पंचकूला की तीनों मंडियों में 16590 मीट्रिक टन गेहूं व 636 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

51st  Rose Festival wind up with the great Light & sound show

For Detailed

Chandigarh, February 19:- Cultural function, performances and competitions marked the conclusion of the three-day Chandigarh Rose Festival at Rose Garden, Sector 16, Chandigarh with the Adviser to the Administrator Sh. Dharm Pal, IAS distributing various prizes to the winners of all competitions held during the Rose Festival.

Sh. Anup Gupta, Mayor, Chandigarh, Sh. Nitin Kumar Yadav, IAS, Secretary Local Government, Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh, other senior officers and councilors of MCC were also present during the occasion.

The Adviser to the Administrator, Chandigarh was the chief guest on the occasion and distributed prizes to winners of various competitions, participants of cultural events, band parties as well as gardeners. The Adviser lauded the efforts of all the team of officers to make the Rose festival success. Councilors and all senior officers were present during the prize distribution function.

On the occasion of the Rose festival there were so many programs that were performed on the third day.

 The third day was started with yoga session followed by Morning Raga, which is a classical performance by Swar Ragini mestro Pt. Subhash Ghosh ji.

After this various folk dances were also performed by different groups to showcase various cultures of India and performances include Devrath folk dance, Bhangra, kalbelia, ghoomar. After this renowned Magician Pardeep Kumar had performed a very great magic show for everyone and all this performances enthralled the public alot.

And finally very beautiful the light and sound show just melted the hearts of the audience by its attractiveness. 

        During the day function various competition were held including on the spot painting competition. The results of the on the spot painting are as under:

Group ‘A’ (Age 5-8 Years)    

1st Prize   :                   Riaan S/o Manoj Kumar

2nd Prize    :                 Amyra Sharma D/o Umesh Sharma

3rd Prize     :                 Salansh Mehta S/o Ankush Mehta

Consolation Prize:       Ritanya D/o Mani Shankar     

Group ‘B’ (Age 8-11 Years)

1st Prize    :                  Dhvani Arora D/o Gopal Krishan

2nd Prize    :                 Jagatveer Singh S/o Sarbjit Singh

3rd Prize    :                  Agamjot Kaur D/o Harmanpreet Singh

Consolation Prize :      Sanvi Chauhan D/o Rav Chauhan     

Group ‘C’ (Age 11-14 Years)                      

1st Prize     :                 Bhavini D/o Gaurav Malhotra                         

2nd Prize  :                   Sanvi D/o Sandeep Kapita

3rd Prize   :                   Mishthi D/o Sachin Kaushik

Consolation Prize :      Japneet Kaur D/o Lachhman Singh   

Group ‘D’ (Age 14-17 Years)

1st Prize    :                  Dhriti Puri D/o Dhiraj Puri

2nd Prize  :                   Abhishek Kumar S/o Ramesh  Sah

3rd Prize    :                  Harshita D/o Suresh Kumar

Consolation Prize:       Lakshitta D/o Rohit Kakkaa

Group ‘E’ (Differently able children (p) no age bar)

1st Prize                       Leeza D/o Deep Kumar

2nd Prize                      Aarti D/o Siya Ram

3rd Prize                       Sakshi D/o Devinder Singh

Consolation Prize:       Chandani

Group ‘F’ (Differently able children (m) no age bar)

1st Prize                       Pragati  Bharwal D/o Nand

2nd Prize                      Gungun D/o Bhaiya Lal

3rd Prize                       Kishan S/o Rajdev Dass

Consolation Prize:       Armaanpreet S/o Sikander Singh

  Another major attraction was the Antkashri competition in which various children participated. There were four groups in the final round and the results are as under:

1st    Jasagam Kaur & Rohan Atwal (GGDSD College Sector 32, Chandigarh)

2nd       Kaushik & Manisha (GCE, Sector 20-D, Chandigarh)

3rd       Chayanika Garg & Upagya Chandel ( PGGCG, Sector 11, Chandigarh)

s://propertyliquid.com

पंचकूला की तीनों मंडियों में 16590 मीट्रिक टन गेहूं व 636 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

Experiential Learning of Students of UIFT through industrial Visit to Apparel Industry

Chandigarh February 19, 2023

For Detailed

In order to get an insight into the real working environment and the processes followed in apparel industry, an industrial visit to Ludhiana was organized by UIFT for its Master’s students. The students visited two apparel units namely Vardhman Apparels and Neva Garments Ltd, Ludhiana. The complete process of manufacturing of Shirts, innerwear, lingerie, athleisure garments from fabric inspection to cutting, production, finishing and packaging were closely observed by the students. Interactions with the designers, merchandisers, quality control head at the industry helped them to clear many queries. There were discussions on how designing and marketing are conducted for the domestic market. The specialized machines with various attachments to accomplish high quality garments was another important part of the visit. This visit helped the students to correlate the theoretical concepts of textile texting, quality management, production etc. with the practical and experiential exposure through this industrial visit.

