Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

जिला बाल सरंक्षण इकाई ने सिंगीकाट मोहल्ला में लगाया जागरूकता शिविर

-स्ट्रीट चाइल्ड बच्चों को शिक्षा को लेकर किया जागरूक


-7 से 9 जून तक शैैल्टर होम में स्ट्रीट चाइल्ड बच्चों के आधार कार्ड व पीपीपी आईडी


-जून माह में चलाया जाएगा बाल श्रम मुक्त अभियान, बच्चों से बाल श्रम न करवाने बारे किया जाएगा जागरूक


सिरसा, 31 मई।

For Detailed News


जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा चाइल्ड लाइन ओपन शेल्टर होम के सहयोग से सिंगीकाट मोहल्ला में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्ट्रीट चाइल्ड बच्चों को उनके शिक्षा के कानूनी अधिकार के साथ-साथ सरकार की योजनाओं को लेकर जागरूक किया। इसके साथ ही जून माह में मनाए जाने वाले बाल श्रम मुक्त अभियान बारे भी जानकारी दी गई।


7 से 9 जून तक शैल्टर होम में बनाए जाएंगे आधार कार्ड व परिवार पहचान पत्र :
बाल संरक्षण अधिकारी अंजना डूडी ने जागरूकता शिविर में बताया कि कोई भी स्ट्रीट चाइल्ड बच्चा या उसके अभिभावक जिनका अभी तक आधार कार्ड नहीं बना है या परिवार पहचान पत्र नहीं है, वे शैल्टर होम में आकर ये दस्तावेज बनवा सकते हैं। इसके लिए बेगू रोड स्थित शैल्टर होम में 7 से 9 जून तक विशेष तौर पर कैंप लगाकर आधार कार्ड व परिवार पहचान पत्र बनाए जाएंगे। उन्होंने अभिभावकों को शिक्षा का महत्व बताते हुए अपने बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना चाहिए। इसके साथ ही बच्चों से श्रम करवाना कानूनी अपराध है। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवाकर समाज की मुख्यधारा में जोड़ा जाएगा।

जून में चलाया जाएगा बाल श्रम मुक्त अभियान :
जिला बाल सरंक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर ने बताया कि जून माह में बाल श्रम मुक्त अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बाल श्रम करवाना कानूनी अपराध की श्रेणी में आता है। अभिभावकों व बच्चों को जागरूक करने उद्ïेश्य से बाल श्रम मुक्त अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बच्चों से काम करवाने वाले व काम के लिए उत्साहित करने वालो दोंनो ही अपराध के भागीदार हैं। अभियान के दौरान दुकानों, प्रतिष्ठïानों आदि स्थानों पर रेड भी की जाएगी।

https://propertyliquid.com/

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

महान सामाजिक कार्यकर्ता देवी अहिल्याबाई होल्कर के 297वें जन्मदिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

-विश्व तंबाकू दिवस पर तंबाकू का सेवन न करने की दिलाई शपथ


सिरसा, 31 मई।

For Detailed News


जिला रैडक्रॉस सोसायटी सिरसा द्वारा महान सामाजिक कार्यकर्ता देवी अहिल्याबाई होल्कर के 297वें जन्मदिवस पर गांव नाथूसरी कलां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।


जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर डा0 मोहन  लाल कासनियां द्वारा अपनी माता स्वर्गीय श्रीमती मन्नी देवी धर्मपत्नी स्व. सुलतान सिंह कासनियां की स्मृति में आयोजित करवाया। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर में कुल 75 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और इसके लिए सभी को आगे आना चाहिए। हर व्यक्ति अपने जीवन में रक्तदान जरूर करना चाहिए।


