उपायुक्त की अध्यक्षता में चिन्हित अपराधों को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

Panjab University Coffee Table book Released

Chandigarh May 12, 2022

For Detailed News

Prof. Raj Kumar (Vice Chancellor, Panjab University) released the book titled, ‘A Peek into the Heaven’ by Gaurav Gaur and Prabhdip Brar. The book is unique in its effort of capturing the essence of Panjab University campus during the 2020 nationwide lockdown. Prof. Renu Vig (Dean University Instructions, Panjab University) and Prof. Y P Verma (Registrar, Panjab University) also graced the occasion.

Prof. Raj Kumar congratulated the authors and appreciated the exemplary efforts of Dr Gaurav Gaur in capturing the unprecedented visuals clicked through a simple mobile phone camera. He further advised that the book be made as a Panjab University Souvenir that can be presented to delegations at various Panjab University events.

Dr Gaurav Gaur (Chairperson, Centre for Social Work, Panjab University) shared his experience of bringing together the coffee table book. He said that, ‘The book is an effort in capturing the different emotions and expressions of nature in PU campus during the nationwide lockdown’. He further said that when people could not step out of their homes, he took this as a challenge and opportunity to document the different flavours of life at PU campus especially the tranquility and solitude of the blossoming undisturbed natureß.

Dr Prabdip Brar, University Institute of Fashion Technology and Vocational Studies, a renowned artist of the city, who contributed by aptly captioning the pictures in the book said that this coffee table book would prove to be breakthrough and help in promoting the beauty of the campus.

Ginni Singh, JRF, UIFTVD, assisted in designing the book.

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त की अध्यक्षता में चिन्हित अपराधों को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

जिला नगर योजनाकार, पंचकूला द्वारा पैरीफेरी नियं़ित्रत क्षेत्र व अर्बन एरिया एक्ट के तहत गांव सीतो माजरा में 10 डीपीसी व गांव मढ़ावाला में रोड नेटवर्क को किया ध्वस्त

– कोई भी निर्माण करने या कोई भी काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा़ से अनुमति लेना अनिवार्य-प्रियम भारद्वाज

For Detailed News

पंचकूला, 12 मई- जिला नगर योजनाकार, पंचकूला द्वारा पैरीफेरी नियं़ित्रत क्षेत्र अर्बन एरिया एक्ट की राजस्व सम्पदा में बड़ी कार्यवाही करते हुए गांव सीतो-माजरा में लगभग 5 एकड़ व गांव मढ़ावाला में 1.5 एकड़ में विकसित की गई अनाधिकृत काॅलोनी पर कार्यवाही की गई।


इस कार्यवाही में गांव सीतो माजरा में 10 डीपीसी व गांव मढ़ावाला में रोड नेटवर्क को ध्वस्त किया गया। इस दौरान जिला नगर योजनाकार, पंचकूला श्रीमति प्रियम भारद्वाज व जन स्वास्थ्य विभाग पिंजौर के एसडीओ, श्री विनोद, बतौर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट मौजूद रहे। इसके अतिरक्त जिला नगर योजनाकार (ई0) की टीम व किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस बल तोड़फोड़ दस्ते के साथ मौजूद था। लोगोें द्वारा तोड़-फोड़ का काफी विरोध किया गया, लेकिन विभाग ने अपनी कार्यवाही जारी रखी।


इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला नगर योजनाकार, पंचकूला श्रीमति प्रियम भारद्वाज ने बताया कि अनाधिकृत काॅलोनी पर कार्यवाही करने से पहले नोटिस भी दिए गए थे, लेकिन इन अवैध रूप से निर्माणाधीन निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने बताया कि कोई भी निर्माण करने या कोई भी काॅलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा, चंडीगढ़ से अनुमति लेना अनिवार्य है। यदि अनुमति के बिना कोई भी अवैध निर्माण या काॅलोनी विकसित की जाती है, तो विभाग उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के साथ-साथ अर्बन एरिया एक्ट-1975, पैरिफेरी नियंत्रित क्षेत्र-1952 तथा नियंत्रित क्षेत्र-1963 के तहत सख्त कानूनी कार्यवाही करता है तथा इनके खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज भी करवाई जाती है, जिसमें तीन साल कारावास तथा जुर्माने का भी प्रावधान है।


उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि विभाग से सी.एल.यु की अनुमति लिए बिना किसी भी प्रकार के छोटे या बड़े निर्माण न करें ताकि जनता की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त की अध्यक्षता में चिन्हित अपराधों को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

Delegation from Telangana praise Chandigarh’s beauty

For Detailed News

Chandigarh, May 12: –Delegates from Telangana, who are visiting Chandigarh on a study tour, were astonished by rich heritage of city and cleanliness of roads and gardens including market places of city beautiful.

