*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

World Hypertension Day

Chandigarh May 17, 2022

For Detailed News

To commemorate the World Hypertension Day (WHD) Mehr Chand Mahajan, Boys Hostel no.1, Panjab University, Chandigarh organized a free blood pressure checking camp and awareness program on May 17, 2022. Health camp was inaugurated by Dr. Rajeev Kumar, Warden, Boys Hostel No. 1. Prof. Jagtar Singh, DSW(M) graced the occasion. Dr. Manoj Kumar, Ph.D (Public Health) was resource person on this occasion. Screening was done by a team from the Public Health Department, Panjab University which included Dr. Ashwani Kumar Rana, Dr. Gursimran Kaur, Dr. Kunal Singh and Dr. Vidhi.

https://propertyliquid.com/

Around 65 residents, staff members and mess workers within the age bracket of 25-60 years were screened for their blood pressure on this occasion. Around 16 candidates were diagnosed with high blood pressure. They were counselled and guided by the team regarding the healthy eating habits, lifestyle changes, stress and anger management etc. They also recommended details health examination to these candidates.

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

मेगा शिविर में मुख्यातिथि ने स्वयं योग करके सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढाया

योग जीवन का महत्वपूर्ण अंग हैं-कटारिया

-यदि देश के काम न आए तो जीवन बेकार है-सांसद

For Detailed News

पंचकूला, 17 मई- आजादी के अमृत महोत्त्सव एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस- 2022 के उपलक्ष्य में हरियाणा योग आयोग, आयुष विभाग जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में परेड ग्राउड, सैक्टर-5 में आयोजित तीन दिवसीय मेगा योग शिविर के दूसरे दिन आज अंबाला के सांसद श्री रतन लाल कटारिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने शिविर में स्वयं योग करके सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढाया।


विशाल मेगा शिविर के दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ  श्री रतनलाल कटारिया, हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ जयदीप आर्य, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ दिलीप मिश्रा, आईटीबीपी के आईजी श्री ईश्वर सिंह दूहन, हरियाणा योग आयोग के रजिस्ट्रार डॉ हरीश कुमार ने दीप प्रज्वलित करके किया।


इस अवसर पर अंबाला के सांसद श्री रतन लाल कटारिया ने अपने संबोधन मे कहा कि योग भारत की प्राचीन परंपरा है और भारत योग के माध्यम से विश्वगुरू बन कर उभरा है।  उन्होंने कहा कि योग जीवन का महत्वपूर्ण अंग हैं और हमें अपने रोजमर्राह के जीवन में योग को स्थान देना चाहिए। श्री कटारिया ने कहा कि वे पिछले 45 सालों से 300 किलोमीटर प्रतिदिन सफर करते हैं परंतु योग करने के मामले में वे पीछे रहे। परंतु आज मेगा योग शिविर के माध्यम से वे प्रतिदिन योग करने का संकल्प लेते हैं। उन्होंने कहा योग स्वास्थ्य और शरीर को उर्जावान बनाता है जिससे हम राष्ट्र के उत्थान के लिए अधिक रचनात्मक कार्य कर पाएंगे।


उन्होंने कहा कि स्वामी रामदेव आज विश्व में योग गुरू के नाम से जाने जाते हैं। योग के क्षेत्र में उन्होंने जो क्रांति लाई है, उसके लिए विश्व सदैव उनका ऋणी रहेगा। उन्होंने कहा कि स्वामी रामदेव से उनका परिचय 40 साल पहले हुआ था जब स्वामी जी योग के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर लोगों में जागरूकता ला रहे थे।


उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और हरियाणा मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के आभारी हैं कि उन्होंने योग को अंतर्राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर बढावा दिया है। इस अवसर पर श्री कटारिया ने देश भक्ति का गीत ‘तैयार हो जाओ साथियो, अर्पित करदो तन, मन, धन, देश मांग रहा बलिदान’ गाकर आईटीबीपी के जवानों व अधिकारियों का हौसला बढाया। उन्होंने कहा कि सभी को देश प्रेम से ओतप्रोत होना चाहिए और यदि देश के काम न आए और देश को आगे बढाने के लिए काम न किया तो जीवन बेकार है।