रैडक्रॉस के कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी शर्मा ने बताया कि आज पूरे भारतवर्ष में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिससे सामान्य अस्पतालों के मरीजों, थैलासीमिया पीडि़त बच्चों व हैमोफीलिया के रोगियों की सहायता के लिए रक्त की आवश्यकता की पूर्ति होगी।  इस अवसर पर जिला रैडक्रॉस सोसायटी सिरसा द्वारा ‘‘विश्व तम्बाकू निषेध दिवस’’ भी मनाया गया ।

https://propertyliquid.com/


जिला रैडक्रॉस सोसायटी सिरसा के सचिव लाल बहादुर ने बताया कि आज पूरे विश्व में तम्बाकू या नशीले पदोर्थों के खतरे के बारे में जागरूकता फैलाई जा रही है। तम्बाकू का सेवन किस तरह से शरीर को नुक्सान पहुंचा सकता है। तम्बाकू सेवन से होने वाले रोगों की वजह से लोग मौत के मुंह में चले जाते हैं। नशीले पदार्थों में तम्बाकू ही नहीं बल्कि बीड़ी, सिगरेट, गुटखा आदि भी शामिल हैं जिससे कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं। इस अवसर पर ग्रामीणों को रैडक्रॉस के कार्यक्रम अधिकारी द्वारा शपथ दिलवाई गई कि वह तम्बाकू का न तो स्वयं सेवन करेंगे और न ही आसपास रहने वाले व्यक्तियों को तम्बाकू का सेवन करने देंगे।
इस अवसर पर सामान्य अस्पताल सिरसा की टीम जिसमें डा0 मिनल, लैब टैक्नीशियन करनैल सिंह व औम प्रकाश, स्टाफ नर्स गीता रानी शामिल हैं, ने रक्त एकत्रित किया। इस अवसर पर पाला राम प्राचार्य, मनोज कुमार (लाईफलाईन लैब), मास्टर बन्सी लाल, मास्टर भीम सिंह, जगतपाल कासनियां, जनता यूथ कल्ब नाथूसरी चौपटा से प्रधान विद्याधर जांगड़ा, उपप्रधान अमर सिंह सोनी, सचिव विनोद कड़वासरा, उपसचिव कुलदीप गहलौत तथा समाजसेवी राजेश सतीजा उपस्थित थे।

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

तंबाकू का सेवन बनता है जानलेवा बीमारियों का कारण : डॉ.मनीष बंसल

-विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर स्कूली बच्चों को बताये तंबाकू सेवन के नुकसान


सिरसा, 31 मई।

For Detailed News


विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरपुर में परामर्शदाताओं द्वारा बच्चों को तम्बाकू का सेवन करने से होने वाली बीमारियों व शारीरिक नुकसान के बारे में बताया। इसके साथ ही बच्चों को प्रेरित किया गया कि वे लोगों को नशा न करने के लिए जागरूक करें।


डा. मनीष बंसल ने बताया कि तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों और मौतों के बढ़ते आंकड़े के चलते विश्व स्वास्थ संगठन ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस की शुरुआत 1987 में की थी। पहली बार 7 अप्रैल 1988 को ये दिन मनाया गया था। इसके बाद 31 मई 1988 को डबलू एच ओ का प्रस्ताव पास होने के बाद इस दिन को हर साल 31 मई को मनाया जाने लगा। इस दिन को मनाने के पीछे का मकसद लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में बताना है। डॉ कपूर सिंह ने खान पान कि अच्छी आदतों के बारे मे बच्चो को विस्तार से समझायाए व स्वस्थ जीवन शैली के बारे मे अवगत किया और बताया कि तंबाकू स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है। डॉक्टर कपूर सिंह एवं कमल कक्कड़ किशोरावस्था परामर्शदाता ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरपुर के बच्चों को तम्बाकू का सेवन करने से कैंसर जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं के बारे मे बताया कि हर साल लाखों की संख्या में लोगों की मौत तंबाकू के सेवन के कारण होती हैं। लोगों को इसके नुकसान के बारे में बताते हुए तंबाकू छोडऩे के लिए प्रेरित किया जाता है।  

https://propertyliquid.com/

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

पारदर्शिता के साथ पात्र व्यक्ति तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

-आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला गरीब कल्याण सम्मेलन का हुआ सीधा प्रसारण, सीडीएलयू में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन


-विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने सुना प्रधानमंत्री मोदी का लाइव संबोधन


