*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

Screening Camp for Eyes on 24.05.2022

Chandigarh May 24, 2022

For Detailed News

A free screening camp for eyes  was organized by Boys’ Hostel no. 3, at Bhai Ghanaiya Ji Institute of Health, Panjab University Chandigarh in collaboration with Department of Ophthalmology, Govt. Medical College & Hospital, Sector 32, Chandigarh. Dr. J.S. Sehrawat, Warden, Boys Hostel No. 3, and Dr. Rupinder Kaur, CMO, BGJ Institute, Panjab University Chandigarh coordinated the successful organization of eye screening camp on 24.05.2022.

https://propertyliquid.com/

Dr. Sudesh Arya and his team comprising of four doctors, junior residents, five optometrists and eye-donation counselors started the screening camp from 9.00 am to 1.00 pm. More than 250 students, faculty members, staff and their family members were examined for their vision, any pathology/problem and few were also referred for checking their spectacle numbers etc.  Individuals with serious eye defects were refereed to GMCH-32, Chandigarh for their comprehensive check-up and screening. Guidance was also given to the patients regarding eye related diseases for those patients diagnosed for having such problem. The organizers also distributed free eye drops and medicines to the needy patients in the camp. “Such initiatives are helpful for the people who cannot afford expensive procedures and medicines, said Dr. Sudesh Arya, Professor, Department of Ophthalmology, Govt. Medical College & Hospital, Sector 32, Chandigarh.    Eye donation pledge were also submitted by some participants in the camp. Dr. Sehrawat, Warden, BH-3 thanked the GMCH-32 team and CMO, BGJ institute for coordination in this humanitarian effort towards the service of humanity.

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

27 मई को कार्यकारी अभियंता के पिंजौर स्थित कार्यालय में की जाएगी यूएचबीवीएन के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही

For Detailed News

पंचकूला, 24 मई- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 27 मई, 2022 को 11 बजे से सांय 4 बजे तक कार्यकारी अभियंता के पिंजौर स्थित कार्यालय में की जाएगी।  

इस संबंध में जानकारी देते हुए निगम के एक प्रवक्ता ने बताया कि मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोडऩे बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं।

https://propertyliquid.com/

प्रवक्ता ने बताया कि मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने महान क्रांतिकारी शहीद करतार सिंह सराभा जी की जयंती के अवसर पर दी श्रद्धांजलि

-सेक्टर-12 स्थित सामुदायिक केंद्र का नामकरण शहीद करतार सिंह सराभा के नाम पर किया

-शहर के साथ साथ पंचकूला के गांवों में स्थित सामुदायिक केंद्रों का नाम भी रखा जायेगा शहीदों के नाम पर

-सभी सामुदायिक केंद्रों में वीर शहीदों की प्रतिमा संक्षिप्त विवरण सहित लगाई जायेगी

For Detailed News

पंचकूला, 24 मई – सेक्टर-12 स्थित सामुदायिक केंद्र अब शहीद करतार सिंह सराभा सामुदायिक केंद्र के नाम से जाना जायंेंगा। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज महान क्रांतिकारी शहीद करतार सिंह सराभा जी की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये सेक्टर-12 स्थित सामुदायिक केंद्र का नामकरण शहीद करतार सिंह सराभा जी के नाम पर किया।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने शहीद करतार सिंह सराभा जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर नगर निगम के महापौर श्री कुलभूषण गोयल भी उपस्थित थे।

पंचकूला के गांवों में स्थित सामुदायिक केंद्रों का नाम भी शहीदों के नाम पर रखा जायेगा-

श्री गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के सभी सामुदायिक केंद्रों का नामकरण शहीदों के नाम पर किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सेक्टर-12 स्थित सामुदायिक केंद्र का नाम शहीद करतार सिंह सराभा के नाम पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि शहर के साथ साथ पंचकूला के गांवों में स्थित सामुदायिक केंद्रों का नाम भी शहीदों के नाम पर रखा जायेगा ताकि गांव के बच्चें भी भारत के वीर क्रांतिकारी शहीदों के बारे में जान सकें और उनके जीवन से प्ररेणा लें सकें।

सभी सामुदायिक केंद्रों में वीर शहीदों की प्रतिमा संक्षिप्त विवरण सहित लगाई जायेगी-

श्री गुप्ता ने कहा कि जिन सामुदायिक केंद्रों का नामकरण शहीदों के नाम पर किया गया है, उन सभी सामुदायिक केंद्रों में वीर शहीदों की प्रतिमा संक्षिप्त विवरण सहित लगाई जाये ताकि वहां आने वाले लोग देश के वीर शहीदों के त्याग व बलिदान के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि शहीदों की जयंती व पुण्यतिथि को भव्य रूप से मनाया जा रहा है और इसी कड़ी में 28 मई को विनायक दामोदर सावरकर की जयंती के अवसर पर सेक्टर-26 सामुदायिक केंद्र में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

