*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

कृषि यन्त्रों पर अनुदान के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 20 मई तक बढ़ी

इच्छुक किसान विभाग के पोर्टल http://www.agriharyana.gov.in  पर  कर सकते है  आॅनलाइन आवेदन*


*- कृषि यंत्रों पर किसानों को उपलब्ध करवाया जायेगा 40 से 50 प्रतिशत  अनुदान* 

For Detailed News


पंचकूला, 15 मई- कृषि एंव किसान कल्याण विभाग हरियाणा की ओर से जिला के किसानांे को वर्ष 2022-23 के दौरान विभिन्न कृषि यन्त्रो पर अनुदान के लिये आॅनलाईन आवेदन करने की तिथि 9 मई से बढाकर 20 मई तक कर दी गई है। इस स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिए इच्छुक किसान विभाग के पोर्टल http://www.agriharyana.gov.in  पर  आॅनलाइन आवेदन कर सकते है।


इस संबंध में जानकारी देते हुये सहायक कृषि अभियन्ता श्री ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत जिला में व्यकितगत किसान श्रेणी में अनुसूचित जाति/जनजाति एवं महिला किसानों के लिए विभिन्न कृषि यन्त्रों बीटी काॅटन सीड ड्रिल, ट्रैक्टर चालित स्पे्रयर पंप, टै्रक्टर चालित रोटरी वीडर, पावर टिलर, ब्रिकेट बनाने की मशीन, स्व-चालित रीपर बाइंडर, मक्का बाने की मशीन (मेज प्लांटर), मेज थ्रेशर और न्युमैटिक प्लांटर 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाएगे, जिनके लिए किसान आवेदन कर सकता है। 

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत किसानों को उपरोक्त यन्त्र 40 प्रतिशत से 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाएगे। आवेदन के लिए किसान के नाम हरियाणा राज्य में रजिस्टर्ड ट्रैक्टर की वैध आर0सी0 (केवल ट्रैक्टर चलित मशीनों के लिए), किसान के नाम जमीन व उसकी पटवारी रिपोर्ट, किसान का बैंक खाता, आधार कार्ड और पैन कार्ड, मेरी  फसल मेरा ब्यौरा पर रजिस्ट्रेशन, परिवार पहचान पत्र व अनुसूचित जाति /जनजाति के किसानों के लिए जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि किसान को आवेदन के समय जिन कृषि यन्त्रों की अनुदान राशि 2.5 लाख रुपये से कम है, उसके लिए 2500 रुपये व जिन कृषि यन्त्रों की अनुदान राशि 2.5 लाख रुपये से अधिक है, उसके लिए 5000 रुपये की बुकिंग राशि आॅनलाईन ही जमा करवानी होगी, जोकि रिफंडेबल होगी। उन्होंने बताया कि एक किसान लाभार्थी अधिकतम 3 विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र के लिए आवेदन कर सकता है। जिन किसानों ने पिछले 5 वर्षों में इन कृषि यंत्रों पर अनुदान लिया है, वे किसान इस स्किम में उसी यंत्र पर आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कृषि विभाग की वैबसाईट अथवा सहायक कृषि अभियन्ता या उपकृषि निदेशक, कृषि तथा किसान कल्याण विभाग, पंचकूला के  कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस को प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने “साइंटिफिक सोशल रिस्पांसिबिलिटी” से सम्बंधित दिशा निर्देश किये जारी

विज्ञान के क्षेत्र में समाज की भागीदारी अनिवार्य – धर्मवीर*

For Detailed News


पंचकूला मई 15: भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने गुरुवार को “साइंटिफिक सोशल रिस्पांसिबिलिटी” से सम्बंधित दिशा निर्देश जारी किये हैं। विज्ञान के क्षेत्र में कार्यरत गैर सरकारी संस्था (एन.जी.ओ.) – सोसाइटी फ़ॉर प्रोमोशन ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी इन इंडिया ने इस पालिसी को बहुत महत्वपूर्ण बताया है।


सोसाइटी के अध्यक्ष एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यसचिव रह चुके आई.ए.एस. सेवानिवृत्त धर्मवीर ने इस नीति पर बात करते हुए बताया कि विज्ञान के क्षेत्र में समाज की भागीदारी अनिवार्य है एवं वैज्ञानिकों के अनुसंधान कार्यों एवं उपलब्धियों को समाज के लोगों के मध्य रखना अतिआवश्यक है। यह विज्ञान और सामाजिक एकीकरण को बढ़ावा देगा।