हरियाणा योग आयोग के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य ने स्वयं मेगा योग शिविर में योग करवा कर सभी को प्रतिदिन आधा घंटा योग करने का संदेश दिया। उन्होंने विभिन्न योग आसन और उनके लाभ के बारे में भी सभी प्रतिभागियों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि  विशाल योग शिविर का आयोजन आने वाली 21 जून को आयोजित होने वाले  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी एवं योग को जन जन तक पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योग शिविर में भानु ट्रेनिंग सेंटर के पदाधिकारी एवं हिमवीरों ने योगाभ्यास करके संदेश दिया है कि हिमवीर कैसा योगाभ्यास करके अपने आप को फिट रख कर देश की रक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि हम प्रतिदिन स्नान करते हैं, वह शरीर का स्नान है। योग और प्रणायाम मन का स्नान हैं। इससे मन के विचार शुद्ध और शरीर में एकाग्रता और फिटनेस का संचार होता है। हम सभी को योग की शरण में जाना चाहिए।
इस अवसर पर हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के योगासन खिलाड़ियों द्वारा योग डेमो की अद्धभुत प्रस्तुति दी गयी और इन बच्चों के प्रोत्साहन हेतु हरियाणा योग आयोग एवं आयुष विभाग द्वारा सम्मानित किया गया।

https://propertyliquid.com/


श्री कटारिया ने योग केन्द्र, खेड़ांवाली, कालका के योग शिक्षक रोशन लाल कटारिया की टीम के बाल योग साधकों व साधिकाओं को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर श्री ईश्वर सिंह दुहन, महानिरिक्षक, आई0टी0बी0पी0 , नगराधीश श्री गौरव चौहान एवं जिला आयुर्वेद अधिकारी पंचकूला डा0 दिलीप कुमार मिश्रा, योगायोग के रजिस्ट्रार डॉ. हरीश, पतंजलि योग समिति, अरोग्य भारती, भारतीय योग संस्थान, भारत विकास परिषद, आर्य समाज व गुरूकुल से आए प्रतिनिधि व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।


       मेगा योग शिविर में समाज सेवी संस्थाओं के मुख्य प्रतिनिधि श्री प्रेम आहूजा (पतंजलि योग समिति ), डॉ पवन गुप्ता (आरोग्य भारती), श्री रामेश्वर जी (भारतीय योग संस्थान) के साथ – साथ सरकारी विभागय शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं पुलिस विभाग की मुख्य भागीदारी रही।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के माध्यम से कृषि में क्रांति लाई जा सकती है- केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री

भविष्य में एफपीओ की बहुत ही बडी भूमिका रहने वाली हैं- कैलाश चौधरी

किसान को स्वयं अपनी फसल की माकिर्टिग, सोरटिंग, ग्रेेडिंग इत्यादि कर अपनी यूनिट को खडा करना होगा-चौधरी

For Detailed News

पंचकूला, 17 मई- केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री श्री कैलाश चौधरी ने कहा कि हम किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) के माध्यम से कृषि में क्रांति ला सकते हैं और किसान के जीवन में परिवर्तन किया जा सकता है और भविष्य में एफपीओ की बहुत ही बडी भूमिका रहने वाली हैं। उन्होंने कहा कि किसान को स्वयं अपनी फसल की माकिर्टिग, सोरटिंग, ग्रेेडिंग इत्यादि कर अपनी यूनिट को खडा करना होगा और आज का किसान अपनी आय को बढाने के लिए एफपीओ की ओर देख भी रहा है।

वे आज पंचकूला में आयोजित भारत सरकार की 10 हजार एफपीओ के सृजन व प्रचार योजना के तहत कलस्टर आधारित व्यावसायिक संगठन (सीबीबीओ) और किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) के लिए आयोजित क्षेत्रीय सम्मेलन में उपस्थित सीबीबीओ व एफपीओ के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर हरियाणा के कृषि एवं किसान मंत्री श्री जे.पी. दलाल भी उपस्थित रहे।

किसान को आत्मनिर्भर बनाने व उनकी आय को दोगुना करने के लिए एफपीओ की महत्वपूर्ण भूमिका-चौधरी

