City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

सेक्टर-3 में आज पेट एनिमल मेडिकल सेंटर के सामने पेट एनिमल हेल्थ सोसाइटी, पंचकूला द्वारा रॉयल केनल क्लब, पंचकूला के सहयोग से डॉग शो का आयोजन किया गया।

For Detailed News-

पंचकूला, 14 नवंबर- सेक्टर-3  में आज पेट एनिमल मेडिकल सेंटर के सामने पेट एनिमल हेल्थ सोसाइटी, पंचकूला द्वारा रॉयल केनल क्लब, पंचकूला के सहयोग से डॉग शो का आयोजन किया गया। हरियाणा के मुख्य सचिव व पेट एनिमल हेल्थ सोसाइटी के अध्यक्ष श्री विजय वर्धन समारोह के मुख्य अतिथि रहे। श्री अंकुर गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव, पशु पालन एवं डेयरी विभाग, डॉ. बीरेंद्र लौरा, महानिदेशक, पशु पालन एवं डेयरी और श्री विनय प्रताप सिंह, उपायुक्त पंचकूला कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे।


शो के दौरान भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के बेल्जियम शेफर्ड नस्ल के 7 डॉग के एक डॉग स्क्वॉड ने विभिन्न प्रकार के कार्य कलापों का शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें मुख्य अतिथि को सलामी देना, विस्फोटकों को सूंघकर ढूँढना, मानव खोज, आपदाओ ंके दौरान खोज और बचाव अभियान, साहस और     दृढ ़संकल्प के साथ बाधाओ ंको पार करना आदि शामिल रहे। अखिल भारतीय पुलिस चैम्पियनशिप खेलो ंमे ंभारत तिब्बत सीमा पुलिस के डॉग स्क्वॉड ने 15 स्वर्ण, 21 रजत, 5 कांस्य पदक जीते हैं और चार बार ओवर आल चैंपियन रहा है।


डॉ. अनिल बनवाला, उपनिदेशक, पशु पालन एवं डेयरी पंचकूला व संयोजक, पेट एनिमल हेल्थ सोसाइटी ने बताया कि प्रतियोगिता में 10 विभिन्न नस्ल-वार श्रेणियों में 100 से अधिक पेट्स ने शो में भाग लिया। ब्रीड प्रतियोगिता के बाद बेस्ट ऑफ शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे डॉ. एस. पी. सिंह ने निर्णायक की भूमिका निभाई। शिव जोशी की ग्रेट डेन नस्ल के डॉग बिलो को बेस्ट ऑफ शो का विजेता और ललित मोहन आर्य के गोल्डन रिट्रीवर नस्ल के डॉग टॉम को और चारवी जैन की शिट्जू नस्ल के डॉग को क्रमशः दूसरा और तीसरा बेस्ट ऑफ शो घोषित किया गया। कार्यक्रम में 23 विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए तथा 37 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया ।


डॉग शो के दौरान पेट एनिमल मेडिकल सेंटर द्वारा विभिन्न सेवाएं जैसे- रेबीज रोधी टीकाकरण, सामान्य स्वास्थ्य जांच, डीवॉर्मिंग आदि मुफ्त प्रदान की गईं। पशुओं के कल्याण के लिए पशुओं में क्रूरता की रोकथाम के संबंध में जागरूकता अभियान भी चलाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न हितधारकों और निजी फर्मों ने अपने स्टाल लगाए और अपने विशिष्ट उत्पादो ंऔर सेवाओं का प्रदर्शन किया।

https://propertyliquid.com


डॉ. एम आर सिंगला, सदस्य, पेट एनिमल हेल्थ सोसाइटी, पंचकूला ने आयोजन समिति के सदस्यों – डॉ. रंजीत जादोन, डॉ. विकास जागलान, डॉ. रामबीर ठाकन, डॉ. सुषमा यादव, डॉ. सुरेंद्र दुहन, डॉ. जसपिंदर सिहाग, डॉ संजय खोखर, डॉ समीर भारद्वाज, डॉ सुभाष अहलावत, डॉ कोमल, डॉ रूपराम और डॉ संगीता माथुर का कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
 

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

प्रदेश के सभी बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना ही परिषद का उद्देश्य-प्रवीण अत्री

आशियाना कांपलेक्स के बच्चों के साथ मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने मनाया बाल दिवस


