भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

Panjab University and IIT-Ropar to stimulate innovation ecosystem of Northern India

Chandigarh January 31, 2023

For Detailed

To make India Atmanirbhar Bharat, the office of Principal Scientific Advisor (PSA), Government of India (GoI), has sent a communication to the Vice-Chancellor, Panjab University, Chandigarh for the establishment of Science & Technology (S&T) cluster with head-office located at PU campus, Chandigarh. The cluster will cater to the Research & Development (R&D) needs of the industries, state governments, local bodies (municipal corporations, Panchayats, etc.) of the northern region comprising of the states of Punjab, Haryana and Himachal Pradesh and Union Territories of J&K and Chandigarh. The seed fund for R&D projects (of national importance) will be provided by the office of PSA. Five thematic areas (Agriculture and food processing, Pharma/medical devices/health-care, Indigenous technology development and optimization, Waste management and wealth from waste, Sustainable mobility and green energy) have been identified under which the seed funding will be provided.

The S&T cluster will function as a not-for-profit Section 8 company. For initial three years the cluster will be financially supported by the office of PSA. Subsequently it has to become self-sufficient. The Panjab University and IIT-Ropar will be the share holders of the company and jointly engage with other stakeholders (Academia, Industry, Government, NGOs, Philanthropists, etc.) of the Northern region to uplift S&T ecosystem of the region.

Professor Renu Vig, Vice-Chancellor, Panjab University, Chandigarh shared that final touches are being given to the S&T proposal to be submitted to the office of PSA for the establishment and functioning of the S&T cluster.

s://propertyliquid.com

भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरा दिन रोमांच से भरा  रहा

– पंचकूला डिस्ट्रिटक्ट क्रिकेट अकैडमी के अनुभव कौशिक ने नाबाद 112 रन की पारी खेलते हुए टीम को दिलाई शानदार जीत

For Detailed

पंचकूला, 31 जनवरी- ‘प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा दिन रोमांच से भरा रहा। पंचकूला डिस्ट्रिटक्ट क्रिकेट अकैडमी के अनुभव कौशिक ने नाबाद 112 रन की पारी खेलते हुए टीम को शानदार जीत दिलाई।


निपुण क्रिकेट अकैडमी ढकौली में पंचकूला डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट अकैडमी और लांचिंग पैड क्रिकेट अकैडमी के बीच मैच खेला गया, जिसमें पंचकूला डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट अकैडमी की टीम ने 63 रन से जीत हासिल की। टीम की ओर से अनुभव कौशिक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 112 रन की पारी खेली। अनुभव को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया।


दूसरा मुकाबला आरजी क्रिकेट अकैडमी और राजकीय संस्कृति स्कूल सेक्टर 20 पंचकूला की टीम के मध्य जेपी स्पोर्टस अकैडमी डेराबसी में खेला गया जिसमें आरजी क्रिकेट अकैडमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 146 रन से जीत दर्ज की। आरजी क्रिकेट अकैडमी के प्रवीन कुमार ठाकुर को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया। इसी प्रकार महाजन स्कूल आॅफ क्रिकेट और ताउ देवी लाल क्रिकेट टीम के बीच मैच ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 3 में खेला गया जिसमें महाजन स्कूल आॅफ क्रिकेट की टीम 55 रन से विजयी रही। महाजन स्कूल आॅफ क्रिकेट के अनमोल शर्मा मैन आॅफ द मैच रहे।


