राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

शिक्षा की बहार, ज्ञान का संचार, राज्य बाल कल्याण परिषद आपके द्वार-प्रवीण अत्री

शिक्षा के माध्यम से बच्चों के जीवन में उजाला करना परिषद का उद्देश्य-प्रवीण अत्री


गरीब तबके के बच्चों के उत्थान के लिए कार्य योजनाएं तैयार कर रही परिषद-अनिल मलिक


हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव ने स्कूल प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग कर बनाई परियोजना की रूपरेखा

For Detailed News-


पंचकूला नवंबर 23: कोई भी बच्चा ऐसा नहीं होता जो स्कूल जाना या शिक्षा ग्रहण करना नहीं चाहता। बस संसाधनों के अभाव में कुछ ख्वाहिशें और कुछ सुनहरे सपने मन में दबे रह जाते हैं। बच्चों की उन्हें ख्वाहिशों और सपनों को पूरा करने के लिए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद उनके जीवन में नई परियोजना के माध्यम से नए उजाले की एक किरण लेकर आई हैं।


हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, राज्य भर के गरीब, असहाय, आश्रित बच्चों के उज्जवल भविष्य निर्माण एवं नि:शुल्क शिक्षा की व्यवस्था करने हेतु तत्पर है।  उक्त अभिव्यक्ति सेक्टर 15 स्थित शिशु गृह में पंचकूला जिले के प्रिंसिपल्स के साथ मीटिंग के दौरान नई परियोजना ” शिक्षा की बहार, ज्ञान का संचार, राज्य बाल कल्याण परिषद आपके द्वार ” घोषणा करते हुए मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने कही।
 उन्होंने कहा कि परियोजना को राज्य भर के बच्चों के लिए शुरू करते हुए वे  गौरवान्वित महसूस कर रहे है।  आने वाले समय में हम और आप मिलकर बच्चों के जीवन को एक नई दिशा प्रदान करने का कार्य करेंगे। शिक्षा के माध्यम से ही बच्चे अपने सपनों को पूरा कर सकते हैं और शिक्षा ही समाज और देश को आगे बढ़ाने का माध्यम है। इसको लेकर परिषद पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। अगर बच्चे शिक्षित होंगे तो वह अपने कर्तव्यों का बेहतर निर्वहन तो करेंगे ही अपने अधिकारों की समझ भी उनमें बढ़ने लगेगी। कल वे स्वाबलंबी होंगे तथा राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका बेहतर तरीके से निभाएंगे।
 बैठक के दौरान मौजूद मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी एवं राज्य नोडल अधिकारी, अनिल मलिक ने कहा कि राज्य बाल कल्याण परिषद जिला शाखाओं के माध्यम से गरीब से गरीब तबके के बच्चों के उत्थान के लिए कार्य योजनाएं तैयार कर रही है। राज्य भर के स्कूल तत्परता से अपने सहयोग का हाथ परिषद के साथ बढ़ाने के लिए तत्पर हैं। अब समय आ गया है कि हम स्वयं बच्चों के बेहतर कल्याण हेतु उन तक पहुंच कायम करके विभिन्न परियोजनाओं का लाभ प्रदान करें।

https://propertyliquid.com


 प्रवीण अत्री ने बताया की चिन्हित/ चयनित बच्चों की शिक्षा निरव्यवधान बारहवीं या अधिकतम आयु 18 वर्ष पूरी होने तक स्कूल और राज्य बाल कल्याण परिषद तथा सभी संबंधित जिला बाल कल्याण परिषद शाखाओं के माध्यम से जारी रखने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना है परिषद का उद्देश्य है और इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए परिषद इस तरह की परियोजनाओं के माध्यम से लगातार बाल कल्याण के कार्य कर रही है। 


 बैठक में जिला पंचकूला के स्कूलों के प्रिंसिपल, नोडल अधिकारी होम्स मिलन पंडित, जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह व निजी सहायक विपिन कुमार विशेष तौर से उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

ओद्यौगिक क्षेत्र फेज-1 और 2 में सेक्टर-15 के सामने पैट्रोल पंप से शुरू होकर कालका-शिमला हाईवे तक लगभग 3 किलोमीटर में फैले पार्क का होगा कायाकल्प