बाल दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने जीता दिल


सभी बच्चों में वितरित किए स्कूल बैग, कॉपी किताबें व अन्य सामान

For Detailed News-

पंचकूला-14 नवंबर- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस के अवसर पर आशियाना कंपलेक्स में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में मानद महासचिव श्री प्रवीण अत्री ने शिरकत की। इस अवसर पर बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाते हुए दर्शाया की प्रतिभा परिचय की मोहताज नहीं होती।


मानद महासचिव श्री प्रवीण अत्री ने इस अवसर पर राज्यपाल एवं अध्यक्ष हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद श्री बंडारू दत्तात्रेय का बाल दिवस के अवसर पर संदेश सभी बच्चों को दिया। उन्होंने कहा कि परिषद प्रदेश भर के हर उस अंतिम बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाना चाहती है जो कि प्रतिभावान तो है लेकिन संसाधनों के अभाव में उसने सपने देखने छोड़ दिए हैं। हर प्रतिभावान बच्चे के सपनों को पंख लगाने का कार्य परिषद कर रही है। परिषद विभिन्न योजनाओं और कार्यों के माध्यम से बाल कल्याण के कार्य को सुचारु रुप से आगे बढ़ा रही है। जिसका लाभ प्रदेश के लाखों बच्चों को मिल रहा है। इस दौरान मानद महासचिव श्री प्रवीण अत्री ने बच्चों को स्कूल बैग, किताबें, टिफिन व अन्य सामान वितरित किया। उन्होंने बच्चों से अपील की कि सभी बच्चे शिक्षा जरूर ग्रहण करें और अपने अंदर छिपी प्रतिभा को भी लगातार निखारते रहे। कार्यक्रम के दौरान बच्चे बेहद उत्साहित दिखाई दिए और सभी बच्चों ने इस दौरान जमकर डांस किया। कार्यक्रम में मंच संचालन जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप दलाल ने किया।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर वरिष्ठ बाल कल्याण अधिकारी ओपी मेहरा, बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह, पीएस विपिन अग्रवाल, कार्यक्रम अधिकारी अमिता, कार्यक्रम अधिकारी मंजू, पार्षद राजेश कुमार, प्रधान वीरो देवी, प्रधान संतोष,  गुरमीत, पंकज, रामकरण, अमृत पाल, नमिषा, शिवानी व अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे। 

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

आगामी 28 नवंबर तक बढ़ाया गया महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा

सिरसा, 14 नवंबर।

For Detailed News-


जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन अनीश यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार ने महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा को कुछ शर्तों और ढील के साथ 28 नवंबर, 2021 की सुबह 5 बजे तक बढ़ा दिया है। जिलाधीश ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के जारी हिदायतों की पालना अवश्य करें ताकि कोरोना संक्रमण से स्वयं बचा जा सके और दूसरे लोगों को भी सुरक्षित रखा जा सके।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि यह निर्णय कोविड सकारात्मकता दर एवं नए कोविड सकारात्मक मामलों की संख्या में गिरावट के दृष्टिïगत लिया गया है ताकि कोविड महामारी को रोकने के लिए निवारक और एहतिहाती उपायों को जारी रखा जा सके। जिलाधीश ने बताया कि रेस्तरां, बार, जिम, स्पा, सिनेमा हॉल, आदि को पूरी क्षमता के साथ संचालित करने की छूट दी गई है। हालांकि इस दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जारी हिदायतों व एसओपी की पालना अवश्य करनी होगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा रेजिडेंशियल यूनिवर्सिटी के कैंपस को संबंधित समेस्टर शैड्यूल अनुसार फिजिकल तौर पर कक्षाओं को शुरू करने की अनुमति दी गई है। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा जारी एसओपी की पालना करनी होगी। उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा है कि वे हरियाणा सरकार द्वारा जारी नए दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करवाए।

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

प्रतियोगिताओं में भाग लेने से और निखरती है बच्चों की प्रतिभा : अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार

-बाल दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति, अतिरिक्त उपायुक्त ने विजेता बच्चों को किया सम्मानित


