MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

विद्यार्थीयो को पॉक्सो एक्ट, चाइल्ड राइट व साइबर सिक्योरिटी पर दी जानकारी

For Detailed

पंचकूला, 23 नवंबर- जिला कार्यक्रम अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला बाल सरक्षण ईकाई की कानून एवं परिविक्षा अधिकारी निधि मलिक द्वारा गवर्नमेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पिंजौर में एक जारूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे बच्चो को दिन प्रतिदिन बड़ रहे साइबर क्राइम, बच्चे  तकनीक का सही उपयोग कैसे कर सकते है के बारे में बताया गया।


इस शिविर में बच्चो को पोक्सो एक्ट तथा एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के बारे में जागरूक किया गया व बच्चो को बताया गया कि यदि उनके साथ कोई भी ऐसी शारिरिक व लैंगिक दुर्घटना हो जाये या होने की आशंका हो तो वह तुरंत जिला बाल सरंक्षण ईकाई पंचकुला को 0172-2582220 व 1098 व 112 पर संप्रक कर सकते है। कोई भी बच्चा यदि  अपने साथ हो रहे गलत की जानकारी देगा तो उसकी या अन्य कोई व्यक्ति जो जानकारी देगा, उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी।


 जागरूकता शिविर मे बच्चो को स्कूल से मिले  टेबलेट का सही तरीके से इस्तेमाल करने के बारे में  भी बताया गया। इसके साथ ही बच्चो को बताया गया कि वह सोशल मीडिया के साधन से दूर रहकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दंे व सोशल मीडिया पर कोई गलत संदेश भेजने से बचे क्योकि किसी एक छोटी सी गलती से वह कानूनी कार्यवाही  के शिकार हो सकते है।

ps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

जिला में बार्स का समय आबकारी नीति के तहत प्रदान किये गये लाइसेंस के अनुसार होगा-डीएम महावीर कौशिक’

For Detailed

पंचकूला 23 नवंबर- जिलाधिकारी श्री महावीर कौशिक ने कहा है कि जिला पंचकूला में बार्स का समय वर्ष 2022-23 की आबकारी नीति के तहत उन्हें दिए गए लाइसेंस के अनुसार होगा।
जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि बार्स के समय को वर्ष 2022-23 की आबकारी नीति के क्लाॅज 9.8.8 द्वारा विनियमित किया जाता है।


उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर 11 नवंबर, 2022 को जारी आदेश में संशोधन किया गया है कि जिला में बार्स का समय आबकारी नीति वर्ष 2022-23 के क्लाॅज 9.8.8 के तहत उन्हें प्रदान किये गये लाइसेंस के अनुसार होगा। उन्होंने कहा कि उपर्युक्त आदेशों में दिये गये शेष निर्देश यथावत रहेंगे।

ps://propertyliquid.com/

MC Chandigarh removes ropes and obstructions from street light poles to ensure public safety

जोश और कौशल के प्रदर्शन का मंच है खेल उत्सव- पी के दास

5 वें एचवीपीएनएल स्पोटर््स मीट का धूम-धाम से हुआ समापन

For Detailed

प्ंाचकूला 23 नवंबर- 5 वें एचवीपीएनएल स्पोर्ट्स मीट के समापन अवसर पर हरियाणा पॉवर युटिलिटिज के अध्यक्ष श्री पीके दास ने खेल प्रतिस्पर्धा में भागीदारी करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल उत्सव जोश और कौशल के प्रदर्शन का मंच है।


उन्होने कहा कि कोई विजयी होता है और कोई विजयी होने से रह जाता है पर प्रत्येक खिलाडी अपने आप को अच्छा साबित करने का प्रयास करता है। यह प्रयास ही एक दिन सफलता की सीढ़ी बन जाता है। उन्होने कहा कि हरियाणा पॉवर युटिलिटिज की चारों  कम्पनियों की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। उन्होने कहा कि पिछले 2 वर्षो से आप सबकी कर्तव्यपरायणता से चारों कम्पनियां मुनाफे की कम्पनियां बन गई हैं।


उन्होंने कहा कि हम सामाजिक दायित्व निर्वहन के तहत 25 से अधिक सरदार पटेल पुस्तकालय श्रृंखला का निर्माण कर रहे है। इसके अतिरिक्त कई जिलों में नई सम्भावनाओं को अवसर देने के लिए खेल नर्सरी की स्थापना की जा रही है। उन्होेने कहा कि हम बिजली परिवार है और हम बिजली कर्मचारियों के परिवारों के लिए सामुदायिक उत्थान एवं नियमित स्वास्थ जांच शिविरों का आयोजन हमारी प्रतिबद्धता है।


 इस अवसर पर एचवीपीएनएल एवं एचपीजीसीएल के प्रबंध निदेशक मोहम्मद शाईन ने कहा कि खेल मनुष्य के सर्वांगीण विकास का आधार है। आज सभी नागरिकों का स्वस्थ्य रहना आवश्यक है। बिजली विभाग समाज को 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करके विकास की रफ्तार को जारी रखता है। इसलिए बिजली विभाग के हर कर्मचारी का स्वस्थ्य और फिट रहना आवश्यक है। इसलिए खेल गतिविधियों में  नियमित रूप से सक्रिय भागीदारी हमारी दिनचर्या होनी चाहिए।

ps://propertyliquid.com/


इस मौके पर श्री दास ने विजेता टीमों को बधाई एवं शुभकामनायें दी।


इस अवसर पर निदेशक डीपी तिवारी, निदेशक सुनील, मुख्य अभियंता मनोज कुमार वत्स, मुख्य अभियंता मनमोहन माटा सहित बडी संख्या में बिजली विभाग के इंजीनियर कर्मचारी उपस्थित थे। इस आयोजन के संयोजन में इंजीनियर नरेश, इंजीनियर जसनीर कोंहाड एवं सलाहकार सज्जन सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।