भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

जिला में शांतिपूर्वक ढंग से हुए मतदान : उपायुक्त पार्थ गुप्ता

सिरसा, 09 नवंबर।

For Detailed


जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि जिला में 9 नवंबर को हुए जिला परिषद व सभी खंडों में ब्लॉक पंचायत समिति के चुनाव शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न हुए। मतदाताओं ने बढ़चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया। आज हुए इन चुनावों में सूचना मिलने तक जिले में सभी खंडों के गांवों में बनाए गए 929 मतदान केंद्रों पर 70.9 प्रतिशत से अधिक मतदान किया।


उपायुक्त ने बताया कि खंड बड़ागुढा में 120 मतदान केंद्र थे जिसमें कुल 88 हजार 575 मतदाता थे जिनमें से 61 हजार 339 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, इस खंड में मतदाताओं का वोट प्रतिशत 69.3 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार खंड डबवाली में कुल 156 मतदान केंद्रों बनाए गए थे जिसमें कुल एक लाख 26 हजार 86 मतदाता थे जिनमें से 85 हजार 392 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जोकि 67.7 प्रतिशत रहा।


उन्होंने बताया कि खंड ऐलनाबाद में 114 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिसमें कुल 91 हजार 281 मतदाता थे जिनमें से 63 हजार 547 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया, जोकि 69.6 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार नाथूसरी चौपटा में कुल 145 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिसमें मतदाताओं की संख्या एक लाख 19 हजार 617 थी, इस खंड में 91 हजार 863 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जोकि 76.8 प्रतिशत रहा।


इसके अलावा ओढां में 99 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिसमें कुल 79 हजार 7 मतदाताओं थे, इस खंड में 57 हजार 372 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जोकि 72.6 प्रतिशत था। इसी प्रकार खंड रानियां में कुल 139 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिनमें एक लाख 2 हजार 164 मतदाता थे जिनमें 75 हजार 362 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जोकि 73.8 प्रतिशत रहा। खंड सिरसा में 156 मतदान केंद्र बनाए गए थे जिनमें कुल एक लाख 21 हजार 413 मतदाता थे जिसमें से 81 हजार 637 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जोकि 67.2 प्रतिशत रहा।

ps://propertyliquid.com/

भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

Birthday Celebration of Guru Nanak and Vichar Charcha in PU

Chandigarh November 9, 2022

For Detailed

Department of Guru Nanak Sikh Studies Panjab University Chandigarh organized 553rd Birthday celebration of Guru Nanak and a Vichar Charcha on 09/11/022. Program was started with paying the obeisance to Guru Nanak by reciting Holy Hyms from Guru Granth Sahib.

In his welcome address, Prof. Gurpal Singh Sandhu, Academic Incharge of the department said that Sikh religion and tradition associated with the Nanak, without Nanak we can’t imagine Sikhism or Sikhi. Nanak stressed upon not only recitation of Bani but also contemplation and analyzing the Shabad or word. Nanak gave a new direction, horizon and destiny to the society. We can live a better and balanced life through the teachings of Guru Nanak.

Prof. Neeraj Jain, Chairperson of Evening Studies-MDRC said that  Guru Nanak was a saint, poet, revolutionary and social reformer, Sant is always humanitarian in nature. They always do for the betterment of society. We can learn a lot of from the life, action and teachings of Guru Nanak.

Prof.  Shinder Pal of GGS College Sector 26 said that Guru Nanak gave a new life view and world view to humanity. He rejected all the old conceptions and traditions and gave a new formula of household life. He said that we should make and adopt our own knowledge tradition not western.

Many scholars, guests and students scholarly participated in the discussion. Stage was conducted by Dr. Sukhwinder Singh. At the end of Talk, Dr. Gurpal Singh gave a vote of thanks.

ps://propertyliquid.com/

भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

एक पवित्र, स्वस्थ व समावेशी मतदाता सूची पारदर्शी चुनाव की नीव- मुख्य निर्वाचन अधिकारी

– श्री अग्रवाल ने फोटोयुक्त मतदाता सूची वर्ष 2023 के प्रारंभिक प्रकाशन (ड्राफ्ट) के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में की शिरकत

-मतदाता सूची का पवित्र और स्वस्थ होना उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना चुनाव

-अब 17 से 18 वर्ष के बीच की आयु के युवा भी वोट बनवाने के लिए कर सकते हैं आवेदन-अनुराग अग्रवाल

