National Seminar on “India's Internal Threats and the Role of Security Forces

पशुपालन व डेरिग विभाग के महानिदेशक ने ली अम्बाला मंडल के अध्ािकारियों की बैठक

राजकीय पशु अस्पताल एवं औषध्ाालयों के भवनों के पुननिर्माण व रिपेयर की आंकलन रिपार्ट भेजने के निर्देश

For Detailed News

पंचकुला, 8 मई- हरियाणा पशुपालन विभाग के महानिदेशक, डाक्टर बिरेन्द्र सिंह लौरा की अध्यक्षता मेें पैट मेडिकल सेक्टर-3 में छः जिलों पंचकुला, अम्बाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, करनाल, कैथल के उपनिदेशक व उपमण्डल अधिकारियों के साथ बैठक की जिसमंे, सभी पशु संस्थाओं की जी0 आई0 एस0 मैपिंग, सैम्पल सर्वे मंे हो रहे काम, नये बन रहे पशु डिस्पेन्सरी, बजट, गौशालाओं में चारे की व्यवस्था और पशुओं के टैगिंग के बारे में दिशा निर्देश दिये गये।


उन्होंने कहा कि पिछले दिनों जिलों मंे लगाए गए अंत्योदय मेले में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, के अध्ािकांश लाभर्थियों का पशुपालन विभाग की योजनाओं की ओर रूझान रहा है। सभी अध्ािकारी यह सुनिश्चित करें कि इन लाभार्थियों को समय पर योजना का लाभ मिले।

https://propertyliquid.com/


इससे पूर्व उन्होंने जिला अम्बाला के पशु अस्पताल नारायणगढ़ और शहजादपुर का औचक निऱि़क्षण किया जिन संस्थाआंे में जो कमिंया पाई गई उनके जिम्मेवार अध्ािकारी और कर्मचारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के आदेश दिये। अनुपस्थित पाये गये पशु चिकित्सकों व पशुधन विकास साहयकों पर भी विभागीय जांच करने के आदेश दिये।

National Seminar on “India's Internal Threats and the Role of Security Forces

हरियाणा गौ सेवा आयोग द्वारा चारे के लिए पंजीकृत ( रजिस्टर्ड ) गौशालाओं को 13 करोड़ 44 लाख 55 हजार ररुपये की राशि जारी की:-श्रवन कुमार गर्ग

For Detailed News

पंचकूला मई 8: इस साल प्रदेश में सूखे चारे की अधिक कीमत के चलते प्रदेश की गौशालाएं खुद को चारा खरीदने में असहाय महसूस कर रही थी । मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने गौ संरक्षण एवं संवर्धन के लिए पहल की और गौशालाओं को चारे के लिए प्रथम किस्त के रूप में हरियाणा गौ सेवा आयोग के द्वारा पंजीकृत गौशालाओं के खाते में 13 करोड़ 44 लाख 55 हजार रुपये की राशि डाल दी गई है।

हरियाणा गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवन कुमार गर्ग ने बताया कि प्रदेश से बाहर जा रहे सूखे चारे के कारण सूखे चारे के भाव अचानक बढ़ गए जिसके चलते प्रदेश सरकार द्वारा अन्य प्रदेशों में जा रहे तुढे पर भी रोक लगाई गई व चारे की खरीद के लिए विशेष ग्रांट जारी की गई है । इसी प्रकार हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा गौ सेवा आयोग में पंजीकृत गौशालाओं को विगत 31 दिसंबर व 31 मार्च को भी सहायता राशि दी गई है यह 6 माह के अंदर तीसरी किस्त है

https://propertyliquid.com/

श्री गर्ग ने कहा कि अगर किन्ही कारणों से गौशालाओं के खाते में अनुदान राशि नहीं पहुंचे तो डीडीए एनिमल हसबेंडरी से संपर्क करें एवं हरियाणा गौ सेवा आयोग को ईमेल द्वारा सूचना करें जिससे गौशालाओं को समय से लाभ मिल सके। उन्होंने साथ ही आह्वान किया कि प्रदेश की जो गौशाला आयोग द्वारा पंजीकृत नहीं है उन्हें हरियाणा गौ सेवा आयोग में पंजीकृत करवाएं जिससे भविष्य में उन्हें भी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सके । उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की हरियाणा के प्रत्येक गांव में गौशाला का निर्माण करे व घर घर में गोपालन करें जब तक सड़क पर एक भी गौ माता है इस अभियान को रुकने न दे।
श्रवन गर्ग ने हरियाणा की सभी गौशालाओं व गौ भक्तों की ओर से इस सहयोग के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल का धन्यवाद किया है ।

