City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

राजकीय महाविद्यालय कालका ने मनाया 73वां एनसीसी रेज़िंग दिवस

For Detailed News-

पचंकूला, 28 नवंबर- राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के नेतृत्व में महाविद्यालय के प्रांगण मेें 73वां एनसीसी रेज़िंग दिवस मनाया गया।


कार्यक्रम का आयोजन लेफ्टिनेंट डॉ. गुरप्रीत और लेफ्टिनेंट डॉ. यशवीर के मार्गदर्शन और दिशानिर्देशन में आयोजित किया गया।


कार्यक्रम का आरंभ एनसीसी गीत के साथ किया गया। इसके उपरांत प्रतिज्ञा ग्रहण की गई और सलामी दी गई। इसके उपरांत कैडेट्स ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए लोगों को प्रेरणाा दी और रैली का भी आयोजन किया गया।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर कार्यक्रम में 15एसडी और 15एसडब्ल्यू कैडेट्स ने भाग लिया। इसके अलावा 2 हरियाणा बटालियन अंबाला केंट से पीआई स्टाफ भी उपस्थित रहे।

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

हरियाणा के राज्यपाल ने स्वामी वेंकटेश्वर मंदिर में की पूजा-अर्चना

पंचकूला,  28 नवंबर- हरियाणा के  राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय ने आज  सेक्टर 12 -। के स्वामी वेंकटेश्वर मंदिर  पहुंचकर भगवान  वेंकटेश्वर, माता लक्ष्मी और भूमि माता की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।

For Detailed News-


इस अवसर पर पूजा अर्चना में उनके साथ वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी वी एस एन प्रसाद और श्रम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजा शेखर वुंद्रू भी साथ थे।


  स्वामी वेंकटेश्वर मंदिर पहुंचने पर प्रशासन की ओर से हरियाणा के राज्यपाल  का अतिरिक्त उपायुक्त मोहमद इमरान रजा, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा के अलावा जिला प्रशासन के अधिकारियों ने स्वागत किया।

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

हरियाणा ने 75 वर्ष से अधिक आयु के डॉक्टरों को समर्पित भाव से सेवा करने के लिए ‘वट वृक्ष पुरस्कार ’ से किया सम्मानित

-मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल  विज ने किया सम्मानित

– हर वर्ष 2500 डॉक्टर तैयार करने का लक्षय -मुख्यमंत्री

For Detailed News-

पंचकूला, 28 नवंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में डॉक्टरों की मांग को पूरा करने के लिए हर जिले में एक मेडीकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष 2500 डॉक्टर तैयार करने का लक्षय रखा गया है और इसके लिए एमबीबीएस की सीटें बढा कर 1685 की गई हैं जो 2014 में 700 थी।


मुख्यमंत्री आज पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष ऑडिटोरियम में हरियाणा मेडीकल काउंसिल के तत्वावधान में आयोजित डॉक्टर्स डे अवार्ड फंक् शन में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। कार्यक्र में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने 75 वर्ष से अधिक आयु के 90 डॉक्टरों को ‘वट वृक्ष पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों में सबसे अधिक 92 वर्ष आयु के सिरसा के डॉक्टर आरएस सांगवान भी शामिल थे।  


मुख्यमंत्री ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी के डॉक्टरों को पुरानी पीढी के डॉक्टरों से मानवता की सेवा करने की भावना से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में निजी व सरकारी क्षेत्र दोनो को मिला कर डॉक्टरों की संख्या लगभग 13-14 हजार है जबकि यूएनओ के मानदंडों के अनुसार 1000 की जनसंख्या पर एक डॉक्टर होना चाहिए। यदि हम हरियाणा की जनसंख्या 2021 में 2.70 करोड़ मान कर चलते हैं तो 27 हजार डॉक्टरों की आवश्यकता है। इस मांग को पूरा करने के लिए हर वर्ष 2500 डॉक्टर तैयार करने का लक्षय रखा गया है।  मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार से भी मेडीकल क्षेत्र में सहयोग मिल रहा है। झज्जर जिला के बाडसा मे राष्ट्रीय केंसर संस्थान स्थापित किया गया है। इसके अलावा रेवाड़ी में एम्ज़ तथा पंचकूला में आयुर्वेद का एम्ज बनाने की प्रक्रिया जारी है। पंचकूला के लिए 25 एकड़ जमीन केन्द्र सरकार को सोंप दी गई है। उन्होंने कहा कि एक डॉक्टर को, मरीज़ भगवान की तरह मानता है। यदि लंबी बीमारी के बाद उसकी मनोस्थिति ऐसी हो जाती है कि अब तो मौत की निश्चित है तो उस समय वह अपने आप को डॉक्टर के हवाले छोड़ देता है। डॉक्टर भी मरीज को बचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते। मुख्यमंत्री ने माना कि जब कोविड के दौरान वे स्वयं मेदांता में भर्ती हुए थे तो उन्होंने डॉक्टरों की सेवा करने के भाव को करीब से देखा था।


