*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

प्रोफेशनल रोजगार के अवसर, विषय पर व्याख्यान का आयोजन

For Detailed

पंचकूला नवंबर 22: राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या कामना के मार्गदर्शन और दिशानिर्देशन में महिला प्रकोष्ठ ने युवाओं के लिए प्रोफेशनल रोजगार के अवसर, विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया। मुख्य वक्ता वीएलसीसी कालका टीम की अध्यक्षा दिशा ने विद्यार्थियों को इस क्षेत्र में रोजगार के विभिन्न अवसरों के प्रति जागरूक किया। प्रस्तुत व्याख्यान महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ रागिनी और उनके सदस्यों के नेतृत्व में हुआ । इस व्याख्यान से 80 विद्यार्थी लाभान्वित हुए।

ps://propertyliquid.com/

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह 26 नवंबर को खाटौली में 11वीं जिला पंचकूला अश्विनी गुप्ता मेमोरियल कबड्डी कप का करेंगे उदघाटन-ज्ञानचंद गुप्ता

-जिला की लगभग 30 टीमें लेंगी प्रतियोगिता में भाग-विधानसभा अध्यक्ष

-खेलों से युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास तो होता ही है साथ ही वे नशे जैसी बुराइयों से दूर रहते हैं-गुप्ता

For Detailed

पंचकूला, 22 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी के चेयरमैन श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह 26 नवंबर को प्रातः 10.30 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खाटौली में 11वीं जिला पंचकूला अश्विनी गुप्ता मेमोरियल कबड्डी कप (नैशनल स्टाइल) के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।


श्री गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण आंचल के युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी द्वारा 26 और 27 नवंबर को अश्विनी गुप्ता मेमोरियल कबड्डी कप का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर हरियाणा कला परिषद द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता न केवल जिला के कबड्डी खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक मंच प्रदान करेगी बल्कि इससे उनके खेल में और अधिक निखार भी आएगा और वे आने वाले मुकाबलों में और बेहतर प्रदर्शन के लिए तैयार हो सकेंगे। श्री गुप्ता ने कहा कि स्पोर्टस प्रमोशन सोसायटी पंचकूला द्वारा समय-समय पर बैडमिंटन, कबड्डी, कुश्ती, इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाता है ताकि युवाओं की उर्जा को सही दिशा में लगाया जा सके और वे एक अच्छे नागरिक बन कर देश के नव निर्माण में अपना योगदान दे सकें।


उन्होंने कहा कि आज जब युवा तेजी से नशे की ओर बढ रहा है, ऐसे में हम सब का कर्तव्य है कि उन्हें सही राह दिखाई जाए ताकि वे नशे जैसी बुरी आदत से दूर रहें और अपनी उर्जा को सकारात्मक गतिविधियों में लगाएं। उन्होंने कहा कि खेल एक ऐसा माध्यम है जिससे न केवल युवाओं को शारीरिक व मानसिक विकास होता है बल्कि वे नशे जैसी बुराइयों से दूर रहते हैं। उनहोंने युवाओं से अपील की कि वे अपने जीवन में किसी न किसी खेल को अवश्य अपनाएं और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपने माता-पिता के साथ-साथ देश व प्रदेश का नाम भी रोशन करें।


श्री गुप्ता ने बताया कि इस कबड्डी प्रतियोगिता में जिला की लगभग 30 टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट में विजेता टीम को 51 हजार, उप विजेता टीम को 31 हजार रुपये और तृतीय स्थान पर आने वाली टीम को 21 हजार रुपये का नकद इनाम देकर सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रतियोगिता के बैस्ट कैचर, रैडर और आॅल राउंडर को भी 3100 रुपये का नकद इनाम दिया जायेगा। विजेता टीम को अश्विनी गुप्ता ममोरियल ट्रस्ट की तरफ से कबड्डी कप के रूप में ट्राॅफी देकर सम्मानित किया जायेगा।