For Detailed

पंचकूला, 9 नवंबर- हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं चुनाव विभाग के प्रधान सचिव श्री अनुराग अग्रवाल ने कहा कि एक पवित्र, स्वस्थ व समावेशी मतदाता सूची पारदर्शी चुनाव की नीव है। उन्होंने कहा कि बीएलओ और जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी सुनिश्चित करें कि निर्वाचन नामावली पूरी तरह से पवित्र हो ताकि एक पात्र मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करके देश के भविष्य का निरधारण कर सके।
श्री अनुराग अग्रवाल आज सेक्टर-7 स्थित शहीद मेजर संदीप सागर राजकीय माॅडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में फोटोयुक्त मतदाता सूची वर्ष 2023 के प्रारंभिक प्रकाशन (ड्राफ्ट) के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती मनीता मलिक और संयुक्त मुख्य चुनाव अधिकारी श्री अपूर्व कुमार भी उपस्थित थे। इससे पूर्व श्री अनुराग अग्रवाल ने स्कूल परिसर में स्थित शहीद मेजर संदीप सागर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। उन्होंने मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित साईकिल रैली को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
श्री अग्रवाल ने कहा कि मतदाता सूची का पवित्र और स्वस्थ होना उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना चुनाव। चुनावों को निष्पक्षता से करवाने के लिए मतदाता सूची का सही होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में 1 जनवरी 2023 को अर्हता की तिथि मानकर ड्राफ्ट मतदाता सूचियों का आज 9 नवंबर को प्रकाशन किया गया है और मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2023 को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जो 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष पूर्ण कर लेते है, वे इस अवधि में वोट बनवा सकते है। इसके अलावा जिनकी आयु 1 जनवरी 2023 को 17 से 18 वर्ष के बीच है, वह भी वोट के लिये आवेदन कर सकते है। जैसे ही उनकी आयु 18 वर्ष की होगी, उनका वोट बन जायेगा। उन्होंने कहा कि यह पहली बार हुआ है, जब संसद ने कानून पास करके 17 से 18 वर्ष के बीच की आयु के युवाओ के लिये वोट बनाने का प्रावधान किया हैं। इसके पीछे संसद की मंशा है कि सभी युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूचियों में हो ताकि वे देश के भविष्य के निर्माण में अपना सहयोग दें सके। उन्होंने कहा कि अब साल में चार बार 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्तूबर और 1 जनवरी को ड्राफट मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाता है।
श्री अनुराग अग्रवाल ने उपस्थित विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने आस पास के युवाओं को भी वोट बनवाने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि पात्र व्यक्ति नेशनल सर्विस पोर्टल पर आॅनलाईन माध्यम से अपलाई कर सकते है। इसके अलावा 19 और 20 नवंबर और 3 व 12 दिसंबर को विशेष अभियान के तहत संबंधित पोलिंग स्टेशनों पर नई वोट बनवाने के साथ-साथ पुराने मतदाता आपने नाम, उम्र, जन्म तिथि, लिंग इत्यादि में त्रुटियों को ठीक करवाने के लिए उपस्थित बीएलओ को आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि बीएलओ, जिला चुनाव कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी, युवा व बच्चे मिल कर इस विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान को एक नई दिशा देंगे और इस वर्ष मतदाता सूची में पहले के मुकाबले और पवित्रता आएगी।
इस अवसर पर उन्होंने बूथ लैवल आॅफिसर्स का आहवान किया कि वे सुनिश्चित करें कि मतदाता सूची पूर्ण रूप से पवित्र व स्वस्थ हो और इसमें किसी प्रकार की त्रुटि न रहे। उनका प्रयास रहना चाहिए कि मतदाता सूची में कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे।
इससे पूर्व संबोधित करते हुए उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक ने बताया कि आज 1 जनवरी 2023 को अर्हता की तिथि मानकर ड्राफ्ट मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया गया है। यह मतदाता सूचियां पोलिंग स्टेशनों पर उपलब्ध हैं।
उन्होंने मतदाताओं से आहवान किया कि वे पोलिंग स्टेशनों पर उपलब्ध ड्राफट मतदाता सूचियों में अपना नाम, उम्र, जन्म तिथि एवं लिंग के विवरण की जांच आवश्य करें। उन्होंने कहा कि फोटोयुक्त मतदाता सूचितयों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य आज से शुरू होकर 8 दिसंबर, 2022 तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान विशेष अभियान चला कर नए वोट भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा पुराने वोट में त्रुटि पाए जाने पर दावे एवं आपत्तियां पोलिंग बूथ पर बीएलओ की उपस्थिति में दी जा सकेंगी।  
इस अवसर पर बीएलओ श्री सुदर्शन शर्मा ने ड्राफट रोल को पढ कर सुनाया।
इस मौके पर डीईईओ सतपाल कौशिक, जिला परियोजना समनवयक संध्या मलिक, सेक्टर 7 स्कूल की प्रिंसीपल श्रीमती लता, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी राज कुमार, सहायक मुख्य चुनाव अधिकारी निर्वाचन सुनील कुमार, उप तहसीलदार प्रदीप कुमार, सहायक अजय राठी, पार्षद रितु गोयल, जिला निर्वाचन कार्यालय तथा शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी व विद्यार्थी उपस्थित थे।

ps://propertyliquid.com/

भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

महिला एव बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय महिला खेल कूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