मुख्यमंत्री ने कहा कि एमबीबीएस की सीटों के साथ-साथ लगभग 600 सीटें पीजी कोर्स की भी बढाई गई हैं। उन्होंने कहा कि अन्य विभागो की तुलना में शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग को बजट आबंटन में प्राथमिकता दी जा रही है। अन्य विभागों के वार्षिक बजट में 5-7 प्रतिशत की वृद्धि की जाती है जबकि शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग बजट  में 12-15 प्रतिशत की वृद्धि होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि लोग बीमार ही न हों, इसके लिए स्वस्थ शरीर होना जरूरी है। प्रधानमंत्री की इसी सोच को साकार करने के लिए आयुर्वेद व अन्य चिकित्सा पद्धतियों को बढावा देने के लिए वेलनेस सेंटर व योग केन्द्र खोले जा रहे हैं।


मुख्यमंत्री ने हरियाणा मेडीकल काउंसिल द्वारा व्योवृद्ध डॉक्टरों को सम्मानित’ करने लिए चुने गए शीर्ष वाक्य ‘‘वट वृक्ष’’ की सराहना की। वट वृक्ष पर्यावरण को भी सुरक्षित रखता है। हरियाणा सरकार ने भी 75 वर्ष से अधिक आयु वाले पेड़ों की देखभाल के लिए 2500 रूपए वार्षिक की पेंशन योजना शुरू की है। जीव व वनस्पति दोनो की दीर्घायु हो तभी हम ‘सर्वोभवंति सुखिनः सर्वोभवंति निरामया‘ के भाव को पूरा कर सकते हैं।
‘मैं भी डॉक्टर’
मुख्यमंत्री ने कहा कि वैसे तो मैं भी डॉक्टर हूं। जैसे एक डॉक्टर रोगियों की बीमारी दूर करता है वैसे ही मैं भी पिछले 7 सालों से समाज की बुराइयों को दूर करने में लगा हूं।
स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना की पहली व दूसरी लहर पर काबू पाने में हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग ने बेहतर कार्य किया हैं। उन्होंने कहा कि एक नया वैरीअंट जोकि साउथ अफ्रीका में पाया गया है उससे निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं। जिस प्रकार पहली व दूसरी लहर में कोरोना से लड़ने के जो नियम निर्धारित किए गए थे, उन्हीं नियमों की पालना की जायेगी तथा टेस्टिंग को पुनः बढाया जायेगा। लोगो को भी सतर्क रहने की जरूरत है।

हरियाणा ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर होगा

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी महसूस की गई परंतु मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पूरी तत्परता से कार्रवाही की और इसका समाधान किया। उन्होंने कहा कि अब आदेश जारी किए गए है कि 50 बेड से अधिक अस्पताल चाहे वह सरकारी हों या निजी, सभी को ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए पीएसए प्लांट लगाना अनिवार्य होगा।


हरियाणा में अब तक 2.83 करोड़ वैक्सीन लोगों को लगाई जा चुकी है
उन्होंने कहा कि अब तक कोरोना वैक्सीनेशन के मामले में भी हरियाणा ने बेहतर प्रदर्शन किया है। 2.83 करोड़ की वैक्सीन में से 90 प्रतिशत अथात 1.84 करोड़ लोगों ने पहली डोज़ और 49 प्रतिशत लोगों ने दूसरी डोज़ लगवाई है। उन्होंने कहा कि कोविड एक चुनौती की तरह हमारे सामने आया और इस चुनौती का सामना करने के लिए मुख्यमंत्री का हमें लगातार मार्गदर्शन मिलता रहा और हमने इसकी दोनों लहरों में सफलता से लड़ाई भी लड़ी।

