भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

Water Supply Shut Down on 2nd December

For Detailed

Chandigarh, November 30:- Due to executing the work of installation of 24” i/d Sluice Valve at Maintenance Booth Sector 04, Chandigarh. During this work there will be no pumping from Water Works Sector 39 as well as from Water Works Sector 26 (Kirloskar Side). There will be no water supply during evening time in the Sector 1 to 12, part of  Maloya, Dadu Majra, Water Supply Colony Sector 39, Sector 14 to 18, 21-A, 22 A&B, 25 and PGI, Chandigarh.The schedule of water supply will be as under:

02.12.2022 (Friday)

Morning:        3.30 am to 9.30 am   (Normal water supply)

Evening:        6.00 pm to 8.00 pm (No Water Supply)

Inconvenience caused is highly regretted. The residents are requested to bear with the Municipal Corporation, Chandigarh.

ps://propertyliquid.com

भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

जिला स्तरीय कला मुकाबलों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिटना, पंचकूला के 3 विद्यार्थियों और एक अध्यापिका ने जीता प्रथम पुरस्कार

For Detailed

पंचकूला, 30 नवंबर- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 6 पंचकूला में आयोजित जिला स्तरीय इंद्रधनुष प्रतियोगिताओं में पंचकूला जिला के चारों खण्डों- पिंजौर, बरवाला, मोरनी और रायपुररानी के सभी स्कूलों के 6वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों और अध्यापकों ने भाग लिया।


इस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बिटना के 3 विद्यार्थियों और एक प्राध्यापिका ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। सातवीं कक्षा की पूजा ने विजुअल आर्ट 3 डी में (लड़कियों में) प्रथम स्थान हासिल किया जबकि कक्षा सातवीं के नवनीत  ने (लड़कों में)  विजुअल आर्ट 3 डी  में प्रथम तथा छठी कक्षा की सोनम ने विजुअल आर्ट 2 डी  में (लड़कियों में) प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस विद्यालय की कला प्राध्यापक कंवलजीत कौर ने भी विजुअल आर्ट 3 डी मे प्रथम स्थान प्राप्त किया।


यह कला मुकाबले कला उत्सव के अंतर्गत विभाग की तरफ से हर साल करवाए जाते हैं, जिससे विद्यार्थियों को अपनी कला और  प्राचीन परंपराओं को कि हम भूलते जा रहे है के विषय में पता चले।
इस मौके पर प्रिंसिपल श्रीमती बबीता ने सभी विद्यार्थियों को उनकी जीत के लिए बधाई दी और इसी तरह आगे बढ़ते रहने और राज्य स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए की प्रेरणा और आशीर्वाद दिया।

ps://propertyliquid.com

भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पंचकूला द्वारा राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस और स्तन कैंसर जागरूकता माह मनाया गया

For Detailed

पंचकूला, 30 नवंबर- स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन पंचकूला द्वारा सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस और स्तन कैंसर जागरूकता माह मनाया गया।
इस अवसर पर उपसिविल सर्जन डॉ मोनिका कौड़ा भी उपस्थित थी।  


 इस उपलक्ष में हैफेड कॉर्पोरेट ऑफिस सेक्टर-5 पंचकुला में एक ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की शुरुआत डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर, डॉ. शिल्पा सिंह ने एक ब्रेस्ट कैंसर सर्वाइवर के अनुभव को साझा करते हुए की।


 डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. मोनिका कौड़ा ने महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जागरूक किया और बताया कि स्तन कैंसर महिलाओं में कैंसर से मृत्यु का एक प्रमुख कारण है। महिलाओं में कैंसर के चार मामलों में से एक स्तन केंसर के लिए जिम्मेदार है। यह भारत में महिलाओं में सभी कैंसर के मामलों में पहले स्थान पर है, जिसकी आयु समायोजित दर 25.8 प्रति एक लाख महिलाओं और मृत्यु दर 12.7 प्रति एक लाख महिलाओं के बराबर है।


 उन्होंने बताया कि स्तन कैंसर पुरुषों में भी हो सकता है । गौरतलब है कि हमारे देश में हर चार मिनट में एक महिला को स्तन कैंसर का पता चलता है और हर तेरह मिनट में एक महिला की मौत स्तन कैंसर से होती है। ब्रेस्ट कैंसर से जुड़े कई मीथ भी दूर किये गए।  स्तन स्व-परीक्षण पर जोर देने के साथ जोखिम कारकों और स्तन कैंसर की रोकथाम पर विस्तार से चर्चा की गई।