-आंगनवाडी कार्यकर्तायों तथा प्रतिभागियों को एनीमिया के बारे में दी गई जानकारी

For Detailed

पंचकूला, 9 नवंबर-   महिला एव बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तरीय महिला खेल कूद प्रतियोगिता ताऊ देवी लाल स्टेडियम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति बलजीत कौर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।


 इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना के अधिकारी एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे।


  कार्यक्रम में 100 मीटर, 300 मीटर, 400 मीटर, साइकिल रेस, आलू रेस और मटका रेस प्रतियोगितायों का आयोजन किया गया। 100 मीटर की रेस  में पहला स्थान मोरनी  की निर्मला देवी ने, 300 मीटर की रेस  में पहला स्थान बरवाला की साक्षी ने , 400 मीटर की रेस  में पहला स्थान रायपुर रानी  की अनुराधा ने प्राप्त किया। इसी प्रकार साइकिल रेस में पहला स्थान मोरनी की रितिका ने व आलू रेस में पहला स्थान मोरनी की निर्मला देवी ने और मटका रेस में पहला स्थान रायपुर रानी की सोम देवी ने प्राप्त करके अपने-अपने ब्लाॅक का नाम रोशन किया।


प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियो को पुरस्कार देकर स्मानित किया गया। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को प्रथम प्रतिभागियों को अडॉप्ट करने के लिए कहा गया तांकि वह राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगता में अच्छे से भाग ले सके।  


            कार्यक्रम में आये आंगनवाडी कार्यकर्तायों तथा प्रतिभागियों को जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति बलजीत कौर  ने  एनीमिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार वे अपने एवं बच्चों के खान पान पर  ध्यान दंे कर उन्हें एनीमिया से मुक्त रख सकती है।  कार्यक्रम  में आई हुई किशोरियों को अपने स्वास्थ्य पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया ताकि हमारे आने वाले समाज की नई पीडी से स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सके।  पोषण ट्रैकर के नये वर्जन 16.3 के बारे में सभी सुपरवाइजर तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्तायों को जानकारी दी गयी।

 
         कार्यक्रम में  मोरनी , बरवाला , पिंजौर  और रायपुर रानी  की सुपरवाइजर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी के सभी स्टाफ ने अपना सहयोग देकर इस खेलदृकूद प्रतियोगिता को सफल बनाया।

ps://propertyliquid.com/

भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

12 नवंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

For Detailed

पंचकूला, 9 नवंबर-   राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला और नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में वर्ष 2022 की चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत 12 नवंबर, 2022 को जिला न्यायालय में आयोजित की जाएगी।


सुश्री संप्रीत कौर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि नेगोशियेबल इंस्टूमेंटल एक्ट की धारा  138 के तहत मामले, धन वसूली मामले, एमएसीटी, श्रम एवं रोजगार विवाद मामले, बिजली, पानी के बिल और अन्य बिल भुगतान के मामले (गैर-कंपाउंडेबल को छोड़कर) व भुगतान के अन्य मामले, भूमि अधिग्रहण के मामले, वेतन और भत्ते और सेवानिवृत्ति लाभ से संबंधित सेवा मामले, राजस्व मामले और अन्य मामलों को लोक अदालत के माध्यम से निपटाया जाएगा।


उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपने मामले को राष्ट्रीय लोक अदालत में निपटाने के लिए इच्छुक है, तो वह संबंधित न्यायालय के समक्ष आवेदन कर सकता है या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, पंचकूला के कार्यालय में आवेदन कर सकता है।

ps://propertyliquid.com/

भारत सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय के मार्ग पर चलते हुए विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर- श्री मनोहर लाल

Defaulters rush to pay property tax as MCC launched mega sealing drive 

MCC committed to recover all pending taxes from defaulters 

For Detailed


Chandigarh, November 9:- A major impact of the sealing drive of the Municipal Corporation Chandigarh has been that defaulters are now rushing to paying their property tax dues before sealing. Today, before sealing ,three defaulters cleared their property tax dues of Rs. 5.75 lacs.


Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh last week directed officers to act tough against the property tax defaulters in the city. Following the directions, the concerned authorities launched a special sealing drive recently and sealed various properties for not paying their dues for long time.
Property owners including Plot No. 443, Industrial area Phase-I has cleared his dues of Rs. 3.58 lacs, which was due for the years 2004-05, 2005-06, 2007-08 to 2018-19. Similarly second defaulter of plot No. 448, Industrial area Ph-II paid his dues of Rs. 16,787/- for the financial year 2022-23 immediate before sealing by the MCC team.


Despite repeated reminders, the defaulters failed to clear their dues. MCC had launched an awareness campaign throughout city. 
The Commissioner said that the MCC will continue the drive of sealing properties and commercial establishments belonging to defaulters. She said that the MCC will take harsh measures such as disconnecting water connections and write to the Administration for disconnection of power to the properties of such defaulters, and take legal action and seal the properties if the outstanding tax is not paid, appealing to defaulters to clear their dues immediately.

ps://propertyliquid.com/