Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आठ नवंबर को किया जाएगा मैराथन का आयोजन

सिरसा, 07 नवंबर।

For Detailed News-


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आठ नवंबर को प्रात: नौ बजे स्थानीय टाउन पार्क से मैराथन का आयोजन किया जा रहा है।


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनुराधा ने बताया कि इस मैराथन का आयोजन जिला व सत्र न्यायाधीश राजेश मलहोत्रा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। यह मैराथन स्थानीय टाउन पार्क से शुरू होकर बीएसएनएल एक्सचेंज रोड, सदर बाजार, सुभाष चौक, पुरानी सब्जी मंडी रोड, जगदेव सिंह चौक, नेहरू पार्क पर सम्पन्न होगी।

https://propertyliquid.com


उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे इस मैराथन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि इस मैराथन का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत किया जा रहा है। इसका उद्देश्य लोगों को नि:शुल्क कानूनी सहायता के बारे में अवगत करवाना है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण द्वारा गरीब व्यक्ति, महिलाएं, बच्चे, वृद्धों आदि को किसी भी विभाग, न्यायालय, उच्च न्यायालय व उच्चतम न्यायालय में नि:शुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जाती है। इसमें जयदेव-सहदेव जैन चैरिटेबल सिरसा, यंग इंडिया आर्गेनाइजेशन सिरसा, श्री विष्णु क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सहयोग किया जा रहा है।

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने भगवान विश्वकर्मा नमन् समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में की शिरकत

– भगवान विश्वकर्मा भवन के निर्माण में सहयोग के लिए 15 लाख रूपए की राशि देने की की घोषणा


– हमें भगवान विश्वकर्मा की शिक्षाओं व दिखाए गए मार्ग से सीख लेनी चाहिए-गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 7 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने सेक्टर 20 स्थित भगवान विश्वकर्मा भवन में आयोजित भगवान विश्वकर्मा नमन् समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की व भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन् किया। श्री गुप्ता ने भगवान विश्वकर्मा भवन के निर्माण में सहयोग के लिए 15 लाख रूपए की राशि देने की भी घोषणा की।


भगवान विश्वकर्मा नमन् समारोह में नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा श्याम लाल जांगड़ा, तेलु राम जांगड़ा, पार्षद सुशील गर्ग तथा पार्षद हरेन्द्र मलिक अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य सूचना आयुक्त हरियाणा चंद्रप्रकाश ने की।


इस अवसर पर अपने संबोधन में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा जैसा इंजिनियर कोई भी नहीं है। भगवान विश्वकर्मा ने विश्व की निर्माण का कार्य किया है, तभी सभी लोग उन्हें देवता के रूप में पूजते हैं। हमें उनकी शिक्षाओं व दिखाए गए मार्ग से सीख लेनी चाहिए। जैसे बृहमा ने सृष्टि की रचना की वैसे ही भगवान विश्वकर्मा निर्माण के देवता माने जाते हैं।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पानीपत से बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का संदेश दिया था, उस पर काम करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश में इस आंकड़े को हरियाणा में 1000 लड़कों पर 935 लड़कियां तक पहुंचाने का कार्य किया है, परंतु पहले की सरकारों में यह आंकड़ा 1000 लड़कों पर 837 लड़कियों का था।  प्रधानमंत्री की सोच है कि बेटी बचाओ-बेटी पढाओ और हमारे मुख्यमंत्री ने इसमें एक कड़ी और जोड़ते हुए बेटी को खेल खिलाओ का भी संदेश दिया है, जिसका परिणाम टोक्यो ओलंपिक में देखने को मिला जहां पर लड़कियों ने लड़कों से ज्यादा मेडल लाकर इस संदेश को प्रमाणित किया।


उन्होंने कहा  कि मुख्यमंत्री ने गरीब व जरूरतमंदों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं, जिनसे लाखों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में नौकरियों में पारदर्शिता लाते हुए मैरिट के आधार पर योग्य व्यक्तियों को नौकरियां मिली हैं और हाल ही में हरियाणा पुलिस में सब इंसपेक्टर की परीक्षा का परिणाम आया है जिसमें परीक्षा पास करने वाले योग्य व्यक्तियों को नौकरियां मिली है जिनमें कुछ लड़कियां भी चयनित हुई हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा के हर जिला में जमीन की रजिस्ट्रियों को सरल बनाने के लिए तहसीलदार के अलावा नगराधीश व एसडीएम को भी रजिस्ट्रियां करने की शक्तियां प्रदान की हैं ताकि लोग बिना विलंब के अपने प्लाट/दुकान/मकान की रजिस्ट्रियां करवा सकें।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर बेटी सानिया ने गीत के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का संदेश दिया, जिससे प्रभावित होकर विधानसभा अध्यक्ष ने सानिया को 1100 रूपए का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में जांगिड़ ब्राह्मण सभा के प्रधान रामफल जांगड़ा, सचिव संतराज जांगड़ा, सुदेश जांगड़ा, शमशेर सिंह जांगड़ा, दया राम जांगड़ा, रमेश चन्द्र तथा जांगिड़ ब्राह्मण कार्यकारिणी के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

