Five students ,Parul Sharma, Chhape Ram, Balbir Singh, Megha Sharma, and Anjal Azad of the Centre for Medical Physics, Panjab University, Chandigarh, have been selected as Radiation Safety Officer, Class-I, (Gazetted) in the Department of Medical Education, Himachal Pradesh.
Two students will work at Indira Gandhi Medical College, Shimla, H.P. and three students will work at Shri Lal Bahadur Shastri Medical College, Mandi, H.P.
Dr Vivek Kumar, Chairperson informed that The Centre for Medical Physics, Panjab University is the only centre in North India awarding M.Sc. in Medical Physics degree.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-11-22 17:28:272021-11-22 17:28:315 Students of Centre for Medical Physics, PU selected as Radiation Safety Officer
Chandigarh, November 22:-Sh. Ravi Kant Sharma, Mayor, Chandigarh laid foundation stone for providing canal based water supply to village Dhanas, Sarangpur and 8448 flats, Dhanas, here today morning in the presence of Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, other officers of MCC and prominent persons of the area.
While speaking on the occasion after laying the foundation stone, the Mayor said that there was a long pending demand of the local residents for canal water supply. He said that the areas will be supplied canal based water supply involving expenditure of Rs. 32 lacs.
He said that with the provision of canal based water supply, the water pressure during summer season will be increased and the requirements of local residents fulfilled. He asked the concerned engineers to complete the work within stipulated time period.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-11-22 17:23:412021-11-22 17:23:45Mayor lays foundation stone for canal water supply at Dhanas
The Department of Oral & Maxillofacial Surgery and General Surgery of Dr. Harvansh Singh Judge Institute of Dental Sciences and Hospital, Panjab University Chandigarh organized a a day long Continuing Dental Education(CDE) Programme on theme Medical emergencies in Dental Practice.
The event was presided over by Dr. Jagat Bhushan, Controller of Examination, Panjab University, Chandigarh and chaired by Prof. Hemant Batra, Principal-cum-Professor of the Institute and Dr. Satinder Gomber, ex-HOD Department of Anaesthesia, GMCH, sector-32 Chandigarh which was attended by 300 students and faculty of the Institute.
The CDE Programme comprised of lectures delivered by an array of distinguished faculty members of the Institute with the main focus on providing knowledge and expertise to deal with medical emergencies in Dental Practice. Knowledge to deal with COVID-19 was also shared with the audience. Live demonstration on Basic Life Support was given by Dr. Harsimran Kaur Boparai and Dr. Sukhwinder Singh.
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-11-22 17:20:052021-11-22 17:20:09Continuing Dental Education Programme Held at PU
उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि जिला से संबंधित सभी तहसीलों/उप तहसीलों का प्रस्तावित कलेक्टर रेट वर्ष 2022-23 सरकार की हिदायत अनुसार निर्धारण के लिए प्राप्त हो चके है। इस संबंध आमजन, प्रॉपर्टी डीलर या अन्य किसी भी व्यक्ति अपनी आपत्तियां 30 नवंबर 2021 से पहले जिला राजस्व अधिकारी कार्यालय सिरसा में दे सकते है। उन्होंने बताया कि प्रस्तावित कलेक्टर रेट वर्ष 2022-23 जिला प्रशासन सिरसा की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटसिरसाडॉटजीओवीडॉटइन (www.sirsa.gov.in) पर अपलोड कर दिए गए है। निर्धारित तिथि के उपरांत प्राप्त आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-11-22 17:04:592021-11-22 17:05:04कलेक्टर रेट के संबंध में आमजन 30 नवंबर तक दर्ज करवा सकते हैं अपनी आपत्तियां : उपायुक्त
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का उद्देश्य पात्र परिवारों को प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देकर, उनकी आय में वृद्धि करना है। इसके लिए जिला के शहरी व ग्रामीण इलाकों में 30 नवंबर से अंत्योदय ग्राम उत्थान योजना मेलों का आयोजन किया जाएगा।
उपायुक्त सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम डबवाली राजेश पुनिया, नगराधीश गौरव गुप्ता, सीएमजीजीए रोमिल होतवानी, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बत्तरा सहित सभी विभागाध्यक्ष मौजूद थे।
उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना प्रदेश सरकार की फ्लैगशिप योजना है। इस योजना का उद्देश्य जिन परिवारों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है, उन्हें विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुचा कर उनकी आय में वृद्धि करना है। उन्होंने निर्देश दिए कि इन मेलों में विभिन्न 19 विभागों की सौ से अधिक योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को पहुंचाया जाएगा। योजना के तहत जिला में अबतक 1933 पात्र परिवारों को चिन्हित किया गया है। सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग के कर्मचारियों की टीम बनाएं, जो मेला में आने वाले लोगों को अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी सही ढंग से दे और मौके पर ही योजना के तहत उनके आवेदन भी करवाए जाए। इसके लिए संबंधित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में नोडल अधिकारी नियुक्ति किए गए हैं। नगर परिषद सिरसा क्षेत्र के लिए सीईओ जिला परिषद को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-11-22 17:00:202021-11-22 17:00:2730 नवंबर को खंड सिरसा में आयोजित किया जाएगा पहला अंत्योदय ग्राम उत्थान मेला : उपायुक्त अनीश यादव
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि सरकार द्वारा आमजन की सुविधाओं के लिए नई प्रणाली शुरु की जाती हैं, इसलिए अधिकारी समयबद्ध सेवाओं को लेकर आए आवेदनों को गंभीरता से कार्य करें। ई-ऑफिस प्रणाली में जिला की रैंकिंग में सुधार हुआ है, जोकि अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत से संभव हो पाया है। पीएम विंडो, सीएम विंडो व सोशल मीडिया की संबंधित अधिकारी प्रतिदिन मॉनेटरिंग करें और पुरानी लंबित शिकायतों का तत्परता से समाधान करते हुए उन्हें शून्य करें।
उपायुक्त सोमवार को स्थानीय लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में ई-ऑफिस प्रणाली, सरल पोर्टल, सीएम विंडो, पीएम विंडो व सोशल मीडिया को लेकर विभागाध्यक्षों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में उपायुक्त ने विभागवार प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम सिरसा जयवीर यादव, एसडीएम डबवाली राजेश पुनिया, नगराधीश गौरव गुप्ता, सीएमजीजीए रोमिल होतवानी, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी नरेश बत्तरा सहित सभी विभागाध्यक्ष मौजूद थे।
उपायुक्त अनीश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं ई-ऑफिस प्रणाली, सरल पोर्टल, सीएम विंडो का रिव्यू करते हैं, इसलिए अधिकारी समयबद्ध सेवाओं को लेकर गंभीरता से कार्य करें। साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार ई-ऑफिस प्रणाली में जिला की रैंकिंग में सुधार हुआ है, जोकि अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत से संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि ई-ऑफिस में लक्ष्य को बढाया गया है, इसलिए सभी विभाग बढ़े हुए लक्ष्य के अनुसार कार्य करें।
उपायुक्त ने कहा कि सरकार की हिदायतों के अनुसार सोशल मीडिया पर आई शिकायतों के निवारण 48 घंटों के अंदर-अंदर किया जाना जरूरी है, इसलिए संबंधित विभाग ऐसी शिकायतों का तत्काल निवारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सीएम विंडो पर आई शिकायतों के निपटान कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कहा कि सीएम विंडों पर आई शिकायतों का निपटान जल्द से जल्द करवाएं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2021-11-22 16:55:452021-11-22 16:55:49ई-ऑफिस में विभागों का सराहनीय कार्य, जिला की रैंकिंग में सुधार : उपायुक्त अनीश यादव