 डॉ मोनिका ने लाइव डेमो के माध्यम से ब्रेस्ट सेल्फ एक्जामिनेशन की प्रक्रिया के साथ ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण और एक महिला खुद की जांच कैसे कर सकती है, के बारे में बताया। शुरुआती जांच से मृत्यु दर के जोखिम को 25-30 प्रतिशत या उससे अधिक तक कम किया जा सकता है क्योंकि शुरुआती जांच से जल्दी पहचान में मदद मिल सकती है। यदि चरण 0 या चरण 1 में स्तन कैंसर का पता लग जाए तो स्तन कैंसर से ठीक होने की दर 100 प्रतिशत के करीब है और यह केवल वक्त रहते जल्दी की गयी स्क्रीनिंग के माध्यम से किया जा सकता है।


उन्होंने बताया कि कैंसर, मधुमेह, हृदय रोग और स्ट्रोक (एनपीसीडीसीएस) की रोकथाम और नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत स्तन कैंसर की जांच और उसका पता लगाना एक महत्वपूर्ण घटक है। सिविल अस्पताल पंचकूला में कैंसर रोगियों को कीमोथैरेपी सेवाएं निशुल्क प्रदान की जाती हैं। जैसा कि कहा जाता है, ’समय रहते संभलने से बड़ी आफत टलती है’, स्तन कैंसर के मामले में, स्तन स्व-परीक्षा प्रारंभिक अवस्था में स्तन कैंसर का निदान करने का सबसे जल्द, सबसे आसान, सबसे सुविधाजनक और सबसे प्रभावी तरीका है।

ps://propertyliquid.com

भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

राजकीय महाविद्यालय कालका में विज्ञान प्रदर्शनी का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 30 नवंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उच्च शिक्षा विभाग हरियाणा के प्रधान  सचिव श्री विजेंद्र कुमार ने प्रदर्शनी का  अवलोकन किया । सेवानिवृत प्रिंसिपल श्रीमती कुसुम आध्या ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।


इस अवसर पर काॅलेज की प्राचार्या श्रीमती कामना भी उपस्थित थी।


श्री विजेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए गए मॉडल की प्रशंसा की और उन्हें बधाई एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने विद्यार्थियों से उनके द्वारा तैयार किये गये माॅडल के बारे में प्रश्न पूछे और उन्हें प्रोत्साहित किया। विज्ञान प्रदर्शनी में जीव विज्ञान विभाग, वनस्पति विज्ञान विभाग, रसायन विज्ञान विभाग, भौतिक विज्ञान विभाग, भूगोल विज्ञान विभाग और कंप्यूटर साइंस विभाग के विद्यार्थियों ने भाग लिया और कई तरह के मॉडल प्रदर्शित किए।


 जीव विज्ञान के विद्यार्थियों ने स्ट्रक्चर ऑफ डीएनए, स्मोगः एन इमर्जिंग रीजन ऑफ लंग कैंसर, एंटीबॉडीस  द वेपंस ऑफ डिफेंस, एवोल्यूशन ऑफ रेप्टाइल्स आदि पर आकर्षक मॉडल बनाए। वनस्पति विज्ञान के विद्यार्थियों ने एप्लीकेशन ऑफ एलगी इन द चेंजिंग वर्ल्ड, मशरूम कल्टीवेशन आदि पर मॉडल बनाएं। रसायन विज्ञान के विद्यार्थियों ने ए सलूशन टू पोलूशन, अल्टरनेटिवस टू केमिकलस, एक्सट्रैक्शन ऑफ सिलिका एंड इट्स यूजेस ,एवरी ड्रॉप काउंट्स, टेंपरेचर रेगुलेशन वाइया नेचर आदि पर मॉडल बनाएं । भौतिक विज्ञान के विद्यार्थियों ने वर्टिकल एक्सिस विंड टरबाइन, जिओ थर्मल हीट पंप, काइनेटिक टाइलस, गाडलेस रेलवे क्रॉसिंग, स्मार्ट रोड सेफ्टी एंड माउंटेंस आदि विषयों पर मॉडल बनाएं । भूगोल विज्ञान के विद्यार्थियों ने एफॉरेस्टेशन ,वोल्केनो, सोलर ड्रिप इरिगेशन, डिजरटिफिकेशन विषयों पर मॉडल बनाए। कंप्यूटर साइंस के विद्यार्थियों ने कॉलेज वेबसाइट माडन, ऑल इन वन वेब कैलकुलेटर विषय पर मॉडल बनाएं।


