्लेव में भारत सरकार और हरियाणा सरकार के विषय विशेषज्ञ और विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित लभगग 200 प्रतिभागी भाग लेंगे।

श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा ने बताया कि वाटर कॉन्क्लेव -2023 में भारत सरकार के नेशनल वाटर मिशन की मिशन निदेशक श्रीमती अर्चना वर्मा भी उपस्थित होंगी। इसके अलावा मैग्सेसे पुरस्कार विजेता जल पुरूष डाॅ. राजेन्द्र सिंह भी वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से काॅन्क्लेव से जुड़ेंगे और सत्र को संबोधित करेंगे।

इस अवसर पर सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के आयुक्त एवं सचिव श्री पंकज अग्रवाल, हाॅस्पिटैलिटी विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) श्री योगेश कुमार, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के इंजिनियर इन चीफ सतबीर सिंह कादियान, राकेश चौहान और बीरेन्द्र सिंह, हरियाणा जल संसाधन प्राधिकरण के सदस्य श्री धर्मपाल सिंह बेनीवाल, मुखत्यार सिंह लांबा, श्री संजय मारवाहा, नगराधीश गौरव चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक सहित सिंचाई विभाग और जिला प्रशासन के  अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com/

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

अब तब पंचकूला की तीनों मंडियों में 1134 मीट्रिक टन सरसों व 22281 मिट्रिक टन गेहूं की हुई खरीद

1115  मीट्रिक टन सरसों व 6895 मीट्रिक टन गेहूं का किया जा चुका है उठान

For Detailed

पंचकूला, 19 अप्रैल- जिला में रबी सीजन 2023-24 के दौरान गेंहू व सरसों की खरीद तथा उठान का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा अब तब जिला की मंडियों में 1134 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है, जिसमें से 1115  मीट्रिक टन सरसों का उठान किया जा चुका है। इसी प्रकार अब तक 22281 मिट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई है और 6895 मीट्रिक टन गेंहू का उठान किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी खरीद एजंसियों हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन द्वारा पंचकूला, बरवाला और रायपुररानी स्थित अनाजमंडियों में गेंहू व सरसों की खरीद की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पंचकूला, बरवाला तथा रायपुररानी अनाज मंडियों  से हैफेड और हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा 18 अप्रैल को 2090 मिट्रिक टन गेंहू की खरीद की गई जिसमें से 1006 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से, 940 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से तथा 144 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा पंचकूला अनाज मंडी से खरीद शामिल है। वहीं हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पाेरेशन तथा हैफेड द्वारा 1472 मीट्रिक टन गेहूं का उठान किया गया जिसमें से 772 मीट्रिक टन हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से, 605 मीट्रिक टन हरियाणा वेयरहाउसिंग कार्पाेरेशन द्वारा बरवाला अनाज मंडी से तथा 95 मीट्रिक टन गेहूं का पंचकूला अनाज मंडी से उठान शामिल है।


उन्होंने बताया कि 18 अप्रैल को हैफेड द्वारा रायपुररानी अनाज मंडी से 8 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई।

https://propertyliquid.com/