प्ंाचकूला 12 अगस्त- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा पंजीकृत कृषक सोसायटियों, कोआपरेटिव सोसायटियों, पंचायतों व एफपीओ को कस्टम हायरिंग सैंटर स्थापना हेतू कृषि यंत्र 80 प्रतिशत तक अनुदान पर देने के लिए विभागीय पोर्टल पर आॅन लाईन विभागीय पोर्टल ूूूण्ंहतपींतलंदंबतउण्बवउ पर 21 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सरकार की इन सिटू क्र्राॅप रेजिडयू मैनेजमेंट स्कीम के तहत राज्य में विभिन्न फसल अवशेष प्रबंधन यंत्र जैसे सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम, हैपी सीडर, पेडी स्ट्रा चोपर, शेडर, मल्वर, शर्ब मास्टर, रोटरी स्लेसर, रिवर्सिबल एम बी प्लो, सुपर सीडर, जीरो टिल ड्रिल मशीन, बेलर और रेक आदि अनुदान पर देने के लिए आवेदन आंमत्रित मांगे जा रहे है। इसके अलावा क्राॅप रीपर जो ट्रैक्टर चलित व स्वयं चलित, रीपर कम बाईडर भी अनुदान पर दिए जा रहे है।
उपायुक्त ने बताया कि लक्ष्यों से अधिक आवेदन आने के बाद ड्रा के माध्यम से लाभार्थियों का चयन लाटरी व ड्रा के माध्यम से किया जाएगा। एक किसान अधिकतम तीन विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र पर पात्र होगा। इन उपकरणों की खरीद विभाग द्वारा निर्धारित अधिकृत व सूचीबद्व कृषि यंत्र निर्माताओं से करनी होगी। स्कीम की अधिक जानकारी के लिए विभागीय पोर्टल पर ली जा सकती है। इसके अलावा उप कृषि निदेशक व सहायक कृषि अभियंता के टोल फ्री नम्बर 18001802117 एवं कार्यालय दूरभाष पर 0172-2521900 पर ली जा सकती है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-12 16:40:592020-08-12 16:41:04कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा पंजीकृत कृषक सोसायटियों, कोआपरेटिव सोसायटियों, पंचायतों व एफपीओ को कस्टम हायरिंग सैंटर स्थापना हेतू कृषि यंत्र 80 प्रतिशत तक अनुदान पर देने के लिए विभागीय पोर्टल आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है।
पंचकूला 11 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना रोगियों को दी जा रही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से अब तक जिला के 615 रोगी ठीक हो चुके हैं।
उपायुक्त ने बताया कि मगंलवार को 38 पोजिटिव मामले आए हैं जिनमें पंचकूला के 26 तथा 12 मामले बाहर के जिलों व राज्यों के आए है। इनमें चण्डीगढ के 7, बल्टाना के 3 तथा जीरकपुर व मोहाली का एक एक मामला शामिल है।
उपायुक्त ने बताया कि अब तक विभाग द्वारा 23889 नमूनें लिए गए हैं इनमें से 22080 नेगेटिव पाए गए हैं तथा 600 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि अब तक जिला में 1209 नमूने पोजिटिव आए हैं इनमें 1024 पंचकूला तथा 185 बाहर के जिलों व राज्यों के शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक आए रोगियों में से 405 एक्टिव मामले रह गए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।
उपायुक्त ने बताया कि मंगलवार को आए मामलों में अभयपुर व सुरजपुर के 2-2, सैक्टर 4 के 4, सैक्टर 8 के 5 व सैक्टर 9 के 6 पोजिटिव शामिल है। इसी प्रकार गांव पपलोहा, बीड़ घग्गर, सैक्टर 14, 15, 20, रैली व कालका से भी एक एक मामला आया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-11 17:15:282020-08-11 17:15:32उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना रोगियों को दी जा रही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से अब तक जिला के 615 रोगी ठीक हो चुके हैं।
पंचकूला 11 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इस बार कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 15 अगस्त स्वतऩ्त्रता दिवस समारोह पर स्थानीय परेड ग्राउण्ड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। पंचकूला के नागरिकों को इस राष्ट्रीय पर्व का लाईव प्रसारण दिखाया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस समारोह का लाईव प्रसारण पंचकूला की बेवसाईट panchkula.nic.in पर दिखाया जाएगा। इसके लिए नागरिकों को लिंक उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि नागरिक राष्ट्रीय पर्व को घर बैठे ही देख सके। उन्होंने बताया कि समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ध्वजा रोहण कर परेड की सलामी लेंगे। परेड में पुलिस, महिला पुलिस, गृह रक्षी व एनसीसी की प्लाटूनें भाग लेंगी हैं। प्लाटून में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी के लिए मास्क पहनना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।
उपायुक्त ने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों को समारोह स्थल व आसपास के क्षेत्र को सेनीटाईज करवाने के अलावा शहर के मुख्य चैराहों को सुन्दर ढंग सेे सजाने का कार्य करेंगें।
पंचकूला,11 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोरोना के चलते 12 अगस्त जन्माष्टमी पर्व के दौरान जिला के मंदिरों को सेनेटाइज करवाने, दो गज की दूरी सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन करने, मास्क का उपयोग करने के अलावा सरकार के दिशा निर्देशानुसार मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थलों में किसी तरह के प्रसाद, लंगर, एवं पवित्र जल के वितरण की अनुमति नहीं होगी।