प्रस्तुत विज्ञान प्रदर्शनी डॉ रामचंद्र डीन साइंस, डॉक्टर नीरू कन्वीनर साइंस सोसाइटी, प्रोफेसर भूप सिंह, प्रोफेसर गुलशन, डॉ इंदु, डॉक्टर बिंदु रानी, डॉक्टर गुरप्रीत, प्रोफेसर कशिश, प्रोफेसर शबनम, प्रोफेसर सोनिया के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में लगाई गई।

ps://propertyliquid.com

भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

नेहरु युवा केन्द्र संगठन हरियाणा द्वारा राज्य स्तरीय हिन्दी कार्यशाला एंव सम्मेलन का किया गया आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 30 नवंबर- राज्य कार्यालय नेहरु युवा केन्द्र संगठन, हरियाणा द्वारा मुख्यालय के दिशा-निर्देशानुसार आज आर0जी0एन0वाई0डी0, सैक्टर 12 चण्डीगढ के सभागार में राज्य स्तरीय हिन्दी कार्यशाला एंव सम्मेलन का आयोजन किया गया।


इस कार्यक्रम में 34 पुरुष तथा 21 महिला सहित कुल 55     प्रतिभागियों ने सफलतापूर्वक राजभाषा हिन्दी कार्यशाला में प्रशिक्षण ग्रहण किया और सम्मेलन में भाग लिया गया ।


राज्य कार्यालय उपनिदेशक श्री गुरमेल सिहं बाजवा ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए राजभाषा हिन्दी कार्यशाला एंव सम्मेलन की विस्तार से जानकारी दी। श्रीमति नीना मल्होत्रा, सचिव राजभाषा कार्यान्वयन समिति चण्डीगढ ने हिन्दी त्रैमासिक कार्यक्रम प्रगति रिपोर्ट को भरना, संसदीय राजभाषा समिति की निरीक्षण प्रश्नावली को भरना, कम्पयुटर पर हिन्दी में कैसै काम किया जाए इत्यादि की विस्तार से जानकारी दी। श्री मोहन सिह, रिटायर्ड, ए0जी0एम0/राजभाषा विभाग स्टेट बैक आफ इण्डिया, चण्डीगढ द्वारा राजभाषा अधिनियम, राजभाषा नियम एंव आदेशों की जानकारी दी गई और डा0 गुरमीत सिंह, विभागाध्यक्ष राजभाषा हिन्दी, पंजाब युनिवर्सिटी, चण्डीगढ द्वारा राजभाषा हिन्दी नीति एंव हिन्दी राजभाषा का विकास व प्रोत्साहन सबंधी जानकारी प्रदान की गई।


श्री नरेन्द्र यादव, उपनिदेशक,  नेयुके. हिसार, सुश्री रेणु, जि0.यु0.अधिकारी, करनाल द्वारा प्रशिक्षण सबंधी अनुभव सांझा किए गए। श्रीमति मधु चैधरी राज्य निदेशक, हरियाणा ने राजभाषा हिन्दी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री योगेन्द्र चैधरी, आई.आर.एस. चीफ कमीशनर इन्कम टैक्स द्वारा राजभाषा हिन्दी पर अपने विचार व्यक्त करते हुए नेहरु युवा केन्द्र संगठन द्वारा राजभाषा हिन्दी के प्रचार प्रसार में बढावा देने हेतु प्रंशसा की गई और श्री सुरेन्द्र सैनी, राज्य निदेशक पंजाब एंव चण्डीगढ ने महानिदेशक नेहरु युवा केन्द्र संगठन मुख्यालय का प्रतिनिधी होने के नाते कार्यक्रम में भाग लिया तथा मुख्यालय के निर्देशानुसार सभी नेहरु युवा केन्द्र कार्यालयों में अधिक से अधिक कार्य राजभाषा हिन्दी में करने के लिये आहवान किया गया ।


इस कार्यक्रम में हरियाणा राज्य के समस्त उपनिदेशक/जिला युवा अधिकारियों/लेखा एंव कार्यक्रम पर्यवेक्षको/लेखा एंव कार्यक्रम सहायको तथा युुवा स्वंयसेवको के साथ-2 राज्य कार्यालय नेहरु युवा केन्द्र संगठन, पंजाब एंव चण्डीगढ में कार्यरत अधिकारियों एंव कर्मचारियो तथा आर0जी0एन0वाई0डी0 के अधिकारियों एंव कर्मचारियो ने भी भाग लिया।

ps://propertyliquid.com

भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

आंगनवाड़ी वर्करों के माध्यम से बच्चा गोद लेने के कानूनी मापदंड व विभाग की अन्य स्कीम को किया साँझा

For Detailed

पंचकूला, 30 नवंबर- महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत कौर के मार्गदर्शन मे जिला बाल संरक्षण इकाई में कार्यरत कानून एवं परिवीक्षा अधिकारी निधि मलिक ने पंचकुला जिले के ब्लॉक बरवाला की आंगनवाड़ी सर्कल बरवाला, कोट व बतौर के आंगनवाड़ी वर्करों के लिए एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया।


