*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

कृषि यंत्रो/मशीनो पर अनुदान हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ कर 27 मई हुई

  • इच्छुक किसान विभाग के पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर 27 मई तक आॅनलाइन माध्यम से कर सकते हैं आवेदन

For Detailed News

पंचकूला, 21 मई- जिला पंचकूला के किसानांे को वर्ष 2022-23 के दौरान विभिन्न कृषि यन्त्रो पर अनुदान हेतु आॅनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि बढाकर 27 मई, 2022 तक बढा दी गई है। स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिए इच्छुक किसान विभाग के पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर 27 मई तक आॅनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।


इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला श्री ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत पंचकूला जिलें में व्यकितगत किसान श्रेणी में अनुसूचित जाति/ जन जाति एवं महिला किसानों के लिए विभिन्न कृषि यन्त्रों बीटी काॅटन सीड ड्रिल, ट्रैक्टर चालित स्प्रेयर पंप, डायरेक्ट सीड राईस मशीन, ट्रैक्टर चालित रोटरी वीडर, पावर टिलर, ब्रिकेट बनाने की मशीन, स्व-चालित रीर बाइंडर, मक्का बोने की मशीन (मेज प्लांटर), मेज थ्रैशर और न्युमैटिक प्लांटर 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाएगे जिनके लिए किसान आवेदन कर सकता है। इस स्कीम के अंतर्गत किसानों को उपरोक्त यन्त्र 40 प्रतिशत से 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाएंगे।


उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए किसान के नाम हरियाणा में रजिस्टर्ड टैªक्टर की वैध आर0सी0 (केवल ट्रैक्टर चलित मशीनों के लिए), किसान के नाम जमीन व उसकी पटवारी रिपोर्ट, किसान का बैंक खाता, आधार कार्ड और पैन कार्ड, मेरा फसल मेरा ब्यौरा पर रजिस्ट्रेशन, परिवार पहचान पत्र व अनुसूचित जाति /जन जाति के किसानों के लिएजाति प्रमाण पत्र अनिवार्य है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि किसान को आवेदन के समय जिन कृषि यन्त्रों की अनुदान राशि 2.5 लाख रूपए से कम है उसके लिए 2500 रूपए तथा जिन कृषि यन्त्रों की अनुदान राशि 2.5 लाख रूपए अधिक है उसके लिए 5000 रूपए की बुकिंग राशि आॅनलाईन ही जमा करवानी होगी, जोकि रिफंडेबल होगी। उन्होंने बताया कि एक किसान लाभार्थी अधिकतम 3 विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र के लिए आवेदन कर सकता है। जिन किसानों ने पिछले 5 वर्षों में इन कृषि यंत्रों पर अनुदान लिया है, वे किसान इस स्किम में उसी यंत्र पर आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग की वैबसाईट अथवा सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकूला या उप कृषि निदेशक, कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, पंचकूला कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस को सुबह 09 बजे से सांय 05 बजे तक संपर्क कर किया जा सकता है।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

बैत बाज़ी में ग़ालिब ग्रुप ने बाज़ी मारी

Chandigarh May 21, 2022

For Detailed News

पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के उर्दू विभाग द्वारा बैतबाज़ी का आयोजन किया गया, जिसमें उर्दू  फ़ारसी विभाग के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम में दो राउंड हुए, छात्रों ने  उर्दू भाषा के प्रमुख कवियों की मानक कविताओं का पाठ किया और शेरों की अंत्याक्षरी  में सफल रहे, मात्र पन्द्रह सेकेंड में हर प्रतिभागी को शेर पढ़ना था जिसकी वजह से अंत तक दोनों प्रतिभागियों ने कशमकश का माहौल बनाए रखा,जिसकी वजह से मुक़ाबला अंत तक बहुत रोचक रहा,जिसमें निर्णायकों ने अंतत:ग़ालिब ग्रुप को विजेता घोषित किया।

    इस ग्रुप में,राशिद अमीन नदवी,ख़लीक़ उर रहमान,जसप्रीत सिंह,बशीर,सुमेघा वैद,जेपी सिंह,नाज़िर, राम,मानिक व वीना आहूजा ने भाग लिया।

 विजेता टीम को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया और सभी प्रतिभागियों को स्वर्ण पदक और प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

   इसके अलावा, हाफ़िज़ ग्रुप को सिकंड पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी व रजत पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