s://propertyliquid.com

पंचकूला की तीनों मंडियों में 16590 मीट्रिक टन गेहूं व 636 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और केंद्रीय श्रम एवं वन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने निदेशालय ईएसआई के नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन

*ईएसआई डिस्पेंसरी राई और बरही सोनीपत का किया शिलान्यास*

-* हरियाणा में ईएसआई के क्षेत्र में हो रहा बेहतर कार्य-मुख्यमंत्री*

– *शीघ्र ही चिरायु हरियाणा योजना के तहत नई श्रेणीयों के लाभार्थियों को भी किया जायेगा शामिल-मनोहर लाल*

*-हरियाणा सरकार के सहयोग से रोहतक, अंबाला, सोनीपत और हिसार में नये ईएसआई अस्पताल किये जायेंगे स्थापित-केंद्रीय मंत्री*

For Detailed

पंचकूला, 19 फरवरी-   हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने आज सेक्टर-14 स्थित निदेशालय ईएसआई स्वास्थ्य संरक्षण विभाग हरियाणा के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस भवन के बनने से हरियाणा के साथ साथ उत्तर क्षेत्र के बीमित व्यक्तियों को बेहतर प्रशासनिक सुविधायें उपलब्ध होगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री ने ईएसआई डिस्पेंसरी राई और बरही सोनीपत का शिलान्यास भी किया। वर्तमान में हरियाणा में ईएसआई बीमाकृत व्यक्तियों की संख्या 25 लाख है।

       इस मौके पर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री श्री रामेश्वर तेली, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, हरियाणा श्रम राजस्व एवं आपदा प्रबंधन राज्यमंत्री श्री अनूप धानक और राई के विधायक श्री मोहन लाल बडोली भी उपस्थित थे।

 *हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में ईएसआई के बीमित लाभार्थी भी इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकते है*-

       भवन के उद्घाटन उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुये मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पंचकूला में ईएसआई के नवनिर्मित क्षेत्रीय कार्यालय के शुरू होने से हरियाणा के साथ साथ पंजाब, हिमाचल आदि प्रदेशों के ईएसआई के बीमित व्यक्तियों की प्रशासनिक गतिविधियों को सुचारू ढंग से चलाया जा सकेगा। उन्होनें कहा कि प्रदेश में ईएसआई के माध्यम से लाभार्थियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध करवाई जा रही है और हरियाणा में इस क्षेत्र में बेहतर कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि पहले ईएसआई और हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग रूप से कार्य किया जाता था परंतु पिछले वर्ष आपसी सहमति से निर्णय लिया गया कि ईएसआई में न केवल बीमित व्यक्ति बल्कि अन्य लोग भी अपना इलाज करवा सकते है। इसी प्रकार हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में ईएसआई के बीमित लाभार्थी भी इलाज की सुविधा का लाभ उठा सकते है।

* निरोगी हरियाणा योजना के तहत सभी नागरिकों की दो साल में एक बार स्वास्थ्य जांच करने की शुरूआत की गई है-*

        श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2023 को अंत्योदय आरोग्य वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। निरोगी हरियाणा योजना के तहत हरियाणा के सभी नागरिकों की दो साल में एक बार स्वास्थ्य जांच  करने की शुरूआत की गई है ताकि बीमारी प्रारंभ होने से पहले ही उसकी जानकारी मिल सके।  उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने आयुष्मान योजना का विस्तार करते हुये चिरायु योजना लागू की है, जिसके तहत एक लाख 80 हजार सालाना आय वाले 29 लाख परिवारों को सूचिबद्ध सरकारी और निजी अस्पतालों में 5 लाख रुपये तक के निशुल्क इलाज की सुविधा दी जायेगी। उन्होनें कहा कि शीघ्र ही राज्य सरकार द्वारा चिरायु हरियाणा योजना के तहत नई श्रेणीयों के लाभार्थियों को भी शामिल किया जायेगा।

*ईएसआई की गतिविधियों को बेहतर ढंग से चलाने के लिये मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का किया धन्यवाद-*

केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा में ईएसआई की गतिविधियों को गति दी जा रही है। उन्होंने कहा कि पंचकूला के ईएसआई भवन की आधारशिला मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने वर्ष 2018 में रखी थी और आज वर्ष 2023 में इस भवन ने कार्य करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह भाजपा सरकार ही है जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लक्ष्ति समय में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को लाभ पंहुचाने के लिये दृढ संकल्पित है। उन्होंने कहा कि ईएसआई के प्रशासनिक भवन के निर्माण से उत्तर क्षेत्र में ईएसआईसी के पंजीकृत व्यक्तियों के प्रशासनिक कार्यों की देखरेख बेहतर ढंग से हो सकेगी। उन्होंने प्रदेश में ईएसआई गतिविधियों को बेहतर ढंग से चलानेे के लिये मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया।