 श्रीमती निधि मलिक ने आंगनवाड़ी वर्करों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चागोद लेने के लिए राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त दत्तक एजेंसियों के माध्यम से ही गोद लें। बच्चा गोद लेने के लिए किसी बिचैलिएया दलाल की कोई  भूमिका नहीं है। गोद लेने के लिए सीधे किसी व्यक्ति, गैरकानूनी संस्था, मेटरनिटी होम, अस्पताल व नर्सिंग होम में संपर्क ना करें। बच्चों की देखभाल व संरक्षण के लिए केयरिंग (cara-nic-in) वेबसाइट पर दिए गए निर्देशों की पालना करें। इस साइट पर डाटा अपलोड करवा कर, ही बच्चे को गोद लेने की प्रक्रिया को पूर्ण किया जा सकता है।


उन्होंने बताया कि आज समाज में कुछ लोग लड़के की चाहत मंे ज्यादा संतान होने पर, उन्हें गोद देने की इच्छा रखते हैं लेकिन कानूनी जानकारी ना होने के कारण बिना सरकारी प्रक्रिया के बच्चों को गोद दंे देते हैं जो सही नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बेटियां ज्यादा होने पर गर्भपात अथवा उन्हें मारने जैसे अपराध करते हैं जो गलत है व गैरकानूनी है। इससे बेहतर है, बच्ची को सरकारी  माध्यम से किसी को गोद दे दिया जाए। ऐसा करने पर दंपत्ति के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नहीं होगी और बच्चे की जान भी बच जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चा गोद लेने अथवा देने के लिए  महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला बाल संरक्षण इकाई से संपर्क किया जा सकता है अथवा ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।


उन्होंने बताया कि एडॉप्शन रेगुलेशन 2022 के नियम के मुताबिक दंपत्ति तभी बच्चा गोद ले सकता है जब उसके  विवाह को 2 साल हो गए हो। बिना विवाह के साथ रहने वाले दंपत्ति बच्चा गोद नहीं ले सकते । बच्चा गोद लेने के लिए माता-पिता दोनों की सहमति जरूरी है। एक अकेली महिला किसी भी लिंग के बच्चे को गोद ले सकती है परंतु एक अविवाहित या अकेले पुरुष को बालिका के दत्तक ग्रहण की अनुमति नहीं है। दत्तक ग्रहण करने वाले संभावित माता-पिता के पास अच्छी परवरिश के लिए पर्याप्त वित्तीय संसाधन होने चाहिए। दत्तक ग्रहण करने वाले माता-पिता का स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए और उन्हें कोई संक्रामक या गंभीर रोग या मानसिक या  शारीरिक स्थिति ऐसी नहीं होनी चाहिए जो उसे बच्चे की देखभाल से रोक सके। उन्होंने बताया कि दूसरे बच्चे के दत्तक ग्रहण की अनुमति तभी दी जा सकती है जब प्रथम बच्चे के लिए कानूनी रूप दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया गया है परंतु यह भाई बहन के मामले में लागू नहीं है।


कानूनन एवं परिवीक्षा अधिकारी ने आंगनवाड़ी वर्करों को विभाग द्वारा चलाई जाने वाली स्पॉन्सरशिप व फॉस्टरकेयर स्कीम के बारे में भी अवगत कराया। स्पॉन्सरशिप स्कीम के तहत यदि कोई बच्चा, जिसके पिता या माता पिता दोनों की मृत्य हो चुकी है तो वो स्कीम का लाभ ले सकते है। बच्चा अपने दादा दादी, नाना नानी अथवा किसी रिश्तेदार के पास रहता है तो भी वह स्कीम कि लाभ लें सकता है। एक परिवार के दो बच्चे जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है स्कीम का लाभ लंे सकते है । बच्चे  का स्कूल में जाना अनिवार्य है व परिवार की सालाना आमदनी ग्रामीण क्षेत्रों में 72000 रुपये व शहरी में सालाना आमदनी 96000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिये। इस स्कीम का लाभ ऐसे बच्चो को भी दिया जाता है जिनके माता पिता कोई नाइलाज बीमारी से ग्रसित हो।


यह कार्यक्रम बरवाला ब्लॉक की सीडीपीओ कुसुम एडिशनल जिला बाल संरक्षण अधिकारी की देखरेख में किया गया। इस अवसर पर सुपरवाइजर मनीषा व सुपरवाइजर बिमला के साथ  सभी आंगनवाड़ी वर्कर उपस्थित रही।

ps://propertyliquid.com