आज का चैथा मैच जेपी क्रिकेट अकैडमी और सोपिन्स स्कूल की टीमों के बीच जेपी स्पोर्टस अकैडमी डेराबसी में खेला गया। इस रोमांचकारी मैच में सोपिन्स स्कूल की टीम ने 24 रनों से शानदार जीत दर्ज की। विजेता टीम के आर्यन भाटिया मैन आॅफ द मैच रहे। टूर्नामेंट का अन्य मुकाबला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सेक्टर 6 पंचकूला और देव समाज स्पोर्टस अकैडमी के बीच ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 3 में खेला गया जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सेक्टर 6 की टीम ने 4 रनों से जीत दर्ज की। बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में 4 विकेट चटकाने वाले कुश गर्ग को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया।
आज का अंतिम मुकाबला एसडी क्रिकेट अकैडमी और एससीए विल टू विन अकैडमी की टीमों के बीच निपुण क्रिकेट अकैडमी ढकौली में खेला गया। एसडी क्रिकेट अकैडमी की टीम 28 रनों से विजयी रही। विजेता टीम के जशन ज्योत सूदन मैन आॅफ द मैच रहे।


उक्त सभी मैच निपुण क्रिकेट अकैडमी ढकौली, जेपी स्पोर्टस अकैडमी डेराबसी और ताउ देवी लाल क्रिकेट स्टेडियम सेक्टर 3 पंचकूला में खेले गए। मैचों के सफल आयोजन में मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों डीपी सोनी, डीपी सिंघल, युवाराज कौशिक और सौरव विज का विशेष योगदान रहा।

s://propertyliquid.com

भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

आजादी के अमृत के महोत्सव के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला, दन्दलावड में योग शिविर का किया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 31 जनवरी- आजादी के अमृत के महोत्सव के तहत और  ’’75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान’’ के अंतर्गत  आयुष विभाग, पंचकूला द्वारा आज राजकीय प्राथमिक पाठशाला, दन्दलावड, खण्ड रायपुररानी में योग शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर आयुष विभाग के योग सहायक साहिल द्वारा लगभग 20 प्रतिभागियों को 13 चक्र सूर्यनमस्कार करवाया गया और योग संबधित जानकारियां भी दी। प्रतिभागियों ने योग से संबधित जानकारी को ध्यान से सुना व उनके द्वारा सरहाना की गई।
आजादी के अमृत के महोत्सव के तहत ’’75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान’’  11 जनवरी 2023 से 14 फरवरी 2023 तक मनाया जा रहा है जिसमें जिला स्कूलों, खण्ड व व्यायामशालों में सूर्यनमस्कार का आयोजन किया जा रहा है। जिला आयुष विभाग, शिक्षा विभाग , खेल विभाग सहित विभिन्न विभाग इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं।  आयुष विभाग जिला, पंचकूला द्वारा ’’75 लाख सूर्यनमस्कार अभियान’’ का आयोजन डा0 दिलीप कुमार मिश्रा जिला आयुर्वेद अधिकारी पंचकूला की अध्यक्षता में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों का ई-लिंक द्वारा रजिस्ट्रशन भी किया जा रहा है।

s://propertyliquid.com

भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतू चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 8 फरवरी 2023 तक बढ़ी

For Detailed

पंचकूला, 31 जनवरी- जवाहर नवोदय विद्यालय मौली, जिला पंचकूला में वर्ष 2023 -24 में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा  के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी  से बढ़ाकर 8 फरवरी 2023 कर दी गई है ।
इस संबध में जानकारी देते हुए उपायुक्त एवं जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री महावीर कौशिक ने बताया कि वर्तमान सत्र में कक्षा पांचवी में अध्ययनरत विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी की जनम तिथि 1 मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 के मध्य होनी चाहिए। जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह शीघ्र ही नवोदय विद्यालय की समिति की वेवसाइड www.navodaya.gov.in  अथवा www.cbseitms.rcil.gov.in/nvs पर  निशुल्क ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

s://propertyliquid.com

भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

डाॅ. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23  के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी तक बढाई- उपायुक्त

योजना के तहत विद्यार्थियों को विभिन्न कोर्सिज में 8000 रूपए से 12000 रूपए तक प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है

For Detailed

पंचकूला, 31 जनवरी-     डाॅ. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के अंतर्गत वर्ष 2022-23 के लिए अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, डी.एन.टी. टपरीवास तथा पिछड़ा वर्ग (ब्लाॅक ए व बी) एवं अन्य समुदाय के छात्रों के लिए आॅलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी 2023 तक बढा दी गई है।


इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि आवेदन करने वाले प्रार्थी की वार्षिक पारिवारिक आय 4 लाख रूपए  से अधिक नहीं होनी चाहिए।


उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं पिछड़ वर्ग व सामान्य वर्ग के छात्र व छात्राओं का शैक्षणिक स्तर उंचा उठाने तथा उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न करने के लिए विद्यार्थियों को विभिन्न कोर्सिज में 8000 रूपए से 12000 रूपए तक प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए तथा उसने अगली कक्षा में प्रवेश लिया हो और उनके परिवार की वार्षिक आय 4 लाख रूपए से कम हो। ऐसे पात्र विद्यार्थी 10 फरवरी, 2023 तक https://saralharyana.gov.in  पर आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


उन्होंने बताया कि पात्रता मानदंड और योजना के अन्य विवरण विभाग की वेबसाईट www.haryanascbc.gov.in पर देखे जा सकते हैं। किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए हैल्पलाइन नंबर 0172-2583378 एवं जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय पंचकूला के कमरा नंबर 66, तृतीय तल, नया लघु सचिवालय, सेक्टर 1 में संपर्क किया जा सकता है।

s://propertyliquid.com

भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

‘प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन खेले गए अनेक रोमांचक मुकाबले

For Detailed

पंचकूला, 30 जनवरी- ‘प्रथम अश्विनी गुप्ता मेमोरियल ट्राई-सिटी प्राइज मनी टी-20’ (अंडर-19) पुरुष और महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन अनेक रोमांचक मुकाबले खेले गए।
जेके अकैडमी और जेपी स्पोर्टस अकैडमी के बीच प्री क्वाटरफाईनल मैच, सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 में खेला गया जिसमें जेपी स्पोर्टस अकैडमी की टीम 72 रन से विजयी रही। जेपी स्पोर्टस अकैडमी के विवेक मैन आॅफ द मैच रहे। दूसरा मैच सतलुज पब्लिक स्कूल सेक्टर 4 में ही लांचिंग पैड अकैडमी और वाईएमसीए प्रणामी क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। लांचिंग पैड क्रिकेट अकैडमी 3 विकेट से मैच जीतने में कामयाब रही। लांचिंग पैड क्रिकेट अकैडमी के अनिकेत सिंह को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया।


इसी प्रकार क्रिकेट बैश अकैडमी और चैंपीयन क्रिकेट इलेवन मौहाली के बीच मैच रवि वर्मा अकैडमी लांडरा खेला गया। चैंपीयन क्रिकेट इलेवन  की टीम 8 विकेट से विजयी रही। चैंपीयन क्रिकेट इलेवन के आर्यन को मैन आॅफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। अगला मैच राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल क्रिकेट टीम सेक्टर 19 पंचकूला और सेंचरी क्रिकेट अकैडमी की टीम के बीच निपुण क्रिकेट अकैडमी ढकौली जीरकपुर में खेला गया जिसमें सेक्टर 19 की टीम को विजेता घोषित किया गया। सनराईज क्रिकेट अकैडमी और सीसीएल लांडरा की मध्यम जेपी स्पोर्टस अकैडमी डेराबसी में मैच खेला जाना था जिसमें सनराईज क्रिकेट अकैडमी को वाॅकओवर मिला। नागेश अकैडमी और चमन लाल डीएवी क्रिकेट अकैडमी के बीच मैच जेपी स्पोर्टस अकैडमी डेराबसी में खेला गया जिसमें चमन लाल डीएवी क्रिकेट अकैडमी की टीम ने 22 रन से जीत दर्ज की। टीम के शाश्वतम को मैन आॅफ द मैच घोषित किया गया।


उक्त सभी मैच सतलुज पब्लिक स्कूल, निपुण क्रिकेट अकैडमी ढकौली, जेपी स्पोर्टस अकैडमी डेराबसी और रवि वर्मा क्रिकेट अकैडमी लांडरा में खेले गए। मैचों के सफल आयोजन में मैनेजिंग कमेटी के सदस्यों डीपी सोनी, डीपी सिंघल, युवाराज कौशिक और सौरव विज का विशेष योगदान रहा।

s://propertyliquid.com

भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने अवैध अतिक्रमण को रोकने और अनाधिकृत कालोनियों के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक करी अध्यक्षता

– अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान आपस में तालमेल बना कर रखें  अधिकारी- उपायुक्त

For Detailed

पंचकूला, 30 जनवरी-     उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज जिला सचिवालय के सभागार में अवैध अतिक्रमण को रोकने और अनाधिकृत कालोनियों के लिए गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता की तथा संबंधित  अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिये।
     इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी तथा एसीपी राज कुमार भी उपस्थित थे।
     उपायुकत ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान आपस में तालमेल बना कर रखें तथा पैरीफेरी नियंत्रित क्षेत्र के अधीन अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध तोड़फोड़ की कार्यवाही की पूर्व सूचना डियूटी मैजिस्ट्रेट को दें। उन्होंने कहा कि तोड़फोड़ की कार्यवाही के दौरान प्रयाप्त मात्रा में पुलिस बल तथा अन्य टीम को साथ लेकर जाएं ताकि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटा जा सके।
     इस अवसर पर जिला नगर योजनाकार जयदीप ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि अभी तक कुल 20 कालोनियों को नियमित करने के आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनमें से 6 काॅलोनियां ड्रोन सर्वे के तहत नहीं आती। शेष 14 काॅलोनियों में से केवल एक काॅलोनी विभाग के सभी मानदंड पूरे करती है तथा तीन काॅलोनियों में कुछ कमियां हैं।  
     इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, नायब तहसीलदार हरदेव, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता विकास राणा तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी जन समस्यायें और अधिकतम समस्याओं का मौके पर ही किया निवारण

-ओल्ड पंचकूला मार्केंट एसोसिएशन को दुकानदारों की समस्या का समाधान करने का दिया आश्वासन
-काॅमन सर्विस सेंटरों में विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिये निर्धारित फीस से अधिक वसूली करने की शिकायत पर तीन सदस्यीय कमेटी बनाने के दिये निर्देश
– गांव कोट में बिजली की खुली तारों को कल तक हटाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिये निर्देश
-एक फरवरी बुधवार को सेक्टर-19 में नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज का विधिवत उद्घाटन कर जनता को करेंगे समर्पित