40 members delegation led by CH. Malla Reddy, Minister of Labour and Employment in Telangana accompanied by Mayors, Deputy Mayors and Commissioners, Chairpersons and vice chairpersons of various disticricts of Telangana visited the city beautiful, Chandigarh today.

The delegation was on its one day study tour regarding “Exposure visit”. The delegation reached Chandigarh last evening and received by Smt. Sarbjit Kaur, Mayor, Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner and Sh. Anup Gupta, Deputy Mayor, Municipal Corporation, Chandigarh.

Today morning their day long sight visit schedule was started from MRF station, industrial area Phase-I through two electric buses of CTU. The delegation also visited Sewerage Treatment Plant, Maloya, C&D Waste Plant, Ind. area, Ph-I and Integrated Command & Control Centre, Sector 17, Chandigarh.

During their sight visits, different teams headed by nodal officers of MCC briefed about the projects at their respective sites. The delegation also visited for sightseeing including Bird Aviary near Sukhna Lake, Rock Garden and Capitol Complex.

https://propertyliquid.com/

The State Minister, Mayors, Chairpersons and Commissioners of Telangana praised the beauty of Chandigarh including best roads in the country, neat and clean parks, planned markets and no encroachments in the road sides. They also appreciated the cleanliness of the city and solid waste management system including management of STPs and running of MRF stations in city.

They said Chandigarh is very beautiful city and we were fascinated by the clean roads and parks including management of waste generated in the city by the Municipal Corporation Chandigarh. They thanked the Mayor and Commissioner of Chandigarh Municipal Corporation for being welcomed very warmly.

उपायुक्त की अध्यक्षता में चिन्हित अपराधों को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

सरकारी स्कूलों में टेबलेट वितरण कार्यक्रम की विधानसभा कमेटी ने की सराहना

विधानसभा में एससीबीसी कमेटी की ओर से शिक्षा विभाग के अधिकारियों को किया गया सम्मानित

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का योजना को प्रदेशभर में लागू करने के लिए किया धन्यवाद

कमेटी चेयरमैन श्री ईश्वर सिंह ने स्पीकर ज्ञान चन्द गुप्ता का भी किया अभिनंदन

For Detailed News

पंचकूला, 12 मई- शिक्षा विभाग की ओर से हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में 10 वीं और 12 वी के छात्रों को टेबलेट देने की योजना को सफलतापूर्वक सिरे चढ़ाने पर विधानसभा कमेटी की ओर से शिक्षा विभाग और वित्त विभाग के अधिकारियों को सम्मानित किया गया।


विधानसभा में एससीबीसी कमेटी के चेयरमैन श्री ईश्वर सिंह की ओर से शिक्षा विभाग के एसीएस श्री महावीर सिंह, सेकेंडरी शिक्षा महानिदेशक डॉ जे गणेशन और निदेशक मौलिक शिक्षा विभाग श्री अंशज सिंह को  शॉल देकर सम्मानित किया गया। विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में श्री ईश्वर सिंह ने विधान सभी स्पीकर श्री ज्ञान चन्द गुप्ता को शॉल भेंट कर उनका अभिनन्दन किया। शिक्षा विभाग की ओर से अतिरिक्त निदेशक अमृता सिंह भी इस मौके पर मौजूद रही।


श्री ईश्वर सिंह ने बताया कि 2019 में कोरोना के दौर में कमेटी की ओर से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले एससी-बीसी बच्चों को ऑनलाइन एजुकेशन देने के लिए टेबलेट या मोबाइल देने की अपील की गई थी,जिस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपनी दूरदर्शी सोच को दिखाते हुए ना केवल एससी-बीसी बल्कि सभी वर्गों के छात्रों को बिना भेदभाव के टेबलेट प्रदान करने का निर्णय लिया। विद्यार्थियों को पीएएल (पाल) सॉफ्टवेयर से सुसज्जित टेबलेट के साथ-साथ एक सिम कार्ड और प्रतिदिन 2 जीबी डाटा फ्री दिया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