National Seminar on “India's Internal Threats and the Role of Security Forces

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने चौटाला गांव को दी लगभग 100 करोड़ रुपये की सौगात

गांव चौटाला में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व पीने की पानी की बेहतर सुविधा के लिए 78 करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च : उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला


सिरसा, 08 मई।

For Detailed News


हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जिला के गांव चौटाला में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पीने की पानी की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी, इस पूरे प्रोजेक्ट पर लगभग 78 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, इसके लिए 15 एकड़ भूमि पर की भी खरीद की गई है। इसके अलावा 21 करोड़ रुपये की लागत से तीन डिस्ट्रीब्यूटरी की रिमॉडलिंग का कार्य भी किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने आज गांव चौटाला को लगभग 100 करोड़ रुपये की सौगात दी। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ने आमजन की समस्याएं भी सुनी और मौके पर अधिकारियों मौके पर समस्याओं के समाधान के निर्देश भी दिए।


उपमुख्यमंत्री रविवार को जिला के गांव चौटाला में 20 करोड़ 87 लाख 57 हजार रुपये की सड़क विस्तार व मजबूतीकरण परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इसमें सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के साथ एक कनेक्शन प्वाइंट बनेगा और 13 एकड़ में ग्रे वॉटर सिस्टम स्थापित किया जाएगा और यह योजना बनाई जाएगी की इस जल का प्रयोग कृषि में कैसे लिया जा सकता है। इसके साथ ही एक नया वॉटर वक्र्स बनाया जाएगा, जिसके लिए पांच क्यूसेक पानी पहले ही मंजूर किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यह पूरा इलाका तीन डिस्ट्रीब्यूटरी (आसाखेड़ा, तेजाखेड़ा व चौटाला डिस्ट्रीब्यूटरी) से जुड़ा हुआ है। हर खेत में पानी पहुंचे, इस सपने को पूरा करने के लिए इन तीनों डिस्ट्रीब्यूटरी की रिमॉडलिंग के कार्य के लिए 21 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि गांव के पुराने वॉलीबॉल स्टेडियम को इनडोर वॉलीबॉल स्टेडियम में कन्वर्ट किया जाएगा तथा इलाके के खिलाडिय़ों को सर्वाेत्तम सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। बड़ी खुशी की बात है कि भारतीय सेना के जवान भी यहां खेलने के लिए आते हैं। इसके अलावा चौटाला गांव के भी सात खिलाड़ी एनआईएफ और दिल्ली के आर्मी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में वॉलीबॉल की प्रैक्टिस कर रहे हैं। इसके अलावा गांव में एक इलेक्ट्रॉनिक हाडा रोड़ी स्थापित की जाएगी, इससे आसपास के 20 गांवों को लाभ मिलेगा। यह प्लांट अगले एक माह में टेकअप कर लिया जाएगा। साथ ही गांव की गौशाला में बायोगैस प्लांट लगाने का प्रपोजल रखा गया है।

National Seminar on “India's Internal Threats and the Role of Security Forces

Delegation from Raipur (Chhattisgarh) visits Chandigarh; praises MCC projects

For Detailed News

Chandigarh, May 8: – Sh. Aijaz Dhebar, Mayor, Sh. Parmod Dubey, ‘Sabhapati’ (Chairman) and Smt. Minal Chgan Chaube, Leader of Opposition from Raipur Municipal Corporation (Chhattisgarh) alongwith delegation of 81 councillors & officers visited the city beautiful, Chandigarh today.

The delegation was on its 2 days study tour regarding “Solid Waste Management & Best Practices of Municipal Corporation Chandigarh”. The delegation reached Chandigarh last evening and received by senior officers of MCC.

Today morning their day long sight visit schedule was started with the presentation on Best practices of Municipal Corporation at hotel Homtel, industrial area, Phase-I, Chandigarh. Smt. Sarbjit Kaur, Mayor, Chandigarh welcomed the delegation followed by brief introduction of the projects and best practices and functions of the MCC by Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation Chandigarh.

The Commissioner gave a brief presentation on Solid Waste Management system, Roads, Water Supply, Garden and Green belts, Street Lights, Tertiary Treated Water Supply, processing of C&D Waste, Property tax, management of Gaushalas, Vendor rehabilitation system and other projects of MCC.

The Mayor Raipur, Mayor Chandigarh and Commissioner, MCC released a booklet on Swachhata during the presentation meeting, which was highly appreciated by the delegation.

