मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

5 Days Security Guard Training Program Commences at PU

For Detailed News-

Chandigarh November 9, 2021

The Department of Defence and National Security Studies and Centre for Police Administration in collaboration with Human Resource Development Centre (HRDC) is organising a “Five Days Capacity Building Training Programme of Security Personnel of Panjab University from 9th – 13th November, 2021 at Seminar Hall, Centre for Police Administration. 

Dr Jaskaran Singh Waraich Chairperson, Department of Defence and National Security Studies and Dr Kuldeep Singh, Centre for Police Administration are the coordinators of the training program. In the Inaugural session of the programme Dr Jaskaran Singh Waraich gave the introduction of the five-day course and delivered the welcome address. He also highlighted the importance of training program to the security personnel to keep University campus safe.

 Prof Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University in his inaugural address, motivated participants and also encouraged them to do their duty sincerely. He  also highlighted that Security is at the top of his priority list and during his tenure resource allocation to the security department has increased drastically. Prof. Kumar said that he is aware of all the hardships faced by the security guards while performing their duties and he assured that in near future their problems will be resolved. He added that new equipments will be provided to the security department and recruitment will also be done at the earliest. PU VC highlighted that such training programs should be conducted on regular basis and resource persons from different fields should be engaged and activities like yoga, meditation and skills development should be made part of such programmes. He also added that security department played a very important role during covid-19 pandemic time with limited resources which is commendable. 

Other dignitaries who were present at the inaugural session were Dr.Jayanti Dutta, Deputy Director, UGC-HRDC,Prof. Anil Monga, Chairperson Centre for Police Administration, Prof Rakesh Datta, Department of Defence and National Security Studies, Sh. Vikram Singh, Chief of University Security, Panjab University.

https://propertyliquid.com

Sh. Vikram Singh said that training programme is very helpful to the security guards. He also advised the security guards to perform their duties sincerely and honestly.

Prof Jayanti Dutta in her concluding remarks shared her views that University employees are like a family because they serve in the university for twenty to thirty years and they are the real stake holders of the university. She also highlighted that the training programme will give positive mindset to the participants and advised the participants to learn as much as possible from this training programme and she also added that growth of university and its stake holders is interdependent.

Capt. Kashmir Singh was also present at the event who will be the Chief Instructor of this five-day training program.The focus of the training programme will be on overall professional development of the participants from the University Security.

The inaugural session ended with formal Vote of Thanks by Dr Kuldeep Singh.

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कालका में आवेदन से चूके आवेदकों के लिए पोर्टल https://itiharyanaadmissions.nic.in/ 3 से 15 नवम्बर तक खुला-प्रधानार्चा

पंचकूला, 9 नवंबर- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आई०टी०आई०) कालका की प्रधानाचार्य श्रीमति सोनिका तक्षक ने बताया कि स्थित बिटना में दाखिला प्रक्रिया चल रही है और जो प्रार्थी पहले अपने आवेदन से चूक गए थे विभाग के द्वारा उनके आवेदन हेतु पोर्टल https://itiharyanaadmissions.nic.in/  दोबारा 3 नवम्बर से 15 नवम्बर तक खोल दिया गया है।

https://propertyliquid.com


 उन्होंने बताया कि प्रार्थी आवेदन के लिए संस्थान में बने हैल्प डैस्क की मदद से भी अपना फॉर्म भर सकते हैं जोकि निशुल्क है। नये आवेदन करने वाले प्रार्थी दाखिले हेतु पांचवी काउन्सलिंग की दाखिला प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते है, जोकि 21 नवम्बर से 26 नवम्बर तक चलेगी। इसके दौरान प्रार्थीयो को रिक्त शीट की सूची से अवगत करवाया जायेगा व मेरिट में आने वाले प्रार्थीयो के मूल प्रमाण पत्रों की जाँच व् दाखिला फीस आदि प्रक्रिया संस्थान में की जाएगी।

For Detailed News-

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने मे भूतपूर्व सैनिक व सेवानिवृत कर्मचारी दें अपना योगदान- मुख्यमंत्री

– मुख्यमंत्री वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के भूतपूर्व सैनिकों व सेवानिवृत कर्मचारियों व अधिकारियों से हुए रू-बरू


