*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

राम मंदिर में आज लगाया जाएगा फ्री हेल्थ चेकअप कैंप

-एक ईंट शहीदों के नाम अभियान की तरफ से किया जा रहा आयोजन, कैंप के दौरान बीपी, शुगर, ईसीजी समेत अन्य टेस्ट किए जाएंगे निशुल्क


पंचकूला।

For Detailed


एक ईंट शहीदों के नाम अभियान की तरफ से शनिवार 4 फरवरी को पारस हॉस्पिटल पंचकूला के सहयोग से फ्री हेल्थ चेकअप का आयोजन किया जायेगा। कैंप के दौरान बीपी, शुगर, ईसीजी आदि टेस्ट निशुल्क किया जायेंगे। इस दौरान सीनियर डॉक्टरों की टीम मौजूद रहेगी।
इस संबंध में अभियान की महासचिव अनु पशरीजा ने बताया कि पंचकूला के सेक्टर-2 स्थित राम मंदिर में दोपहर 12 से लेकर शाम 4 बजे तक ये कैंप लगाया जायेगा, जिसमें लोग निशुल्क अपने स्वास्थ्य की जाँच करवा सकेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि लोग बढ़ चढ़कर इस कैंप में भाग लेंगे और कैंप का फायदा उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि शहीद सैनिकों की याद में वह ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन कर रहे हैं। इससे पहले अनेकता में एकता हिंदी की विशेषता थीम पर इंटर स्टेट कल्चर एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन किया गया था। प्रोग्राम में कई राज्यों के स्कूलों से बच्चों ने हिस्सा लिया और सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया था। जिससे बच्चों को एक दूसरे के राज्यों की संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिला। पशरीजा ने कहा कि देश के सैनिक सरहदों पर हमारी रक्षा करते हैं, तभी हम देश के अंदर चैन की नींद सो पाते हैं। उन्होंने कहा कि हमें सभी को शहीद सैनिकों के सम्मान में कुछ न कुछ करना चाहिए। यही कारण है कि ऐसी कार्यक्रमों के जरिए वह लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

s://propertyliquid.com

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का छठा दिन*

*पुरूष वर्ग में सोपिन्स स्कूल की टीम ने 7 विकेट से जीता सैमी फाईनल*

For Detailed

पंचकूला, 3 फरवरी- ‘प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे दिन पुरूष वर्ग में सीजर्स क्रिकेट अकैडमी और सोपिन्स स्कूल के बीच निपुन अकैडमी ढकौली में सैमी फाईनल मैच खेला गया जिसमें सोपिन्स स्कूल की टीम ने 7 विकेट से मैच में जीत दर्ज की। विजेता टीम के निखिल कुमार मैन आॅफ द मैच रहे। 

महिला वर्ग में रोयल क्रिकेट अकैडमी और सीसीए लांडरा की टीम में क्वाटर फाईनल मैच सेंट सोल्जर क्रिकेट  ग्राउंउ पंचकूला में खेला गया जिसमें सीसीए लांडरा की टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की। सीसीए लांडरा की नैनसी शर्मा को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया। दूसरा क्वाटर फाईनल मैच क्रिकेट विद नागेश अकैडमी और शिमला डीसीए के बीच सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 में खेला गया जिसमें  क्रिकेट विद नागेश अकैडमी ने 55 रन से जीत दर्ज की। विजेता टीम की तैशा मनचंदा मैन आॅफ मैच रही। 

महिला वर्ग में तीसरा क्वाटर फाईनल मैच क्रिकेट इंस्टिटयूट लांडरा और महाजन स्कूल आॅफ क्रिकेट के बीच सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 में खेला गया जिसमें  महाजन स्कूल आॅफ क्रिकेट ने 9 विकेट  से जीत दर्ज की और विजेता टीम की निकिता नैन को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया। चौथा क्वाटर फाईनल मैच जेपी स्पोर्टस अकैडमी और चकवाल गल्र्स-।। के बीच सेंट सोल्जर क्रिकेट ग्राउंड पंचकूला में खेला गया जिसमें जेपी स्पोर्टस अकैडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 121 रन से मैच जीत लिया। विजेता टीम की टाईगरधीरज सिंह मैन आॅफ द मैच रही।

उक्त सभी मैच निपुन क्रिकेट अकैडमी ढकौली, सेंट सोल्जर स्कूल सेक्टर 16 और सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 पंचकूला में खेले गए। मैचों के सफल आयोजन में मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों डीपी सोनी, डीपी सिंघल, युवाराज कौशिक और सौरव विज का विशेष योगदान रहा।

s://propertyliquid.com

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

उपायुक्त ने खण्ड मोरनी के गांव थाना में भूस्खलन से मकानों में आई दरारों का लिया जायजा

– श्री कौशिक ने ग्रामीणों को प्रशासन व प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहायता देने का दिया आश्वासन

For Detailed

पंचकूला, 3 फरवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने खण्ड मोरनी के गांव थाना में भूस्खलन से मकानों में आई दरारों का जायजा लेने के लिए दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों को प्रशासन व प्रदेश सरकार की ओर से हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
उन्होंने गांव के मकानों में भूस्खलन से हुए नुकसान का प्रत्येक घर में जाकर जायजा लिया। उन्होंने एसडीएम, वन विभाग, राजस्व व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों की सहायता के लिए प्रस्ताव बना कर जल्द ही प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ताकि ग्रामीणों की जल्द से जल्द सहायता की जा सके।  
इस अवसर पर थाना गांव के पीड़ितों (विधि चंद, बाला देवी, तोता राम, सतनाम, रमेश, राजेश, रोशन लाल व अजीत) ने मकान बनाने में आर्थिक मदद के लिए आर्थिक मदद और गांव में चैपाल व धर्मशाला बनाने की भी उपायुक्त सेे गुहार लगाई।
इस अवसर पर एसडीएम ममता शर्मा, लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) के कार्यकारी अभियंता गौरव जैन, वन मण्डल अधिकारी राघवेन्द्र, नायब तहसीलदार मोरनी पूनम सोलंकी, भूरि गांव की सरपंच कमला देवी, ज्वाला सिंह सहित गांव के लोग भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

उपायुक्त ने 8 फरवरी 2023 को होने वाली कष्ट निवारण समिति की बैठक में लोगों द्वारा दी गई शिकायतों पर अधिकारियों द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा बैठक की करी अध्यक्षता

-अधिकारियों को शिकायतों का तीन दिन में निपटारा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

For Detailed

पंचकूला, 3 फरवरी- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज कैंप कार्यालय में 8 फरवरी 2023 को होने वाली कष्ट निवारण समिति की बैठक में लोगों द्वारा दी गई शिकायतों पर अधिकारियों द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को तीन दिन में निपटारा करने व उनके सम्मुख प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल भी उपस्थित थी।


उपायुक्त ने एचएसवीपी, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर, नगर निगम कालका व पंचकूला, पीडब्ल्यूडी बी एंड आर चंडीगढ़, जनस्वास्थ्य व अभियंत्रिकी विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारियों को पब्लिक की शिकायतों का समाधान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।


जिला परिषद के सीईओ श्री गगनदीप सिंह ने सभी शिकायतों की रिपोर्ट बारी-बारी से उपायुक्त के समक्ष प्रस्तुत की। जनस्वास्थ्य एवं अभियंत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास लाठर ने बताया कि हमने मोरनी के शिकायतकर्ता की शिकायत पर खराब मोटर व बुस्टर को बदल दिया है और कंडेला में छोटे पाईप की जगह बड़े पाईप लगाकर कार्य को पूरा कर दिया है और शिकायतकर्ता ने कार्य का संतुष्टि पत्र भी लिखकर दें दिया है।
उपायुक्त ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को पार्षद नरेंद्र लुबाना के साथ जाकर अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये।


इस अवसर पर पीडब्ल्यूडी बी एंड आर के कार्यकारी अभियंता अरूण सिंहमार, नगर निगम कालका के ईओ जनरैल सिंह, आईटी विभाग की अधिकारी रेणू गर्ग, प्रदूषण बोर्ड के एसडीओ सुधीर मोहन तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

*MC Chandigarh cracks down on non-compliance with biometric attendance system*

राजकीय महाविद्यालय कालका में कानूनी साक्षरता सेल की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 3 फरवरी- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के कुशल नेतृत्व में कानूनी साक्षरता सेल की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कानूनी साक्षरता सेल के प्रभारी प्रोफेसर डॉ वीरेंद्र अटवाल और आयोजक प्रोफेसर डॉक्टर नीरू, डॉक्टर पूजा सिंगल के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में निबंध लेखन प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता, ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, काव्य पाठ प्रतियोगिता और पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इन विभिन्न प्रतियोगिताओं के विषय मानव अधिकार, मौलिक कर्तव्यों, नशा मुक्ति, कन्या भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण, यौन उत्पीड़न, शिक्षा का अधिकार रहा। विद्यार्थियों ने प्रस्तुत प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में छात्र बलबीर सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में छात्र देवेंद्र सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रशांत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हर्षित, आरजू और मनिंदर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नारा लेखन प्रतियोगिता में देवेंद्र सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। काव्य पाठ प्रतियोगिता में भावना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता में मनिंदर सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की सदस्या प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु, प्रोफेसर सुनीता चैहान और प्रोफेसर डॉ गीतांजलि रही। नारा लेखन प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की सदस्या प्रोफेसर नीतू चैधरी, डॉक्टर बिंदु रानी और डॉक्टर यशवीर रहे। ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल की सदस्या डॉक्टर रागिनी, असिस्टेंट प्रोफेसर स्वाति, डॉ इंदु रही। काव्य पाठ प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की सदस्या प्रोफेसर डॉक्टर मीनू ख्यालिया डॉक्टर कविता,  असिस्टेंट प्रोफेसर नवनीत नैंसी रही। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम आए विद्यार्थी 6 फरवरी को राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-1 में जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

s://propertyliquid.com