भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

‘प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का पांचवां दिन
 

-हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 3 पंचकूला में पीडीसीए और चैंपीयन एलेवन का सेमीफाईनल मैच देखने पहुंचे

For Detailed

पंचकूला, 2 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष और अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज ‘प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के पांचवें दिन ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 3 पंचकूला में पीडीसीए और चैंपीयन एलेवन का सेमीफाईनल मैच देखने पहुंचे। उन्होंने दोनो टीमों के खिलाड़ियों के परिचय किया और उनका मनोबल बढाया।
इस मैच में पीडीसीए की टीम 28 रन से विजयी रही। विजेता टीम के अनुभव कौशिक को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया।
इससे पूर्व ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम में ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यानय सेक्टर 6 पंचकूला और चैंपीयन इलेवन की टीमों के बीच क्वाटर फाईनल मैच खेला गया जिसमें चैंपीयन इलेवन की टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। चैंपीयन इलेवन के आर्यन मैन आॅफ द मैच रहे। दूसरा क्वाटर फाईनल मैच एसडी क्रिकेट अकैडमी और सनराईजर क्रिकेट अकैडमी के बीच निपुण क्रिकेट अकैडमी ढकौली में खेला गया जिसमें सनराईजर्स क्रिकेट अकैडमी की टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की।  मनजीत पटेल को मैन आॅफ द मैच चुना गया। दिन का तीसरा क्वाटर फाईनल मैच सोपिन्स स्कूल और महाजन स्कूल आॅफ क्रिकेट के बीच निपुण क्रिकेट अकैडमी ढकौली में खेला गया जिसमें सोपिन्स स्कूल की टीम 32 रन से विजयी रही। सोपिन्स स्कूल के निखिल कुमार मैन आॅफ द मैच रहे।
उक्त सभी मैच निपुण स्पार्टस अकैडमी ढकौली और ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 3 पंचकूला में खेले गए। मैचों के सफल आयोजन में मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों डीपी सोनी, डीपी सिंघल, युवाराज कौशिक और सौरव विज का विशेष योगदान रहा।

s://propertyliquid.com

भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की हुई बैठक

-अभिभावकों की सहमति से दें बच्चों को दवाई-अतिरिक्त उपायुक्त

पंचकूला, 2 फरवरी-     10 फरवरी, 2023 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की तैयारियों को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में जिला टास्क फोर्स के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक हुई। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला को कृमि मुक्ति के लिए बच्चों को पेट के कीड़ों की दवाई व आयरन की गोलियां बंटवाने के संबंधित अधिकरियों को दिशा-निर्देश दिये।
    राष्ट्र कृमि मुक्ति व अनीमिया की नोडल अधिकारी एवं उप सिविल सर्जन डाॅ शिवानी ने विस्तार से अतिरिक्त उपायुक्त एवं सभी संबंधित विभागोें के अधिकारियों व कर्मचारियों को इन बीमारियो के बारे में बताया। उन्होंने कृमि व अनीमिया के लक्षणों में पेट में कीड़े होना और चक्कर आना, थकान, कम उर्जा, जल्दी-जल्दी बीमार होना, रोग प्रतिरोधक क्षमता का कम होना, खेल व पढने में आलस्य, इत्यादि बताए। उन्होंने आयरन व फाॅलिक ऐसिड की खुराक लेने के बाद उनके फायदों के बारे में बताया। इससे एचबी की सही मात्रा, रोग प्रतिरोधक क्षमता में बढोतरी, एकाग्रता और अच्छी याददाश्त, साॅलिड बाॅडी और दुरूस्त दीमाग होता है। उन्होंने आईएफए की गोलियां खाली पेट न खाने की भी सलाह दी। उन्होंने यह भी बताया कि निजी स्कूलों व कई सरकारी स्कूलों में बच्चों के अभिभावक उन्हें पेट के कीड़े की गोलियां व आयरन व फाॅलिक एसिड की गोलियां देने से मना करते हैं इसलिए ये गोलियां सभी स्कूलों में सही ढंग से वितरित नहीं हो पाती हैं।


    अतिरिक्त उपायुक्त ने सरकारी व निजी स्कूलों के प्रिसीपल व अध्यापकों को बताया कि वे बच्चों के अभिभावकों को इन बीमारियों के दुष्प्रभाव के बारे में बताएं और उनकी सहमति लें। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 5 से 19 वर्ष तक के स्कूल जाने वाले बच्चों को कृमि नियंत्रण दवाई एलबेंडाजोल की गोलियां खिलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को दवाई को चबा-चबा कर खाने की सलाह दें। उन्होंने कहा कि बच्चों को ये गोलियां यदि संभव हो तो अभिभावकों के सामने ही खिलाई जाएं। उन्होंने बच्चों को अनीमिया से बचाने के लिए आयरन और फाॅलिक एसिड की खुराक अध्यापकों को अपनी निगरानी में खिलाने को भी कहा। उन्होंने कहा कि इन बीमारियों की रोकथाम के लिए अपने घर व आस-पास सफाई को प्राथमिकता दें। अपने रोजमर्राह के भोजन में पोष्टिक आहार लें। उन्होंने कहा कि कक्षा 1 से 5वीं तक पढने वाले बच्चों को आईएफए की गुलाबी गोली 6वीं से 12वीं तक पढने वाले सभी बच्चों को आईएफए की नीली गोली सप्ताह में एक बार मिड-डे-मील या दोपहर के खाने के बाद खिलाने के लिए कहा ताकि बच्चों को इस बीमारी से बचाया जा सके।  


    इमुनाईजेशन अधिकारी डाॅ. मीनू सासन ने बताया कि खसरा/जर्मन खसरा नामक बीमारी को पूर्ण रूप से खतम करने के लिए भारत सरकार से 2023 तक का लक्षय निर्धारित किया है, जिसके लिए जिला में बच्चों को 95 प्रतिशत से अधिक पहली व दूसरी खुराक पिलाई जानी है। उन्होंने कहा कि बच्चे को 9 महीने व डेढ साल की आयु में एमआर-1 और एमआर-2 वैक्सीनेशन जरूर करवाएं चाहिए ताकि इस बीमारी से बच्चों को बचाया जा सके।


    इस अवसर पर एसएमओ कालका डाॅ. राजीव नरवाल, एसएमओ पिंजौर डाॅ. राजेश ख्यालिया, एचएमओ रायपुररानी डाॅ. शिल्पा, बीईओ रायपुररानी पूनम गुप्ता, बीईओ बरवाला, एएमओ डाॅ. विधि सिंगला, डाॅ. संजीव गांधी, डाॅ. बिंदु बंसल, जिला के विभिन्न सरकारी व प्राईवेट स्कूलो के प्राचार्य व अध्यापकों, डब्ल्यूसीडी की डीपीओ बलजीत कौर सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम कुरुक्षेत्र, के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 6 फरवरी को की जाएगी आयोजित

*पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की करी जायेगी सुनवाई *

For Detailed

पंचकूला, 2 फरवरी-     उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम कुरुक्षेत्र, के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्यों द्वारा मंच की कार्यवाही 6 फरवरी को सुुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक कार्यकारी अभियंता, आप्रेशन डिविजन, फ्लेट नंबर- 517 -518, ग्राउंड फलोर, पॉवर कॉलोनी, इंडस्ट्रियल एरिया, फेस-2 पंचकूला के कार्यालय में की जाएगी।  


          इस संबंध में जानकारी देते हुए बिजली निगम के प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्य कुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग  के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।  


         उन्होंने बताया कि उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।

s://propertyliquid.com

भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

उपायुक्त ने जिला सचिवालय परिसर में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा शुरू की गई ‘‘अपणी रसोई’’ का किया उद्घाटन

‘‘अपणी रसोई’’ के माध्यम से गरीब महिलाएं न केवल अपनी आय में बढोतरी कर पाएंगी बल्कि समाज में बदलाव की एक नई मिसाल पेश करेंगी-उपायुक्त

कैंटीन में आने वाले आगंतुकों और कर्मचारियों को उचित मूल्य पर खाने-पीने का सामान होगा उपलब्ध

For Detailed

पंचकूला, 2 फरवरी-     उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय परिसर में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा शुरू की गई ‘‘अपणी रसोई’’ का उद्घाटन किया।
    इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह, नगराधीश श्री गौरव चैहान भी उपस्थित थे।


    उपायुक्त ने अपणी रसोई की सराहना करते हुए कहा कि यह हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की बेहतरीन पहल है। इसके माध्यम से अनेक गरीब महिलाएं न केवल अपनी आय में बढोतरी कर पाएंगी बल्कि समाज में बदलाव की एक नई मिसाल पेश करेंगी।


    जिला मिशन निदेशक एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गगनदीप सिंह ने बताया कि जल्द ही ‘‘अपणी रसोई’’ एक माॅडल के तौर पर उभर कर आएगी, जिसकी मिसाल दूसरे लोग भी देंगे।
    इस कैंटीन का संचालन ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित  स्वयं सहायता समूह के चुने हुए सदस्यों द्वारा किया जाएगा। इस तरह से यह कैंटीन न केवल यहां आने वाले आगंतुकों और कर्मचारियों को उचित मूल्य पर खाने-पीने का सामान उपलब्ध करवायेंगी बल्कि इसके जरिए लगभग 10 से 12 महिलाओं को रोजगार भी प्राप्त होगा।


    जिला कार्यक्रम प्रबंधक राहुल यादव ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि इन महिलाओं को कार्यक्रम के जरिए होटल मैनेजमेंट संस्थान, पर्यटन विभाग व अन्य संस्थाओं से प्रशिक्षण भी दिलाया गया है। साथ ही इन महिलाओं द्वारा अलग-अलग राज्यों में भारत सरकार द्वारा लगाए जाने वाले फूड फेस्टीवल में भी भाग लिया गया है।


    इस कैंटीन में रोटी, चावल, दाल व सब्जी मात्र 40 रूपए, चाय मात्र 8 रूपए, शेक व जूस, गोल गप्पे, दही भल्ले 30 रूपए, चाउमीन 30 रूपए, काॅफी 20 रूपए में आमजन के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी।

s://propertyliquid.com