–  भूतपूर्व सैनिक व सेवानिवृत कर्मचारी आॅनलाइन पोर्टल samarpan.haryana.gov.in पर पंजीकरण करवा गरीब कल्याण के विभिन्न कार्यों में राज्य सरकार के बने सहभागी-मनोहर लाल

For Detailed News-

पंचकूला, 9 नवंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राज्य के भूतपूर्व सैनिकों व सेवानिवृत कर्मचारियों से आहवान किया कि वे समाज की सेवा के लिए निस्वार्थ भाव से काम करते हुए राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने मे अपना योगदान दें।


श्री मनोहर लाल आज चण्डीगढ से वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के भूतपूर्व सैनिकों व सेवानिवृत कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ रू-बरू हुए।  


पंचकूला में मुख्यमंत्री के संबोधन को सुनने के लिए जिला सचिवालय के सभागार में विशेष वयवस्था की गई थी, जहां उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह और भूतपूर्व सैनिकों व सेवानिवृत कर्मचारियों ने गहन रूचि लेकर श्री मनोहर लाल के संबोधन को सुना।


श्री मनोहर लाल ने कहा कि यह गर्व की बात है कि भूतपूर्व सैनिकों व सेवानिवृत कर्मचारियों ने देश व प्रदेश के विकास में अतुलनीय योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास व सबका प्रयास के मूल मंत्र पर कार्य करते हुए हरियाणा सरकार द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं लागू की गई है और योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने में भूतपूर्व सैनिकों व सेवानिवृत कर्मचारियों का अनुभव सार्थक सिद्ध हो सकता है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि ऐसे भूतपूर्व सैनिक व सेवानिवृत कर्मचारी जो निस्वार्थ भाव से गरीब कल्याण के विभिन्न कार्यों में राज्य सरकार के सहभागी बनना चाहते हैं वे आॅनलाइन पोर्टलsamarpan.haryana.gov.in  पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल पर विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी उपलब्ध करवाई गई है, जिनका चयन कर वे समाज सेवा में अपना योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर श्री मनोहर लाल ने सभी भूतपूर्व सैनिकों व सेवानिवृत कर्मचारियों को अपना परिवार पहचान पत्र बनाने का आग्रह भी किया ताकि वे सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि उनके जुड़ने से समाज सेवा के कार्यों को ओर बल मिलेगा और योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंदों को मिलने से हरियाणा और आगे बढेगा।


सेवारत व सेवानिवृत सैनिकों के कल्याण के मामले में हरियाणा दूसरे प्रदेशों के लिए एक मिसाल-ब्रिगेडियर सरजीत सिंह


इस अवसर पर पंचकूला जिला सचिवालय के सभागार मे उपस्थित ब्रिगेडियर सरजीत सिंह ने इस अनूठी योजना की शुरूआत के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया और उन्हें आश्वस्त किया कि सभी भूतपूर्व सैनिक इस योजना में खुले दिल से अपना योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि सेवारत व सेवानिवृत सैनिकों के कल्याण के मामले में हरियाणा दूसरे प्रदेशों के लिए एक मिसाल है। उन्होंने जिला सैनिक बोर्ड के कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रदेश के सभी भूतपूर्व सैनिक व सेवानिवृत कर्मचारी samarpan.haryana.gov.in पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा समाज सेवा के कार्यों में राज्य सरकार के भागीदार बनेंगे।


इस अवसर पर उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने सभी उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों व सेवानिवृत कर्मचारियों का धन्यवाद किया।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

राजस्व विभाग के वित्त आयुक्त श्री संजीव कौशल ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से हरियाणा के सभी जिला उपायुक्तों को दिये उचित दिशा-निर्देश

– उपायुक्त विनय प्रताप सिंह  ने स्वामीत्व स्कीम के तहत आने वाले सभी कार्यों को 14 नवंबर तक पूरा करने के दिये निर्देश

For Detailed News-

पंचकूला, 9 नवंबर- राजस्व विभाग के वित्त आयुक्त  श्री संजीव कौशल ने आज चंडीगढ से वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से हरियाणा के सभी उपायुक्तों, राजस्व अधिकारियों व तहसीदारों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने सभी जिलों के उपायुक्तों से सुझाव मांगे व सभी लंबित मामलों को 15 नवंबर तक पूरा करने के निर्देश दिये।