सिरसा, 31 मई

For Detailed News


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से मंगलवार को शिमला से गरीब कल्याण सम्मेलन में देशवासियों से  सीधा संवाद किया। जिला सिरसा में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के सभागार में किया गया, जिसमें उपायुक्त अजय सिंह तोमर मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित हुए। आजादी का अमृत महोत्सव की श्रृंखला में  जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में 13 विभागों की करीब 16 स्कीमों के लाभार्थिंयों ने शिरकत की।


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं को जिला में बेहतर क्रियान्वयन के साथ पारदर्शिता से पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है। सरकार की ओर से गरीब के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं, जिनका लाभ उठाकार नागरिक स्वयं का उत्थान कर सकते हैं। पात्र लोगों को चाहिए कि योजनाओं के प्रति जागरूक बनें और इनका लाभ उठाने के लिए आगे आएं।


उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण सम्मेलन में किसान सम्मान निधि योजना के तहत देश के 10 करोड़ किसानों को 11वीं किश्त के रूप में 21 हजार करोड़ से अधिक की राशि हस्तांतरित की। योजना के तहत जिला के भी किसानों के खातों में राशि पहुंची है। यह योजना छोटे किसानों के लिए बेहद ही मददगार है, जिससे वे अपने परिवार की मूलभूत सुविधाओं को पूरा कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा है कि अब जनता तक सरकारी योजनाओं का लाभ बिना भ्रष्टïाचार के, बिना परेशानी के सरलता के साथ पहुंचाया जा रहा है। इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश भर में करीब 80 करोड़ राशन धारकों को योजना का लाभ दिया जा रहा है। मुद्रा ऋण योजना के तहत लाभार्थियों को ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है।


पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने भी जिला स्तरीय कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निरंतर आगे बढ रहा है और वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया में नंबर वन की ऊंचाई को छूएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों को केंद्र में रखकर योजनाएं बनाती है और योजनाओं का पूरा लाभ पात्र व्यक्तियों को पहुंचता है। उन्होंने कहा कि सरकार का एक मात्र ध्येय गरीब लोगों का उत्थान कर उन्हें आर्थिक रूप से ऊपर उठाने का है।


लाभार्थियों ने योजनाओं के लाभ मिलने पर की खुशी जाहिर :


जिला स्तरीय गरीब कल्याण कार्यक्रम में भाग लेने वाले लाभार्थियों ने केंद्र सरकार की ओर से मिल रही विभिन्न योजनाओं के लाभ को लेकर अपनी खुशी जाहिर की। लाभार्थियों के अनुसार उन्हें योजनओं का लाभ पूरी पारदर्शिता के साथ समयबद्घ अवधि में मिल रहा है। उनका मानना था कि योजनाओं के लाभ से उनके जीवन में बदलाव आया है, जिससे जीवन खुशहाल हुआ है।

https://propertyliquid.com/


ेये रहे मौजूद :


जिला स्तरीय कार्यक्रम में सीडीएलयू के कुलपति अजमेर सिंह मलिक, अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार, सीटीएम अजय सिंह, उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल सहित विभिन्न विभाागों के अधिकारी व लाभार्थी उपस्थित थे। 

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

PANJAB UNIVERSITY CONVENED AN ANTI TOBACCO CAMPAIGN

Chandigarh May 31, 2022

For Detailed News

National Service Scheme, Panjab University, Chandigarh conducted an Awareness Rally on Anti-Tobacco Day on 31st May, 2022. More than 100 Volunteers from various departments actively participated in the rally, and raised slogans to make people aware about ill effects of using tobacco. The rally started from 11:00 A.M. from Gandhi Bhawan and was concluded at Law Auditorium after passing through Boys Hostel 2&3. Dr. Naveen Kumar, Dr. Amita Verma, Dr. Anuj Kumar, and Dr. Simran Preet, programme officers flagged off the rally. Faculty Colleagues including Dr. Anupam Bahri and Dr.Karan Jawanda graced the occasion with their presence.

https://propertyliquid.com/

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

Inauguration of STUTI Training Program

Chandigarh May 31, 2022

For Detailed News

The 7 days hands-on-Training Program on R & D equipment “Material Processing & Advanced Functional Material Characterization Techniques” is commenced from 30th May-05th June 2022 at the Department of Physics and Central Research Facility Centre (CRFC), NIT Srinagar under Synergistic Training program Utilizing the Scientific and Technological Infrastructure’ (STUTI) program in association with Sophisticated Analytical Instrumentation Laboratory (SAIF), Panjab University, Chandigarh.