श्री चौधरी ने कहा कि आज की बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण हैं और हमें देश के किसानों की आय को बढाना हैं इसलिए आज इस बैठक में हमने सीबीबीओ व एफपीओ के प्रतिनिधियों को आपस में समस्याओं के समाधान के लिए एक मंच प्रदान किया हैं ताकि किसानों को नई तकनीकों व बाजार से जोड़कर उनकी आय को बढाया जा सके। उन्होंने कहा कि आज की बैठक में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल-प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर व लदाख से एफपीओ प्रतिनिधि व सीबीबीओ प्रतिनिधियों के अलावा कुछ वर्चूअल तरीके से भी किसान भाई व प्रतिनिधि जुडे हैं। उन्होंने कहा कि किसान को आत्मनिर्भर बनाने व उनकी आय को दोगुना करने की दिशा मे प्रधानमंत्री ने ‘‘सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास’’ पर बल दिया हैं और इस कार्य को अमलीजामा पहनाने के लिए एफपीओ की महत्वपूर्ण भूमिका हैं और इस कार्य में सीबीबीओ अपनी सहायक भूमिका अदा कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com/

इक्विटी ग्रांट की राशि का लाभ लेने के लिए एफपीओ में शर्त अनुसार किसानों को जोड़ना होगा-चौधरी

श्री चौधरी ने कहा कि इस प्रकार के सम्मेलन आयोजित करके सीबीबीओ व एफपीओ की तरफ से आने वाले सुझाव के तहत दिशानिर्देशों में बदलाव करने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समलत राज्यों में एक सीबीबीओ को 300 किसान सदस्यों के साथ एफपीओ का गठन करवाना हैं और पहाडी राज्यों में एक सीबीबीओ को 100 किसान सदस्यों के साथ एफपीओ का गठन करवाना है तभी इक्विटी ग्रांट की राशि इन एफपीओ को मिल पाएगी। उन्होंने कहा कि इन सभी एफपीओ को व्यवस्थित करने के लिए चुनाव भी आवश्यक हैं और जनरल बॉडी मिटिंग के बाद ही इक्विटी ग्रांट की राशि एफपीओ को मिल पाएगीं, इसलिए सीबीबीओ को लक्ष्य आधारित काम करते हुए एफपीओ बनाने होंगें।

किसानों के उत्थान के लिए एफपीओ में किसानों को अधिक से अधिक जोडना होगा-चौधरी

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने सीबीबीओ प्रतिनिधियों से आहवान करते हुए कहा कि छोटे-छोटे किसानों से अपनी फसल की ग्रेंडिग, सोरटिंग इत्यादि के कार्य करवाए और यूनिट लगाने के लिए सीबीबीओ प्रोजैक्ट रिपोर्ट भी बनाकर दें और विशेषज्ञों का उपयोग भी करें। उन्होंने कहा कि सीबीबीओ को किसानों के उत्थान के लिए एफपीओ में किसानों को अधिक से अधिक जोडना होगा तभी ज्यादा से ज्यादा  लाभ मिलेगा और इस दिशा में अमूल की परिकल्पना हमारे सामने हैं कि किस प्रकार से दूध के उत्पादन में क्रांति लाते हुए अमूल ने अपनी पहचान बनायी है  और प्रत्येक दूध उत्पादक को इसका लाभ भी मिला है। इसी प्रकार, हम फल व सब्जी में बडे से बडा एफपीओ खडा कर सकते है।ं उन्होंने सीबीबीओ प्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने कार्य क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों का सहयोग लें ओर किसानों को एफपीओ से जुडने के लिए आहवान करवाएं क्योंकि आम जनमानस में जनप्रतिनिधियों का विश्वास होता है।