 इस ग्रुप में मुहम्मद सुल्तान, सुदीप सिंह, विदुषी चंदेल, मनीज़ पनेसर, तरणजोत सिंह, मनदीप सिंह, परमवीर सिंह, रमनप्रीत, कार्तिक ने भाग लिया।

   अपने शुरुआती वक्तव्य में उर्दू विभाग के संयोजक और अध्यक्ष डॉ. अली अब्बास ने बैत बाज़ी के सिद्धांतों और नियमों के बारे में बताया और कहा कि उर्दू विभाग की तरफ़ से  पंजाब यूनिवर्सिटी के इतिहास में पहली बार यह बैत बाज़ी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।  उन्होंने कहा कि बैत बाज़ी  से छात्रों में शायरी व अदब का ज़ौक़ और सही शायरी पढ़ने का जुनून भी पैदा होगा।

 उर्दू और फारसी विभाग से सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा और परास्नातक के छात्रों और शोधार्थियों के उत्साह को देखते हुए डॉ. अब्बास ने कहा कि जल्द ही विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों और चंडीगढ़ के विभिन्न कॉलेजों के बीच बड़े पैमाने पर बैत बाज़ी का आयोजन किया जाएगा.

https://propertyliquid.com/

   कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेते हुए डॉ. रेहाना परवीन ने कहा कि कार्यक्रम अपेक्षा से अधिक सफल रहा।  विद्यार्थियों ने मानक शायरी को बहुत ही अच्छे ढंग से प्रस्तुत किया।छात्रों के उत्साह को देखते हुए ऐसा नहीं लगा कि विभाग में पहली बार यह बैत बाज़ी का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

    कार्यक्रम में बतौर जज  ‘तामीर ए हरियाणा’ के पूर्व संपादक और कवि डॉ. सुल्तान अंजुम ने कहा कि बैत बाज़ी कभी उर्दू के लोगों की पहचान थी, शिक्षकों की कविताओं को याद करना, उन्हें महफ़िलों में पढ़ना एक सराहनीय कार्य माना जाता था।  एक समय था जब कायस्थ घराने की शादी पार्टियों में बैत बाज़ी एक अनिवार्य रस्म थी।  लेकिन आजकल उर्दू के साथ-साथ बैत बाज़ी का शौक़ भी मद्धम पड़ता जा रहा है.  उर्दू विभाग में आयोजिन

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

ओढां में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की होने वाली प्रगति रैली में उमड़ेगी रिकॉर्ड भीड़ : बिजली मंत्री रणजीत सिंह

सिरसा, 21 मई।

For Detailed News


हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि आगामी 29 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सिरसा के ओढां में होने वाली प्रगति रैली ऐतिहासिक होगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिरसा जिले के विकास के लिए अनेकों सौगात देंगे। बिजली मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की कार्यशैली से जिला सिरसा की जनता भली भांति परिचित है और इसी को देखते हुए 29 मई की रैली में रिकॉर्ड तोड़ भीड़ उमड़ेगी।


यह बात बिजली मंत्री ने शनिवार को सिरसा स्थित अपने आवास पर आमजन की समस्याएं सुनने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिला सिरसा में 368 करोड़ रुपये लागत की 38 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया था। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा आमजन व किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की गई है जिससे आमजन को सरलता से उनका लाभ मिले। सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव के सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर कार्य किया जा रहा है। प्रदेश सरकार की और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कार्यशैली पर मुहर लगाने के लिए निश्चित रुप से ओढां की प्रगति रैली में रिकॉर्ड भीड़ उमड़ेगी। प्रगति रैली को लेकर जिला के लोगों में बेहद उत्साह का माहौल है और रैली की तैयारियों को लेकर उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं।

https://propertyliquid.com/


बॉक्स : प्रगति रैली की सफलता के लिए बिजली मंत्री 22 मई से करेंगे धुआंधार दौरे
बिजली मंत्री के सचिव जगसीर ने बताया कि बिजली मंत्री 22 मई को प्रात: 10.00 बजे कालांवाली की पुरानी अनाज मंडी में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। इसके उपरांत दोपहर 2 बजे गांव फतेहपुरिया नियामत खां में लाइब्रेरी, हैंडबॉल ग्राउंड व जिम का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा सांय 5 बजे गांव दड़बी के शहीद उधम सिंह कंबोज धर्मशाला में कार्यकर्ताओं की बैठक कर रैली की सफलता के लिए दिशा निर्देश देंगे।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

दिव्यांग कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ देने के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है सरकार : राज कुमार मक्कड़