श्री ईश्वर सिंह ने इस योजना को सिरे चढ़ाने के लिए  वित्त विभाग के योगदान की भी सराहना की और वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी वी एस एन प्रसाद को शॉल भेंट कर सम्मानित किया।


गौरतलब है कि शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले 10 वीं और 12 वी  के सभी छात्रों और शिक्षकों को टेबलेट देने का कार्य मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और शिक्षा मंत्री श्री कंवरपाल के निर्देशानुसार जोर शोर से चल रहा है। शिक्षा विभाग की इस योजना की ना केवल राज्य स्तर बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सराहना और चर्चा हो रही है। फिलहाल विभाग की ओर से इन टेबलेट के उपयोग को लेकर शिक्षकों की ट्रेनिंग का कार्य पंचकूला में जारी है। 

उपायुक्त की अध्यक्षता में चिन्हित अपराधों को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

5 माह के शिशु को मिला नया परिवार

 -अडॉप्शन सेरेमनी कार्यक्रम में परिषद उपाध्यक्षा पारीसा  शर्मा ने दिया गोद

 -हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बाल कल्याण के उद्देश्य को प्रतिबद्धता के साथ कर रही पूर्ण-पारीसा शर्मा

For Detailed News

पंचकूला, 12 मई- 5 माह का शिशु जिसे अपनों ने बेसहारा कर दिया था, उसका सहारा बने हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित शिशुगृह के माध्यम से उस बच्चे को बेंगलुरु दंपति के रूप में नया परिवार मिला है।


इस अवसर पर शिशुगृह में एडॉप्शन सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें  हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्षा पारीसा शर्मा ने दंपति को बच्चा गोद देकर बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना की और दंपति के परिवार में नए सदस्य के आगमन की शुभकामनाएं दी।


इस अवसर पर अपने परिवार में नया सदस्य आने पर दंपती भी बेहद उत्साहित दिखाई दिए और उन्होंने कहा कि आज का दिन उनके जीवन का सबसे विशेष दिन है। वे अपने परिवार में बच्चे के आगमन से इतने अधिक खुश हैं कि जिसे वे शब्दों में बयां नहीं कर सकते। दंपति ने कहा कि वह बच्चे को उच्च शिक्षा दिलाएंगे और वह भविष्य में जिस भी क्षेत्र में जाना चाहेगा, वे उसके लिए सब कुछ करेंगे।

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर परिषद उपाध्यक्ष पारीसा शर्मा ने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बाल कल्याण के क्षेत्र में अपने 50 वर्षों का सफर पूरा कर चुकी है  और इस दौरान 600 से अधिक बच्चे देश और विदेश में गोद दिये जा चुके हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अडॉप्शन प्रिक्रिया भारत सरकार द्वारा संचालित एजेंसी कारा द्वारा पूरी पारदर्शिता के साथ की जाती है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन किया जाता है और लंबी कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही बच्चा गोद दिया जाता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद बाल कल्याण के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। परिषद द्वारा बाल कल्याण का संपूर्ण कार्य हरियाणा के राज्यपाल एवं प्रधान हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद और मुख्यमंत्री एवं उप प्रधान हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी परिषद बच्चों के कल्याण के लिए लगातार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करती रहेगी।


इस अवसर पर सीनियर बाल कल्याण अधिकारी मिलन पंडित, बाल कल्याण अधिकारी मुख्यालय सरोज मलिक एवं अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

उपायुक्त की अध्यक्षता में चिन्हित अपराधों को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

यवनिका गार्डन के पास खड़ी काली एक्टिवा से 4 एमटीपी किट बरामद- सिविल सर्जन

– एमटीपी किट जब्त कर ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट नियमावली के तहत मामला दर्ज

– गर्भपात के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इन एमटीपी किटों के स्रोत की की जा रही है जांच- डॉ मुक्ता कुमार