The Scheme STUTI is supported by the Department of Science and Technology, Government of India is intended to build human resources and its knowledge capacity through open access to S&T Infrastructure. It envisions hands-on training and sensitization of the state-of-art instruments in various institutes/departments having availed projects under FIST/PURSE/CURIE/SAIF/ SATHI schemes.

            The training program was commenced and inaugurated by Worthy Chief Guest Prof. Rakesh Sehgal, honorable director, NIT Srinagar and Guest of Honor Prof. M.F. Wani, Dean R&C, Prof. S. K. Bukhari, Honorable Registrar, NIT Srinagar, and Prof. R. G. Sonkwade, Director SAIF, Shivaji University, Kolhapur.

            Dr. M. A. Shah, Head of the Department of Physics gave cordial welcome to the Chief Guest, Guest of Honour and all the participants of the program. Dr. Vijay Kumar, coordinator, training program highlighted the key points of the STUTI training program, its schedule and emphasized on the importance of the training program. He mentioned that total 30 participants from 11 different institutes/universities have participated in this training program representing 8 States/UTs.

            Prof. Ganga Ram Chaudhary, Coordinator of the STUTI Program-PMU & Director, SAIF, PU, Chandigarh emphasized the goals and visions of the STUTI scheme to the participants. The training manual of the STUTI program was released by the honorable Chief Guest and other dignitaries in the presence of all the participants. Prof. Yogendra Kumar Mishra from University of Southern Denmark was also present on dais to grace this occasion. He addressed the participants and highlighted the importance of Hands-on-training in enhancing the technical skills.

            Prof. Rakesh Sehgal welcomed the participants and highly appreciated the efforts of the organizing committee members of the training program for the commencement of such a wonderful event. Prof. Seemin Rubab presented the vote of thanks to the dignitaries and wished good luck to all the participants for the training program.

The event was also graced by the presence of Dr. Rajeev Kumar, assistant professor at Department of Environment studies, Panjab University, Chandigarh and Dr. Sandeep Kumar, Associate professor, Department of Bio and Nano Technology, Guru Jambheshwar University (GJUS&T), Hisar.

https://propertyliquid.com/

            Many eminent resource persons are invited for delivering lectures during the 7 days training program to impart participants with the basic knowledge and skills. Participants will be imparted hands-on-training on several instruments such as XRD, FE-SEM, Nano Mechanical system, Multi target sputtering system, WDXRF, UV-visible, TGA, Rheometer, Particle size analyzer and Axis laser Texturing.

            The inaugural session was followed by the technical session where Prof. Y. K. Mishra delivered a talk on “Tetrapods based Smart Materials for Advanced Technologies”. Prof. Mishra has explained the development of zinc oxide tetrapod using flame transport synthesis and their application in building porous three-dimensional networks as suitable candidates as the sacrificial backbone for creating hollow tetrapodal nanostructures and 3D architectures.

The training session was conducted in CRFC where participants were divided in four group and provided hands on training on FE-SEM, XRD, Nano Mechanical system, Multi target sputtering system.

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

Special Lecture on ‘Awareness about Breast Cancer’at Girls Hostel-6

Chandigarh May 31, 2022

For Detailed News

A special lecture on ‘Awareness about Breast Cancer’, in collaboration with Centre for Public Health, P.U., Chd. was organized for the residents of GH-6 today in the premises of Girls Hostel No. 6, Mother Teresa Hall, P.U., Chd.,  under the guidance of Prof. Raj Kumar, Vice-Chancellor, P.U., Chd. and supervision of Prof. Jagtar Singh, DSW, Prof. Meena Sharma, DSW(W) and Prof. Ashok Kumar, Associate DSW, P.U., Chd. 

Dr. Manoj Kumar, Asstt. Prof., Centre for Public Health, P.U., Chd. was the Chief Guest on this occasion.