– राज्य आयुक्त निःशक्तजन ने बस स्टैंड, सीनियर सैकेंडरी स्कूल भावदीन, एसबीआई हिसार रोड़, ओएचएम आदि स्थानों का निरीक्षण किया


सिरसा, 21 मई।

For Detailed News


सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हरियाणा के राज्य आयुक्त नि.शक्तजन राज कुमार मक्कड़ ने कहा कि संविधान के अनुसार सरकारी नौकरियों में दिव्यांगजनों के लिए पदोन्नति में आरक्षण देने का प्रावधान है, जिसके मद्देनजर हरियाणा सरकार ने प्रदेश में इसे लागू किया है, इस योजना का दिव्यांग कर्मचारियों को बहुत अधिक फायदा भी मिल रहा है। नियम के अनुसार सभी दिव्यांग कर्मचारियों को 18 अप्रैल 2017 तक 3 प्रतिशत तथा उसके बाद 4 प्रतिशत सभी विभागों में पदोन्नति दी जा रही हैं और दिव्यांगों को इसका फायदा मिल रहा है।


वे शनिवार को स्थानीय बस स्टेंड पर निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। तत्पश्चात उन्होंने सीनियर सैकेंडरी स्कूल भावदीन, एसबीआई हिसार रोड़, ओएचएम आदि स्थानों का निरीक्षण किया। जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बत्रा, ट्रेफिक मैनेजर सुधीर कुमार, ट्रेफिक इंचार्ज राकेश कुमार, इंस्पेक्टर गजानंद, राजीव कुमार अरोड़ा, सहायक रवि मेहता मौजूद थे।


उन्होंने कहा कि हरियाणा के सभी विभागों में लगभग 20 हजार दिव्यांग कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ मिलने जा रहा है और यह प्रक्रिया बहुत तेजी से साथ चल रही है। प्रतिदिन तीन से चार विभाग इस इस प्रक्रिया को पूरा कर रहे हैं। सरकार का लक्ष्य है कि 15 जून 2022 तक प्रत्येक पात्र दिव्यांग कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ मिले। इसके अलावा जो दिव्यांग कर्मचारी सेवानिवृत हो गए हैं या स्वर्गवास हो गया है, उनका वेतन व पेंशन भी रिवाइज की जाएगी, उनके आश्रितों को बढ़ी हुई पेंशन का लाभ मिलेगा। सेवानिवृत कर्मचारियों को भी उनकी बढ़ी हुई पेंशन एरियर के साथ दी जाएगी। यह सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है, जोकि देश के किसी भी प्रांत में शुरू नहीं हुई है।


उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी अपने दायित्व की पूर्ति करने में असमर्थ है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सरकार ने उन्हें अवसर दिया है, इसलिए अधिकारी पूरे तन व मन से जनता की सेवा करें। हरियाणा सरकार एक लाख 91 हजार दिव्यांगों को ढाई हजार रुपये महीना पेंशन देती है, जिसमें जिला सिरसा के 13 हजार दिव्यांग शामिल हैं, जिनके बैंक खाते में हर महीने सीधे पैसे पहुंच रहे हैं। बैंक अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि पेंशन लेने वाले दिव्यांगों के लिए रैंप की सुविधा के साथ-साथ व्हील चेयर का भी प्रबंध होना चाहिए। इसके अलावा बस स्टैंड पर दिव्यांगों के लिए रैंप, व्हील चेयर, शौचालय व बस में चढने के लिए विशेष व्यवस्था की जाए ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बस स्टेंड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा करने वाले दिव्यांगों के लिए बस में तीन नंबर सीट का रिजर्व रखा जाए और यह सुनिश्चित करें कि उन्हें आरक्षित सीट का लाभ अवश्य मिले। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगभग 32 हजार ऐसे दिव्यांग विद्यार्थी है, जो स्कूल नहीं जा सकते, लेकिन उनके नाम दर्ज है, उन्हें सरकार द्वारा 1950 रुपये प्रतिमाह पेंशन दे रही है। विभिन्न कारणों से दिव्यांग व्यक्तियों को अनेकों कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, मानसिक दिव्यांग को साइकोलॉजिस्ट, ब्लाइंड दिव्यांग को ब्रेल लिपि प्रशिक्षित अध्यापकों की आवश्यकता होती है। सरकार ये सभी सुविधाएं दिव्यांगों को उपलब्ध करवाने को लेकर प्रयासरत है। अधिकारी अपनी ड्यूटी के साथ-साथ दिव्यांगों के प्रति सकारात्मक सोच के साथ-साथ सेवा भाव से कार्य करें और उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें।