राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

PU Results

Chandigarh November 2, 2021

For Detailed News-

This is to inform that the result of examination May, 2021 of the following courses have been declared/made public today.

1.            B.Sc.(Hons) (Bio-Technology) Second Semester – May,2021

2.            B.Sc.(Microbial and Food Technology) 2nd Semester – May,2021

3.            M.Sc. ( Information Technology ) 2nd Semester – May,2021

4.            Master of Arts (Sociology) 2nd Semester May,2021

5.            Master of Computer Applications ( MCA ) 4th Semester – May,2021

6.            B.A. LLB.(Hons) (5 Year Integrated Course) 6th Semester – May,2021

7.            B.Com. LL. B. (Hons) 5 Year Integrated Course 6th Semester – May,2021

8.            Master of Arts [Punjabi] 2nd Semester -May,2021

https://propertyliquid.com

The same can be seen at the respective Departments/Colleges or Panjab University website.

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

आईटीआई बिटना में आवेदन हेतु आवेदन पोर्टल 3 नवंबर से 15 नवंबर तक पुनः खुला

For Detailed News-

पंचकूला, 2 नवंबर- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) बिटना कालका में दाखिला लेने से वंचित विद्यार्थियों के लिए आवेदन हेतु पोर्टल दोबारा 3 नवंबर से 15 नवंबर तक खोल दिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आईटीआई की प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिका तक्षक ने बताया कि प्रार्थी आवेदन के लिए संस्थान में बने हैल्प डैस्क की मदद से भी अपना फार्म भर सकते हैं जो कि निःशुल्क है। नये आवेदन करवाने वाले प्रार्थी  दाखिले हेतु 21  नवंबर से 26 नवंबर तक चलने वाली पांचवी काउंसलिंग की दाखिला प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं। इस दौरान प्रार्थियों को रिक्त शीट की सूची से अवगत करवाया जायेगा व मेरिट में आने वाले प्रार्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच व दाखिला फीस आदि प्रक्रिया संस्थान में की जायेगी।

https://propertyliquid.com

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

कृषि विज्ञान केंद्र ने गांव टोडा में एकीकृत कृषि प्रणाली पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का किया आयोजन

https://propertyliquid.com

पंचकूला, 2 नवंबर- हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र पंचकूला ने गांव टोडा ब्लॉक बरवाला में एकीकृत कृषि प्रणाली पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। ये प्रशिक्षण प्रोग्राम पंचकूला जिले में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत एकीकृत कृषि प्रणाली परियोजना के तहत लगाए जा रहे हैं, जिनकी प्रभारी कृषि विज्ञानं केंद्र की समन्यवक श्रीमती श्रीदेवी तल्लप्रगडा जी हैं।


आज के बदलते कृषि युग में एकीकृत कृषि प्रणाली को समय की जरुरत बताते हुए उन्होंने बताया कि प्राकृतिक संसाधनों का सही इस्तेमाल करने के लिए और खेती में रिस्क कम करने के लिए एकल कृषि को छोड़कर सामनावित कृषि प्रणाली को अपनाना बहुत ही  आवश्यक है। वर्तमान में, किसान मुख्य रूप से फसल उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करते हैं जो कि किसानों की आय और रोजगार में उच्च स्तर की अनिश्चितता के अधीन है।


इस प्रतियोगिता में एक खेत की आय बढ़ाने के लिए उपयुक्त रणनीति विकसित करना अनिवार्य है। विभिन्न कृषि उद्यमों जैसे फसल, पशुपालन, मत्स्य पालन, वानिकी आदि के एकीकरण से कृषि अर्थव्यवस्था में काफी संभावनाएं हैं। ये उद्यम न केवल किसानों की आय के पूरक हैं बल्कि पारिवारिक श्रम रोजगार बढ़ाने में भी मदद करते हैं। एकीकृत खेती में जुड़ी गतिविधियों से अंडा, दूध, मशरूम, सब्जियां, शहद और रेशमकीट कोकून जैसे उत्पादों के माध्यम से  किसान की आय स्थिर एवं दोगनी की जा सकती है।