उपायुक्त पंचकूला श्री विनय प्रताप सिंह ने राजस्व विभाग के वित्तायुक्त श्री संजीव कौशल को विश्वास दिलाया कि अगले सप्ताह तक सभी कार्यों को पूरा कर लिया जायेगा।


बैठक के उपरांत उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने तहसीलदारों व नायब तहसीलदारों को स्वामीत्व स्कीम के तहत लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक 14 नवंबर तक दिए जाने के निर्देश दिये। उन्होनंे कहा कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार हरियाणा के जिलों के ग्रामीण आंचल को लाल डोरा मुक्त किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि स्वामीत्व स्कीम के तहत पंचकूला के ग्रामीण क्षेत्र की ड्रोन मैंपिंग का काम लगभग पूरा हो चुका हैं। इसलिये सभी ब्लाॅकों के तहसीलदार, नायब तहसीलदार ग्रामीण आंचल के लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक के दस्तावेज शीघ्र मुहैया करवाये। उन्होंने कहा की इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


जिला राजस्व अधिकारी ने बताया कि जिले के ग्रामीण आंचल के अधिकतम लोगों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक के दस्तावेज दिये जा चुके है। उन्होंने उपायुक्त को आश्वस्त किया कि स्वामीत्व स्कीम के तहत बाकी बचे सभी ग्रामीणों को जल्द से जल्द मालिकाना हक के दस्तावेज दिये जायेंगे। उन्होंने बताया कि आधुनिक रिकाॅर्ड रूम के संबंध में रिकाॅर्ड की स्केनिंग का काम पूरा हो चुका है और रिकाॅर्ड की वेरिफिकेशन का काम भी जल्द पूरा कर लिया जायेगा।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर एसडीएम कालका ममता शर्मा, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निशु सिंगला, तहसीलदार पंचकूला पुण्यदीप शर्मा, वीरेंद्र गिल, विक्रम सिंगला, बीडीपीओ पिंजोर माॅर्टिंना महाजन, बीडीपीओ रायपुररानी विशाल पराशर, सहित चारों ब्लाॅको के नायब तहसीलदार भी उपस्थित थे।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

उपायुक्त ने जिला सड़क सुरक्षा समिति और सुरक्षित वाहन पाॅलिसी की बैठक की करी अध्यक्षता

-शहर में लोगों को सुचारू यातायात व्यवस्था मुहैया करवाने के लिये पुलिस सुनिश्चित करें कि वाहन केवल पार्किंग में ही खड़े होे-उपायुक्त विनय प्रताप सिंह

– महेशपुर में स्थित दुकानों के सामने वाहनों के खड़े होने से लगने वाले जाम की समस्या के समाधान के लिये नगर निगम को 3 दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

– नगर निगम और पुलिस विभाग माजरी चौक पर अवैध अतिक्रमण को प्राथमिकता के आधार पर हटाने के लिये चलाये एक संयुक्त अभियान-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 9 नवंबर- उपायुक्त श्री विनय प्रताप सिंह ने शहर में लोगों को सुचारू यातायात व्यवस्था मुहैया करवाने के लिये पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि वे सुनिश्चित करें कि वाहन केवल पार्किंग में ही खड़े हों और यदि कोई  वाहन सड़क पर खड़ा पाया जाता है तो उसे टो किया जाये ताकि यातायात प्रभावित ना हो।


श्री विनय प्रताप सिंह आज लघु सचिवालय के सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति और सुरक्षित वाहन पाॅलिसी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।