कृषि अवसरंचना फण्ड का लाभ भी एफपीओ ले-चौधरी

उन्होंने कहा कि कृषि अवसरंचना फण्ड का लाभ भी एफपीओ ले सकते हैं और किसानों को दिलवा सकते है। इसमें दो करोड़ रूपए का प्रावधान सोरिटंग, ग्रेडिंग, पोलीहाउस, ड्रोन व मशीनरी इत्यादि खरीदने के लिए किया गया है। इस फण्ड को 7 साल के लिए व ब्याज में 3 प्रतिशत छूट के साथ लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने ड्रोन तकनीक में भी छूट दी हैं जिसमें 75 प्रतिशत तक की छूट दी जाती है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में कृषि का बजट मात्र 23 हजार करोड़ रूपए था जो अब बढकर 1.32 लाख करोड़ रूपए हो गया है। उन्हांेने कहा कि ई-नाम से 1000 मंडियों को जोडा गया है और एफपीओ को भी ई-नाम से जोडने की व्यवस्था की गई है।

भारत सरकार ने 10 हजार एफपीओ स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया- कृषि मंत्री, हरियाणा

इससे पहले, हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे.पी. दलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लक्ष्य रखा है कि देश केे किसान के आर्थिक हालात सुधरे और किसानों को उनका अधिकार मिलें तथा उनके जीवन में परिवर्तन आएं। उसी दिशा मेें भारत सरकार ने 10 हजार एफपीओ स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने छोटे व सीमांत किसानों की चिंता की हैं और सामूहिक खेती को बढावा देने का काम किया है ताकि छोटे व सीमांत किसानों को अपनी खेती के लिए किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हों।

हरियाणा में भी 600 से 700 एफपीओ बनाए जा चुके- जे.पी. दलाल

हरियाणा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में भी 600 से 700 एफपीओ बनाए जा चुके हैं और चार से पांच जगह पर वे स्वयं एफपीओ को देखकर आए हैं। उन्होंने कहा कि यदि एफपीओ के माध्यम से किसान जुडेंगें तो किसान की दशा व दिशा बदल जाएगी। सामूहिक खेती करने से छोटे किसानों को खेती के लिए खाद व बीज इत्यादि की दिक्कत का सामना नहीं करना पडता है और  लगभग 30 प्रतिशत तक बचत भी होती है। इसके अलावा, ऐसे किसानों को अपनी फसल के वैल्यू-एडीशन से भी लाभ मिलता है।

एफपीओ को स्थापित करते समय ऐसी व्यवस्था करनी होगी कि सभी किसानों को समान लाभ मिलें-दलाल

उन्होंने कहा कि हमें एफपीओ को स्थापित करते समय ऐसी व्यवस्था करनी होगी कि सभी किसानों को समान लाभ मिलें और विशेष कर छोटे व सीमांत किसानों को अवश्य हो। इसके अलावा, छोटे व सीमांत किसानों की आय का ऑडिट करके भी यह देखा जा सकता है और यदि यह सफल हो जाता है तो भारत को कृषि के मामले में आगे बढने से कोई नहीं रोक सकता है।

भविष्य में किसानों के उत्थान के लिए आने वाली योजनाओं व नीतियों को लागू करेगा हरियाणा-दलाल

श्री दलाल ने केन्द्रीय मंत्री को आश्वासन देते हुए कहा कि हरियाणा केन्द्र द्वारा लागू की जाने वाले योजनाओं को सबसे पहले क्रियान्वित करता हैं और भविष्य में भी किसानों के उत्थान के लिए आने वाली योजनाओं व नीतियों को लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा मत्स्य के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहा है और यहां के मछली पालन किसान लाखों रूपए की आय कर रहे हैं इसलिए उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से आग्रह करते हुए कहा कि मत्स्य के क्षेत्र को भी एफपीओ स्थापित करने में लाभ मिलना चाहिए।

इससे पहले, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की संयुक्त सचिव सुश्री विजया लक्ष्मी ने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित की जा रही इस योजना की रूपरेखा पर प्रकाश डाला।

इस सम्मेलन में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की संयुक्त सचिव सुश्री विजया लक्ष्मी ने केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कैलाश चौधरी व हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे.पी. दलाल का बुके देकर स्वागत किया तथा हरियाणा बागवानी विभाग के महानिदेशक श्री अर्जुन सैनी ने केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की संयुक्त सचिव सुश्री विजया लक्ष्मी का बुके देकर स्वागत किया।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

डा. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित आवेदन 27 तक करवाएं अपलोड : सुशील कुमार

सिरसा, 17 मई।

For Detailed News


डा. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित योजना वर्ष 2021-22 के तहत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, डीएनटीएस, टपरीवास एवं पिछड़ा वर्ग (ब्लाक ए व बी) तथा अन्य समुदाय के छात्रों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनों में से अधिकतर आवेदनों में दस्तावेजों की कमी पाई गई है। संबंधित छात्र अपने दस्तावेज पूर्ण करवाके 27 मई 2022 तक अपलोड करवा दें।

https://propertyliquid.com/


जिला समाज कल्याण अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि डॉ अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित योजना के तहत अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, डीएनटीएस, टपरीवास एवं पिछड़ा वर्ग (ब्लाक ए व बी) तथा अन्य समुदाय के छात्र जिनके परिवार की आमदनी वार्षिक चार लाख रुपये से अधिक न हो, विभाग द्वारा ऐसे छात्रों के आवेदन गत 10 जनवरी से 10 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उन्होंने योजना के पात्र छात्रों के अभिभावकों व अध्यापकों से आह्वान किया है कि वे छात्रों के आवेदनों को 27 मई तक दुरुस्त करवाएं ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके।

https://youtu.be/cYf5lslGl9c
*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

डाॅ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत बीपीएल परिवारों को मकान की मरम्मत के लिए वित्तीय सहायता में बढ़ौतरी

-वित्तीय सहायता राशि 50 हजार से बढ़ाकर की गई 80 हजार रुपये

– अब सभी बीपीएल परिवार लें सकते है योजना का लाभ

For Detailed News


पंचकूला, 17 मई- हरियाणा सरकार द्वारा डाॅ. बीआर अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत बीपीएल परिवारों को मकान की मरम्मत के लिए वित्तीय सहायता 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 80 हजार रुपये कर दी गई है।


इस संबंध में जानकारी देते हुये उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में हरियाणा अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा घर की मरम्मत के लिए 80 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि डाॅ. बीआर अम्बेडकर आवास नवीनीकरण योजना का लाभ अब सभी बीपीएल परिवारों को  दिया जायेगा। पहले यह लाभ केवल अनुसूचित जाति के बीपीएल परिवारों को ही दिया जा रहा था।


उन्होंने बताया कि हरियाणा आवास नवीनीकरण योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग से संबंधित सभी बीपीएल सूची में शामिल आवेदकों को पात्र बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत यदि आवेदक का मकान 10 साल या उससे अधिक समय से बना हुआ है और मरम्मत के योग्य है तो वह इस योजना का लाभ उठा सकता है। आवेदनकर्ता हरियाणा का स्थाई निवासी होना चाहिए और आवेदनकर्ता का नाम बीपीएल की सूची में होना चाहिये। उन्होंने बताया कि यदि आवेदनकर्ता अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग से संबंधित है और बीपीएल सूची में भी शामिल है तो, उसे जाति प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य है।

https://propertyliquid.com/


श्री कौशिक ने बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिये प्रार्थी के पास परिवार पहचान पत्र, बीपीएल राशन कार्ड नंबर, राशन पत्रिका, एससी/ओबीसी जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक खाता संख्या, मोबाइल नंबर, घर के साथ फोटो, बिजली बिल-हाउस रजिस्ट्री-पानी बिल में से कोई भी दो, मकान की मरम्मत पर अनुमानित खर्च का प्रमाण जैसे कागजात होने आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आवेदन के लिए सबसे पहले haryanascbc.gov.in वेबसाईट से फॉर्म डाउनलोड करके उसे भरना है, जिसेे सरपंच या फिर पार्षद से सत्यापित करवाना होगा। उन्होंने बताया कि इस फॉर्म के साथ  ऊपर बताए गए सभी दस्तावेज लगाने आवश्यक है। उसके बाद ये फॉर्म अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से ऑनलाइन करवाना है। ऑनलाइन करवाने के बाद आवेदनकर्ता को ये फॉर्म जिले के अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में जमा करवाना है। उन्होंने बताया कि आवेदन करते समय कोई भी गलत जानकारी न भरें। सभी आवश्यक दस्तावेजों की साफ कॉपी लगाएं, ताकि आवेदनकर्ता के कार्य में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आये।