मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

राज्यपाल प्रौ. गणेशीलाल ने उत्तराखंड प्रवासी सभा द्वारा स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत

सिरसा, 04 फरवरी।

For Detailed

उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल प्रौ. गणेशीलाल ने शनिवार को स्थानीय उत्तराखंड प्रवासी सभा द्वारा स्थापना दिवस पर संचालित बद्रीनाथ मंदिर में आयोजित विशाल भंडारा कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल ने मंदिर में पूजा अर्चना भी की। इस अवसर पर समाजसेवी मुनीष सिंगला ने बतौर विशिष्ठ अतिथि शिरकत की। 

प्रो. गणेशीलाल ने कहा कि देश में उत्तराखंड देवभूमि के नाम से विख्यात है। भगवान बद्रीनाथ को शास्त्रों और पुराणों में दूसरा बैकुण्ठ कहा जाता है। एक बैकुण्ठ क्षीर सागर है जहां भगवान विष्णु निवास करते हैं और विष्णु का दूसरा निवास बद्रीनाथ है जो धरती पर मौजूद है। उन्होंने कहा कि पूरे भारत में देवताओं, देवियों और महान ऋषियों ने जन्म पाया है लेकिन उत्तराखंड को ही देवभूमि कहलाने का गौरव मिला हुआ है, कुछ तो खास है उस स्थान में। वहां अपार शांति, प्रेम और भक्ति की धारा निरंतर बहती रहती है। उन्होंने उत्तराखंड प्रवासी सभा के सदस्यों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समाजसेवी मुनीष सिंगला ने भी अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में उत्तराखंड प्रसासी सभा के प्रधान आनंद रावत, राज्यपाल के ओएसडी इंद्रजीत खुराणा, निजी सचिव डा. विनोद स्वमा, सरपंच कुलदीप, बलवंत शैली, भजन सिंह रावत, दुर्गा सिंह रावत, दिनेश शर्मा, भोपाल खत्री, गणेश, विरेंद्र, बलबीर चौहान, हीरा सिंह मौजूद थे।

s://propertyliquid.com

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

PU Syndicate Meeting

Chandigarh February 4, 2023

For Detailed

The Syndicate in its meeting held today, deliberated on all the agenda items and few of them are as follows. 

            The Syndicate approved the extension of Professor Renu Vig, UIET, P.U. as Dean of University Instruction upto 31.10.2023.

            The Syndicate approved the name of Prof. Jatinder Grover, as Dean of Student Welfare w.e.f. 6th February 2023.

            The Syndicate approved the names for Revising Committee, Regulation Committee and Standing Committee (UMC)

            The Syndicate approved for fixation of the dates for the meetings of the Faculties to be held in March 2023 for the purpose of election of various Boards of Studies (i.e. Undergraduate and Postgraduate Boards of Studies) for the term 01.04.2023 to 31.03.2025

            The Syndicate approved the nomination of two eminent Jurists, on the Research Degree Committee in Law for two years i.e. 01.01.2023 to 31.12.2024 i.e. Justice Jasbir Singh and Justice Hari Pal Verma.

            The Syndicate approved the members of Joint Consultative Machinery (J.C.M.), for the year 2023 commencing 1.1.2023 to 31.12.2023.

            The Syndicate approved the minutes dated 30.11.2022 of the Committee to work out detailed modalities to nullify the effect of AFUS (10/20/30 years)

            The Syndicate approved the supply of video-recording of proceedings of meetings of the Syndicate and Senate at Rs. 1000/- per meeting in a pen drive.

s://propertyliquid.com

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

संत शिरोमणी गुरू रविदास महाराज ने दिया था सामाजिक समरसता और भाईचारे का संदेश-ज्ञानचंद गुप्ता

-खटौली में आयोजित कार्यक्रम में लंगर हाॅल के लिए 11 लाख रूपए की राशि देने की करी घोषणा

-देश के विभिन्न प्रांतों में अलग-अलग नामों से जाने जाते हैं

-राष्ट्रीय राजमार्ग 73 पंचकूला की लाईफ-लाईन

For Detailed

पंचकूला, 4 फरवरी- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि संत शिरोमणी गुरू रविदास को देश के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग नामों से जाना जाता है। वे एक क्षेत्र के नहीं बल्कि पूरे देश के गुरू थे तभी उनको शिरोमणी की उपाधि दी गई थी।


श्री ज्ञानचंद गुप्ता आज संत शिरोमणी गुरू रविदास की 646वीं जयंती के अवसर पर जिला के गांव खटौली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने शोभा यात्रा को रिबन काट कर रवाना किया। उन्होंने बीआर अम्बेडकर सभा खटौली की मांग पर लंगर भवन के लिए 11 लाख रूपए देने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने प्लाटों के उपर से गुजर रही हाई टैंशन तारों को जल्दी हटवाने का आश्वासन दिया। इस मौके पंचकूला नगर निगम के महपौर श्री कुलभूषण गोयल व बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद भी उपस्थित थे। इस अवसर पर रविदास सभा  के पदाधिकारियों ने हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व मेयर श्री कुलभूषण गोयल को सरोपा भी पहनाया।


उन्होंने कहा कि जब काम करने की इच्छा शक्ति हो तो कुछ भी असंभव नहीं है। उन्होंने खटौली पुल का उदाहरण देने हुए कहा कि 1977 से इस पुल के निर्माण की मांग ग्रामीणों की ओर से चली आ रही है। हर बार नेताओं ने आश्वासन दिया पर पुल नहीं बना। आज 13 करोड़ रूपए की लागत से इस पुल का कार्य पूरा हो चुका है। इसी प्रकार सेक्टर 19 मे रेलवे लाईन पर आरओबी बनाए जाने की मांग काफी समय से लटकी आ रही थी। यहां तक कि पूर्व लोक निर्माण मंत्री रणदीप सुरजेवाला ने विधानसभा पटल पर यह कह दिया था कि इस पुल का निर्माण संभव नहीं है। परंतु हमने अधिकारियों से बात की और 30 करोड़ रूपए की लागत से इस असंभव को पुल बना कर संभव किया और 2 फरवरी को इसका लोकार्पण किया गया। उन्होंने कहा कि पिछले 8 वर्षों में पंचकूला में 5 हजार करोड़ रूपए के विकास कार्य हुए हैं। उन्होंने एनएच 73 को पंचकूला की लाईफ लाईन बताते हुए कहा कि 2014 में हमारी सरकार के आने के बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ और 2017 में पूरा हुआ। इससे पंचकूला के ग्रामीण क्षेत्र में नये युग का सूत्रपात हुआ है।


उन्होंने कहा कि गुरू रविदास जी ने समाज की भलाई के लिए कार्य किए और गुरू जी ने कहा था कि कोई भी जाति-पाति से बड़ा-छोटा नहीं होता। व्यक्ति के कर्मोें से ही उसे छोटे-बड़े की संज्ञा दी जाती है। गुरू रविदास को कर्मयोगी के नाम से भी जाना गया है। उन्होंने अपना काम पूरी मेहनत और ईमानदारी से किया। गुरू जी का जन्म सन् 1376 में माघ पूर्णिमा के दिन वाराणसी में हुआ था। उनके पिता का नाम संतोख दास व माता का नाम कर्मा देवी था। जालंधर उनका कर्मक्षेत्र भी रहा जहां उन्होंने लोगों को सामाजिक समरसता और भाईचारे का संदेश दिया। गुरू रविदास जी की जन्मस्थली पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा करोड़ों रूपए की लागत से जीर्णोद्वार करवाया गया है। श्री गुप्ता ने गुरू जी का एक उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ लोग गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहे थे और उन्होंने गुरू जी को भी गंगा स्नान के लिए जाते हुए कहा कि गंगा में स्नान करने से सभी पाप धुल जाते हैं। उस समय गुरू जी ने कहा था कि ‘‘मन चंगा तो कठोती में गंगा’’। मुगल सामराज्य में धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए भी उन्होंने अपने दोहों से प्रचार किया जो आज भी सार्थक है। जितने भी महापुरूष हुए हैं, उनमें गुरू रविदास जी को प्रमुख संत माना गया है। वे एक सच्चे समाज सुधारक थे।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने देश व प्रदेश में अभूतपूर्व कार्य किया है और देश को विश्व गुरू की ओर अग्रसर किया है। अभी हाल ही में केन्द्रीय बजट में कोरोना काल के समय बीपीएल परिवारों को दिये जाने वाले निशुल्क राशन को 2022 से 2023 तक एक साल के लिए बढा दिया गया है। अब गरीब व्यक्ति को पैसे के अभाव में गंभीर बीमारियों से इलाज करवाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। आयूषमान योजना के तहत केन्द्र सरकार ने हर वर्ष 5 लाख रूपए तक के सरकारी व निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध करवाई तो हरियाणा ने इस योजना का दायरा बढा कर चिरारू हरियाणा का नाम दिया। अब 1.80 लाख तक की वार्षिक आय वाले 29 लाख परिवारों को सरकारी व निजी अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि आज देश के 90 प्रतिशत घरों में नल से जल जा रहा है। 9 करोड़ से अधिक एलपीजी गैस कनैक्शन दिये गए हैं। उन्होंने कहा कि आज स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुए हैं। पंचकूला सेक्टर 6 का नागरिक अस्पताल पूरे राज्य में एक मिसाल है। 105 सरकारी स्कूलों को संस्कृति माॅडल स्कूलों का दर्जा दिया गया है। आज 11वीं और 12वीं कक्षा के 3 लाख से अधिक विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए हैं ताकि वे आॅनलाईन पढाई कर सकें। स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम बनाए गए हैं।