*ईएसआई मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद में पहली बार शुरू की गई कैथलैब सुविधा-*

श्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि ईएसआई डिस्पेंसरी राई (सोनीपत) के स्थापित होने के उपरांत ओद्यौगिक क्षेत्र राई, नाथूपुर, वजीदपुर, सबोली, बहालगढ के 28 हजार 10 बीमाकृतों व उनके परिवारों सहित 106440 लाभार्थियों को लाभ मिलेगा। इसी प्रकार ईएसआई डिस्पेंसरी बरही, गन्नौर, सोनीपत के बनने से ओद्यौगिक क्षेत्र बरही, गन्नौर व समालखा तक के 8 हजार 347 बीमित व्यक्तियों व उनके परिवारों सहित 31 हजार 720 लाभार्थी कवर होंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार के सहयोग से मानेसर और बावल में ईएसआई अस्पतालों के निर्माण कार्य तीव्रगति से चल रहा है। इसके अलावा रोहतक, अंबाला, सोनीपत और हिसार में भी ईएसआई अस्पताल स्थापित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि ईएसआई मेडिकल कॉलेज फरीदाबाद में पिछले वर्ष पहली बार कैथलैब की सुविधा भी आरंभ की गई है।  ईएसआईसी एक ऐसी योजना है, जिसमें अधिकतम इलाज पर किसी भी प्रकार की रोक नहीं है।

       इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने ईएसआई की स्वास्थ्य योजना के तहत लगाये गये स्वास्थ्य शिविर का दौरा किया और वहां ईएसआई पंजीकृत लाभार्थियों को दी जा रही विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।

       इस अवसर पर नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश देवी नगर, हरियाणा श्रम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ राजा शेखर वूंदरू, श्रमायुक्त श्री सुजान सिंह, मुख्यमंत्री के उपप्रधन सचिव केएम पांडूरंगा, उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, ईएसआई हरियाणा के निदेशक डॉ अनिल मलिक, पुलिस उपायुक्त सूमेर प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती वर्षा खनगवाल, कालका की पूर्व विधायक और बीजेपी राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष लतिका शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com

पंचकूला की तीनों मंडियों में 16590 मीट्रिक टन गेहूं व 636 मीट्रिक टन सरसों की हुई खरीद

रक्तदान महादान-श्री ज्ञानचंद गुप्ता

-इंसान के रक्त का नहीं है कोई विकल्प -विधानसभा अध्यक्ष

-116 श्रद्धालुओं ने किया रक्तदान

For Detailed

पंचकूला, 19 फरवरी- रक्तदान महादान व्यक्ति को जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिये। रक्तदान करने से किसी जरूरतमंद व्यक्ति की जान बचाई जा सकती हैं। ये शब्द हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन सेक्टर-9 के निरंकारी भवन में हो रहे 75वें संत समागम रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित करते हुये कहे।  
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनकी हौंसला अफजाई की।


रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने  कहा कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के मार्गदर्शन में निरंकारी मिशन द्वारा निरंतर समाज कल्याण में जो योगदान दिया जा रहा है, उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होने कहा कि मानवता की सेवा का अगर श्रेष्ठ उदहारण दिया जा सकता है तो वो रक्तदान ही है। जो 18 वर्ष की आयु के पश्चात कोई भी दे सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती जबकि दिये हुये रक्त की पूर्ति शीघ्र ही हो जाती है।


श्री गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महत्वपूर्ण है। इस रक्त का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि खास बात यह है कि आज तक विज्ञान ने ऐसी तरक्की नहीं की है, जिससे कि रक्त को मशीनों में तैयार किया या बनाया जा सके। यह इंसान के शरीर में ही बनता है और इंसान द्वारा दिया गया रक्त ही इंसान को चढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम समय समय पर रक्तदान करके समाज की सेवा कर सकते है।
रक्तदान शिविर में डाॅ रेखा के नेतृत्व में डाॅ प्रीति, डाॅ ज्योति व एएनएम अध्यक्ष सुनीता सहित 12 सदस्यी टीम ने रक्तदाताओं को विस्तार से विस्तार से जानकारी दी। रक्तदान शिविर में लगभग 116 यूनिट रक्त पीजीआई की टीम ने एकत्रित किया गया।
इस अवसर पर जोनल इंचार्ज ओ.पी.निरंकारी, पंजाब व हरियाणा निरंकारी मिशन प्रभारी राजेंद्र सिंह भूल्लर, क्षेत्रीय प्रबंधक चंडीगढ करनैल सिंह भूल्लर, व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष हरिओम जिंदल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

s://propertyliquid.com