*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम के तहत बच्चों को योजना का प्रदान किया लाभ

पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से किया सम्बोधन

पंचकूला में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कोरोना में अनाथ हुए जिला पंचकूला के एक बच्चे को 10 लाख रुपये किए डिपोजिट पास बुक, आयुष्मान कार्ड व अन्य लाभों की किट करी भेट

For Detailed News

पंचकूला, 30 मई- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम के तहत बच्चों को योजना का लाभ प्रदान किया। इसी कड़ी में पंचकूला के लघु सचिवालय के सभागार आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की।


इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना में अनाथ हुए जिला पंचकूला के 18 वर्ष से कम आयु के एक बच्चे को प्रधानमंत्री द्वारा पत्र, स्नेह पत्र, पीएम केयर के तहत प्रमाण पत्र, पास बुक, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना कार्ड, स्टेशनरी किट (स्कूल बैग, पानी की बोतल, रजिस्टर, ज्योमेटरी बाॅक्स व किट तथा कलर्स) सहित लाभों की किट भेट की। इसके उपरांत उन्होंने बच्चे के बड़े भाई-बहनों से बातचीत भी की।
उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम के तहत मिलने वाले लाभ से बच्चों का भविष्य उज्जवल बन सकेगा और शिक्षा के माध्यम से भी बच्चे सशक्त बन सकेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे जिन्होंने कोरोना काल में अपने माता-पिता को खोया है प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिलाया कि उन्हें घबराने की जरूरत नही अब ऐसे बच्चों के अभिभावक सरकार बनी है। इसी कड़ी में इन बच्चों को लाभ देते हुए आज प्रधानमंत्री ने पीएम केयर फार चिल्ड्रन स्कीम के तहत मिलने वाले लाभ की किट भेंट की है और सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।


उन्होंने बताया कि बच्चों को दी जाने वाली इस किट में 10 लाख रुपये की वित्तिय सहायता राशि की पास बुक है और यह राशि बच्चे के खाते में डाली गई है। उन्होंने कहा कि बच्चे की 23 साल की आयु पूरे होने के बाद यह राशि बच्चा निकाल सकेगा। जब बच्चा 18 साल का हो जाएगा उसके बाद बच्चे को इस रकम का ब्याज 5500 रुपये प्रति माह उसे मिलेगा।


उन्होंने बताया कि जो बच्चा किसी परिवार के साथ रह रहा है उसे प्रति मास 4 हजार रुपये पीएम केयर चाईल्ड स्कीम के तहत दिए जाएंगे। इसके साथ-साथ शिक्षा के लिए 20 हजार रुपये की छात्रवृति और तकनीकि शिक्षा प्राप्त करने के लिए 50 हजार रुपये की राशि की छात्रवृति के रूप में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि कोई बच्चा उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहता है तो उसे शिक्षा लोन दिलाया जाएगा व लोन का ब्याज सरकार वहन करेंगी। उन्होंने बताया कि बच्चों की यूनिफार्म, पाठ्य पुस्तके व कॉपी भी सरकार मुहैया करेगी।


उपायुक्त ने बताया कि सरकार द्वारा इन सभी बच्चों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखते हुए इन्हें ईलाज के लिए आयुष्मान कार्ड भी दिया है। इस कार्ड के तहत बच्चे 5 लाख रुपये तक का ईलाज करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी बच्चों से कहा है कि संवाद एप्प पर जाकर ज्ञान प्राप्त करें और मनोरंजन भी करें।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन डाॅ. ममता गोयल, बाल कल्याण समिति के सदस्य रजनीश भोसले व आशा सेठी, जिला बाल सुरक्षा अधिकारी आरू वशिष्ट, सभी बाल देखभाल संस्थानो के अधीक्षक तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

पंचकूला के भाविक जिंदल ने चंडीगढ़ हनू ताइक्वांडो अकादमी द्वारा आयोजित 5वीं हनु ताइक्वांडो चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

For Detailed News

सेंट सोल्जर स्कूल, सेक्टर-16, पंचकूला के भाविक जिंदल ने चंडीगढ़ ताइक्वांडो एसोसिएशन और ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया से संबद्ध हनू ताइक्वांडो अकादमी द्वारा आयोजित 5वीं हनु ताइक्वांडो चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चैंपियनशिप 28 और 29 मई, 2022 को महाजन भवन, सेक्टर -37, चंडीगढ़ में आयोजित की गई थी।

टूर्नामेंट में ट्राई सिटी के खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

उन्होंने चार साल की अवधि में कुल 30 पदक जीते हैं जो खेल के प्रति उनके दृढ़ संकल्प और समर्पण को दर्शाता है।

https://propertyliquid.com/

भाविक 8 साल का है और तीसरी कक्षा में पढ़ता है। वह रोजाना 1.5 घंटे ताइक्वांडो की प्रैक्टिस कर रहे हैं। वह ओनीक्स ताइक्वांडो अकादमी, बलटाना और पंचकूला के श्री सतिंदर सिंह से ताइक्वांडो कौशल सीख रहे हैं।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

कोरोना में अपने माता-पिता को खोने वाले अनाथ बच्चों से पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया संवाद