Dr. Manisha Sharma, Warden, Women Hostel No. 6 welcomed and introduced Dr. Manoj Kumar to the audience.

Under the able guidance of Dr. Savita Prashar, Co-ordinator, Centre for Public Health, P.U., Chandigarh, Mrs. Harpeet Kaur Dhaliwal and Ms. Harneev Kaur Saini, students of Centre for Public Health, P.U. Chandigarh has explained about the Breast Cancer. They said about the types of Breast cancer, risk factors and sign & symptoms of breast cancer. They also told how to detect breast cancer by self examination i.e. BSE(Breast Self Examination), clinical breast examination. They explained about the treatments of breast cancer such as surgery, chemotherapy, hormone therapy, radiation therapy and targeted therapy. They also told how could we reduce the risk of breast cancer i.e. by eating healthy, being active and by avoiding smoking and consuming alcohol.

At last, Dr. Manisha Sharma paid a vote of thanks to the speakers and the Chief Guest on this occasion.

A health check-up camp was also organized after the lecture for the staff, residents and mess/ canteen workers of the hostel.

https://propertyliquid.com/

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

*डैफलिंपिक्स 2021 में हरियाणा के खिलाड़ी चमके*

*मुख्यमंत्री ने खिलाडियों को किया सम्मानित, लगभग 6 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार दिए*

*देश के कुल 16 मेडल में से 4 स्वर्ण सहित 6 मेडल जीतकर राज्य के एथलीटों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि हरियाणा को भारत की मेडल फैक्ट्री क्यों कहा जाता है – मनोहर लाल*

*ताऊ देवी लाल खेल परिसर, पंचकूला में 116 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 4 अत्याधुनिक खेल सुविधाओं का भी किया उद्घाटन*

For Detailed News

पंचकूला, 30 मई – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज राज्य के डैफलिंपिक्स एथलीटों को लगभग 6 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कारों से सम्मानित किया। आज पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह के दौरान ब्राजील में डैफलिंपिक्स के चार स्वर्ण पदक विजेताओं, दो कांस्य पदक विजेताओं और नौ प्रतिभागियों सहित कुल 15 खिलाडियों को चेक वितरित किए गए।  

        श्री मनोहर लाल ने कहा कि  ब्राजील में हाल ही में आयोजित डैफलिंपिक्स -2021 में चार स्वर्ण पदक जीतकर, हरियाणा के खिलाडियों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि राज्य को स्पोट्र्स हब के रूप में क्यों जाना जाता है। साथ ही, देश के  खिलाडियों द्वारा जीते गए कुल 16 पदकों में से 4 स्वर्ण सहित 6 पदक जीतकर उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया है कि हरियाणा को भारत की पदक फैक्ट्री के रूप में क्यों जाना जाता है। हमें गर्व है कि इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले भारत के 65 एथलीटों में से 15 खिलाड़ी राज्य से हैं।
        इस सम्मान समारोह में विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता, खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह और सांसद श्री रतन लाल कटारिया भी मौजूद रहे।
        मुख्यमंत्री ने देश और राज्य को गौरवान्वित करने के लिए खिलाडियों, उनके परिवारों, शिक्षकों और प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है और इस डैफलिंपिक्स में भाग लेने वाले प्रत्येक एथलीट ने निश्चित रूप से अपने कौशल, शारीरिक क्षमता और मानसिक दृढ़ता का प्रदर्शन किया है।
        श्री मनोहर लाल ने कहा ‘राज्य की ओर से आपको ये नकद पुरस्कार देकर मुझे वास्तव में गर्व महसूस हो रहा है। आपकी उपलब्धियां इस बात का एक आदर्श उदाहरण हैं कि यदि किसी व्यक्ति में दृढ़ इच्छाशक्ति है, तो कोई भी शारीरिक अक्षमता या कमजोरी उसे अपने सपनों को साकार करने से नहीं रोक सकती।
        मुख्यमंत्री ने कहा कि ओलिंपिक्स, पैरालिंपिक्स, राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों में राज्य के खिलाडियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखने के बाद डैफलिंपिक्स में इन 15 खिलाडियों से पूरे देश को बड़ी उम्मीदें थीं।
        उन्होंने कहा, ‘मैं गर्व से कह सकता हूं कि चार स्वर्ण और दो कांस्य पदक जीतकर उन्होंने न केवल देश को गौरवान्वित किया है, बल्कि  एक बार फिर राज्य का गौरव बढ़ाया है।’

https://propertyliquid.com/

*चार स्वर्ण विजेताओं को मिले 4.80 करोड़ रुपये के  नकद पुरस्कार*

        श्री रोहित भाकर,  श्री महेश, सुश्री दीक्षा डागर और श्री सुमित दहिया को क्रमशरू बैडमिंटन, गोल्फ और कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतने के लिए 1.20-1.20 करोड़ रुपये के चेक भेंट किए गए।
        श्री मनोहर लाल ने कहा ‘आप जैसे खिलाडियों के कारण ही आज हरियाणा का नाम एक बार फिर विश्व मानचित्र पर चमका है। हरियाणा जनसंख्या और क्षेत्रफल की दृष्टि से बेशक छोटा राज्य है, लेकिन खेल के क्षेत्र में हमारी उपलब्धियां बेजोड़ हैं। हरियाणा के खिलाडियों ने समय-समय पर विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी योग्यता साबित की है। ’

*दो कांस्य पदक विजेताओं को 80 लाख रुपये का पुरस्कार*

        मुख्यमंत्री ने कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाले श्री अमित और श्री वीरेंद्र सिंह को 40-40 लाख रुपये का चेक भी दिया। इसके अलावा, श्री मनोहर लाल ने इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सुश्री प्रियंका, श्री बलराम, श्री योगेश डागर, सुश्री निर्चिरा, श्री अजय कुमार,श्री कुलदीप शर्मा, श्री आसिफ खान, श्री अमन और श्री शुभम वशिष्ठ को 2.5-2.5 लाख रुपये के चेक दिए।

*116 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 4 अत्याधुनिक खेल सुविधाओं का उद्घाटन किया*

        मुख्यमंत्री ने 116 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित चार अत्याधुनिक खेल सुविधाओं का भी लोकार्पण किया। इनमें लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित वैज्ञानिक खेल प्रशिक्षण एवं पुनर्वास केंद्र, लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित बहुउद्देशीय हॉल नंबर 2 व  3, 10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हॉकी एस्ट्रो-टर्फ और लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से एथलेटिक्स ट्रैक का नवीनीकरण शामिल है। श्री मनोहर लाल ने कहा कि इस तरह की अत्याधुनिक खेल सुविधाएं प्रदान करना भी खिलाडियों की उपलब्धियों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

*हरियाणा की खेल क्षमता को देखते हुए राज्य ऐतिहासिक खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की मेजबानी के लिए तैयार*

        मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा की खेल क्षमता को देखते हुए राज्य शानदार खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 की मेजबानी करने के लिए तैयार है।
        हरियाणा के लगभग 677 खिलाडियों ने खेलो इंडिया-2020 प्रतियोगिताओं में भाग लिया था और 200 पदक जीतकर देश में दूसरा स्थान हासिल किया था। श्री मनोहर लाल ने कहा कि इस बार चूंकि हम मेजबान हैं इसलिए मुझे उम्मीद है कि राज्य के खिलाड़ी इस ऐतिहासिक स्पर्धा में सबसे अधिक पदक जीतकर पहला स्थान हासिल करेंगे।
        मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्य के खिलाडियों की उपलब्धियों और राज्य के अत्याधुनिक खेल बुनियादी ढांचे को स्वीकार करते हुए हरियाणा को ‘खेलो इंडिया-2021’ की मेजबानी का जिम्मा सौंपा है।
        श्री मनोहर लाल ने कहा ‘आज से 4 दिन बाद 4 जून को हम इसी स्टेडियम से ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021’ का आगाज करेंगे। इस भव्य आयोजन में पांच पारंपरिक खेल जैसे गतका, कलारीपयट्टू, थांग-ता, मलखंब और योगासन सहित 25 खेल आयोजन होंगे। ये खेल प्रतियोगिताएं पांच स्थानों नामतरू पंचकूला, अंबाला, शाहाबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली में आयोजित की जाएंगी। इन खेलों में 8,500 से अधिक एथलीट भाग लेंगे। इसके अलावा, लाखों दर्शक इस भव्य खेल उत्सव को देखेंगे।