Department of Indian Theatre celebrated World Theatre Day

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने ताउ देवी लाल स्टेडियम के मल्टीपर्पज हाॅल में आयोजित 54वीं ‘योनेक्स सनराइज हरियाणा राज्य जुनियर बेडमिंटन चैंपियनशिप-2021‘ का किया शुभारंभ

-विधानसभा अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का दिया संदेश

For Detailed News-


पंचकूला, 7 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम के मल्टीपर्पज हाॅल में हरियाणा राज्य बैडमिंटन ऐसोसिएशन के मार्गदर्शन में व जिला बैडमिंटन एसोसिएशन पंचकूला द्वारा आयोजित और अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से प्रायोजित चार दिवसीय -54वीं ‘योनेक्स सनराइज हरियाणा राज्य जुनियर बेडमिंटन चैंपियनशिप-2021‘ खेल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अंबाला के सांसद रत्न लाल कटारिया भी उपस्थित थे।


हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक व जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन पंचकूला के पैट्रन ए.एस. चावला ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की जबकि नगर निगम के महापोर कुलभूषण गोयल व एम जी काॅट्रैक्टर प्रोइवेट लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक कैलाश मित्तल विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थ्ति थे।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन पचंकूला के चीफ पैट्रन ज्ञानचंद गुप्ता ने चार दिवसीय टूर्नामेंट में 22 जिलो से आए 376 खिलाड़ियों का जन प्रतिनिधि होने के नाते स्वागत व अभिनंदन किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय भी किया और उन्हें खिलाड़ियो को खेल भावना से खेलने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हार-जीत एक सिक्के के दो पहलु हैं। खेल में एक खिलाड़ी जीतता है और एक हार जाता है। हारे हुए खिलाड़ी को हार से सबक लेकर अगली बार जीतने का संकल्प लेना चाहिए और जीते हुए खिलाड़ी को अपने इस प्रदर्शन से राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जीतने का प्रण लेना चाहिए।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने मेडल जीत कर दुनिया में ख्याति प्राप्त की है और हरियाणा ने प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के सभी राज्यों के खिलाड़ियों में मेहनत व जोश के साथ खेलने की प्रेरणा भर दी है। उन्होंने कहा कि पंचकूला की निधि व अनुपमा ने बैडमिंटन में राष्ट्रीय स्तर पर जीत कर प्रदेश व जिले का नाम रोशन किया है जो हम सभी के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए हरियाणा खेलों का हब बन गया है। आज हरियाणा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले के 6 करोड़, सिल्वर पदक विजेता को 4 करोड़ तथा कांस्य पदक विजेता को ढाई करोड़ रूपए का सम्मान देने वाला देश की प्रथम राज्य बन गया है। इस राज्य स्तरीय टूर्नामेंट में जीतने वाले खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंटों में चयन होगा जहां खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का और अच्छा प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा।


उन्होंने कहा कि अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से बेडमिंटन प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त कबड्डी कप, रक्तदान शिविर, आंखों की जांच एवं ऑपरेशन के शिविर तथा गरीब लोगों की सहायता के लिये यह ट्रस्ट कई वर्षों से कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि इन प्रतियोगिताओं में जीतने वाले खिलाड़ियों को ट्रस्ट की ओर से नकद पुरस्कार व प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार देकर हौसलाफजाई की जाती है।


इस अवसर पर हरियाणा बैडमिंटन ऐसोसिएशन के खजांची विनय कुमार अग्रवाल, चण्डीगढ़ बैडमिंटन ऐसोसिएशन के महा सचिव सुरेन्द्र महाजन, बीजेपी प्रदेश युवा मोर्चा के महामंत्री योगेन्द्र शर्मा, पार्षद हरेन्द्र मलिक, बीजेपी जिला पंचकूला के कोषाध्यक्ष प्रवीन गुप्ता, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता अशोक राणा तथा जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन के अन्य सभी प्रदाधिकारी भी उपस्थित थे।