मात्र 19 वर्ष की आयु में शहीद हुये करतार सिंह सराभा-

शहीद करतार सिंह सराभा को नमन करते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि शहीद करतार सिंह सराभा ने मात्र 19 वर्ष की आयु में देश को अंग्रेजों के चुंगल से आजाद करवाने के लिये अपने प्राण न्यौछावर कर दिये थे। उन्होंने कहा कि अमेरिका में पढ़ाई के दौरान भारतीयों के लिये अभद्र टिप्पणी सुनने व देखने के उपरांत वे काफी आहत हुये और भारत को अंग्रेजों के कुशासन से मुक्त करवाने के लिये अमेरिका में बनी गदर पार्टी के अध्यक्ष बने। उन्होंने देशवासियों से अंग्रेजी हुकुमत को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। करतार सिंह सराभा को गिरफ्तार कर उन्हें 16 नवंबर 1915 को फांसी दी गई। उस समय उनकी आयु मात्र 19 वर्ष 5 महीने थी। श्री गुप्ता ने कहा कि वह एक ऐसा काल था जब मात्र 18 व 19 वर्ष की आयु में ही युवा देश को आजाद करवाने के लिये शहादत देने से पीछे नहीं हटते थे। ऐसे वीर क्रांतिकारियों की बदौलत ही आज हम आजादी की खुली हवा में सांस लें रहे है।

https://propertyliquid.com/

आज हमें देश पर कुर्बान होने की नहीं बल्कि देश के लिये जी कर देश को आगे बढ़ानेे की आवश्यकता-

श्री गुप्ता ने कहा कि भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज हमें वीर शहीदों को याद करने के साथ साथ उनके दिखायें मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आज हमें देश पर कुर्बान होने की नहीं बल्कि देश के लिये जी कर देश को आगे बढ़ानेे की आवश्यकता है।
इस अवसर पर नगर निगम का डीएमसी दीपक सूरा, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, महामंत्री परमजीत कौर, पार्षद हरेंद्र मलिक, जय कौशिक, सोनिया सूद, नरेंद्र लुबाना, सुरेश वर्मा, गुरमेल कौर, राकेश कुमार, गौतम प्रसाद, करनाल के जिला प्रभारी दीपक शर्मा, एसपी गुप्ता, राजेंद्र नोनियाल, एमएम जुनेजा, प्रदीप राठौर, भगत सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक ने मतदाताओं की फोटोयुक्त मतदाता सूचियां तैयार करने के संबंध में अधिकारियों को दिये निर्देश

-पंचायती राज संस्थाओं की वार्ड वार मतदाता सूचियां तैयार करने के लिये जिला निर्वाचक अधिकारी व उपजिला निर्वाचक अधिकारी किये गये नियुक्त

-मतदाताओं की सुविधा के लिये ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद स्तर पर वोटर इंफोरमेंशन और क्लेक्शन संेटर किये गये स्थापित

For Detailed News

पंचकूला, 24 मई – उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय के सभागार में ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों के मतदाताओं की फोटोयुक्त मतदाता सूचियां तैयार करने के संबंध में बैठक आयोजित की गई।


श्री महावीर कौशिक ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, हरियाणा के निर्देशानुसार भारत के चुनाव आयोग द्वारा पहली जनवरी, 2022 को अहर्ता तिथि मानकर 5 जनवरी, 2022 को जारी की गई संबंधित विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों को राज्य की सभी ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों में वितरित किया जाना हैं ताकि इनके आधार पर ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों के मतदाताओं की फोटोयुक्त मतदाता सूचियां तैयार की जा सकें।  

पंचायत राज संस्थाओं की वोटर लिस्ट में नाम शामिल करवाने के लिये विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम शामिल करवाना अनिवार्य-

उन्होंने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के प्रासंगिक भाग को वार्डों में बदलकर नेशनल इंफर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) की मदद से सभी ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों की मतदाता सूची में आपना नाम शामिल करवाना चाहता है तो उन्हें पहले अपने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाना होगा अन्यथा उनका नाम शामिल नहीं किया जाएगा।

https://propertyliquid.com/

पंचायती राज संस्थाओं की वार्ड वार मतदाता सूचियां तैयार करने के लिये जिला निर्वाचक अधिकारी व उपजिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त-