*हरियाणा ने पदक विजेता खिलाडियों को दी सबसे अधिक नकद पुरस्कार राशि*

        मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जो पदक जीतने वाले खिलाडियों को अधिकतम नकद पुरस्कार राशि देता है। उन्होंने कहा कि पदक जीतने वाले खिलाडियों को नकद पुरस्कार और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा राज्य विकास कोष बनाया गया है। श्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने खिलाडियों को 335 करोड़ रुपये से अधिक के नकद पुरस्कार दिए हैं।
        श्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने ओलंपिक खेलों के स्वर्ण पदक विजेता को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक विजेता को 4 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता को 2.5 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देने का प्रावधान किया है। इतना ही नहीं, पदक विजेताओं को सबसे ज्यादा इनामी राशि देने के मामले में हम दुनिया के कई देशों से आगे हैं।

        मुख्यमंत्री ने कहा कि ओलंपिक, एशियाई, राष्ट्रमंडल और अन्य राष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में भाग लेने वाले पैरालिंपिक पदक विजेताओं और पैरा खिलाडियों को ओलंपिक खिलाडियों के समान नकद पुरस्कार देने का भी प्रावधान किया गया है।

*खिलाडियों को खेल कोटे के तहत सरकारी नौकारियां*

        श्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जिसने खिलाडियों को खेल की तैयारी के लिए 5 लाख रुपये की अग्रिम राशि देने का प्रावधान किया है ताकि उन्हें अपनी तैयारी में कोई कठिनाई न हो। इसके साथ ही दुनिया की 10 सबसे ऊंची पर्वत चोटियों पर चढने वाले पर्वतारोहियों के लिए भी नई नीति लागू की गई है, जिसके तहत उन्हें 5 लाख रुपये और खेल कोटे में सरकारी नौकरी पाने में मदद करने के लिए स्पोट्र्स कैटेगरी में ग्रेड-सी सर्टिफिकेट दिया जाता है।
        मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने उत्कृष्ट खिलाडियों के लिए रोजगार सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी (भर्ती और सेवा की शर्तें) नियम 2018 लागू किए हैं। इसके अलावा, खेल विभाग में 550 नए पद सृजित किए गए हैं और 156 खिलाडियों को सरकारी नौकरी दी गई है।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, खेल एवं युवा मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डाॅ. महावीर सिंह, विभाग के निदेशक पंकज नैन, पुलिस आयुक्त डाॅ. हनीफ कुरैशी, पंचकूला के उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, डीसीपी सुरेन्द्र पाल सिंह, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, मुख्यमंत्री के मीडिया कोओर्डिनेटर रमनीक सिंह माॅन, पार्षद नरेन्द्र लुबाणा, जय कौशिक, बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा खिलाड़ी भी उपस्थित थे।  

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम के तहत बच्चों को योजना का प्रदान किया लाभ

पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल बैठक के माध्यम से किया सम्बोधन

पंचकूला में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कोरोना में अनाथ हुए जिला पंचकूला के एक बच्चे को 10 लाख रुपये किए डिपोजिट पास बुक, आयुष्मान कार्ड व अन्य लाभों की किट करी भेट

For Detailed News

पंचकूला, 30 मई- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम के तहत बच्चों को योजना का लाभ प्रदान किया। इसी कड़ी में पंचकूला के लघु सचिवालय के सभागार आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की।


इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना में अनाथ हुए जिला पंचकूला के 18 वर्ष से कम आयु के एक बच्चे को प्रधानमंत्री द्वारा पत्र, स्नेह पत्र, पीएम केयर के तहत प्रमाण पत्र, पास बुक, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना कार्ड, स्टेशनरी किट (स्कूल बैग, पानी की बोतल, रजिस्टर, ज्योमेटरी बाॅक्स व किट तथा कलर्स) सहित लाभों की किट भेट की। इसके उपरांत उन्होंने बच्चे के बड़े भाई-बहनों से बातचीत भी की।
उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन स्कीम के तहत मिलने वाले लाभ से बच्चों का भविष्य उज्जवल बन सकेगा और शिक्षा के माध्यम से भी बच्चे सशक्त बन सकेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे बच्चे जिन्होंने कोरोना काल में अपने माता-पिता को खोया है प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिलाया कि उन्हें घबराने की जरूरत नही अब ऐसे बच्चों के अभिभावक सरकार बनी है। इसी कड़ी में इन बच्चों को लाभ देते हुए आज प्रधानमंत्री ने पीएम केयर फार चिल्ड्रन स्कीम के तहत मिलने वाले लाभ की किट भेंट की है और सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।


उन्होंने बताया कि बच्चों को दी जाने वाली इस किट में 10 लाख रुपये की वित्तिय सहायता राशि की पास बुक है और यह राशि बच्चे के खाते में डाली गई है। उन्होंने कहा कि बच्चे की 23 साल की आयु पूरे होने के बाद यह राशि बच्चा निकाल सकेगा। जब बच्चा 18 साल का हो जाएगा उसके बाद बच्चे को इस रकम का ब्याज 5500 रुपये प्रति माह उसे मिलेगा।


उन्होंने बताया कि जो बच्चा किसी परिवार के साथ रह रहा है उसे प्रति मास 4 हजार रुपये पीएम केयर चाईल्ड स्कीम के तहत दिए जाएंगे। इसके साथ-साथ शिक्षा के लिए 20 हजार रुपये की छात्रवृति और तकनीकि शिक्षा प्राप्त करने के लिए 50 हजार रुपये की राशि की छात्रवृति के रूप में दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि कोई बच्चा उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहता है तो उसे शिक्षा लोन दिलाया जाएगा व लोन का ब्याज सरकार वहन करेंगी। उन्होंने बताया कि बच्चों की यूनिफार्म, पाठ्य पुस्तके व कॉपी भी सरकार मुहैया करेगी।


उपायुक्त ने बताया कि सरकार द्वारा इन सभी बच्चों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखते हुए इन्हें ईलाज के लिए आयुष्मान कार्ड भी दिया है। इस कार्ड के तहत बच्चे 5 लाख रुपये तक का ईलाज करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी बच्चों से कहा है कि संवाद एप्प पर जाकर ज्ञान प्राप्त करें और मनोरंजन भी करें।


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, सीडब्ल्यूसी चेयरपर्सन डाॅ. ममता गोयल, बाल कल्याण समिति के सदस्य रजनीश भोसले व आशा सेठी, जिला बाल सुरक्षा अधिकारी आरू वशिष्ट, सभी बाल देखभाल संस्थानो के अधीक्षक तथा अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

पंचकूला के भाविक जिंदल ने चंडीगढ़ हनू ताइक्वांडो अकादमी द्वारा आयोजित 5वीं हनु ताइक्वांडो चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

For Detailed News

सेंट सोल्जर स्कूल, सेक्टर-16, पंचकूला के भाविक जिंदल ने चंडीगढ़ ताइक्वांडो एसोसिएशन और ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया से संबद्ध हनू ताइक्वांडो अकादमी द्वारा आयोजित 5वीं हनु ताइक्वांडो चैंपियनशिप में रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। चैंपियनशिप 28 और 29 मई, 2022 को महाजन भवन, सेक्टर -37, चंडीगढ़ में आयोजित की गई थी।

टूर्नामेंट में ट्राई सिटी के खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

उन्होंने चार साल की अवधि में कुल 30 पदक जीते हैं जो खेल के प्रति उनके दृढ़ संकल्प और समर्पण को दर्शाता है।

https://propertyliquid.com/

भाविक 8 साल का है और तीसरी कक्षा में पढ़ता है। वह रोजाना 1.5 घंटे ताइक्वांडो की प्रैक्टिस कर रहे हैं। वह ओनीक्स ताइक्वांडो अकादमी, बलटाना और पंचकूला के श्री सतिंदर सिंह से ताइक्वांडो कौशल सीख रहे हैं।