– *हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों की टीम के साथ पार्क का किया दौरा* 


– *पार्क की मरम्मत, रखरखाव व सौंदर्यकरण के लिये शीघ्र एक खाका तैयार करने के दिये निर्देश* 

For Detailed News-


पंचकूला, 23 नवंबर- ओद्यौगिक क्षेत्र फेज-1 और 2 में सेक्टर-15 के सामने पैट्रोल पंप से शुरू होकर – जीरकपुर-पंचकूला-कालका हाईवे तक लगभग 3 किलोमीटर में फैले पार्क का कायाकल्प होने जा रहा हैं। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने आज हरियाणा ओद्यौगिक एवं आधारभूत संरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) के अधिकारियों की टीम के साथ पार्क का दौरा किया और इसके मरम्मत, रखरखाव व सौंदर्यकरण के लिये शीघ्र एक खाका तैयार करने के निर्देश दिये। 

इस अवसर पर उनके साथ नगर निगम महापौर श्री कुलभूषण गोयल, मुख्य समन्वयक उद्योग, हरियाणा और एचओडी एस्टेट श्री सुनील शर्मा भी उपस्थित थे। श्री गुप्ता ने कहा कि इस पार्क के तैयार होने से आस पास के लोगों को फायदा होगा और वह सुबह और सायं हरे भरे पार्क में सैर कर सकेंगे। 

श्री गुप्ता ने कहा कि ओद्यौगिक क्षेत्र में पड़ने वाले विशाल पार्क को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से एचएसआईआईडीसी को स्थानांतरित कर दिया गया था। इसके अनुसार पार्क की मरम्मत, रखरखाव और सौंदर्यकरण का कार्य एचएसआईआईडीसी द्वारा किया जाना हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि काफी समय से पार्क की मलकियत को लेकर दुविधा थी, जिसके चलते पार्क का उचित रखरखाव नहीं हो पा रहा था। उन्होंने कहा कि आज उन्होंने पार्क का दौरा कर एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों को निर्देश दिये है कि या तो एचएसआईआईडीसी स्वयं इस पार्क का रखरखाव करें अन्यथा नगर निगम भी इस कार्य को करने के लिये तैयार हैं। उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर को आयोजित होने वाली एचएसआईआईडीसी की बोर्ड बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया जायेगा कि इस पार्क का रखरखाव एचएसआईआईडीसी द्वारा किया जायेगा या नगर निगम द्वारा।  श्री गुप्ता ने कहा कि उन्होंने निर्णय लिया है कि पंचकूला में बनने वाले नये पार्कों का नाम शहीदों के नाम पर रखा जायेगा ताकि आने वाली पीढ़ी देश पर अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों के बलिदान को याद रख सके और उनसे प्रेरणा लें सके। उन्होंने कहा कि इस पार्क के तैयार होने के बाद इसका नामकरण शहीद के नाम पर किया जायेगा। 

मुख्य समन्वयक उद्योग, हरियाणा और एचओडी एस्टेट श्री सुनील शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों की पालना करते हुये पार्क की मरम्मत व सौंदर्यकरण का कार्य शीघ्र अतिशीघ्र शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में पंचकूला के ओद्यौगिक संस्थानों का सहयोग भी लिया जायेगा। 

इस अवसर पर डीजीएम, एचएसआईआईडीसी सतीश बंसल, एचएसआईआईडीसी के पीआर सलाहकार पुनीत अरोडा, पार्षद हरेंद्र मलिक और जय कोशिक, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रधान और प्रसिद्ध उद्यौगपति रोहित सेन, विनय पांडेय, पंचकूला ओद्यौगिक संगठन के अध्यक्ष अरूण ग्रोवर, अमरनाथ गोयल और वीरेंद्र गर्ग सहित पंचकूला ओद्यौगिक संगठन के पदाधिकारी और डीपी सिंघल भी उपस्थित थे। 

https://propertyliquid.com

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

Prize distribution on occasion of birthday of sai baba in sector 12-a Panchkula

News 7 World-

Panchkula

For Detailed News-

Prize distribution on occasion of birthday of sai baba in sector 12-a Panchkula

1st position in Essay writing competition district level

https://propertyliquid.com

Richa Verma
D C Model sr sec school

Panchkula

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

राष्टï्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन (एनएपीएस) सरकार की महत्वपूर्ण योजना, स्टॉफ के 10 प्रतिशत प्रशिक्षु रखना जरूरी : सीईओ सुशील कुमार

-जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार ने की राष्टï्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना की प्रगति की समीक्षा


सिरसा, 23 नवंबर।

https://propertyliquid.com


जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि  शिक्षुता अधिनियम 1961 के तहत एनएपीएस स्कीम में सभी सरकारी विभागों में कुल कर्मचारियों का 10 प्रतिशत व निजी प्रतिष्ठïानों में 2.5 से 10 प्रतिशत प्रशिक्षु लगाना अनिवार्य है। सभी विभाग नियमानुसार प्रशिक्षुओं की नियुक्ति करें और प्रोफाइल को अपडेट करना सुनिश्चित करेें। उन्होंने सभी विभगााध्यक्षों को निर्देश दिए कि 30 नवंबर तक अपने-अपने विभागों में स्टॉफ संख्या के अनुसार प्रशिक्षुओं को नियुक्त करवाएं।


सीईओ मंगलवार को  लघुसचिवालय स्थित सभागार में जिला शिक्षुता कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने शिक्षुता अधिनियम के बारे में जरूरी निर्देश दिए तथा योजना के तहत किए गए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में प्रिंसिपल एवं सहायक शिक्षुता सलाहकार राजकीय औद्योगिक संस्थान लाल चंद रिवाडिय़ा, प्लेसमेंट ऑफिसर राम कुमार, देशराज महता, श्याम सिंह सहित विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारी मौजूद थे।


उन्होंने कहा कि नए नियमों के अनुसार विभाग अपने कर्मचारियों के अनुसार निर्धारित संख्या में प्रशिक्षु लगा सकते हैं, जिसमें 5 प्रशिक्षण सीटें फ्रेशर व स्किल सर्टिफिकेट होल्डर प्रशिक्षुओं के लिए रिजर्व रखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि जिन प्रतिष्ठानों द्वारा अभी तक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया है वे पोर्टल तुरंत पंजीकृत करवाएं। इसके अलावा जिन विभागों की प्रोफाइल लॉगइन की समस्या आ रही है वे तुरंत आईटीआई से स पर्क करके अपनी प्रोफाइल नए पार्टल पर अपडेट करवाएं। उन्होंने बताया कि हाल ही में आईटीआई पास आउट बच्चे विभिन्न विभागों में ऑनलाइन के माध्यम से प्रशिक्षु प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं।


प्राचार्य एवं सहायक शिक्षुता सलाहकार लालचंद रिवाडिय़ा ने ष्ह्म् किसी भी विभाग को पार्टल से संबंधित किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो वे आईटीआई सिरसा में संपर्क करके इसका समाधान करवाएं। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों से कहा कि विभाग द्वारा जारी किए गए नए शेड्यूल के अनुसार सभी प्रतिष्ठïान प्रशिक्षु रखें। इसके अलावा प्रशिक्षु लगे प्रशिक्षार्थियों को स्टाइफंड राशि प्रशिक्षु अधिनियम 1961 व नियम 1992 में किए गए संशोधन अनुसार दिया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आ रही हैं वे आईटीआई सिरसा में स पर्क कर सकते हैं, समस्या का तत्परता से निदान किया जाएगा।

For Detailed News-

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

स्मोग के मद्ïदेनजर मुख्य सडक़ों पर किया जाएगा पानी का छिडक़ाव : उपायुक्त अनीश यादव

-जिल में अब तक पराली जलाने के मिले 250 मामले, सात लाख रुपये से अधिक का लगाया जा चुका जुर्माना


-प्रदूषण को लेकर प्रशासन गंभीर, उल्लंघना करने वालों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई


-डोर टू डोर की तरह व्यवसायिक प्रतिष्ठïानों से भी किया जाएगा कचरे का उठान


-शहर को कैटल फ्री व स्वच्छ बनाना प्रशासन की प्राथमिकता


सिरसा, 23 नवंबर।

For Detailed News-


उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि इन दिनों स्मोग के कारण पर्यावरण प्रदूषण का स्तर बढ़ा है, जोकि स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक है, विशेषकर बुजुर्गों, दमा के रोगियों व छोटे बच्चों के लिए ज्यादा घातक है। प्रशासन की ओर से प्रयास है कि विभिन्न पहलुओं पर काम करते हुए स्मोग की उत्पन्नता में कमी लाते हुए वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई ) के स्तर को नीचे लाया जाए। इसी के मद्ïदेनजर प्रशासन की ओर से शहर की मुख्य सडक़ों पर दिन में दो बार पानी का छिडक़ाव किया जाएगा। इसी कड़ी में सोमवार शहर के विभिन्न क्षेत्रों की मुख्य सडक़ों पर पानी का छिडक़ाव किया गया।


्् उपायुक्त ने बताया कि वायु प्रदूषण को लेकर प्रशासन पूरी तरह से गंभीर है और इस दिशा में सुधार को लेकर कार्य किए जा रहे हैं। वायु प्रदूषण को बढ़ावा देने वाली विभिन्न गतिविधियों पर प्रशासन पूरी तरह से नजर बनाए हुए और जहां पर भी उल्लंघना पाई जाती है, तो उसके खिलाफ नियमा अनुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने शहर की मुख्य सडक़ें जहां पर धूल कण ज्यादा रहते हैं, वहां पर फायर ब्रिगेड वाहन द्वारा दिन में दो बार पानी का छिडक़ाव करने का निर्णय लिया है।


उन्होंने बताया कि पराली जलाने की घटनाओं पर अंकुश के लिए  एसडीएम से लेकर तहसीलदार स्तर के अधिकारी निगरानी रखे हुए हैं। इसके अलावा गांव स्तर पर भी कृषि अधिकारी, ग्राम सचिव, पटवारी आदि की टीमों का गठन किया गया है, जो पराली जलाने वालों पर जुर्माने के साथ-साथ उन्हें पराली न जलाने के लिए जागरूक भी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन को अब तक सैटेलाइट के  माध्यम से 250 मामले पराली जलाने के मिले हैं। पराले जलाने के मामलों में अब तक सात लाख रुपये से अधिक का जुर्माना किया जा चुका है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि शहर को कैटल फ्री व स्वच्छ बनाना प्रशासन की प्राथमिकता है। स्वच्छता को लेकर पार्कों व सार्वजनिक स्थानों के रखरखाव व मरम्मत कार्यों बारे संबंधित को नियमों अनुसार पार्कों के मरम्मत कार्य बारे आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। यदि कहीं पर भी कमी पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि डोर टू डोर कचरा उठान कार्य को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा और घरों के साथ-साथ व्यवसायिक प्रतिष्ठïानों से भी डोर टू डोर भांति कचरे का उठान किया जाएगा।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

IGNOU extends Admission up to 30th November, 2021

For Detailed News-

The Indira Gandhi National Open University (IGNOU) has extended the last date of submission of online Fresh admission of all Masters, Bachelor & Diplomas programmes up to 30th November, 2021 for the July-2021 session. This extension of last date shall not apply to Certificate and Semester-based programmes, i.e., MP, MPB, PGDMM, PGDFM, PGDHRM, PGDOM, PGDFMP, DBPOFA, PGDIS, MCA, BCA, and all Certificate and Awareness programmes of 6 months duration or less. Details of the IGNOU academic programmes for the July, 2021 session can be accessed from the link https://ignouadmission.samarth.edu.in/. The prospective learners can apply for Masters/Bachelor/Diploma programmes of the University on the official website, informed The Senior Regional Director of IGNOU Regional centre Chandigarh Dr. A. K. Dimri. Last date of submission of ‘online’ admission form for the July session was earlier fixed for November, 22. 

https://propertyliquid.com

For all those candidates, who have been planning to get admission in any of the IGNOU courses can apply for the same online. Firstly the candidate has to register themselves (if not registered) on the official website i.e https://ignouadmission.samarth.edu.in/. Whereas those who have already registered can simply login with the id- password and fill up the application form for the admission in the July session at Indira Gandhi National Open University for 2021. Also, before filling up the IGNOU admission form, candidates must go through the general instructions, eligibility criteria, fee details, duration, etc. on the official website. Applicants can also download the complete details of the programmes from the IGNOU website.