इसके उपरांत श्री गुप्ता ने मुकंदी सैनी व वेदी सैनी के घर चल रही भाग्वद कथा के समापन अवसर पर शिरकत की और प्रवचन सुने व प्रसाद ग्रहण किया।


इस अवसर पर एससी मोर्चा के प्रधान अमरीक सिंह, बरवाला मण्डल अध्यक्ष गौतम राणा, मार्किट कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, पार्षद नरेन्द्र लुबाणा, रविदास सभा के पदाधिकारी रमेश, सुरेश, नरेन्द्र, अनिल, मनदीप, किशन व रामकुमार तथा बीजेपी के अन्य नेता व लोग भी उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक


राजकीय महाविद्यालय कालका में 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान के अंतर्गत सूर्य नमस्कार का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला फरवरी 4:   राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के मार्गदर्शन  में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 75 लाख सूर्य नमस्कार अभियान के अंतर्गत सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्राचार्या कामना ने अपने संबोधन में कहा कि हमें योग को जीवन में अपनाना चाहिए। करो योग रहो निरोग। सूर्य नमस्कार योग का प्रमुख हिस्सा है। रोजाना सूर्य नमस्कार करने से शरीर स्वस्थ रहता है। सूर्य नमस्कार शरीर के साथ मन को भी स्वस्थ रखता है और बीमारियां दूर होती है। प्रस्तुत कार्यक्रम सेलिब्रेशन ऑफ डेस कमेटी की प्रभारी प्रोफेसर नीना शर्मा सदस्या प्रोफेसर डॉक्टर बिंदु, डॉ रमाकांत, डॉ नमिता और डॉक्टर पूनम दहिया के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया । विद्यार्थियों ने प्रणाम आसन, हस्त उत्तनासन , अश्व संचालनासन, भुजंगासन आदि किये।

s://propertyliquid.com

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल ने परिवार पहचान पत्र की वैरीफिकेशन के संबंध में जिला के सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ आयेाजित बैठक की करी अध्यक्षता  

-परिवार पहचान पत्र के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य-वर्षा खनगवाल

– परिवार पहचान पत्र के वैरीफिकेशन में जिला प्रशासन का सहयोग करें सामाजिक कार्यकर्ता