https://propertyliquid.com


कोरोना योद्धाओं को सैल्युट,जिन्होंने निर्भीक होकर इस बीमारी का सामना किया
श्री विज ने कोरोना योद्धाओं को सलाम करते हुए कहा कि ‘मैं आज उन सभी डॉक्टरों,नर्सों, एंबुलेंस ड्राइवरों के साथ-साथ अन्य कर्मियों जिन्होंने निर्भीक होकर इस बीमारी का सामना किया उन्हें सलाम करता हूं-उन्हें सैल्युट करता हूं। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि यह कितनी घातक बीमारी है जब उनके शहर में इस बीमारी का पहला मामला सामने आया और कंटेनमेंट ज़ोन बनाया गया तो कोई भी उस क्षेत्र में आसपास नहीं आता था लेकिन हमारे डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने दिन-रात कोरोना मरीज़ों की सेवा की, जबकि इन्हें इसके जोखिम का पता था कि यह सूक्षम अदृश्य दुश्मन कभी भी किसी को नुकसान पहुंचा सकता है, उसके बारे में जानते हुए भी इन्होंने निर्भीक होकर कोरोना मरीजों की सेवा करने का अपने दायित्व का निर्वहन किया।
शहीद कोरोना योद्धाओं की याद में ‘वाल ऑफ मेमोरी’ बनायी गयीं

उन्होंने कहा कि हालांकि इस दौरान कुछ लोग शहीद हो गए जिनमें से स्वास्थ्य विभाग के 28 लोग शहीद हुए और उनकी याद में मुख्यालय तथा जिला अस्पतालो में ‘वाल ऑफ़ मेमोरी’ यानी यादगार स्मारक बनाया जायेगा। श्री विज ने कहा कि आने वाले 100- 200 सालों में याद रखा जाएगा कि किस प्रकार से यह बीमारी आई थी और उस समय पर क्या-क्या इंतजाम किए गए थे। श्री विज ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने चिकित्सा शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग की एक टीम का गठन किया है जो कोविड का इतिहास लिखने का काम करेगी ताकि भविष्य की पीढ़ियों को पता लग सके कि इस घातक बीमारी का सामना उस समय के लोगों ने और कोरोना योद्धायों ने किस प्रकार से किया।
सभी 22 जिलों में आरटीपीसीआर लैब स्थापित की जा रही हैं
उन्होंने कहा कि हरियाणा पहला राज्य है जहां हर जिले के नागरिक अस्पताल में कोरोना टेस्टिंग के लिए आरटीपीसीआर लैब स्थापित की जा रही हैं। वर्तमान में हमारे पास 18 जिलों में आरटीपीसीआर लैब है क्योंकि इस बीमारी से पार निकलने के लिए टेस्टिंग बहुत जरूरी है और हम  22 जिलों में आरटीपीसीआर लैब स्थापित करेंगे।


जब सोच और नीतियां अलग होती है तो व्यवस्था भी अलग बनानी पड़ती है- विज


स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अगुवाई में हमारी सरकार सुरक्षा से सेवा तक काम करने की कोशिश कर रही है और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए अंतिम व्यक्ति के लाभ के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल लगातार प्रत्यनशील हैं। उन्होंने कहा कि जब सोच और नीतियां अलग होती है तो व्यवस्था भी अलग बनानी पड़ती है और जो व्यवस्था 70 सालों से स्थापित हुई थी यह हमारे सपनों को पूरा नहीं कर सकती थी इसलिए पहला काम व्यवस्था को बदलना है जिस पर हम भरपूर कोशिश कर रहे हैं और लगातार इस पर आगे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की सरकार पारदर्शी तरीके से चल रही है और हर व्यक्ति की इसमें जवाबदेही है ऐसा करने के लिए हम तकनीक का भी सहयोग ले रहे हैं और सेवाओं का डिजिटलीकरण किया जा रहा है ताकि पारदर्शी तरीके से लोगों को लाभ दिया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी विभागों ने अभूतपूर्व तरीके से अपने दायित्व को निभाने का काम किया है।


हरियाणा मेडीकल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. आर.के. अनेजा, सदस्य डॉ. वेद बेनीवाल, स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा के महानिदेशक डॉ. वीना सिंह ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
डॉ. प्रदीप भारद्वाज व डॉ. रोजी अनेजा ने देश भक्ति के गानों से सभी का समय बांधा।


डॉ. आर.के. अनेजा ने कहा कि समारोह में 75 से अधिक आयु के 90 डॉक्टरों को सम्मानित किया गया है जिनमें सिरसा के डॉक्टर आरएस सांगवान सब से अधिक 92 वर्ष की आयु के हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की आयु को देखते हुए काउंसिल की ओर से व्हील चेयर व छड़ी के प्रबंध किए गए थे परंतु किसी भी डॉक्टर ने इनका प्रयोग किए बिना स्टेज पर स्वयं जाकर अपना सम्मान प्राप्त किया जो कि यह दर्शाता है कि वे इस उम्र में भी स्वस्थ हैं। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व स्वास्थय मंत्री श्री अनिल विज डॉक्टरों के इस साहस को देख कर गदगद हुए और कहा कि निश्चित ही आप सभी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं।