For Detailed News-


 कृषि विज्ञानं केंद्र के कृषि अर्थशस्त्री डॉ गुरनाम सिंह ने अपने वक्तव्य में किसानो से खेती बाड़ी का पूरा लेखा जोखा रखने की सलाह देते हुए बताया कि हम कृषि लागत को कम करके जो भी संसाधन हमारे पास उपलब्ध हैं उनका सही इस्तेमाल करके ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। उन्होंने बताया कि दो या दो से अधिक कृषि उद्यम अपनाकर सालाना आय सुनिश्चित की जा सकती है।


बागवानी विशेषज्ञ डॉ राजेश लाठर ने परम्परागत खेती के साथ साथ फूलों, फलों और औषधिय पौधों की खेती करने पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि पंचकूला जिला बागवानी के लिए हर तरह से अनुकूल है और किसान बागवानी को एक बहुत ही अच्छे विकल्प के तौर पर ले सकते हैं। इस प्रोग्राम में किसानो को जैविक खाद का महत्व बताया और बीज उपचार के लिए परियोजना के तहत एक एकड़ के लिए जैविक खाद वितरित किया गया।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

दीपावली पर्व के मद्देनजर उपायुक्त ने जिला वासियों को कोविड दिशा-निर्देशों की पालना करने की की अपील

-बाज़ारों में जाते समय मास्क व उचित सामाजिक दूरी का करें पालन-उपायुक्त

For Detailed News-

पंचकूला, 2 नवंबर- उपायुक्त विनय प्रताप सिंह ने दीपावली के मद्देनजर जिला वासियों से अपील की है कि वे दीपावली के पर्व को श्रद्धापूर्वक मनाने के साथ-साथ कोविड दिशा-निर्देशों की पालना अवश्य करें। उन्होंने कहा कि कोरोना कम हुआ परंतु पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है।


श्री विनय प्रताप सिंह ने कहा कि जनता के सहयोग और स्वास्थ्य विभाग के लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप जिला में कोरोना का ग्राफ घट कर काफी कम हो गया है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में त्यौहारों का बहुत महत्व है और दीपावली को पूर्ण श्रद्धा व उत्साह से मनाया जाता है। परंतु कोविड के समय में हमें त्यौहारों के दौरान विशेष एहतियात बरतने की आवश्यकता है क्योंकि कोविड एक-दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बाजारों मे खरीदारी के समय उपयुक्त दूरी बनाए रखें व मास्क का प्रयोग अवश्य करें।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने कहा कि कोविड को हराने के लिए प्रशासन के प्रयासों के साथ-साथ जनता का सहयोग अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हम कोविड दिशा-निर्देशों का पालन करके स्वयं के साथ-साथ दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं। उन्होंने जिला वासियों से आहवान किया कि वे कोविड से बचने के लिए अपनी दिनचर्या में योग को अवश्य शामिल करें। योग हमारे शरीर में न केवल रोग प्रतिरोधक श्रमता को बढाता है बल्कि शरीर को उर्जावान भी बनाता है।

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

Commissioner suspends MCC officials for misconduct on duty

Chandigarh, November 2:- Ms. Anindita Mitra, IAS, Commissioner, Municipal Corporation, Chandigarh has suspended three MCC officials on charges of ‘Misconduct on duty’ involving the concern of wrongly issued coupons to vendors for sector 17, Plaza including charge sheet to OSD-II for lack of supervision being officer incharge.

https://propertyliquid.com

The Commissioner suspended Sh. Sudesh Kumar, Senior Assistant, presently posted in parking branch with immediate effect for gross misconduct on his part by not performing his specific duty assigned to him of issuance of coupons to the shopkeepers of sector 17 only.

Sh. Yogesh Kumar, clerk and Sh. Simranjeet Singh, peon in office of Executive Engineer, Roads division No.3 have also been suspended with immediate effect for gross misconduct on their part by performing the unauthorized duty which was not assigned to them by the competent authority and wrongly issued coupons to the vendors which was supposed to be issued to shopkeepers of sector 17 only.

During suspension period their headquarter will be office of joint commissioner, MCC.