कबड्डी के मैचो के ड्राॅ टेक्नीकल कमेटी के द्वारा सभी टीमों के कप्तानों की उपस्थित में निकाले जायेंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता नैशनल स्टाइल कबड्डी के नियमों के आधार पर होगी।

ps://propertyliquid.com/

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

चिरायु हरियाणा योजना : गरीबों को इलाज के खर्च से चिंता मुक्त कर बढाया स्वाभिमान

– गोल्डन कार्ड से चमके गरीबों के चेहरे, मनोहर सरकार को दी दुआएं


सिरसा, 22 नवंबर।

For Detailed


देश व प्रदेश के विकास के साथ-साथ गरीब व्यक्ति को आर्थिक रुप से मजबूत करने तथा सरकार की योजनाओं व सुविधाओं का सरलता से लाभ मिले, इसके लिए केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा गंभीरता से सार्थक कदम उठाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीब व्यक्तियों को मकान की सुविधा दी जा रही है। गरीब व्यक्तियों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयुष्मान भारत योजना लागू की गई और लगातार इस योजना का विस्तार किया जा रहा है, जिसमें मरीजों को पांच लाख रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है। इस कड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने एक कदम बढ़ाते हुए इस योजना को चिरायु हरियाणा योजना का नाम देते हुए सराहनीय पहल की है ताकि कोई भी गरीब परिवार बीमार होने की स्थिति में खुद को लाचार न समझे और अच्छे अस्पताल में अपना उपचार करवा सके।


आयुष्मान योजना के तहत चिरायु हरियाणा कार्यक्रम में गोल्डन कार्ड लेने पहुंची बेगू रोड़ वासी मुस्कान ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि वे बड़ी मुश्किल से परिवार का लालन पालन कर रही हैं। बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उसे हमेशा खुद के तथा बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता लगी रहती थी। मुख्यमंत्री जी ने ये कार्ड देकर न केवल उन्हें चिंता मुक्त किया है बल्कि उनका स्वाभिमान भी बढ़ाया है।


इसी प्रकार सिरसा के बंद गेट निवासी महेंद्रो व मेला ग्राउंड निवासी विद्या ने बताया कि यह गोल्डन कार्ड मिलने से हम गरीबों के चेहरे पर चमक लोट आई है और वे बहुत राहत महसूस कर रहे हैं। परिवार के सदस्यों के बीमार होने पर उन्हें ब्याज आदि पर रुपये उधार लेने पड़ते थे या दूसरों के सामने गिड़गिड़ाना पड़ता था। कई बार तो मजबूरी में घर का सामान भी गिरवी रखने की नौबत आ जाती है। मनोहर सरकार ने गरीबों के हित में मनोहर निर्णय लेते हुए गोल्डन कार्ड की सौगात देकर गरीबों की दुआएं ली है। इसी प्रकार रानियां गेट की रिया ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना में जोड़ कर बहुत ही सराहनीय कदम उठाया है। पहले आर्थिक तंगी के कारण पहले उपचार करवाने में परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब इस योजना में आने से हम अच्छे अस्पताल में आसानी से बेहतर उपचार की सुविधा ले सकते हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर सरकार का योजना का लाभ देने के लिए आभार व्यक्त किया।

ps://propertyliquid.com/

*MCC seized 520 Kgs of banned plastic items from a shop in Sector 20*

भारतीय संविधान विषय पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

– सीजेएम अनुराधा ने प्रतिभागियों को किया सम्मानित


सिरसा, 22 नवंबर।

For Detailed


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश वाणी गोपाल शर्मा के निर्देशानुसार प्राधिकरण द्वारा शिक्षा विभाग के सहयोग से मंगलवार को स्थानीय सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा में भारतीय संविधान विषय पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा, सतलुज पब्लिक स्कूल सिरसा, द सिरसा स्कूल सिरसा, महाराजा अग्रसेन स्कूल सिरसा शाह सतनाम जी गल्र्स स्कूल सिरसा ने भाग लिया।


कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से नोडल अधिकारी नरेंद्र सिंह की देखरेख में किया गया। क्विज के आयोजन में क्विज मास्टर की भूमिका मंगल सेठी व सुनील कुमार ने निभाई। सीजेएम अनुराधा ने विद्यार्थियों को बड़े ही प्रभावपूर्ण तरीके से संविधान के बारे में बहुत ही विस्तार से बताया व विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान किया। कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन विद्यालय सिरसा ने प्रथम तथा सेंट जेवियर स्कूल सिरसा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीजेएम अनुराधा ने विजेता टीम को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य सभी प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम के सफल संचालन में सेंट जेवियर स्कूल मैनेजमेंट की महत्वपूर्ण भूमिका रही जिनमें फादर वेंसी सीनियर, प्रेमा, अमिता, केवल, कुलविंदर कौर, अंजली अरोड़ा ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

ps://propertyliquid.com/