After the presentation meeting, the delegation were visited various best projects of MCC through 5 different electric buses of CTU. The visited projects including MRF Station, industrial area, Ph-I, Aerobic compost pits at fragrance garden, Sector 36 and Rose Garden, Sewerage Treatment Plant, Maloya, C&D Waste Plant, Ind. area, Ph-I and Integrated Command & Control Centre, Sector 17, Chandigarh.

https://propertyliquid.com/

During their sight visits, different teams headed by nodal officers of MCC briefed about the projects at their respective sites. The delegation also visited for sightseeing including Bird Aviary near Sukhna Lake, Rock Garden and Capitol Complex.

The Mayor and the councilors of Raipur praised the beauty of Chandigarh including best roads in the country, neat and clean parks, planned markets and no encroachments in the road sides. They appreciated the horticulture wing especially for maintaining more than 1800 neighborhood parks in the city. He also appreciated the cleanliness of the city and solid waste management system including management of STPs and running of MRF stations in city.

National Seminar on “India's Internal Threats and the Role of Security Forces

ऐलनाबाद के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार जरूरी: राज्यमंत्री कमलेश ढांडा

– अनाज मंडी में पालिका सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
– शक्ति केंद्र प्रमुख, पालक एवं त्रिदेव हैं जीत की कुंजी


ऐलनाबाद (सिरसा), 08 मई।

For Detailed News


महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सशक्त कड़ी उसके कार्यकर्ता हैं, जो शक्ति केंद्र प्रमुख, पालक एवं त्रिदेव की भूमिका में होकर जीत की कुंजी बन जाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अंत्योदय उत्थान की योजना से आम नागरिक का सामाजिक, आर्थिक स्तर बेहतर हो रहा है और इसके बूते पर भाजपा ऐलनाबाद में बडे अंतर से कमल का फूल खिलाकर विरोधियों को धूल चटाएगी और ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी।

रविवार को ऐलनाबाद पालिका में प्रवास प्रभारी के नाते महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने अनाज मंडी में पालिका कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत के बूते पर ही विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के तौर पर भारतीय जनता पार्टी पर स्थापित हुई है। आप जैसे जिम्मेदार व कर्मठ कार्यकर्ताओं के कारण संगठन का देश, प्रदेश में गुणात्मक विस्तार हुआ है। हमारे लिए गर्व की बात है कि हम सभी देश, समाज को मजबूत बनाने के लक्ष्य पर काम कर रहे हैं और यही अंतर अन्य राजनीतिक दलों पर भाजपा को श्रेष्ठ बनाती है।

उन्होंने संगठन की ताकत का जिक्र करते हुए कहा मेरी जैसी साधारण कार्यकर्ता, जिसे संगठन ने ही आगे बढाते हुए सरकार के माध्यम से आमजन की सेवा करने का अवसर दिया है। आज संगठन द्वारा मुझे चुना गया है तो कल आप में से ही किसी कार्यकर्ता को यह दायित्व मिलने वाला है। इसलिए संगठन द्वारा जो भी होमवर्क दिया जाता है, उसे गंभीरता से लें तथा उसके अनुरूप आगामी कदम उठाएं। जो कार्यकर्ता सही दिशा में काम करता है, उसे कोई न कोई आंख देख रही होती है।  

राज्यमंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि ऐलनाबाद नगर पालिका चुनाव में भाजपा सबसे बेहतर स्थिति में है और कार्यकर्ताओं के जोश को देखते हुए ऐलनाबाद में कमल को फूल खिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों को गरीब, वंचित परिवारों तक लाभ पहुंचाने के लिए तथा उनके उत्थान के लिए ऐलनाबाद नगर पालिका में भाजपा की जीत सुनिश्चित करें।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य चौटाला, मुख्यमंत्री के पूर्व राजनीतिक सलाहकार एवं ऐलनाबाद मंडल पालक जगदीश चोपड़ा, अमीर चंद मेहता, निताशा सिहाग, जसबीर चहल ने भी अपने विचार रखते हुए कार्यकर्ताओं का हौंसला बढ़ाया। इस मौके पर मंडल महामंत्री ब्रह्मानंद शर्मा, समिन्द्र कम्बोज, मंडल अध्यक्ष ईशा सिंगला, मनजीत धारीवाल, प्रताप सौलंकी, गौरी शंकर, रामलाल मेहता, हरमिंदर कौर, कृष्ण सैनी, वेद प्रिय गुप्ता, जय सिंह समेत वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।