29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

पंचकुला : टाउन पार्क, सेक्टर 5 में दिव्या योग आयाम और गोल्डन हॉस्पिटल के द्वारा एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया जा रहा हैं।

पंचकुला:

FREE PHYSIOTHERAPHY

Check up Camp

14th November 2021

Timings : 7AM to 11 AM

Free of Cost

First Come First Serve

मुफ़्त फिजियोथैरेपी शिविर

पंचकुला में टाउन पार्क, सेक्टर 5 में एक विशेष योग सत्र का आयोजन जा रहा हैं। जिसमें योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी प्राणायाम,ध्यान, आसन, स्वस्थ आहार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में पूरी जानकारी देगें।

उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति योग को एक घंटा देता है, तो वह स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवन जीता है। छात्र अध्ययन पर अधिक एकाग्रता रखते हैं, यदि वे सुबह योग करते हैं और अध्ययन में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करते हैं।

हम बहुत भाग्यशाली है, जो योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी से योग सीखने का मोका मिला,इतने सहज भाव से कोई योगा नहीं करवा सकता इनमें 40 साल का अनुभव स्पष्ट नज़र अाता है ये निस्वार्थ भाव से करवाते है मैंने जीवन में बहुत सारे सैमिनार मैं जाने का मोका मिला है लेकिन इनके जैसा कोई नहीं मिला मैं इनका दिल की गहराई से धन्यवाद करता हूँ समाज को योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी जैसे लोगों की बेहद ज़रूरत है।

संदीप नारंग (मुख्या संपादक) Editor in chief

न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7World)

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने ऋषि, मुनियों और संतों द्वारा दिखाए मार्ग पर चलने का लोगों से किया आहवान

– प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर-गुप्ता

– भारत ऋषि, मुनियों और संतों का देश और यहां की गौरवमई प्राचीन संस्कृति के कारण हम विश्व में अलग पहचान रखते हैं-विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed News-

पंचकूला, 5 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने लोगों से आहवान किया कि वे ऋषि, मुनियों और संतों द्वारा दिखाए मार्ग पर चलें और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भारत को विश्व गुरू बनाने के सपने को साकार करने में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर है।


श्री गुप्ता आज शिव मंदिर महादेवपुरा सकेतड़ी में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर अंबाला लोकसभा सांसद श्री रतन लाल कटारिया, नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल व बीजेपी जिला अध्यक्ष श्री अजय शर्मा भी उपस्थित थे।


इससे पूर्व सभी उपस्थित लोगों ने मंदिर के हाॅल में एक विशाल स्क्रीन पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बाबा केदारनाथ धाम में दिये गए उदबोधन को आॅनलाइन माध्यम से सुना और देखा। प्रधानमंत्री ने केदारनाथ धाम में आज अनेक परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया।


श्री गुप्ता ने कहा कि भारत ऋषि, मुनियों और संतों का देश है और यहां की गौरवमई प्राचीन संस्कृति के कारण हम विश्व में अलग पहचान रखते हैं। उन्होंने कहा कि आज हमारे ऋषि, मुनियों और संतों के दिखाए मार्ग पर चलते हुए प्रधानमंत्री देश को विश्व गुरू बनाने के लिए अग्रसर हैं। आज पूरा विश्व भारत और श्री मोदी की ओर देख रहा है।


विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री मोदी ने केदारनाथ में शिव भक्तों को अपना संदेश दिया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2013 में प्राकृतिक आपदा के कारण केदारनाथ में भारी नुक्सान हुआ था परंतु केदारनाथ मंदिर जस का तस खड़ा रहा। केदारनाथ धाम की इसी पवित्रता व मान्यता को देखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने केदारनाथ धाम को पुनः स्थापित करने का निर्णय लिया। इसी कड़ी में आज उन्होंने केदारनाथ के काया-कलप के लिए अनेक परियोजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास किया।