श्री महावीर कौशिक ने बताया कि विधानसभा मतदाता सूची अनुसार पंचायती राज संस्थाओं के वार्ड वार मतदाता सूचियां तैयार करने के लिये जिला निर्वाचक अधिकारी व उपजिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किये गये है। उन्होंने बताया कि पिंजौर के लिये उपमंडल अधिकारी ( ना.) कालका को जिला निर्वाचक अधिकारी और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पिंजौर को उपजिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किया है। बरवाला के लिये मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद पंचकूला को जिला निर्वाचक अधिकारी व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बरवाला को उपजिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किया है। रायपुररानी के लिये नगराधीश पंचकूला को जिला निर्वाचक अधिकारी व खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रायपुररानी को उपजिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार मोरनी के लिये उपमंडल अधिकारी ( ना.) पंचकूला को जिला निर्वाचक अधिकारी और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी मोरनी को उपजिला निर्वाचक अधिकारी नियुक्त किया है।

22 जुलाई, 2022 को किया जाएगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन-

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों और जिला परिषदों के मतदाताओं की वार्डवार एवं बूथवार ड्राफ्ट सूची 23 मई से 13 जून, 2022 तक तैयार की जाएगी और आपत्तियां एवं दावे आमंत्रित करने के लिए इन सूचियों का प्रारंभिक ड्राफ्ट प्रकाशन 15 जून, 2022 को किया जाएगा। आपत्तियां एवं दावे 21 जून, 2022 को सायं चार बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे लेकिन 19 जून को अवकाश होने के कारण इस दिन आपत्तियां एवं दावे नहीं लिए जाएंगे। इन दावों एवं आपत्तियों का निपटान 28 जून, 2022 को किया जाएगा, जिसके विरुद्ध पहली जुलाई, 2022 तक अपील दायर की जा सकती है। सक्षम प्राधिकारी द्वारा इन अपीलों का निपटान 6 जुलाई, 2022 तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 22 जुलाई, 2022 को किया जाएगा।

मतदाताओं की सुविधा के लिये वोटर इंफोरमेंशन और क्लेक्शन संेटर स्थापित-

श्री महावीर कौशिक ने बताया कि मतदाताओं की सुविधा के लिये ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद स्तर पर वोटर इंफोरमेंशन और क्लेक्शन संेटर स्थापित किये गये है। ग्राम पंचायत स्तर पर संबंधित आंगनवाॅडी सेंटर, पंचायत समिति स्तर पर संबंधित बीडीपीओ आॅफिस और जिला परिषद स्तर पर न्यू मिनी सेक्ट्रीयेट पंचकूला में वोटर इंफोरमेंशन और क्लेक्शन संेटर स्थापित किये गये है जहां पर संबंधित इंचार्ज द्वारा वोटर लिस्ट संबंधी दावें और आपत्तियों के लिये फार्म उपलब्ध करवायें जायेंगे। इसके अलावा इन केंद्रों पर वोटर लिस्ट की प्रति भी उपलब्ध करवाई जायेंगी, ताकि मतदाता लिस्ट में अपने नाम की जांच कर सकें।  
बैठक में एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, एसडीएम कालका रूचि सिंह बेदी, नगराधीश गौरव चौहान , जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गगनदीप सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी पुलकित मलहोत्रा, डीडीपीओ शंकर लाल गोयल, डीआईओ सतपाल शर्मा, तहसीलदार पंचकूला पुण्यदीप शर्मा, तहसीलदार कालका विक्रम सिंगला, तहसीलदार रायपुररानी वीरेंद्र गिल, नायब तहसीलदार हरदेव, डीडीपीओ विशाल पराशर, जिला कार्यक्रम अधिकारी सविता नेहरा, नायब तहसीलदार निर्वाचन अजय राठी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

IGNOU Starts Re-Registration up to 30th June, 2022

For Detailed News

The Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has started the process of re-registration of all Masters and Bachelor programmes. The prospective learners can submit their online re-registration up to 30th June, 2022 for the July, 2022 session. Details of the IGNOU academic programmes and students particular can be accessed from the link https://ignouadmission.samarth.edu.in/.

https://propertyliquid.com/

 Dr. Anil Kumar Dimri, Sr. Regional Director of IGNOU Regional Centre Chandigarh informed that students should re- registered to the subsequent year/semester to continue their study.   For re-registration process the candidate has to register himself/herself  (if not registered) on the official website i.e https://ignouadmission.samarth.edu.in/. Whereas those who have already registered can simply login with the id- password and fill up the registration and submit the requisite fees online.  In case a learner faces any difficulty he/she can approach RC Chandigarh for support.