For Detailed News

पंचकूला, 12 मई- स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अधिकारियों की टीम ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित यवनिका गार्डन के पास खड़ी एक काली एक्टिवा से 4 एमटीपी किट बरामद की हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूत्रों से सेक्टर 5 स्थित यवनिका गार्डन के समीप खड़ी एक काले रंग की एक्टिवा में अवैध एमटीपी किट होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर एमटीपी किट को बरामद करने के लिए स्वास्य व पुलिस विभाग की टीम का गठन किया गया।

https://propertyliquid.com/

उन्होंने बताया कि सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने यवनिका गार्डन के पास खड़ी एक्टिवा से 4 एमटीपी किट बरामद की, जो एक महिला की थी। उन्होंने बताया कि जिला औषधि नियंत्रक द्वारा इस मामले में ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट नियमावली के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि गर्भपात के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इन एमटीपी किटों के स्रोत के बारे में जांच की जा रही है।

उपायुक्त की अध्यक्षता में चिन्हित अपराधों को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

हरियाणा सरकार ने मेरा पानी-मेरी विरासत योजना के तहत धान की फसल के विविधिकरण के लिए जारी किए दिशानिर्देश

-योजना का लाभ लेने के लिए किसान 15 मई से 30 जून तक मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवा सकते हंै अपना पंजीकरण-सुरेन्द्र यादव

For Detailed News

पंचकूला, 12 मई- हरियाणा सरकार द्वारा मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत धान की फसल को वैकल्पिक फसलों जैसे कपास, मक्का, अरहर, मुंग, मोठ, उड़द, सोयाबीन, ग्वार, तिल, मुंगफली, फल व सब्जियां, खरीफ प्याज व खरीफ चारा द्वारा विविधिकरण करने के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए है।


इस संबंध में जानकारी देते हुये उप कृषि निदेशक श्री सुरेंद्र यादव ने बताया कि किसान अपने पिछले वर्ष बोए गए धान के क्षेत्र को इन वैकल्पिक फसलों में बदल सकता है। विविधीकृत फसल व खेत का कमेटी द्वारा भौतिक सत्यापन व मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर सत्यापन होने उपरांत किसान को 7000 रूपये प्रति एकड़ की दर से वित्त्ीाय सहायता प्रदान की जाएगी।


उन्होंने बताया कि स्कीम के तहत किसान द्वारा पिछले वर्ष बोए गए   धान के खेत को खरीफ 2022 में खाली रखने पर भी वित्तिय सहायता प्रदान की जाएगी। खरीफ 2021 में मेरा पानी-मेरी विरासत स्कीम के तहत धान के स्थान पर अन्य वैकल्पिक फसलें बोने वाले किसान यदि इस वर्ष भी धान के स्थान पर वैकल्पिक फसल लेता है तो किसान उक्त वित्तिय सहायता का हकदार होगा।


उन्होनंे बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान 15 मई से 30 जून तक मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हंै। इसके अतिरिक्त यदि उपरलिखित वैकल्पिक फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है तो इन फसलों की 100 प्रतिशत खरीद हरियाणा सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाएगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने जिला के किसानों से अपील करते हुए कहा कि भूमिगत जल के संरक्षण हेतू धान के स्थान पर अन्य वैकल्पिक फसलें बोने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाएं। अधिक जानकारी के लिए किसान अपने नजदीकी कृषि कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

उपायुक्त की अध्यक्षता में चिन्हित अपराधों को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा लगाया गया जनता दरबार बेटी के लिए लेकर आया खुशी के पल

-श्री गुप्ता ने गांव बिल्ला की हरदीप कौर की सारी शिक्षा का जिम्मा उठा कर बढाया बेटी का मनोबल

-अपने निवास पर आयोजित खुले दरबार में लोगों की समस्या का मौके पर ही करवाया का समाधान

For Detailed News

पंचकूला, 12 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा आज लगाया गया जनता दरबार एक बेटी के लिए उस समय खुशी के पल लेकर आया जब श्री गुप्ता ने उसकी सारी शिक्षा का जिम्मा उठाने की बात कही और उसे आश्वासन दिलाया कि वह जितना पढ़ना चाहती है, पढ़े, वे स्वयं उसकी पढाई का खर्च वहन करेंगे।
श्री गुप्ता आज पंचकूला के सेक्टर 17 स्थित निवास स्थान आयोजित खुले दरबार में लोगो की समस्याएं सुन रहे थे। इस अवसर पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद तथा पार्षद हरेन्द्र मलिक भी उपस्थित थे।