उन्होंने बताया कि पालिसी में चार मुख्य बिंदु पर ध्यान केन्द्रित किया गया है जिनमे समावेशी और सतत विकास को सुगम बनाने के लिए विज्ञान और समाज का जुड़ना, विचारों को सांझा करने और वैज्ञानिक संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल,  समुदायों के साथ उनकी जरूरतों की पहचान करने के लिए सहयोग करना और उनकी समस्याओं को विज्ञान और तकनीक से समाधान विकसित करना एवम वैज्ञानिक अभ्यास करने वाले व्यक्तियों और संस्थानों के बीच सामाजिक जिम्मेदारी पैदा करना शामिल हैं।


धर्मवीर ने बताया की पालिसी में देश के हर जिले में से किसी एक संस्थान को एंकर वैज्ञानिक संस्थान के तौर पर अंकित किये जाने का जिक्र है जो इस पालिसी के उद्देश्यों को पूरा करने में अपने जिले में स्थित बाकी संस्थाओं को मदद करेगा। दिशा निर्देशों में संस्थाओं में काम करने वाले प्रत्येक व्यक्ति से वर्ष में कम से कम दस दिनों का योगदान करने की अपेक्षा की गयी है जिसमे वह अनिवार्य रूप से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी तंत्र को जीवंत और समाज के प्रति उत्तरदायी बनाने के लिए काम करेगा।


धर्मवीर ने बताया की इन दिशा निर्देशों में उद्देशों को पूरा करने के लिए कुछ गतिविधियों का भी ज़िक्र किया गया है जिनमे स्कूलों और कॉलेजों में वैज्ञानिकों द्वारा व्याख्यान, लोकप्रिय विषय पर वैज्ञानिक वार्ता देना, छात्रों के लिए इंटर्नशिप, स्कूलों में प्रदर्शनी, स्कूली छात्रों को उनके इनोवेशन प्रोजेक्ट्स में सलाह देना,  स्कूलों में या जनता के लिए इंटरैक्टिव प्रदर्शनियों को स्थापित करना और उनका रखरखाव करना, प्रशिक्षण और कार्यशालाओं के माध्यम से कौशल विकास, बुनियादी ढांचे और ज्ञान संसाधनों को साझा करना, वैज्ञानिक समाधान और तकनीक का प्रदर्शन, इनोवेटर्स के साथ काम करना, सरल स्थानीय भाषा में सोशल मीडिया संचार के माध्यम से वैज्ञानिक और तकनीकी जानकारी का प्रसार आदि शामिल हैं।


पालिसी के लाभ पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया की इससे समाज के लिए विज्ञान और प्रोद्योगिकी के लाभों का विस्त्तारिकरण, छात्रों को विज्ञान के क्षेत्रों में आने के लिए प्रेरित करने, प्रयोगशालाओं में सहयोग और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संसाधनों को साझा करने का अवसर पैदा करने, वैज्ञानिक हस्तक्षेप से महिलाओं, वंचितों और समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने एवम एमएसएमई, स्टार्ट-अप और अनौपचारिक क्षेत्र के उद्यमों को अपना समग्र विकास करने में मदद मिलेगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने   बताया की एस.पी.एस.टी.आई. संस्था विज्ञान को लोगों तक पहुँचाने के लिए इन सभी गतिविधियाँ के माध्यम से सन 2010 से कार्यरत है एवम भविष्य में विज्ञान और समाज के एकीकरण के लिए मजबूती से कार्य करेगी। उन्होंने कहा के एस.पी.एस.टी.आई. संस्था वैज्ञानिकों के सामाजिक उत्तरदायित्व को साकार करने के लिए प्रख्यात शिक्षाविद प्रो. एन. सत्यमूर्ति, प्रो. शैलेश नायक, प्रो. अरुण ग्रोवर, प्रो. केया धर्मवीर, प्रो. अरविन्द, प्रो. रविंदर कोहली एवम अन्य सदस्यों के सहयोग के साथ चंडीगढ़ क्षेत्र की विज्ञान अकादमियों को साथ लाने में सक्षम रहा है।

*MP Manish Tewari inaugurates Open Air Gym at Central Park, Sector 63, Chandigarh*

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रगति रैली होगी ऐतिहासिक, पिछले सभी रिकार्ड करेगी ध्वस्थ : चौ. रणजीत सिंह

– बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने रानियां में खुला दरबार लगाकर सुनी आमजन की समस्यांए
– कहा, मुख्यमंत्री मनोहर लाल 29 मई की ओढां प्रगति रैली में देंगे करोड़ों रुपये की सौगात


रानियां, 15 मई।

For Detailed News


हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की आगामी 29 मई को सिरसा के औढां में आयोजित होने वाली प्रगति रैली आजतक के सभी रिकार्ड ध्वस्थ करेगी। यह रैली सिरसा के इतिहास में ऐतिहासिक होगी, इस रैली में एक लाख लोग पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सिरसा जिला से हमेशा से ही विशेष लगाव रहा है और 29 मई को प्रगति रैली में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे।


