सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

टैबलेट के माध्यम से बदलेगा सरकारी स्कूलों के छात्रों की पढ़ाई का तरीका

– तकनीक के मामले में अब पीछे नहीं रहेंगे सरकारी स्कूलों के छात्र
सिरसा, 03 मई।

For Detailed News


तकनीक के इस युग में अब सरकारी स्कूल के छात्र भी पीछे नहीं रहेंगे। सरकारी स्कूलों के छात्रों को मिलने वाले टैबलेट के प्रयोग से उनकी पढ़ाई आसन हो सकेगी। साथ ही छात्र टैबलेट के माध्यम से अन्य शैक्षिक ज्ञान भी ले सकेंगे। आगामी पांच मई को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ई अधिगम योजना के तहत सरकारी स्कूल के छात्रों को टैबलेट देने के कार्य की शुरुआत करेंगे।


आज लगभग सभी शिक्षण संस्थानों में तकनीक का उपयोग किया जाने लगा है। पहली कक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक हर स्तर पर तकनीक का बोलबाला है। प्रतियोगिता के इस युग में तकनीक के बिना कामयाबी के बारे में नहीं सोचा जा सकता है। अब हर कक्षा और कोर्स से संबंधित पूरी पढ़ाई का ब्यौरा इंटरनेट पर उपलब्ध है। जहां चाहें वहां से किसी भी विषय को लेकर ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है। ऐसे में कई बार हमारे सरकारी स्कूलों के छात्र पीछे रहते नजर आते थे। लेकिन अब उन्हें भी तकनीकी ज्ञान के मामले में आगे बढऩे का मौका मिल सकेगा। मुख्यमंत्री आगामी पांच मई से सरकारी स्कूलों के दसवीं और बारहवीं के छात्रों को टैबलेट देने के कार्य की शुरूआत करने जा रहे हैं।


टैबलेट मिलने से न केवल छात्रों को शिक्षा के माध्यम से अपना भविष्य संवारने का मौका मिलेगा बल्कि उन्हें शिक्षा जगत में हो रहे परिवर्तनों की जानकारी भी मिलेगी। किसी भी प्रतियोगिता के लिए नई एवं तकनीकी जानकारी बहुत जरूरी है। कई मामलों में सरकारी स्कूलों के छात्र केवल इसलिए पीछे रह जाते हैं कि उन्हें उस विषय की पूरी जानकारी नहीं होती और उसका कारण तकनीक की कमी है। अब यह कमी सरकारी स्कूलों के छात्रों के सामने नहीं आएगी। छात्रों को मिलने वाले टैबलेट में प्रतिदिन के लिए 2 जीबी इंटरनेट मिलेगा और टैबलेट में सभी प्रकार की शैक्षिक जानकारी भी होगी।

बॉक्स
जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ खंड स्तर पर भी किया जाएगा कार्यक्रमों का आयोजन
जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री आगामी पांच मई से सरकारी स्कूलों के दसवीं और बारहवीं के छात्रों को टैबलेट देने के कार्य की शुरुआत करेंगे। जिला सिरसा में विभिन्न छह स्थानों पर इसका प्रसारण किया जाएगा और जिसमें राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेला ग्राउंड सिरसा में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यक्रम के लाइव प्रसारण किया जाएगा और छात्रों को टैबलेट वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऐलनाबाद, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डबवाली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ागुढा व ओढां, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानियां व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथुसरी चोपटा में खंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजन किए जाएंगे।

https://propertyliquid.com/

बॉक्स
जिला में 2176 छात्रों को दिए जाएंगे टैबलेट
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिला में आयोजित जिला स्तरीय व खंड स्तरीय कार्यक्रमों में 2176 छात्र-छात्राओं को टैबलेट दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मेला ग्राउंड सिरसा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में 530 छात्रों को टैबलेट दिए जाएंगे। इसी प्रकार राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ऐलनाबाद में आयोजित खंड स्तरीय कार्यक्रम में 405 को, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डबवाली में 344 को, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ागुढ़ा में 226 को, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओढां में 135 को, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रानियां में 402 को व राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नाथूसरी चौपटा में 134 छात्रों को टैबलेट वितरित किए जाएंगे।

सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

भगवान परशुराम का संदेश व शिक्षायें किसी एक वर्ग व जाति विशेष तक सीमित ना होकर पूरे समाज के लिये हैं- ज्ञानचंद गुप्ता

-श्री गुप्ता ने परशुराम भवन सेक्टर-12ए में भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत, जिलावासियों को दी बधाई व शुभकामनायें
-ब्रह्मण समाज को एक पथ प्रदर्शक के रूप में समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर देश को आगे बढ़ानें में अपना योगदान देने का किया आह्वान-गुप्ता
– पंचकूला को स्वच्छ, हरा भरा और सुंदर बनाने के लिये दिये सात सरोकार ताकि जिला हो सके देश के 100 सबसे सुंदर शहरों में शुमार -गुप्ता

For Detailed News

पंचकूला, 3 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि भगवान परशुराम का संदेश शिक्षायें किसी एक वर्ग व जाति विशेष तक सीमित ना होकर पूरे समाज के लिये हैं। उन्होंने कहा कि ब्रह्मणों का समाज में एक विशेष दर्जा है। उन्होंने ब्रह्मण समाज को एक पथ प्रदर्शक के रूप में समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर देश को आगे बढ़ानें में अपना योगदान देने का आह्वान किया।


श्री गुप्ता आज परशुराम भवन सेक्टर-12ए में भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल और कालका की पूर्व विधायिका और राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा भी उपस्थित थी।


भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर लोगों को बधाई व शुभकामनायें देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि भगवान परशुराम को किसी एक समाज से जोड़कर नहीं देखा जा सकता। भगवान परशुराम की शिक्षायें व संदेश आज भी उतने ही सार्थक है और सभी वर्गों के लोगोें का मार्गदर्शन करती आ रही है। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम के जन्मोत्सव को समाज के सभी वर्गों के लोगों को मिलजुल कर बड़े धूमधाम से मनाना चाहिये।  


श्री गुप्ता ने कहा कि हमारे देश पर काफी लंबे समय तक मुगलों व अंग्रेजो का शासन रहा है। उन्होंने देश पर प्रभुत्व स्थापित करने के लिये फूट डालो और राज करो की नीति अपनाते हुये समाज को अलग-अलग वर्गों में बांटने का काम किया परंतु आज जब हम हमारे गुरुओं, महापुरूषों और वीर सेनानियों की बदौलत आजादी की खुली हवा में सांस लें रहे है, हम सबको जात-पात, अमीर-गरीब का भेदभाव किये बिना एक सूत्र में बंधकर समाज के लिये मिलजुल कर काम करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हम सब एक ही परमपिता की संतान है और कोई उंचा नहीं है कोई नीचा नहीं है, सब एक ही है।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ब्रह्मणों का समाज में एक बड़ा  दर्जा है और यह सभी वर्गों के लिये पूजनीय हैं। कोई भी नया कार्य पूजा अर्चना के बिना शुरू नहीं किया जाता। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से देश विकास और अध्यात्म की राह पर आगे बढ़ रहा है। वह दिन दूर नहीं जब भारत पुनः विश्व गुरु बनेगा। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव होगा जब, समाज के सभी वर्ग एक होकर देश के लिये काम करेंगे।  

https://propertyliquid.com/


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने लोगों से आह्वान किया कि वे समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिये सरकार व प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जब भी कोई सुधार की बात आती है तो कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है परंतु यदि हम दृढ निश्चय से आगे बढ़े तो किसी भी चुनौति पर विजय प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि उन्होंने पंचकूला को स्वच्छ, हरा भरा और सुंदर बनाने के लिये सात सरोकार दिये है, जिसमें नशा, प्रदूषण, प्लाॅस्टिक, पाॅलिथीन, स्ट्रे कैटल, स्ट्रे डाॅग और अतिक्रमण मुक्त पंचकूला शामिल है। उन्होंने कहा कि पंचकूला हम सब लोगों का अपना शहर है और वे आशा करते है कि पंचकूलावासी इस अभियान को सफल बनाने के लिये अपना योगदान देंगे ताकि हम पंचकूला को देश के 100 सबसे सुंदर शहरों में शुमार कर सके।
उपायुक्त श्री महावीर कौशिक ने भगवान परशुराम जयंती की शुभकामनायें देते हुये कहा कि महापुरूष किसी विशेष समुदाय के नहीं बल्कि संपूर्ण समाज का मार्गदर्शन करने वाले होते है। उन्होंने कहा कि ब्रह्मण समाज का मार्गदर्शक है और समाज को दिशा दिखाने वाला है। उन्होंने आह्वान किया कि परशुराम जयंती को समाज के हर वर्ग को मिलकर धूमधाम से मनाना चाहिये। उन्होंने कहा कि ब्रह्मण समाज का एक व्यक्ति अपने साथ पांच-पांच अन्य समाज के लोगों को भी जोड़े ताकि भगवान परशुराम की शिक्षाओं का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार किया जा सके।
कालका की पूर्व विधायिका और राष्ट्रीय महिला मोर्चा की कोषाध्यक्ष श्रीमती लतिका शर्मा ने कहा कि ब्रह्मण समाज अग्रणीय समाज है और शुरू से ही समाज का पथप्रदर्शक रहा हैं। उन्होंने कहा कि ब्रह्मणों के लिये विद्या सर्वोंपरि है परंतु आवश्यकता पड़ने पर यह शस्त्र उठाने से भी पीछे नहीं हटते।
जागृत ब्रह्मण सभा के प्रधान श्री एमपी शर्मा ने सभा की गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभा समय-समय पर रक्तदान शिविर और गरीब लोगों के कल्याण के लिये अनेक गतिविधियों का आयोजन करती रहती है। उन्होंने कहा कि सभा द्वारा भगवान परशुराम भवन में सभी मूलभूत सुविधायें उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने कहां कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने भी भवन में विभिन्न सुविधाओं के लिये 11 लाख रुपये का अनुदान दिया था, जिसके लिये वे सभा की ओर से उनका धन्यवाद करते है।
इस अवसर पर सेवानिवृत आईएएस राजीव शर्मा, बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पूर्व जिला प्रधान दीपक शर्मा, समाज सेवी रमाकांत भारद्वाज, पार्षद जय कौशिक, नरेंद्र लुबाना, सोनू बिडला, रितु गोयल, सोनिया सूद, ओमवती पूनिया, प्रदेश युवा मोर्चा के महामंत्री योगेंद्र शर्मा, स्वामी संपूर्णानंद जी महाराज, जागृत ब्रह्मण सभा के पदाधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में श्री महाकाली मंदिर सेक्टर-30ए चंडीगढ में आयोजित शोभायात्रा में की शिरकत

– देश व प्रदेशवासियों को दी बधाई व शुभकामनायें


-सबको भगवान परशुराम जी के दिखाये रास्ते पर चलने का किया आह्वान

For Detailed News

पंचकूला, 3 मई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में श्री महाकाली मंदिर सेक्टर-30ए चंडीगढ में आयोजित शोभायात्रा में भाग लिया और देश व प्रदेशवासियों को परशुराम जयंती की बधाई व शुभकामनायें दी।

https://propertyliquid.com/


श्री गुप्ता ने कहा कि भगवान परशुराम जी द्वारा हजारों वर्षों पूर्व दिया गया संदेश आज भी उतना ही सार्थक है। उन्होंने कहा कि अपने कत्र्तव्यों और धर्म के प्रति संस्कार हमेशा हमारे मन व ह्दय में रहने चाहिये। उन्होंने आज इस पावन अवसर पर सबको भगवान परशुराम जी के दिखाये रास्ते पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज भगवान परशुराम का संदेश पूरा होता दिखाई दें रहा हैं। उनके संदेश के अनुरूप ही अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है।

सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

समय रहते जल संरक्षण के लिए सचेत होना जरूरी : अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डïा

सिरसा, 03 मई।

For Detailed News


अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुड्डïा ने जिला वासियों से आह्वान करते हुए कहा है कि पानी की एक-एक बूंद बचाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। जल संरक्षण का विषय जहां भविष्य के जीवन से जुड़ा है वहीं जल संसाधनों और प्रभावी जल प्रबंधन के बिना विकास संभव नहीं है।

https://propertyliquid.com/


         अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि समय रहते जल संरक्षण को लेकर सचेत होने और पानी बचाने का संकल्प लेना जरूरी है। जल संरक्षण करने और लोगों के घर द्वार पर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से ही हरियाणा सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना को भी क्रियान्वित किया है। उन्होंने कहा कि जल प्रबंधन करके हम आने वाली पीढिय़ों के लिए जल संचय करने में अपना योगदान दे सकेंगे।
उन्होंने कहा कि जल एक ऐसा दुर्लभ प्राकृतिक संसाधन है, जो सिर्फ कृषि कार्यों के लिए ही नहीं बल्कि पृथ्वी पर जीवन के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण है। लेकिन चिंतनीय स्थिति यह है कि जल की कमी का संकट न केवल भारत बल्कि दुनिया के लगभग सभी देशों की एक विकट समस्या बन चुका है। उन्होंने कहा कि लोगों को जल का महत्व बताने और कैसे अलग-अलग तरीकों से उसे संरक्षित किया जा सकता है।

सड़क से सदन तक जनता के मुद्दों की लड़ाई लड़ेंगे – दीपेन्द्र हुड्डा

गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलेगी वित्तीय सहायता

सिरसा, 03 मई।

For Detailed News


मुख्यमंत्री राहत कोष के तहत चिकित्सा आधार पर वित्तीय सहायता प्राप्त करने वालों को सरल पोर्टल पर सुविधा प्रदान की जाएगी। इससे यह प्रक्रिया और अधिक सरल एवं आसान हो जाएगी।


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा 22 और गंभीर बीमारियों को मुख्यमंत्री राहत कोष में शामिल करने का भी निर्णय लिया गया है। अब आर्थिक सहायता के लिए प्रार्थी आवेदक सरल पोर्टल https://saralharyana.gov.in/ के माध्यम से सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है। मुख्यमंत्री राहत कोष से मिलने वाली आर्थिक सहायता की राशि सीधे आवेदक या लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब आवेदक अपनी पीपीपी आईडी के माध्यम से सरल पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए आवेदकों को अपने चिकित्सा बिल, ओपीडी बिल आदि जैसे अन्य संबंधित दस्तावेजों को अपलोड कर मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) से चिकित्सा आधार पर वित्तीय सहायता के लिए आवेदन कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि आवेदक द्वारा आर्थिक सहायता के लिए पोर्टल पर अपना आवेदन डालते ही आवेदन को संबंधित क्षेत्र के सांसद, विधायक, अध्यक्ष जिला परिषद, अध्यक्ष ब्लॉक समिति, मेयर/एमसी के अध्यक्ष के पास लॉगिन किया जाएगा और ये जनप्रतिनिधि पांच दिन के भीतर अपनी सिफारिसों के साथ उपायुक्त को भेजेंगे। उपायुक्त द्वारा आवेदन संबंधित तहसीलदार को भूमि विवरण और सिविल सर्जन को चिकित्सा दस्तावेजों के सत्यापन के लिए भेजेगा। उन्होंने बताया कि हर पखवाड़े पर जिला स्तरीय समिति की बैठक होगी और जिसमें चिकित्सा आधार पर वित्तीय सहायता प्रदान करने के मामलों की समीक्षा कर रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजेगी।