सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

बाल श्रम पर अंकुश लगाने के लिये शीघ्र ही चलाया जायेगा जागरूकता अभियान -उपायुक्त महावीर कौशिक

-मार्केेंट एसोसिएशन और इंड्रस्टियल एसोसिएशन के सहयोग से जगह-जगह जागरूकता शिविरों का आयोजन कर लोगों को बाल श्रम के विरुद्ध किया जायेगा प्रेरित

-सरकार के प्रयासों के साथ साथ लोगों की मानसिकता में बदलाव लाने की भी आवश्यकता -उपायुक्त

For Detailed News

पंचकूला, 23 मई- जिला में बाल श्रम पर अंकुश लगाने के लिये शीघ्र ही एक जागरूकता अभियान चलाया जायेगा, जिसके तहत श्रम विभाग पंचकूला द्वारा मार्केेंट एसोसिएशन और इंड्रस्टियल एसोसिएशन के सहयोग से जगह-जगह जागरूकता शिविरों का आयोजन कर लोगों को बाल श्रम के विरूद्ध प्रेरित किया जायेगा।
यह निर्देश उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में बाल श्रम से संबंधित मामलों के लिए गठित जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुये दिये।

बाल श्रम के मामलों में संलिप्त पाये जाने पर 50 हजार रुपये तक जुर्माना व 2 साल तक की सजा हो सकती है-

उपायुक्त ने कहा कि बाल श्रम पर अंकुश लगाने के लिये सरकार के प्रयासों के साथ साथ लोगों की मानसिकता में भी बदलाव लाने की आवश्यकता है। उन्होंने निर्देश दिये आगामी जून माह में श्रम विभाग पंचकूला द्वारा विभिन्न मार्केंटस और ओद्यौगिक क्षेत्रों में जागरूकता शिविरों का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जाये कि 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से श्रम करवाना कानूनी अपराध है और इसकी उल्लंघना करने पर जुर्माने के साथ साथ सजा का भी प्रावधान है। उपायुक्त ने कहा कि बाल श्रम (रोकथाम और विनियमन) संशोधन अधिनियम के तहत 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों से दुकानों, फैक्ट्रियों, कारखानों, होटल, ढाबो और घरों में काम करवाना अपराध हैं और ऐसे मामलों में संलिप्त पाये जाने पर 20 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये जुर्माना तथा 2 साल तक की सजा हो सकती है।

14 से 18 वर्ष तक आयु के बच्चों से 86 जोखिम भरे व्यवसाय व उद्योगों में काम करवाना अपराध-

उपायुक्त ने बताया कि इसके अलावा 14 से 18 वर्ष तक आयु के बच्चों से भी जोखिम भरे व्यवसाय व उद्योगों जैसे आॅटो मोबाईल वर्कशाॅप, गैराज, सर्कस, साबुन बनाना, अगरबत्ती बनाना, कचरा उठाना और कबाड़ चुनना, चूना भट्ठा तथा घरेलू श्रम सहित अन्य 86 व्यवसाय एवं प्रक्रियाओं में काम नहीं लिया जा सकता। उन्होंने कहा कि आज के समय में बच्चे तथा युवा हर कार्य को जोश तथा जिद के साथ करते हैं और इस दिशा में वे सकारात्मक भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल-कॉलेजों में बच्चों को बाल मजदूरी की रोकथाम के लिए जागरूक करें कि यदि उन्हें कहीं बाल श्रम होता दिखे तो वे इसकी सूचना दें। 
बाल श्रम से संबंधित कोई भी जानकारी मिलने पर दें तुरंत सूचना-

उपायुक्त ने निर्देश दिये कि जागरूकता शिविरों के माध्यम से पुलिस हैल्प लाईन नंबर 100, चाईल्ड लाईन नंबर 1098, केंद्र सरकार के पेंसिल पोर्टल और सहायक श्रम आयुक्त की ईमेल [email protected] की जानकारी भी लोगों को दी जायें ताकि यदि किसी के संज्ञान में बाल श्रम का मामला आता है तो वे इसकी जानकारी दें सकें। उन्होंने निर्देश दिये कि बाल श्रम से संबंधित कोई भी सूचना मिलने पर जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी द्वारा त्वरित कार्रवाही की जायें ताकि बाल श्रम में फसंे बच्चों को छुड़ाकर चाईल्ड वेलफेयर काउंसिल के माध्यम से उनका पुर्नवास सुनिश्चित किया जा सके।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर एसडीएम पंचकूला ऋचा राठी, सहायक श्रम आयुक्त नवीन शर्मा, चाईल्ड वेलफेयर काउंसिल की अध्यक्ष ममता गोयल, लेबर इन्सपेक्टर तेजबीर सिंह और कृष्ण कुमार और शिक्षा विभाग व पुलिस विभाग के अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने डीएलसीसी और डीएलजीसी की आयोजित बैठक की करी अध्यक्षता

-विभागों को विभिन्न सेवाओं से संबंधित ओद्यौगिक संस्थाओं के लंबित आवेदनों को जल्द से जल्द निपटाने के दिये निर्देश

For Detailed News

पंचकूला, 23 मई- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने आज लघु सचिवालय के सभागार में डिस्ट्रिक्ट लैवल क्लीयरेंस कमेटी (डीएलसीसी) और डिस्ट्रिक्ट लैवल ग्रीवेंस कमेटी (डीएलजीसी) की आयोजित बैठक की अध्यक्षता की और संबंधित विभागों को सभी लंबित मामलों का शीघ्र निपटान करने के निर्देश दिये।


उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, नगर निगम, हरियाणा राज्य ओद्यौगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम, खनन एवं भू विज्ञान विभाग और उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम में विभिन्न सेवाओं से संबंधित ओद्यौगिक संस्थाओं के लंबित आवेदनों की समीक्षा की और उन्हें जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिये।


उन्होंने निर्देश दिये कि संबंधित विभाग ओद्यौगिक संस्थानों से ‘‘इनवेस्ट हरियाणा’’ पोर्टल पर विभिन्न आवश्यक सेवाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए 45 दिन के अंदर-अंदर सेवाओं का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसे मामले जो विभागों के मुख्यालय स्तर पर लंबित हैं, उन्हें उच्च अधिकारियों से चर्चा करके शीघ्र अति शीघ्र स्वीकृत करवाना सुनिश्चित करें ताकि आवेदनकर्ताओं को सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान किया जा सके।

https://propertyliquid.com/


बैठक में ओद्यौगिक विभाग पंचकूला के संयुक्त निदेशक गौरव शर्मा, जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक नीरज शर्मा, खनन अधिकारी ओमदत्त शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

नगर निकाय चुनाव को लेकर अधिकारी समय रहते करें सभी तैयारियां पूरी : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

-पारदर्शी, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से करवाए जाएंगे नगर निकाय चुनाव, उपायुक्त ने ली नगर निकाय चुनाव को लेकर अधिकारियों की बैठक, दिए जरूरी दिशा-निर्देश


सिरसा, 23 मई।

For Detailed News


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि नगर निकाय चुनाव की घोषणा हो चुकी है। जिला के ऐलनाबाद, डबवाली रानियां नगर पालिकाओं के चुनाव करवाए जाएंगे। नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान 19 जून को होगा तथा 22 जून को परिणाम घोषित किए जाएंगे। चुनाव से जुड़ी सभी तैयारियों व प्रबंधों को संबंधित अधिकारी समय रहते पूरा कर लें, ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न आए।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने सोमवार को लघुसचिवालय स्थित बैठक कक्ष में नगर निकाय चुनाव को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद प्रकाश बेनीवाल, एसडीएम डबवाली राजेश पुनियां, सिटीएम अजय सिंह, डीएसपी आर्यन चौधरी, चुनाव तहसीलदार हनुमानदास, डीआईओ सिंकदर, डीईईओ आत्म प्रकाश सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के लिए संबंधित एसडीएम आरओ रहेंगे तथा संबंधित तहसीलदार एआरओ के तौर पर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी आरओ ईवीएम की उपलब्धता व मरम्मत, स्टोरेज व जांच आदि कार्यों को प्राथमिकता से करें, ताकि जरूरत अनुसार और ईवीएम मंगाई जा सकें। इसके साथ-साथ मास्टर ट्रेनरों की सूची तैयार करें और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिलवाएं। उपायुक्त कहा कि संबंधित आरओ या एआरओ स्वयं बूथों का निरीक्षण करते हुए बूथों पर सभी आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि संबंधित क्षेत्रों में संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों की सूची संबंधित आरओ को जल्द भेजें और ऐसे बूथों पर सुरक्षा की अतिरिक्त व्यवस्था की जाए।

सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

बढ़ते तापमान में लू से बचने के लिए भरपूर मात्रा में करें पानी का सेवन : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

ज्यादा जरूरी होने पर ही निकलें घर से बाहर


सिरसा, 23 मई।

For Detailed News


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बढ़ते तापमान के मद्देनजर जिला वासियों से सावधानी बरतने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में प्रत्येक नागरिक को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना होगा।


उपायुक्त ने कहा कि अगर आवश्यक न हो तो घर से बाहर न निकले और दोपहर के समय ज्यादा मेहनत के कार्य से बचें। जरूरी कार्य के लिए बाहर जाना पड़े तो सूती व ढीले कपड़ों का प्रयोग करें। शराब, चाय या कॉफी आदि का सेवन न करें। ऐसे मौसम में सत्तू, दही और छाछ का सेवन स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। उन्होंने कहा कि अचानक ठंडी जगह से एकदम गर्म जगह पर न जाएं और न ही बाहर से आकर तुरंत ए.सी. अथवा कूलर में बैठे। लू से बचने के लिए भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करें। बाहर का खाना तथा गर्म व मसालेदार भोजन का सेवन करने से बचें।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें और अनावश्यक रूप से रेल, बस व पैदल यात्रा से बचें। खाना बनाने, परोसने व खाने से पहले हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धोएं। बाजार में उपलब्ध पेय पदार्थों की शुद्धता का विशेष ध्यान रखें। गंदे-सड़े, गले व कटे फल और खुले खाद्य पदार्थों का सेवन न करें भोजन व खाद्य सामग्रियों को ढक कर रखें। उन्होंने कहा कि हाथ-पैरों में जलन, थकान और शरीर का तापमान बढना लू के लक्षण है। अगर लू लगने के लक्षण नजर आए तो संबंधित व्यक्ति को तुरंत ठंडक में लिटाएं और कपड़े ढीले कर दें। शिकंजी, ग्लूकोज का घोल अथवा शरबत पिलाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लू लगने की स्थिति में पेशाब करने में परेशानी महसूस हो तो घरेलू उपचार के बजाय डॉक्टर से परामर्श अवश्य करें तथा बुखार आने पर डॉक्टर की सलाह के बिना कोई भी दवा ना ले।