इस अवसर पर उपायुक्त श्री महावीर कौशिक, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, हरियाणा मेडीकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉ. संदीप छाबड़ा, श्री रोहित शर्मा, डॉ. अनिरूद्ध भारद्वाज व काउसिल के अन्य सदस्य व डॉक्टर भी उपस्थित थे।

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

फ्री फिजियोथैरेपी कैंप का आयोजन आर्य समाज मंदिर सेक्टर 32d चंडीगढ़ मैं किया गया।

Chandigarh : 28-11-2021

News 7 World Exclusive Report :-

एक बार फिर योग के विशेष सत्र का आयोजन किया गया जिसका सफलतापूर्वक समापन हुआ जिसका सेक्टर के लोगों ने भरपूर आनंद उठाया

आर्य समाज मंदिर सेक्टर 32d से प्रधान आदरणीय योगराज चौधरी जी का जिन्होंने न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News 7 World) के एडिटर इन चीफ मिस्टर संदीप नारंग जी को सम्मानित किया हम उनका तहे दिल से धन्यवाद करते हैं

मीडिया पार्टनर न्यूज़ 7 वर्ल्ड

आर्य समाज मंदिर ने जो हमें सम्मानित किया है हम उसके लिए उनका धन्यवाद करते हैं

हमारी कामना है कि यूं ही आर्य समाज मंदिर देश भलाई के लिए कार्य करता रहे धन्यवाद

राहत फिजियो क्लिनिक और गोल्डन क्लिनिक के द्वारा मुफ़्त फिजियोथैरेपीBone Density CheckupHemoglobin TestBlood Sugar Testing किया गया| जिसका सफलतापूर्वक समापन हुआ जिसका सेक्टर के लोगों ने भरपूर फायदा उठाया

For Detailed News-


एक बार फिर योग के विशेष सत्र का आयोजन किया गया जिसका सफलतापूर्वक समापन हुआ जिसका सेक्टर के लोगों ने भरपूर आनंद उठाया

जिसमें योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी प्राणायाम,ध्यान, आसन, स्वस्थ आहार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में पूरी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति योग को एक घंटा देता है, तो वह स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवन जीता है। छात्र अध्ययन पर अधिक एकाग्रता रखते हैं, यदि वे सुबह योग करते हैं और अध्ययन में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करते हैं।


वर्मा जी ने जो संकल्प लिया है कि हर व्यक्ति को स्वस्थ करना उनके जीवन का मुख्य कार्य है ठीक उसी तरह न्यूज़ सेवन वर्ल्ड ने भी यह संकल्प लिया है कि हमने हर व्यक्ति तक हर शहर में न्यूज़ 7 वर्ल्ड के माध्यम से न्यूज़ को पहुंचाना है


न्यूज़ 7 वर्ल्ड के माध्यम से आप देश विदेश में खबरों को देखते हैं जिसका हम तहे दिल से धन्यवाद करते हैं


हम से जुड़े रहने के लिए न्यूज़ 7 वर्ल्ड के पोर्टल डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू न्यूज़ सेवन वर्ल्ड डॉट कॉम(www.news7world.com) पर जा सकते हैं

https://propertyliquid.com

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

18 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक पात्र व्यक्ति का बनाया जाए मत : आयुक्त चंद्रशेखर

-त्रुटि रहित मतदाता सूची लोकतंत्र प्रणाली का मजबूत आधार, अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेकर करें कार्य : आयुक्त


-आयुक्त चंद्रशेखर ने बूथ का निरीक्षण कर मतदाता सूचि के विशेष पुनरीक्षण कार्य का लिया जायजा, बीएलओ को दिए आवश्यक दिशा निर्देश


सिरसा, 28 नवंबर।

For Detailed News-


हिसार मंडल आयुक्त चंद्रशेखर ने रविवार को जिला के विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंच कर विशेष पुनरीक्षण मतदाता सूची-2022 के कार्य का जायजा लिया। उन्होंने गांव खैरेकां, साहुआला प्रथम, पन्नीवाला मोटा, ओढां, चोरमारखेड़ा आदि गांवों के मतदान केंद्रों पर कार्य की समीक्षा की। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम कालांवाली उदय सिंह, तहसीलदार चुनाव हनुमान दास, बीडीपीओ रवि सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