For Detailed

पंचकूला, 4 फरवरी- अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल ने आज लघु सचिवालय के सभगार में परिवार पहचान पत्र की वैरीफिकेशन के संबंध में जिला के सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ  आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और इस कार्य में जिला प्रशासन का सहयोग करने का आह्वान किया ।
उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़े होते हैं इसलिए वे परिवार पहचान पत्र में लोगों की आय से संबंधित सही सत्यापन करने में सरकार व प्रशासन की सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 1.80 लाख रूपए कम से सालाना आय वाले लोगों को अंत्योदय की श्रेणी में रखा गया है और परिवार पहचान पत्र के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना ही सरकार का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों को परिवार पहचान पत्र के तहत सरकार की योजनाओं का लाभ मिले। इसके लिए प्रशासन और सामाजिक कार्यकर्ताओं को एकसाथ मिलकर कार्य करना होगा।
उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र को वैरीफिकेशन से पूर्व ही राशन कार्ड से जोड़ दिया गया जिसके कारण हर रोज राशन कार्ड कटने जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से कई लाभार्थी जो पात्र भी उन्हें भी इस योजना के तहत लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसलिए हमारा लक्ष्य है कि परिवार पहचान पत्र की की प्राथमिकता के आधार पर वैरीफिकेशन पूर्ण की जाए ताकि पात्र लाभार्थी सरकार की योजनाओं का समय पर लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र की सत्यापन प्रक्रिया में कम से कम तीन लोगों द्वारा वैरीफिकेशन करना अनिवार्य हैं, जिसमें तीसरी वैरीफिकेशन सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा की जानी है। उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ताओं से यह भी आग्रह किया कि लोगों को परिवार पहचान पत्र घोषित होने और सत्यापित होने (डिकलेयर्ड एण्ड वैरीफाईड) में फर्क के बारे में भी समझाएं। इसके साथ-साथ उन्हें इस बारे में भी बताएं कि यदि परिवार पहचान पत्र को एक बार सत्यापन करने हेतु आवदन कर दिया गया है तो उसमें कम से कम 20-25 दिन का समय लगता है।
उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र के संबंध में मुख्यमंत्री स्वयं हर माह सभी अतिरिक्त उपायुक्तों के साथ समीक्षा बैठक करते हैं तथा इस दिशा में की गई प्रगति के बारे में जानने के साथ-साथ इसे और बेहतर कैसे बनाया जाए के बारे में सुझाव भी मांगते हैं। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र आज के समय में सरकार की सभी योजनाओं की एक धुरी बनता जा रहा है। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ अब परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही प्रदान किया जाता है क्योंकि परिवार पहचान पत्र में परिवार की आय की पूर्ण रूप से वैरीफिकेशन हो  रही है।

इस वजह से काटे जा रहे हैं राशन कार्ड
उन्होंने बताया कि उनके पास प्रतिदिन लोगों के राशन कार्ड कटने की शिकायतें आ रही हैं। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र के तहत सरकार की पाॅलिसी के अनुसार जिस परिवार की वार्षिक आय 1.80 लाख रूपए या इससे अधिक है अथवा वह परिवार पिछले 4 वर्षों से आयकर रिटर्न भर रहा है तो संबंधित परिवार का राशन कार्ड काट दिया जाएगा। इसके अलावा जिस परिवार का वार्षिक बिजली बिजल 9000 रूपए या इससे अधिक आता है, किसान द्वारा अपनी फसल 1.80 लाख रूपए या इससे अधिक राशि में बेची हो, सेवानिवृत पेंशनर, काॅट्रैक्चुअल/प्राईवेट इंप्लाई हो अथवा मेरी फसल मेरा बयौरा के तहत आॅनलाईन लाभ प्राप्त किया हो, का भी राशन कार्ड काटा जा रहा है।

अतिरिक्त उपायुक्त स्तर पर होती हैं परिवार पहचान पत्र में ये शुद्धियां
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि  परिवार पहचान पत्र से संबंधित सभी प्रकार की शुद्धियां अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में नहीं होती। उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र में यदि गलती से किसी को मृत घोषित (मार्क एज़ डैड) कर दिया गया हो तो अतिरिक्त उपायुक्त स्तर पर उसे जिंदा घोषित (मार्क एज़ अलाईव) किया जा सकता। इसी प्रकार यदि किसी को मार्क एज़ अलाईव किया हो तो उसे मार्क एज़ डैड किया जा सकता है। इसके अलावा जन्म तिथि में बदलाव, योग्यता में वृद्धि (क्वालिफिकेशन अपग्रेडेशन), दिव्यांग का अप्रूवल तथा मैरीटल स्टेटस में बदलाव किए जा सकते हैं। इन सभी शुद्धियों के लिए आवेदक को अपने साथ संबंधित दस्तावेज लाना अनिवार्य है।
इस अवसर पर बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, पार्षद हरेन्द्र मलिक, बरवाला मण्डल अध्यक्ष गौतम राणा के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद सहगल, जसबीर सिंह, प्रतिभा रानी, राकेश कुमार, पवन कुमार, सुखबीर सिंह, मदन धीमान भूपेन्द्र सिंह, अंकुर सिंह, दलीप कुमार, राज कुमार तथा चंदन सहित, परिवार पहचान पत्र की टीम भी उपस्थित थी।

s://propertyliquid.com