सिरसा, 14 नवंबर।

For Detailed News-


अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार ने कहा कि शिक्षक व अभिभावक बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें और उनका हौसला बढ़ाएं। प्रतियोगिताओं में भाग लेने से न केवल बच्चों का मनोबल बढ़ता है बल्कि उनकी प्रतिभा में भी और निखार आता है। बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनका सर्वांगीण विकास करने के लिए अभिभावकों, अध्यापकों, संस्थाओं व अन्य लोगों को अपना सहयोग व योगदान करना चाहिए ताकि वे पढ लिख कर सभ्य नागरिक बन सकें और देश व समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकें।


यह बात आज बाल दिवस के अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार ने बाल भवन सिरसा में जिला बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में स्कूली बच्चों, अभिभावकों व अन्य लोगों को संबोधित करते हुए कही। अतिरिक्त उपायुक्त ने महामहिम राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का संदेश पढकर सुनाया और बाल दिवस पर बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एसडीएम जयवीर यादव, सीएमजीजीए कुनाल चौहान, मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर, जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल, जिला रेडक्रॉस के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल, पार्षद सुमन शर्मा, सहायक प्रेम कुमार सहित विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थी, अध्यापक व अभिभावक मौजूद थे। इससे पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए जिला बाल कल्याण परिषद की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।


अतिरिक्त उपायुक्त ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने बच्चों से आग्रह किया कि वे अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति के लिए अपनी पूरी मेहनत व लग्र कार्य करें और मोबाइल से दूर रह कर अच्छी पुस्तकें पढने में रूचि लगाए। पढाई के साथ-साथ खेल व अन्य गतिविधियां भी बेहतर भविष्य में सहायक होती है। उन्होंने कहा कि माता-पिता भी बच्चों पर पढाई को लेकर अतिरिक्त दबाव न बनाए और उन्हें अपनी पसंद का करियर चुनने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि बच्चे पूरे अनुशासन में रह कर लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं, यदि ठान ले तो कोई भी लक्ष्य प्राप्ति असंभव नहीं है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने ने जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बच्चों के विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों व गतिविधियों की भी सराहना की। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दर्शकों को भाव विभोर कर जमकर तालियां बटोरी। सैंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों को शानदार प्रदर्शन के लिए रनिंग ट्रॉफी दी गई। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला बाल कल्याण परिषद की गतिविधियों के संचालन में सहयोग करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, दानवीर सज्जनों, सदस्यों एवं अन्य समाजसेवी लोगों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों द्वारा पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व अन्य विषयों पर बनाई गई पेंटिंग तथा बाल कृतियों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उनकी सराहना की। इससे पहले अतिरिक्त उपायुक्त ने सरस्वती मां के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारंभ किया।

City Mayor Harpreet Kaur Babla reviews Chhath Puja preparations at Sector 42 Lake, assures full support to Purvanchal community

पंचकुला : टाउन पार्क, सेक्टर 5 में दिव्या योग आयाम और गोल्डन हॉस्पिटल के द्वारा एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया ।

पंचकुला:

14th November 2021

News 7 World

FREE PHYSIOTHERAPHY

Check up Camp

Timings : 7AM to 11 AM

Free of Cost

First Come First Serve

मुफ़्त फिजियोथैरेपी शिविर

बाल दिवस के अवसर पर पंचकुला में टाउन पार्क, सेक्टर 5 में दिव्या योग आयाम और गोल्डन हॉस्पिटल के द्वारा एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया ।

पंचकुला में टाउन पार्क, सेक्टर 5 में एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया ।

जिसमें योग गुरु श्री सुरिंदर वर्मा जी प्राणायाम,ध्यान, आसन, स्वस्थ आहार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह और स्वस्थ जीवन शैली के बारे में पूरी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति योग को एक घंटा देता है, तो वह स्वस्थ और तनाव मुक्त जीवन जीता है। छात्र अध्ययन पर अधिक एकाग्रता रखते हैं, यदि वे सुबह योग करते हैं और अध्ययन में सर्वोत्तम परिणाम प्राप्त करते हैं।

गोल्डन हॉस्पिटल के द्वारा मुफ़्त फिजियोथैरेपी शिविर का आयोजन किया गया।

गोल्डन हॉस्पिटल के द्वारा मुफ़्त फिजियोथैरेपी, Bone Density Checkup, Hemoglobin Test, Blood Sugar Testing etc.

जिससें सेक्टर के लोगो को फ़ायदा हुआ