– श्री अग्रवाल ने फोटोयुक्त मतदाता सूची वर्ष 2023 के प्रारंभिक प्रकाशन (ड्राफ्ट) के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत
-मतदाता सूची का पवित्र और स्वस्थ होना उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना चुनाव
-अब 17 से 18 वर्ष के बीच की आयु के युवा भी वोट बनवाने के लिए कर सकते हैं आवेदन-अनुराग अग्रवाल
For Detailed
पंचकूला, 9 नवंबर- हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं चुनाव विभाग के प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि एक पवित्र, स्वस्थ व समावेशी मतदाता सूची पारदर्शी चुनाव की नीव है। उन्होंने कहा कि बीएलओ और जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी सुनिश्चित करें कि निर्वाचन नामावली पूरी तरह से पवित्र हो ताकि एक पात्र मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करके देश के भविष्य का निरधारण कर सके।
श्री अनुराग अग्रवाल आज सेक्टर-7 स्थित शहीद मेजर संदीप सागर राजकीय माॅडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में फोटोयुक्त मतदाता सूची वर्ष 2023 के प्रारंभिक प्रकाशन (ड्राफ्ट) के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनीता मलिक और संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी श्री अपूर्व कुमार भी उपस्थित थे। इससे पूर्व श्री अनुराग अग्रवाल ने स्कूल परिसर में स्थित शहीद मेजर संदीप सागर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। उन्होंने मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित साईकिल रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
श्री अग्रवाल ने कहा कि मतदाता सूची का पवित्र और स्वस्थ होना उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना चुनाव। चुनावों को निष्पक्षता से करवाने के लिए मतदाता सूची का सही होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में 1 जनवरी 2023 को अर्हता की तिथि मानकर ड्राफ्ट मतदाता सूचियों का आज 9 नवंबर को प्रकाशन किया गया है और मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2023 को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष पूर्ण कर लेते है, वे इस अवधि में वोट बनवा सकते है। इसके अलावा जिनकी आयु 1 जनवरी 2023 को 17 से 18 वर्ष के बीच है, वह भी वोट के लिये आवेदन कर सकते है। जैसे ही उनकी आयु 18 वर्ष की होगी, उनका वोट बन जायेगा। उन्होंने कहा कि यह पहली बार हुआ है, जब संसद ने कानून पास करके 17 से 18 वर्ष के बीच की आयु के युवाओ के लिये वोट बनाने का प्रावधान किया हैं। इसके पीछे संसद की मंशा है कि सभी युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूचियों में हो ताकि वे देश के भविष्य के निर्माण में अपना सहयोग दें सके। उन्होंने कहा कि अब साल में चार बार 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्तूबर और 1 जनवरी को ड्राफट मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाता है।
श्री अनुराग अग्रवाल ने उपस्थित विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने आस पास के युवाओं को भी वोट बनवाने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्ति नेशनल सर्विस पोर्टल पर आॅनलाईन माध्यम से अपलाई कर सकते है। इसके अलावा 19 और 20 नवंबर और 3 व 12 दिसंबर को विशेष अभियान के तहत संबंधित पोलिंग स्टेशनों पर नई वोट बनवाने के साथ-साथ पुराने मतदाता आपने नाम, उम्र, जन्म तिथि, लिंग इत्यादि में त्रुटियों को ठीक करवाने के लिए उपस्थित बीएलओ को आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि बीएलओ, जिला चुनाव कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी, युवा व बच्चे मिल कर इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को एक नई दिशा देंगे और इस वर्ष मतदाता सूची में पहले के मुकाबले और पवित्रता आएगी।
इस अवसर पर उन्होंने बूथ लैवल आॅफिसर्स का आहवान किया कि वे सुनिश्चित करें कि मतदाता सूची पूर्ण रूप से पवित्र व स्वस्थ हो और इसमें किसी प्रकार की त्रुटि न रहे। उनका प्रयास रहना चाहिए कि मतदाता सूची में कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे।
इससे पूर्व संबोधित करते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक ने बताया कि आज 1 जनवरी 2023 को अर्हता की तिथि मानकर ड्राफ्ट मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया गया है। यह मतदाता सूचियां पोलिंग स्टेशनों पर उपलब्ध हैं।
उन्होंने मतदाताओं से आहवान किया कि वे पोलिंग स्टेशनों पर उपलब्ध ड्राफट मतदाता सूचियों में अपना नाम, उम्र, जन्म तिथि एवं लिंग के विवरण की जांच आवश्य करें। उन्होंने कहा कि फोटोयुक्त मतदाता सूचितयों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य आज से शुरू होकर 8 दिसंबर, 2022 तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान विशेष अभियान चला कर नए वोट भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा पुराने वोट में त्रुटि पाए जाने पर दावे एवं आपत्तियां पोलिंग बूथ पर बीएलओ की उपस्थिति में दी जा सकेंगी।
इस अवसर पर बीएलओ श्री सुदर्शन शर्मा ने ड्राफट रोल को पढ कर सुनाया।
इस मौके पर डीईईओ सतपाल कौशिक, जिला परियोजना समनवयक संध्या मलिक, सेक्टर 7 स्कूल की प्रिंसीपल श्रीमती लता, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी राज कुमार, सहायक मुख्य चुनाव अधिकारी निर्वाचन सुनील कुमार, उप तहसीलदार प्रदीप कुमार, सहायक अजय राठी, पार्षद रितु गोयल, जिला निर्वाचन कार्यालय तथा शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी व विद्यार्थी उपस्थित थे।
ps://propertyliquid.com/