राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

फोर्टिस अस्पताल मोहाली के डाक्टरों ने 50 वर्षीय महिला के टूटे हुए हिप रिप्लेसमेंट इम्पलांंट का किया सफल इलाज

असंभव को किया संभव : जांघ की हड्डी के साथ टुटा हिप इम्प्लांट, फिर भी जटिल सर्जरी कर चलने लायक बनाया

लंबे समय से बिस्तर पर पड़ी 50 वर्षीय मरीज के टूटे हिप रिप्लेसमेंट का सफल इप्लांट

For Detailed News-

बठिंडा, 10 नवंबर ( ): फोर्टिस अस्पताल मोहाली के हड्डियों के माहिर डाक्टरों की टीम ने 50 वर्षीय मरीज हरजीत कौर जिसकी जांघ की हड्डी के साथ पुराना हिप रिप्लेसमेंट इम्प्लांट टूट गया था तथा वह दर्द से बुरी तरह आहत थी व उसके पुराने स्तन कैंसर ने मामले को और जटिल बना रखा था, का सफल आप्रेशन करके कई माह से बिस्तर पर मजबूर उक्त महिला को चलने योगय कर दिया है।


फोर्टिस अस्पताल के हड्डियों के विभाग के सीनियर कंस्लटेंट डा. संदीप गुप्ता की अगुवाई में डाक्टरों की टीम ने हड्डियों के जोड़ बदलने की अति-आधुनिक तकनीक ‘फेथ’ (फास्टट्रैक अनाटामिक इम्पलांटेशन ऑफ टोटल हिप) द्वारा कामयाबी से इस हिप रिप्लेसमेंट को संभव किया है।


डा. संदीप गुप्ता ने बताया कि जब मरीज को उनके पास लाया गया तो उनको बहुत ज्यादा दर्द था तथा वह चल फिर नहीं सकती थी। उनको कूल्हे तथा जांघ की हड्डी टूटी होने के कारण ज्यादा तकलीफ थी, क्योंकि पहले से लगाया गया इप्लांट भी टूट चुका था। इससे फोर्टिस की टीम ने तुरंत हिप रिप्लेसमेंट करने का फैसला लिया ताकि अन्य नुकसान से बचा जा सके।


डा. गुप्ता ने बताया कि मरीज के आप्रेशन पर दो घंटे का समय लगा तथा आप्रेशन से अगले दिन ही उनको वॉकर की सहायता से चल-फिरने को कहा गया। आप्रेशन के चार दिन बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। उन्होंने बताया कि हिप ज्वाइंट ट्रांस्पलांट के बाद वह बिल्कुल स्वस्थ हैं तथा अपने रोजाना के काम काज के काबिल हो गए हैं।


डा. संदीप गुप्ता ने बताया कि ‘फेथ’ तकनीक एक सुरक्षित सर्जरी है, जिससे आप्रेशन में पूरी कामयाबी हासिल होती है, क्योंकि यह मरीज की शारीरिक बनावट अनुसार इम्पलांट की लंबाई निश्चित करती है तथा मरीज की हड्डी छोटी या बड़ी होने की गुजांइश नहीं रहती तथा मांसपेशियों पर ज्यादा खिचाव नहीं पड़ता। उन्होंने बताया कि फोर्टिस अस्पताल मोहाली उत्तरी भारत में पहला ऐसा अस्पताल है, जहां समर्पित हिप रिप्लेसमैंट यूनिट स्थापित है।

https://propertyliquid.com


इस मौके मरीज हरजीत कौर ने कहा कि डा. संदीप गुप्ता ने उनको इलाज की सबसे बेहतरीन इलाज की पेशकश की। मैं अपने जैसे मरीजों को रिवीजन हिप रिप्लेसमेंट का सुझाव देती हूं।  

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

सेक्टर-21 पंचकूला में घग्गर नदी के किनारे स्थित छठ पूजा घाट पर विशाल शैड और सूर्य देव नारायण के भव्य मंदिर का होगा निर्माण- ज्ञानचंद गुप्ता