उन्होंने कहा कि नगर निगम के माध्यम से यातायात पुलिस को रेव्न्यू शेयरिंग माॅडल बेेसिस पर एक अतिरिक्त टाॅईंग मशीन उपलब्ध करवाई जायेगी। इसके लिये नगर निगम कमीशनर को शीघ्र ही एक पत्र भी लिखेंगें। उपायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे पुलिस विभाग के साथ तालमेल कर शहर के विभिन्न स्थानों पर लोगों की सुरक्षा के लिये लगाये गये सीसीटीवी कैमरों के निर्बाध संचालन के लिये उनके सामने आने वाली पेड़ों की टहनियों की कटाई का कार्य 30 नवंबर तक पूरा करें। कालका-शिमला राजमार्ग पर गड्ढो की शिकायत पर उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण चंडीगढ़ के संबंधित अधिकारियों को गड्ढों की मरम्मत व पैचवर्क का कार्य भी 30 नवंबर तक पूरा करने के निर्देश दिये और कहा कि सेक्टर-20 में खराब पड़ी ट्रेफिक लाईटों को 15 दिन के भीतर ठीक करवाया जाये।  
उन्होंने सभी रोड निर्माण एजेंसियों जैसे कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग (भवन व सड़के), हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, शहरी स्थानीय निकाय/नगर निगम, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड तथा हरियाणा राज्य आधारभूत संरचना विकास निगम को निर्देश दिये कि वे सड़कों की मरम्मत से संबंधित कार्य शुरू करने से पहले यातायात पुलिस को अवश्य जानकारी दें ताकि पुलिस द्वारा पहले से ही सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिये सभी आवश्यक प्रबंध कर लिये जाये। उन्होंने कहा कि जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी संबंधित विभागों में समन्वय स्थापित कर नागरिकों को बेहतर यातायात व्यवस्था प्रदान करना है।

https://propertyliquid.com


सड़क सुरक्षा वाॅलंटियर्स द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर महेशपुर में स्थित दुकानों के सामने वाहनों के खड़े होने से जाम लगने की शिकायत का कड़ा संज्ञान लेते हुये उपायुक्त ने नगर निगम के संबंधित अधिकारियों को इस समस्या के समाधान के लिये तुरंत आवश्यक कार्रवाही कर तीन दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार माजरी चौंक पर ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिये उन्होंने नगर निगम को पुलिस विभाग के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण को प्राथमिकता के आधार पर हटाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि विभागों के साथ साथ सड़क सुरक्षा वाॅलंटियर्स का कार्य लोगों को आ रही समस्याओं से प्रशासन को अवगत करवाना हैं और इस दिशा में वे सराहनीय कार्य कर रहे है।


इससे पूर्व बैठक में सभी सड़क निर्माण एजेंसियों ने उनके द्वारा किये गये रोड सेफ्टि आॅडिट, सड़क दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान और पांच किलोमीटर लंबी सड़क को माॅडल सड़क के रूप में विकसित करने के लिये किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। बैठक में यह भी बताया गया कि सुरक्षित वाहन पाॅलिसी के तहत पंचकूला में सभी स्कूली बसों का निरीक्षण का कार्य पूरा कर लिया गया हैं। फिर भी यदि कोई स्कूल अपने वाहनों का निरक्षण करवाना चाहता है तो वह मंगलवार के दिन बस स्टेंड सेक्टर-5 में करवा सकते है। बैठक में कालका एसडीएम को उनके अधीन आने वाले क्षेत्रों में स्कूली वाहनों की निरीक्षण करवाने के निर्देश दिये गये।

 
बैठक में एसडीएम कालका ममता शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी अमरेंद्र सिंह, एसीपी रमेश गुलिया सहित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग (भवन व सड़के), हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, शहरी स्थानीय निकाय/नगर निगम, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, वन विभाग, हरियाणा रोडवेज के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

Mayor inaugurates rejuvenated green belt at Bapudham colony

For Detailed News-

Chandigarh, November 9:- Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh inaugurated rejuvenated  Green Belt at Bapudham Caloney Sector 26 here today in the presence ofSh. Dalip Sharma, area Councilor, prominent persons and local residents of Bapudham Caloney Sector 26.


Having area approximately 1.61 acre, this Green Belt has been rejuvenated at a cost of 4.00  lacs. 

https://propertyliquid.com


This Green Belt has been developed by providing landscaping work providing , Decorative Plants, Flowering Shurbs and repair & painting of Railing, Hut, Benches,walls, and Children play equipment etc.

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

Water Supply Committee meeting held

For Detailed News-

Chandigarh, November 9:- A meeting of water supply and sewerage disposal committee, MCC was held under the chairmanship of Sh. Shakti Parkash Devshali and attended by other members of committee namely Sh. Mahesh Inder Singh Siddhu, Smt. Asha Jaswal, Sh. Jagtar Singh, Smt. Chanderwati Shukla, Sh. Rajesh Kumar and concerned officers of MCC.

The committee discussed the issue of water supply connection in villages outside deh abadi area (Red line) and favored to release temporary water connections. The committee also recommended that action may be initiated against the defaulters who possess illegal connection in the villages.

The committee discussed and favored that temporary connections be given to the tenants of the booths on the bases of rent agreement.

https://propertyliquid.com

The members discussed the water supply connection from temporary to regular at Govindpura area, Manimajra and favored to dispose off the matter at the earliest by conducting detailed study within week.

The committee asked the concerned engineers to check water supply pressure in industrial area and maintain it properly besides proper cleaning of toilet blocks in green belts.

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

लाइसेंस मिलते ही शुरू होगी ब्लड कंपोनेंट की सुविधा : मंजीत सिंह

सिरसा, 09 नवंबर।

For Detailed News-


प्रधान चिकित्सा अधिकारी मंजीत सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा वर्ष 2017 से ब्लड कंपोनेंट मशीन (ब्लड से कंपोनेंट निकालना) की स्थापना का कार्य शुरू किया गया था, जिन्हें वर्ष 2020 तक की अवधि में इंस्टॉल किया जाना था। उपकरण के इंस्टॉल करने के बाद सक्षम अधिकारी द्वारा निरीक्षण करने उपरांत लाइसेंस महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं भारत सरकार द्वारा जारी किया जाता है, जोकि अभी प्रोसेस में हैं। लाइसेंस जारी होने के साथ ही ब्लड सैंटर में कंपोनेंट की सुविधा शुरू कर दी जाएगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि यहां यह बताना भी उचित होगा कि यह मशीन केवल ब्लड कंपोनेंट के लिए हैं, न कि सिंगल डोनर प्लेटनेस (एसडीपी) के लिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से लाइसेंस जारी होते ही अस्पताल के ब्लड सैंटर में ब्लड सेपरेटर मशीन को इंस्टॉल कर दिया जाएगा, जिससे ब्लड कंपोनेंट की सुविधा शुरू हो जाएगी।

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

योग्य आवेदक पोर्टल पर 10 नवंबर तक करवा सकते हैं मशीनों के बिल अपलोड

सिरसा, 09 नवंबर।

For Detailed News-


सहायक कृषि अभियंता गोपी राम ने बताया कि जिला के जो किसान किसी कारणवश अपनी मशीनों के बिल पोर्टल पर अपलोड नहीं कर पाए थे, उन्हें विभाग द्वारा एक और मौका दिया गया है। किसान अब 10 नवंबर तक विभाग की वैबसाइट पर अपनी मशीन के बिल अपलोड कर सकते हैं। किसान डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूएग्रीहरियाणासीआरएमडॉटकोम पर अपनी मशीन खरीद के बिल अपलोड कर सकते हैं। इसके लिए  मशीन खरीद उपरांत बिल, ई-वे बिल, मशीन के पंच फोटो तथा स्वयं घोषणा पत्र अपलोड करवा सकते है।

https://propertyliquid.com

मेरी कक्षा- मेरा गौरव अभियान के से नामांकन अभियान को मिलगा और बल- संध्या मलिक

खिलाड़ियों के नकद इनाम की सूची विभागीय वेबसाइट पर की गई अपलोड : उपायुक्त अनीश यादव

– किसी प्रकार की आपत्ति होने पर खिलाड़ी 10 नवम्बर तक करें निदेशालय में सम्पर्क


सिरसा, 09 नवंबर।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 की खेल उपलब्धियों के आधार पर अंतर्राष्ट्रीय/राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों के आवेदन पत्रों का निरीक्षण करने उपरांत नकद ईनाम की सूची विभागीय वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटहरियाणास्पोर्टसडॉटजीओवीडॉटइन (www.haryanasports.gov.in) पर अपलोड कर दी गई है। जिला के किसी खिलाड़ी को उसके नाम के आगे प्रस्तावित की गई राशि या रद्द किए गए आवेदन पर किसी भी प्रकार की कोई आपत्ति है तो सूचना निदेशालय, खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग पंचकूला में 10 नवंबर तक संपर्क करें।

https://propertyliquid.com