विधानसभा अध्यक्ष ने गांव बिल्ला की हरदीप की शिक्षा का लिया जिम्मा
खुले दरबार में श्री गुप्ता के पास आई गांव बिल्ला की बेटी हरदीप कौर की सारी पढाई का जिम्मा लेते हुए बेटी को आश्वासन दिलाया कि वह जितनी भी शिक्षा प्राप्त करना चाहती है, उसका खर्च वे स्वयं उठाएंगे और उसे उच्चतर शिक्षा दिलवाएंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्राप्त करना हर बच्चे का अधिकार है। हरदीप कौर के पिता का देहांत हो चुका है और आय का स्थाई साधन न होने के कारण उसे शिक्षा जारी रखने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था।  श्री गुप्ता ने कहा कि शिक्षा प्राप्त करके बेटियां अपने अभिभावको का सहारा बन सकती हैं और देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकती हैं।

नौकरी पाने के लिए हरियाणा रोजगार निगम के पोर्टल पर पंजीकरण करवाएं युवा
श्री गुप्ता ने कहा कि शिक्षित व योग्य युवाओं को रोज़गार दिलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा, हरियाणा कौशल रोज़गार निगम की स्थापना की गई है। ऐसे युवा जो रोजगार प्राप्त करना चाहते हैं वे हरियाणा कौशल रोज़गार निगम के पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाएं। उन्होंने बताया कि स्किल्ड और अनस्किल्ड युवाओं के लिए पंजीकरण पोर्टल पर शुरू हो चुका हैं, इसलिए अब कोई भी युवा अपनी योगयता के आधार पर कौशल रोजगार निगम के पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा कर रोजगार प्राप्त कर सकता है।

https://propertyliquid.com/

पंचकूला शहर में डोर-टू-डोर कचरा उठाएंगी गाड़ियां
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि डोर-टू-डोर कचरा उठाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा एक नीति बनाई गई है। इस नीति के तहत नगर निगम द्वारा व्हीकल की व्यवस्था की गई है जो शहर के सेक्टरों में घर-घर जाकर कचरा इकट्ठा करेंगे और उसका उचित स्थान पर निस्तारण करेंगे।  इससे न केवल प्रतिदिन कचरे का उठान संभव होगा बल्कि पंचकूलावासियों की कचरे से संबंधित समस्याओं का समाधान होगा।
इस अवसर पर श्री गुप्ता ने शहरी व ग्रामीण लोगों की जमीनी विवाद, सड़कों का निर्माण, बिजली के अधिक बिल इत्यादि से संबंधित समस्याएं सुनी तथा दूरभाष के माध्यम से संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश देकर उनका समाधान करवाया।

उपायुक्त की अध्यक्षता में चिन्हित अपराधों को लेकर बैठक का हुआ आयोजन

सीबीएसई परीक्षाओं के चलते ऐलनाबाद व रानियां में परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू

-एसडीएम डा. वेद प्रकाश ने आदेश किए जारी


ऐलनाबाद/रानियां, 12 मई।

For Detailed News


केंद्रीय शिक्षा बोर्ड दिल्ली की दसवीं व बारहवीं की परीक्षाओं के मद्देनजर ऐलनाबाद व रानियां में स्थापित परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू की है। इस संबंध में एसडीएम डा. वेद प्रकाश ने आदेश जारी किए हैं। आदेशों के तहत सीबीएसई की 10वीं व 12वीं परीक्षाओं(नियमित/रि-अपियर/मुक्त विद्यालय) के लिए ऐलनाबाद उपमंडल में बनाए गए चार परीक्षा केंद्रों पर 15 जून, 2022 तक धारा 144 लागू रहेगी।


एसडीएम डा. वेद प्रकाश ने बताया कि परीक्षाओं को नकल रहित एवं सुचारू रूप से करवाने के मद्ïदेनजर परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में सभी फोटोस्टेट की दुकानें बंद रहेंगी। परीक्षा केंद्रों के बाहर पांच या पांच से अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पाबंदी रहेगी। यह आदेश परीक्षा में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों व पुलिस पर लागू नहीं होंगे। आदेशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि ऐलनाबाद उपमंडल में सतलुज पब्लिक स्कूल ऐलनाबाद, सीआरडीएवी पब्लिक स्कूल डबवाली रोड़ नजदीक उधम सिंह चौक ऐलनाबाद तथा वीएन सीनियर सैकेंडरी स्कूल नजदीक टाऊन पार्क रानियां व सेठ रामजी दास डीएवी सैंट्रनरी पब्लिक स्कूल रानियां में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

https://propertyliquid.com/