इस अवसर पर श्री गुप्ता ने पूज्य स्वामी दीदी डाॅ. अमृता और स्वामी संपूर्णानंद का कार्यक्रम में पहुंचने पर विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए विभिन्न धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं का धन्यवाद किया व उनके पदाधिकारियों को सम्मानित किया।  

https://propertyliquid.com


इस मौके पर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद हरेन्द्र मलिक, सोनिया सूद, जय कौशिक, नरेन्द्र लुबाणा, जिला बीजेपी मीडीया कोओर्डिनेटर संजय आहूजा, पूर्व गेल अध्यक्ष बंतो कटारिया, भाजपा नेता ओमप्रकाश देवीनगर, भाजपा प्रवक्ता रंजीता मेहता, जिला बीजेपी कोषोध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, जिला महामंत्री सुरेन्द्र मनचंदा, मंडल महामंत्री प्रमोद वत्स, जिला मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग, सकेतड़ी शिव मंदिर के अध्यक्ष केडी शर्मा सहित भारी संख्या में शिव भक्त भी उपस्थित थे।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने राघव गिफ्ट गैलरी, सेक्टर 11 पहुंच कर आग लगने से हुए नुकसान का लिया जायजा

– नुकसान की भरपाई के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपए देने की की घोषणा


– हरियाणा व्यापारी कल्याण बोर्ड के तहत व्यापारी करवाएं पंजीकरण -विधानसभा अध्यक्ष

For Detailed News-

पंचकूला, 5 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज राघव गिफ्ट गैलरी, एससीओ-19 सेक्टर 11 पहुंच कर आग लगने से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया और आग लगने से हुए नुकसान की भरपाई के लिए अपने स्वैच्छिक कोष से 5 लाख रूपए देने की घोषणा की।


जैसे ही सुबह लगभग 11 बजे राघव गिफ्ट गैलरी में आग लगने की सूचना श्री गुप्ता को मिली, वे तुरंत वहां पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों व अन्य व्यपारियों  से आग लगने के कारणों के बारे में जानकारी हासिल की।


इस अवसर पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह एक दुखद घटना है, जिसमें शोरूम में रखा लगभग सारा समान जल कर नष्ट हो गया। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।


श्री गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा व्यापारियों के कल्याण हेतु व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन किया गया है जिसके तहत व्यापारियों को आग, चोरी, बाढ़ और भूकंप के कारण हुए स्टॉक, फर्नीचर और अन्य सामान के नुकसान की भरपाई के लिए 25 लाख रुपये तक का बीमा लाभ उनके टर्नओवर के आधार पर प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि यह राज्य सरकार की अनूठी पहल है और जिन व्यापारियों ने अभी तक अपना पंजीकरण नहीं कराया है, वे जल्द से जल्द अपना पंजीकरण कराएं ताकि किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में उन्हें बीमा लाभ मिल सके।

https://propertyliquid.co


ओद्यौगिक क्षेत्र फेज़ 2 में वैस्टवुड फर्नीचर फैक्ट्री में आग लगने की घटना के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को इस दुखद घटना से अवगत करवाया था जिसके बाद श्री मनोहर लाल ने मृत लोगों के परिवार जनों को 2-2 लाख रूपए तथा एक घायल हुए व्यक्ति के लिए 50 हजार रूपए देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त को एक् सप्ताह के भीतर पीड़ितों को मुआवजा देने के लिए कह दिया गया है।

29 अप्रैल से 14 मई तक मैक्सिकों सिटी में आईटीएफ वल्र्ड चैंपियनशिप का किया जाएगा आयोजन

IGNOU extends Admission up to 12th November, 2021

For Detailed News-

The Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date of submission of online Fresh admission of all Masters, Bachelor & Diplomas programmes up to 12th November, 2021 for the July-2021 session. This extension of last date shall not apply to Certificate and Semester-based programmes, i.e., MP, MPB, PGDMM, PGDFM, PGDHRM, PGDOM, PGDFMP, DBPOFA, PGDIS, MCA, BCA, and all Certificate and Awareness programmes of 6 months duration or less. Details of the IGNOU academic programmes for the July, 2021 session can be accessed from the link https://ignouadmission.samarth.edu.in/. The prospective learners can apply for Masters/Bachelor/Diploma programmes of the University on the official website, informed the Senior Regional Director of IGNOU Regional Centre Chandigarh Dr. A.K. Dimri. Last date of submission of ‘online’ admission form for the July session was earlier fixed for 31st October, 2021. 

https://propertyliquid.com

For all those candidates, who have been planning to get admission in any of the IGNOU courses can apply for the same online. Firstly the candidate has to register themselves (if not registered) on the official website i.e https://ignouadmission.samarth.edu.in/. Whereas those who have already registered can simply login with the id- password and fill up the application form for the admission in the July session at Indira Gandhi National Open University for 2021. Also, before filling up the IGNOU admission form, candidates must go through the general instructions, eligibility criteria, fee details, duration, etc. on the official website. Applicants can also download the complete details of the programmes from the IGNOU website.