सिरसा, 30 मई।

For Detailed News


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वर्चुअल माध्यम से कोरोना संकट में अपने माता-पिता को खो चुके अनाथ बच्चों से संवाद किया। वीडियो कॉफ्रेंस कक्ष सिरसा में उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बच्चों को एक-एक फोल्डर दिया जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश पत्र, उपायुक्त का स्नेह पत्र, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री की तरफ से पोस्ट ऑफिस में बच्चे के खाते की कॉपी तथा पीएम केयर की गाइडलाइन शामिल हैं। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग डा. दर्शना सिंह, जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर, डीआईओ सिकंदर, बाल संरक्षण अधिकारी डा. अंजना डूडी, बाल कल्याण समिति की चेयरपर्सन व सदस्य मौजूद थे। इस अवसर पर कोरोना काल में अभिभावक खो चुके बच्चे व उनके संरक्षक भी मौजूद थे।


वीडियो कॉफ्रेंस के उपरांत उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन बच्चों के लिए बहुत सी घोषणाएं की है। सरकार ने इन बच्चों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा है, 23 वर्ष आयु तक इन बच्चों को योजना लाभ दिया जाएगा। इसके अलावा पीएम केयर फंड के तहत इन बच्चों के नाम एफडी करवाई गई है, बच्चों के 18 वर्ष आयु पूर्ण करने पर यह राशि बढ़कर 10 लाख रुपये हो जाएगी। 18 वर्ष से 23 वर्ष की उम्र तक इन बच्चों को उक्त राशि में से मासिक आधार पर स्टाइफंड दिया जाएगा, बच्चे के 23 वर्ष की आयु पूर्ण होने के उपरांत ये बच्चे यह राशि प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि इन बच्चों को प्रतिवर्ष 20 हजार रुपये शिक्षा व दूसरे खर्चों के लिए दिए जाएंगे। यदि ये बच्चे केंद्रीय विद्यालय, सैनिक स्कूल, कस्तुरबा गांधी स्कूल, मॉडल संस्कृतिक स्कूल या आरोही स्कूलों में भी शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं तो उन्हें नि:शुल्क शिक्षा व आवास सुविधा दी जाएगी। इसके अलावा उच्च शिक्षा के लिए इन बच्चों को शिक्षा ऋण मुहैया करवाया जाएगा, ऋण पर ब्याज की अदायगी पीएम केयर फंड के माध्यम से किया जाएगा। इन बच्चों को स्वनाथ स्कॉलरशिप के तहत तकनीकी शिक्षा के लिए प्रतिवर्ष 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा इन बच्चों को मासिक आधार पर अतिरिक्त स्कॉलरशिप दी जा रही है, जिसके तहत इन बच्चों को चार हजार रुपये प्रतिमाह भी दिए जाएंगे, वर्तमान में दो हजार रुपये दिए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन बच्चों के नाम स्नेह पत्र भी भेजा है।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर ने बताया कि जिला सिरसा में कोविड के कारण 5 बच्चों ने अपने अभिभावकों को खो दिया था। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा भी इन बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना शुरु की गई है तथा इन बच्चों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। योजना के तहत बच्चों को 12 हजार रुपये वार्षिक तथा 2500 रुपये मासिक आधार पर शिक्षा व दूसरे खर्चों के लिए दिए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त इन बच्चों को आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा 50-50 हजार रुपये की राशि भी दी गई है। इन बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का भी लाभ दिया जा रहा है, यह राशि इन बच्चों के बैंक खाते में भेजी जाएगी, विवाह के समय यह राशि ब्याज सहित निकलवाई जा सकती है।

https://propertyliquid.com/

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Expert Talk by International Speaker

Chandigarh May 30, 2022

For Detailed News

Panjab University Alumni Association in collaboration with the Department of Biophysics, Centre of Systems Biology and Bioinformatics and Central Placement Cell organized an Exert Talk on “Cardiac Stem Cell Therapy” by Prof. Sanjeev Dhingra who is an alumnus of the Department of Biophysics and currently working in the University of Manitoba, Canada. The talk was conducted in a blended mode and attended by more than 100 participants in both offline and online mode. The talk highlighted the role of stem cells in cardiac regeneration and the associated hopes and hypes. It is one of the major thrust area in research worldwide. The event witnessed how Prof Dhingra’s lab has successfully contributed in the area of stem cell therapy be it the regeneration of cardiomyocytes using stem cells or the effective application of various biomaterials to achieve successful delivery of stem cells to their respective target.The talk was a major success as it enthralled the entire audience and ignited the passion of research in them.

https://propertyliquid.com/

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

IGNOU Starts Re-Registration up to 30th June, 2022

For Detailed News

The Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has started the process of re-registration of all Masters and Bachelor programmes. The prospective learners can submit their online re-registration up to 30th June, 2022 for the July, 2022 session. Details of the IGNOU academic programmes and students particular can be accessed from the link https://ignouadmission.samarth.edu.in/.

 Dr. Anil Kumar Dimri, Sr. Regional Director of IGNOU Regional Centre Chandigarh informed that student should re- registered to the subsequent year/semester to continue their study.   For re-registration process the candidate has to register himself/herself (if not registered) on the official website i.e https://ignouadmission.samarth.edu.in/. Whereas those who have already registered can simply login with the id- password and fill up the registration and submit the requisite fees online.  In case a learner faces any difficulty he/she can approach RC Chandigarh for support.

https://propertyliquid.com/