आयुक्त ने कहा कि सभी बीएलओ मतदाता सूचि के विशेष पुनरीक्षण कार्य को पूरी गंभीरता के साथ करें। त्रुटि रहित मतदाता सूची लोकतांत्रिक प्रणाली का मजबूत आधार होती है, इसलिए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य से जुड़े अधिकारी भी पूरी गंभीरता के साथ इस कार्य को व्यक्तिगत रूचि लेकर करें। इसके साथ ही पात्र नागरिकों को नए वोट के लिए ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई करने के लिए जागरूक करें। इसके अलावा जरूरतमंद पात्र नागरिकों को संबंधित बीएलओ फार्म भरने में सहयोग करें तथा जो व्यक्ति जीवित नहीं हैं उनके नाम मतदाता सूचि से हटाए जाए। उन्होंने कहा कि इस बात का विशेष ध्यान रहे कि पात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल होने से वंचित न रहे और अपात्र मतदाता सूची में शामिल न हो पाए।


आयुक्त ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावे व आपत्तियां प्राप्त किए जा रहे हैं, यह कार्य 30 नवंबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान आमजन से नए वोट बनवाने, वोट कटवाने, पता बदलवाने आदि के फार्म लिए जा रहे हैं। इसलिए आमजन त्रुटिरहित मतदाता सूचि पुनरीक्षण कार्य में प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र प्रणाली में मतदाता सूची की अहम भूमिका होने के कारण सभी पात्र व्यक्ति जिसकी आयु एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो जाएगी। वे व्यक्ति फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए दावा फार्म नंबर 6 भरकर संबंधित मतदान केंद्र पर नियुक्त किए गए बूथ लेवल अधिकारी के पास 30 नवंबर 2021 तक जमा करवाए।

https://propertyliquid.com


इसी प्रकार यदि कोई व्यक्ति स्थान छोड़कर चला गया हो या मृतक व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में हो तो उसका नाम हटाने बारे कोई आक्षेप हो तो फार्म नंबर 7 आक्षेप फार्म भरा जा सकता है। फोटोयुक्त मतदाता सूची में अशुद्ध रूप से दर्ज हो तो वह मतदाता फार्म नंबर 8 शुद्धि फार्म भरकर कर प्रस्तुत करें। एक ही विधानसभा चुनाव क्षेत्र में एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में नाम बदलवाने के लिए फार्म नंबर 8क भरें। उक्त वर्णित फार्म नंबर 6, 7, 8, व 8क संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के पास नि:शुल्क उपलब्ध रहेंगे।
उन्होंने नागरिकों से भी अपील करते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति जिसकी आयु एक जनवरी 2022 को 18 वर्ष या इससे अधिक हो, वह 30 नवंबर तक अपने बूथ लेवल अधिकारी के पास फार्म नंबर छह भरकर जमा करवा दें। इसके अलावा डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडोटएनवीएसपीडोटइन पर भी ऑनलाइन फार्म जमा करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है।

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

राष्ट्रीय लोक अदालत 11 दिसंबर को

For Detailed News-

सिरसा, 28 नवंबर।हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 11 दिसंबर 2021 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव अनुराधा ने बताया कि आपसी सहमति से हल हो सकने वाले मामलों में राष्ट्रीय लोक अदालत बहुत ही कारगर सिद्ध हो रही हैं। लोक अदालत में सस्ता और सुलभ न्याय मिलता है तथा इसकी प्रक्रिया बिलकुल संक्षिप्त व साधारण है, जिसमें दोनों पक्षों की सहमति से केस का निपटारा किया जाता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में सुनाए गए फैसले के खिलाफ अपील दायर नहीं की जा सकती।उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में मुख्यत: चेक बाउंस, बैंक रिकवरी, मोटर वाहन दुर्घटना, घरेलू विवाद, बिजली व पानी से संबंधित विवाद, दिवानी व फौजदारी विवाद शामिल है। इस लोक अदालत में न्यायालयों में विचाराधीन केसों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोक अदालत की प्रक्रिया बिल्कुल संक्षिप्त व साधारण है, जिसमें दोनों पक्षों की सहमति से केस का निपटारा किया जाता है और लोक अदालत में किये फैसले की कोई अपील भी नहीं होती। दोनों पक्षों की सहमति से केस का फैसला होने के कारण दोनों पक्षों का मनमुटाव हमेशा के लिए समाप्त हो जाता है।

https://propertyliquid.com