बिजली मंत्री रविवार को रानियां के एक निजी रिजोर्ट में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा आदित्य देवीलाल, पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा भी मौजूद थे। इस अवसर पर बिजली मंत्री ने आमजन की समस्याएं भी सुनी और अधिकारियों को तत्परता से समाधान के निर्देश दिए।


बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सोच है कि पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को भी लाभ पहुंचे। कोरोना काल के कारण कुछ समय विकास का पहिया धीमा जरूर पड़ा था, लेकिन आने वाले ढाई साल में सरकार द्वारा आगामी 10 वर्षों के बराबर काम करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी है और मुख्यमंत्री मनोहर लाल निरंतर प्रदेश के विकास को लेकर प्रयासरत रहते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में रानियां हलके में इतना काम हुआ है जिनता आज से पहले कभी नहीं हुआ। क्षेत्र के गांवों में करोड़ों रुपये के काम करवाए जा चुके हैं और प्रगति पर है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे 29 मई को ओढां की प्रगति रैली में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और


जिलाध्यक्ष भाजपा आदित्य देवीलाल ने कहा कि भाजपा सरकार में प्रदेश दिन प्रतिदिन नई-नई ऊंचाइयों को छू रहा है। मुख्यमंत्री जिस जिले में भी जाते हैं करोड़ों रुपये के विकास कार्य की सौगात देते हैं और 29 मई को ओढां की प्रगति रैली सिरसा जिला के लिए बहुत खास होगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता मेहनती है और कार्यकर्ताओं की मेहनत व जनसेवा की भावना की बदौलत आज यह दूनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। उन्होंने कहा कि बिजली मंत्री के नेतृत्व में रानियां हलके में निरंतर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, आने वाले ढाई साल में क्षेेत्र में अनेकों विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे 29 मई को ओढां प्रगति रैली में भारी संख्या में पहुंच कर रैली की शौभा बढाएं।


पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने कहा कि लोकतंत्र में जनता असली ताकत होती है और इसी ताकत ने भाजपा को मजबूत किया है। वर्तमान सरकार पारदर्शिता व निष्पक्ष ढंग से सभी क्षेत्रों में समान रुप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा उन्नति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में नौकरियां योग्य युवाओं को मैरिट के आधार पर दी जा रही है। गरीब से गरीब परिवारों के योग्य बच्चे गजटिड अधिकारी के तौर पर कार्य कर रहे हैं तथा सभी कार्य पारदर्शी ढंग से किए जा रहे हैं। उन्होंने आमजन से आह्वïान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस रैली में पहुंचें।
इस मौके पर बिजली मंत्री ने कंपनशेसन एक्ट के तहत मृतक कर्मचारी एएलएम विष्णु भगवान के पिता जय सिंह को 10 लाख रुपये का चैक भी दिया। इसके अलावा भी मृतक कर्मचारी के परिजनों को 15 लाख रुपये दिए जाएंगे, जिसके संबंध में विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है। बिजली विभाग में कार्यरत कर्मचारी विष्णु भगवान की कार्य के दौरान बिजली के करंट लगने से मृत्यु हो गई थी।


इस अवसर पर पूर्व सरपंच नकोड़ा सुच्चा सिंह, पूर्व पार्षद फिरोजाबाद तारा सिंह, पूर्व सरपंच चक्कां पे्रम, पूर्व सरपंच ठोबरियां वेद नैन, बुटा सिंह नामधारी, राम सिंह, पूर्व सरपंच जगदेव सिंह, दीपक गाबा, निर्मल सिंह नामधारी ने भी अपने विचार रखे।

https://propertyliquid.com/


बॉक्स : बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिजली को लेकर हरियाणा का देशभर में सबसे अधिक अच्छा मैनेजमेंट है, बिजली आपूर्ति को लेकर हरियाणा देश में अग्रीम स्थान पर है। सरकार द्वारा शैडयूल के अनुसार डोमेस्टिक, ग्रामीण व कृषि क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति में किसी प्रकार की कमी नहीं की गई है। उद्योगिक क्षेत्र में पहले कमी की गई थी, लेकिन अब बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में 9000 मैगावॉट बिजली उपलब्ध है। जल्द ही चाइना से रोटर उपलब्ध हो जाएगा, उससे 600 मैगावाट की क्षमता और बढेगी। इसके अलावा 600 मैगावाट भाखड़ा से मिलनी शुरु हो जाएगी और अढाणी से भी 500 मैगावाट बिजली उपलब्ध है, इसके अतिरिक्त भी व्यवस्था की जा रह है। प्रदेश में अब बिजली की कोई कमी नहीं है।