For Detailed

पंचकूला, 30 जनवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज सेक्टर-6 स्थित हुड्डा फील्ड हाॅस्टल में जनता दरबार के माध्यम से जन समस्यायें सुनी और अधिकतम समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया। उन्होंने सभी समस्याओं को बड़े धैर्यपूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को फोन के माध्यम से समस्याओं के त्वरीत निराकरण के निर्देश दिये।
ओल्ड पंचकूला मार्केंट एसोसिएशन के एक प्रतिनिधि मंडल ने श्री गुप्ता से मुलाकात की और बताया कि वे पिछले 50 सालों से ओल्ड पंचकूला में दुकानदारी कर रोजी रोटी कमा रहे है परंतु अब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा एनएच-22 पर सड़कों को चैड़ा करने व चैक बनाने के लिये दुकानों को उठाने के लिये निशानदेही कर दी गई है। उन्होनंे श्री गुप्ता से अनुरोध किया कि जब तक उन्हें कोई वैकल्पिक स्थान उपलब्ध ना करवा दिया जाये तब तक उनकी दुकानों को ना उठाया जाये। दुकानदारों की समस्या पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुये श्री गुप्ता ने ओल्ड पंचकूला मार्केंट एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में हर संभव प्रयास करेंगे।
काॅमन सर्विस सेंटरों में विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिये निर्धारित फीस से अधिक वसूली करने की शिकायत पर श्री गुप्ता ने उपायुक्त श्री महावीर कौशिक से फोन के माध्यम से बातचीत की और उन्हें तीन सदस्यीय कमेटी बनाने के लिये कहा। यह कमेटी जिला में स्थित काॅमन सर्विस सेंटरों का औचक निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करेंगी कि वहां लोगों से सरकार द्वारा तय शुल्क ही लिया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी काॅमन सर्विस सेंटर निर्धारित फीस से अधिक राशि वसूलता है तो तुरंत उसका लाईसेंस रद्द किया जाये।
गांव रामगढ़ में दो भाईयों के आपसी विवाद में पुलिस द्वारा मारपीट करने की शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुये श्री गुप्ता ने पुलिस आयुक्त श्री संदीप खिरवार को फोन पर मामले की जांच करने और दोषी के विरूद्ध कार्रवाही करने के निर्देश दिये।
गांव रामगढ़ के ही एक अन्य मामलें में नंबरदार गुरमीत सिंह ने श्री गुप्ता को शिकायत दी कि कई जगह पेड़ों पर बिजली की खुली तारे लटक रही है, जिससे किसी भी समय हादसा हो सकता हैं। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारियों से बार-बार अनुरोध करने के बावजूद भी अभी तक तारे नहीं हटाई गई। इस पर श्री गुप्ता ने बिजली विभाग के संबंधित एसडीओ को फोन पर कल सायं तक बिजली की तारों को हटवा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि स्थानीय पार्षदों द्वारा क्षेत्र से संबंधित लोगों की जो भी समस्यायें उन्हें बताई जाये, अधिकारी उस पर अमल करें और उनका समाधान करें।
गांव कोट निवासी मोहन लाल धीमान ने विधानसभा अध्यक्ष को शिकायत दी कि उनके प्लाॅट में बिजली विभाग द्वारा ट्रांस्फार्मर लगाया हुआ है, जिस कारण वे वहां कोई भी निर्माण कार्य शुरू नहीं कर पा रहे है और उन्हें बिजली विभाग द्वारा इस ट्रांसफोर्मर को हटाने के लिये पैसे जमा करवाने के लिये कहा जा रहा हैं। श्री गुप्ता ने इस पर बिजली मंत्री श्री रणजीत सिंह से फोन पर बातचीत की और उन्हें बताया कि यह केवल पंचकूला की नहीं बल्कि पूरे राज्य की समस्या है और इसका स्थाई समाधान किया जाना चाहिये ताकि आम नागरिक परेशान ना हो। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा कई स्थानों पर लोगों की निजी भूमि में बिजली के खंभे व ट्रांसफोर्मर लगाये हुये हैं, जिसकी वजह से लोगों को अपनी ही जमीन पर निर्माण कार्य करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
जनता दरबार के दौरान बवानी खेड़ा के विधायक विशंभर वाल्मीकी के नेतृत्व में ’’डाॅ बीआर अंबेडकर एक मिशन’’ के पदाधिकारियों ने श्री गुप्ता से पंचकूला में राज्य स्तरीय डाॅ बीआर अंबेडकर शोध व शिक्षण संस्थान स्थापित करने के लिये भूमि उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया। मिशन के पदाधिकारियों ने बताया कि यह शोध संस्थान हरियाणा में अपनी तरह का पहला ऐसा संस्थान होगा जहां विद्यार्थी अपने कौशल विकास के साथ साथ बाबा भीम राव अंबेडकर सहित अन्य महापुरूषों पर शोध कर सकेंगे। इस पर श्री गुप्ता ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को स्वीकृति के लिये भेजा जायेंगा।
श्री गुप्ता ने कहा कि वे एक फरवरी बुधवार को सेक्टर-19 में नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज का विधिवत उद्घाटन कर जनता को समर्पित करेंगे। उन्होनंे कहा कि यह रेलवे ओवर ब्रिज पंचकूलावासियों विशेषकर सेक्टर-19 के लोगों की एक चिरलंबित मांग थी। इस ओवर ब्रिज के बनने से सेक्टर-19 के निवासियों के लिये आवागमन और सुगम होगा।
इस अवसर पर पार्षद सुरेश वर्मा, नरेंद्र लुबाना, जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य बीबी सिंगल, माता मनसा देवी मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

Fortis Mohali successfully treats 82-year-old woman with kidney tumour via advanced robot-aided surgery

— Surgery ensures minimal blood loss, less pain, less scarring, shorter, hospital stay and faster recovery –

For Detailed

Paonta Sahib, January 28, 2023:An 82-year-old woman had been experiencing chronic pain in the left side of her abdomen along with frequent urination, nausea, and general malaise for quite some time. The Patient had visited a few hospitals for treatment but there was no significant improvement in her health. Worried about the deteriorating condition of the patient, herfamily finally consulted Dr Rohit Dadhwal, Consultant, Department of Urology, Robotic and Laparoscopic Surgery, Fortis Hospital Mohali, in December 2022.

Subsequent medical diagnosis revealed that the Patient had a tumour (5×4 cm) in her left kidney. Considering her old age, Dr Dadhwal suggested that Robot-aided surgery using the 4th Generation robotic machine — Da Vinci Xi, would be the appropriate line of treatment.

The Patient underwent Robot-aided Nephrectomy on 29th December 2022, wherein her left kidney was removed and histopathological evidence showed that the tumour had been excised completely. Post operatively, the Patient was able to walk on the same day of the surgery and discharged thereafter. She has now recovered completely and resumed her daily activities.

In another case, a 74-year-old woman presented with Hematuria (blood in urine) in December 2022. Dr Dadhwal evaluated her medical condition and found a renal mass (abnormal growth) in her left kidney. The Patient underwent Robot-aided Partial Nephrectomy on 5th December last wherein the tumour was removed and 70% of her left kidney was preserved. The Patient had a smooth post-operative recovery and was discharged three days after the procedure on 8th December, 2022. She has also recovered completely and leading a normal life today.

Robot-aided surgery is a form of minimal invasive surgery and provides a 3D view of the operative field via a special camera inserted into the body of the patient. Parts of the body which are difficult to reach with the human hand can be accessed by robot-assisted arms that can rotate 360 degrees. Patients have minimal blood loss, less pain, less scarring, shorter hospital stay and faster recovery.

Discussing the cases, Dr Dadhwal, said, “Robot-aided surgeries have revolutionized healthcare and have been established as the gold standard treatment for prostate and kidney cancers as well as non-cancerous conditions like Pelviureteric Junction Obstruction, deep pelvic and gynaecological procedures.”

s://propertyliquid.com

भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 को सोंदर्य कर्ण प्रतियोगिता में मिला जिले में प्रथम स्थान

For Detailed

पंचकूला जनवरी 28: राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 26 को सोंदर्य कर्ण प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त आने पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया I


पुरस्कार विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव अग्रवाल व उप प्रधानाचार्य श्री मति नीलम शर्मा ने प्राप्त किया l


श्री संजीव अग्रवाल ने बताया कि सोंदर्य कर्ण प्रतियोगिता में सर्व प्रथम खंड स्तर पर सभी विद्यालयों में विभाग द्वारा गठित टीम के सदस्यों द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें विद्यालयों में न केवल प्रांगण में सफाई व्यवस्था देखी गई अपितु गमलो की स्थिति, शौचालय में सफाई, मध्यान्ह भोजन व्यवस्था, विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय आदि का विस्तार से अध्ययन किया गया l तत्पश्चात खंड स्तर पर विद्यालय को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ l उसके बाद जिला पंचकुला के चारों खण्डों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों का पुनः निरीक्षण किया गया l तत्पश्चात इस प्रतियोगिता में विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने अपने स्टाफ सदस्यों को बधाई दी और सहयोग के लिए धन्यवाद भी किया l उन्होंने कहा कि यह स्थान स्टाफ के सभी सदस्यों के सहयोग के कारण ही प्राप्त हुआ है l

s://propertyliquid.com