For Detailed News-

In addition to that the Commissioner has also charge sheeted Sh. Surinder Sharma, Account Officer, looking after the charge of OSD-II, MCC for lack of supervision being officer incharge of the issuance of coupons for setting up of temporary stalls for Diwali festival.

Meanwhile, the wrongly issued slips were withdrawn immediately and enforcement wing of MCC removed all the unauthorized vendors from sector 17.

राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला के किडनी ट्रांसप्लांटेशन सर्जन को सम्मानित किया

ऐलनाबाद उपचुनाव की मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न

– इनेलो उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला 6739 वोटों से हुए विजयी, बीजेपी के गोविंद कांडा रहे दूसरे स्थान पर


-अभय सिंह चौटाला को 65,992, भाजपा प्रत्याशी गोविंद कांडा को 59,253  व कांग्रेस प्रत्याशी पवन बेनीवाल को 20,904 मत हुए प्राप्त


सिरसा, 02 नवंबर।

For Detailed News-


रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम ऐलनाबाद नरेंद्र पाल मलिक ने बताया कि ऐलनाबाद उप चुनाव की मतगणना स्थानीय सीडीएलयू के डा. अंबेडकर लॉ भवन में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई। उपचुनाव में इनेलो के उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला विजयी रहे जबकि भाजपा के प्रत्याशी गोविंद कांडा दूसरे व कांग्रेस प्रत्याशी पवन बेनीवाल ने तीसरे स्थान पर रहे।


उन्होंने बताया कि मतगणना प्रक्रिया 16 राउंड में पूरी हुई। प्रत्येक राउंड की मतगणना को एपीजे अब्दुल कलाम भवन में स्थापित मीडिया सैंटर में प्रोजेक्टर के माध्यम से दर्शाया गया और लाउडस्पीकर के माध्यम से भी राउंड वाइज आंकड़ों की घोषणा की गई। ऐलनाबाद उप चुनाव मेेंं इंडियन नेशनल लोकदल के प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला  65,992 वोट और गोविंद कांडा को 59,253 वोट व पवन बेनीवाल को 20,904 वोट प्राप्त हुए। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के अंबेडकर भवन में हुई मतगणना के लिए पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।


उल्लेखनीय है कि ऐलनाबाद विधानसभा उप चुनाव 2021 के लिए 30 अक्टूबर को विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 51 हजार 524 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जिसमें 81 हजार 734 पुरुष व 69 हजार 890 महिलाएं शामिल हैं। क्षेत्र में कुल 81.42 प्रतिशत मतदान हुआ। पोस्टल बैलेट के माध्यम से 254 मत प्राप्त हुए जिनमें से 44 रिजेक्ट हुए।

https://propertyliquid.com

किस उम्मीदवार को मिले कितने मत :
1. इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला को 65,992
2. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गोबिंद कांडा को 59,253
3. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार पवन बेनीवाल को 20,904
4. राइट टू रिकॉल पार्टी के उम्मीदवार चरण सिंह 278
5. पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) के उम्मीदवार दलबीर 352
6. भारतीय संत मत पार्टी के उम्मीदवार बलवान सिंह को 145
7. भारतीय जनराज पार्टी के उम्मीदवार कैप्टन महाबीर प्रसाद को 164
8. निर्दलीय उम्मीदवार अभय सिंह को 107
9. निर्दलीय उम्मीदवार ओम प्रकाश सोनी को 126
10. निर्दलीय उम्मीदवार जगदीश रूपावास को 259
11. निर्दलीय उम्मीदवार नरेद्र सिंह को 211
12. निर्दलीय उम्मीदवार पवन कुमार को 540
13. निर्दलीय उम्मीदवार पृथ्वी सिंह को 556
14. निर्दलीय उम्मीदवार भरत सिंह को 338
15. निर्दलीय उम्मीदवार विकास पचार को 496
16. निर्दलीय उम्मीदवार विक्रम पाल को 575
17. निर्दलीय उम्मीदवार संत धर्मवीर चोटीवाला को 496
18. निर्दलीय उम्मीदवार सविता काजल को 323
19. निर्दलीय उम्मीदवार सुरजीत सिंह को 139
20. नोटा को 480