– अपने स्वैच्छिक कोष से 25 लाख रुपये देने की करी घोषणा-गुप्ता
– इससे पहले लगभग 2.50 करोड़ रुपये की लागत से छठ पूजा घाट का किया गया था निर्माण- गुप्ता

For Detailed News-

पंचकूला, 10 नवंबर- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने घोषणा करते हुए कहा कि सेक्टर-21 पंचकूला में घग्गर नदी के किनारे स्थित छठ पूजा घाट पर विशाल शैड और सूर्य देव नारायण के भव्य मंदिर का निर्माण किया जायेगा। इसके लिये उन्होंने छठ पूजा समिति पंचकूला को अपने स्वैच्छिक कोष से 25 लाख रुपये देने की घोषणा की।


श्री गुप्ता आज सेक्टर-21 में घग्गर के किनारे छठ पूजा घाट पर आयोजित छठ पूजा पर्व कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।


इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल और हरियाणा परिमंडल की चीफ पोस्ट मास्टर जनरल श्रीमती रंजू प्रसाद भी उपस्थित थे।


पूर्वांचल के लोगों को छठ पूजा पर्व की बधाई व शुभकामनायें देते हुये श्री गुप्ता ने कहा कि घग्गर नदी के किनारे पर छठ पूजा घाट बनने के बाद यहां शैड की आवश्यकता काफी लंबे समय से महसूस की जा रही थी। उन्होंने कहा कि क्योंकि छठी माता की पूजा सूर्य देव के साथ जुड़ी हैं इसलिये घाट पर सूर्य देव नारायण का एक भव्य मंदिर भी स्थापित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 6 वर्ष पूर्व जब घग्गर नदी पर छठ पूजा घाट की स्थापना की परिकल्पना की गई थी तो उस समय अनेक अड़चने आई और यह भी कहा गया कि यहां पानी के बहाव को देखते हुये घाट का निर्माण संभव नहीं हैं परंतु लोगों के आशीर्वाद व सहयोग से उन्होंने प्रयास किया और लगभग 2.50 करोड़ रुपये की लागत से यहां छठ पूजा घाट का निर्माण किया गया।

https://propertyliquid.com


उन्होंने कहा कि यह हर्ष की बात है कि पूर्वांचल के भाई बहनों ने अपना जन्म स्थान छोड़कर पंचकूला व अन्य स्थानों पर आने के बावजूद भी अपनी पूर्वांचल की संस्कृति व सभ्यता को बनाये रखा और उसी जोश के साथ त्योहारों को मना रहे, जिस जोश से बिहार या यूपी में मनाया करते थे। यह उनका अपनी संस्कृति व सभ्यता के प्रति प्रेम का ही परिणाम है कि आज इतनी बड़ी संख्या में लोग यहां छठी पूजा पर्व को मनाने के लिये एकत्रित हुये हैं।


श्री गुप्ता ने कहा कि छठ पूजा पर्व का एक अपना महत्व हैं, जिसमें  मातायें बहनें अपने बच्चों की लंबी आयु और परिवार की खुशहाली व समृद्धि के लिये बिना कुछ खाये पीये 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार हमारी आने वाली पीढ़ियों को भी अपनी सभ्यता व संस्कृति को याद रखने की प्रेरणा देता है।


इससे पूर्व श्री गुप्ता ने पंचकूला फेस-2 में आयोजित छठ पूजा पर्व में शिरकत की और वहां लोगों के साथ विधिवत पूजा अर्चना की।


इस अवसर पर हरियाणा परिमंडल की चीफ पोस्ट मास्टर जनरल श्रीमती रंजू प्रसाद ने पूर्वांचल के लोगों को बधाई व शुभकामनायें दी और छठी मईया पर एक भजन प्रस्तुत किया।


कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रंजीता मेहता, पार्षद हरेंद्र मलिक, श्यामलाल बंसल, प्रदेश युवामोर्चा महामंत्री योगेंद्र शर्मा, मंडलाध्यक्ष संदीप यादव, छठ पूजा समिति पंचकूला के अध्यक्ष धु्रव गुप्ता, इंद्रजीत चोरसिया, शेखर चोरसिया व समिति के अन्य सदस्य व पदाधिकारीगण व भारी संख्या श्रद्धालु उपस्थित थे।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

अतिरिक्त मुख्य सचिव 54वीं ‘योनेक्स सनराइज हरियाणा राज्य जुनियर बेडमिंटन चैंपियनशिप-2021‘ ताउ देवी लाल स्टेडियम के मल्टीपर्पज हाॅल में आयोजित प्राईज डिस्ट्रीब्यूशन समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की

-एडीजीपी हरियाणा श्री आलोक मित्तल व खेल विभाग के निदेशक श्री पंकज नैन ने विजेता खिलाड़ियों को किया सम्मानित


-अंडर-19 डबलस लड़कियों में उन्नति हुडा व पलक अरोड़ा ने जीता खिताब

For Detailed New


पंचकूला, 10 नवंबर- 54वीं ‘योनेक्स सनराइज हरियाणा राज्य जुनियर बेडमिंटन चैंपियनशिप-2021‘ के प्राईज डिस्ट्रीब्यूशन समारोह में जनस्वास्थ्य यांत्रिकी, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री देवेंद्र सिंह ने सेक्टर 3 स्थित ताउ देवी लाल स्टेडियम के मल्टीपर्पज हाॅल में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।


एडीजीपी हरियाणा श्री आलोक मित्तल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उनके साथ खेल विभाग के निदेशक पंकज नैन भी उपस्थित थे।


अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन पचंकूला के चार दिवसीय टूर्नामेंट में 22 जिलो से आए 376 खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन कर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीतने की शुभकामनायें दी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों ने मेडल जीत कर दुनिया में ख्याति प्राप्त की है और हरियाणा ने प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के सभी राज्यों के खिलाड़ियों में मेहनत व जोश के साथ खेलने की प्रेरणा भर दी है। आज हरियाणा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले के 6 करोड़, सिल्वर पदक विजेता को 4 करोड़ तथा कांस्य पदक विजेता को ढाई करोड़ रूपए का सम्मान देने वाला देश की प्रथम राज्य बन गया है।

https://propertyliquid.com


एडीजीपी हरियाणा श्री आलोक मित्तल व खेल विभाग के निदेशक श्री पंकज नैन व जिला बेडमिंटन एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।


अश्वनी गुप्ता मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में अंडर-17 डबलस लड़कियों में रोहतक की उन्नति हुडा व झज्जर की मुस्कान सांगवान ने खिताब जीता। लड़कों में मनराज सिंह फरीदाबाद व गगन सोनीपत ने खिताब जीता। अंडर-19 डबलस लड़कियों में उन्नति हुडा व पलक अरोड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लड़कों की अंडर-19 डबलस में रोहतक के ही भारत राघव व रमन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।


इस अवसर पर जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन पंचकूला के वाईस प्रेजिडेंटस डीपी सोनी, काॅर्डिनेटर डीपी सिंगल, सचिव जितेंद्र महाजन,  एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता एन के पायल तथा जिला बैडमिंटन ऐसोसिएशन के अन्य सभी प्रदाधिकारी भी उपस्थित थे। 

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

PU Results

Chandigarh November 10, 2021

This is to inform that the result of examination May, 2021 of the following courses have been declared/made public today.

For Detailed News-

1.      Master of Science (Mathematics) 2nd Semester Examination  – May,2021

2.      B.A. LLB.(Hons) (5 Year Integrated Course) 7th Semester Examination – May, 2021

3.      Bachelor of Arts Second Semester Examination  – May,2021

https://propertyliquid.com

The same can be seen at the respective Departments/Colleges or Panjab University website.

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

PU VC visited Museums of various departments

Chandigarh November 10, 2021

For Detailed News-

The Panjab University Vice Chancellor, Prof. Raj Kumar visited Museums of various departments today which included The Gandhi Bhavan, Ancient History, Fine Arts , Anthropology, Zoology, and Geology.

During his visit, he met the Chairpersons and the staff and interacted with them for enhancing the maintenance of the same. He urged all to explore possibilities of increasing the footfall of visitors. He also took stock of the issues faced by them and assured them of all  help  by the University authorities for the smooth running of the system. 

https://propertyliquid.com

The  officials accompanying VC included Mr Vikram Singh, CUS, Prof Promila Pathak, Prof Sukhbir Kaur, Prof Simrat Kahlon and Dr Manish Sharma, officials from XEN office  and Horticulture Division. 

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 13 नवंबर को लगाया जाएगा ड्राइव-इन टीकाकरण शिविर

सिरसा, 10 नवंबर।

For Detailed News-


कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 13 नवंबर को स्थानीय शहीद भगत सिंह स्टेडियम में ड्राइव-इनटीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि उपायुक्त अनीश यादव के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वैक्सीनेशन के शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने की कड़ी में 13 नवंबर को दो चरणों में प्रात: 9.30 बजे से साढ़े 12.30 बजे तथा शाम को 03.00 बजे से 05.30 बजे तक लगाया जाएगा।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना से बचाव के लिए जगह-जगह पर कैंप लगाकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। शिविर में कोविड-19 नियमों का पालन की जाएगी। शिविर में दो प्रकार की वैक्सीनेशन कोविशील्ड व कोवैक्सिन उपलब्ध रहेगी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन लगवाना जरूरी है, इसलिए अधिक से अधिक नागरिक उक्त शिविर में पहुंचकर वैक्सीनेशन का लाभ उठाएं।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

गांव भावदीन व फरवाईकला में लगेगा मेगा कैंप, मुफ्त कानूनी सहायता बारे दी जाएगी जानकारी

सिरसा, 10 नवंबर।

For Detailed News-


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला के गांव भावदीन व फरवाईकलां में मेगा कैंप लगाया जाएगा। 11 नवंबर को गांव भावदीन व 12 नवंबर को गांव फ रवाईकलां में मेगा लीगल सर्विस कैंप का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनुराधा ने दी।

https://propertyliquid.com


उन्होंनेे बताया कि इन कैंपों में लोगों को मुफ्त कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही जिला के विभिन्न विभागों से संबंधी योजनाओं की जानकारी भी इन कैंपों में दी जाएगी। इन कैंप में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेयरमैन राजेश मल्होत्रा व उपायुक्त अनीश यादव शिरकत करेंगे। इस दौरान जिला विकास पंचायत अधिकारी, जिला समाज कल्याण, जिला कल्याण, रेडक्रॉस, तहसीलदार, जिला शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग,जिला खाद्य विभाग, बिजली निगम, हरियाणा रोडवेज,जनस्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग, वन विभाग आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि इन विभागों से संबंधित कोई भी समस्या होगी, उनका समाधान किया जाएगा।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

Environment & City Beautification committee meeting held

For Detailed News-

Chandigarh, November 10: – A meeting of Environment & City Beautification committee, Municipal Corporation Chandigarh was held here today in the conference hall under the chairmanship of Sh. Sachin Kumar Lohatiya and attended by other member councillors of MCC namely Sh. Rajesh Gupta, Smt. Heera Negi, and concerned officers of MCC.

https://propertyliquid.com

During the meeting, the committee accorded approval to following agenda items:-

·     Rough cost estimated for the work of Landscaping Works in Green Belt Village Maloya, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 14.03 lac.

·     Rough cost estimated for providing and fixing of open air Gym equipments in 2 No. Parks, Sector 48, Chandigarh at an estimated cost of Rs. 6.57 lac.

·    Rough cost estimated for construction of cement concrete walking track in park near H. No. 622 & repair work in park near H. No. 647 Milk Colony, Dhanas at an estimated cost of Rs. 4.45 lac