उपायुक्त ने बताया कि कोरोना माहामारी के चलते जन्माष्टमी के पावन पर्व पर किसी भी प्रकार की प्रभातफेरी, झांकी, नृत्य व सांस्कृतिक कार्याक्रमों पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा पूजा, प्रार्थना के समय में मंदिर में 5 से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर पर भी प्रतिंबध लगाया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि जन्म अष्ठमी के पर्व पर मंदिरों मे केवल आरती अनुमति दी गई है। इस दौरान किसी प्रकार की सभाए एवं प्रार्थना आदि के लिए एकत्र होने पर मनाही की गई। इसके लिए संबधित इंसीडेंट कमाण्डरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे मंदिर कमेटियों के पदाधिकारियों से मिलकर सरकार के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें। उन्हेांने श्रृद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जन्म अष्ठमी का पर्व मनाएं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-11 17:05:472020-08-11 17:05:49जन्म अष्ठमी पर मंदिरों में एक समय में केवल 5 श्रद्वालुओं का प्रवेश-उपायुक्त
पंचकूला 11 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी प्रीतम कालोनी, मंढावला, सकेतड़ी, सैक्टर 4, 15, 8, 12 ए, सैक्टर 9, 2, नानकपुर कालका, एमडीसी सैक्टर 5, अभयपुर, सैक्टर 1, लोहगढ, बलौटी, राजीव कालोनी, अब्दुलापुर, खेड़ा सीताराम, रायपुररानी, बडौना कलंा, खंगेसरा, प्रसांत विहार सहित कई घरों में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इनके साथ लगते क्षेत्र बफर जोन में रहेगें।
उपायुक्त के आदेशानुसार रायपूररानर के गांवों में एसडीएम पंचकूला ओवरआल इंचार्ज व तहसीलदार जोगेन्द्र शर्मा उनकी सहायता करेगें। निगम क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन के शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ओवर आल इंचार्ज व एसडीई राजेश खुराना उनकी सहायता करेंगे। इसी प्रकार नगर परिषद कालका में एसडीएम कालका रोकेश संधु एवं तहसीलदार वीरेन्द्र गिल, को जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसके अलावा सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।
जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त इस कंटेनमेंट क्षेत्र को सेनीटाईज करवाने के ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों को सेनीटाईज करवाना सुनिनिषचत करेंगें। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-11 17:00:332020-08-11 17:00:37प्रसांत विहार सहित कई घरों में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया
पंचकूला,10 अगस्त- लघु सचिवालय के सभागार में 12 अगस्त जन्माष्टमी पर्व को लेकर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कोरोना के चलते जिला के मंदिरों की मनेजमैंट कमेटियों को निर्देश दिए कि वे मंदिरों को सेनेटाइज करवाने व सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह पालन करें।
उपायुक्त ने कहा कि इस पर्व पर पूजारी मंदिर मे सिर्फ आरती ही करवा सकते हैं और आरती हाॅल में 10 से 15 श्रृद्धालुओं को आरती मे शामिल होने की अनुमति दी जाएगीं। उन्होंने कोरोना माहामारी के चलते जन्माष्टमी के पावन पर्व पर प्रभातफेरी, झांकी, नृत्य व सांस्कृतिक कार्याक्रमों पर रोक लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा मंदिरों के अंदर प्रसाद को लेकर भी उन्होंने कहा कि प्रसाद को खुली जगह में मेज पर रखे ताकि इस पर्व पर आने वाले श्रृद्धालु स्वंय ही प्रशाद ले सकें। इससे कोरोना वायरस को फैलने से भी रोका जा सकेगा।
उन्होंने श्रृद्धालुओं से अपील की है कि हमारा सामाजिक एवं नैतिक कर्तव्य है मंदिरों मे व्यवस्था का पूरी तरह से पालन करे और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जन्म अष्ठमी का पर्व मनाएं। जन्माष्टमी के पर्व पर मंदिरों के सभी प्रबंधो के लिए मंदिर मनेजमैंट कमेटी ही उत्तरदायी होगी।
बैठक में नगराधीश धीरज चहल, एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधू, एमडीसी के सीईओ एमएस यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-10 17:55:192020-08-10 17:55:22उपायुक्त ने कोरोना के चलते जिला के मंदिरों की मनेजमैंट कमेटियों को निर्देश दिए कि वे मंदिरों को सेनेटाइज करवाने व सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह पालन करें।
पंचकूला 10 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर जिला के स्वामी देवी दयाल इंजीनियरिंग काॅलेज मौली व बीआरएस डेंटल काॅलेज एण्ड जनरल होस्पीटल सुलतानपुर को पूर्ण रूप से कोविड केयर सैंटर के रूप में कार्य करने के लिए नोटिफाईड किया है।
उपायुक्त ने आदेश जारी कर स्वामी देवी दयाल इंजीनियरिंग काॅलेज मौली में बिजली, पानी, सिवरेज जैसी आवश्यक सेवाओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज विभाग के कनिष्ठ अभियंता विकास खुराना को सुपरवाईजर नियुक्त किया है। इसी प्रकार बीआरएस डेंटल काॅलेज एण्ड जनरल होस्पीटल सुलतानपुर में नायब तहसीलदार आनन्द रावल को आवश्यक सेवाओं के सुपरविजन के लिए नियुक्त किया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-10 17:48:052020-08-10 17:48:10उपायुक्त ने आदेश जारी कर जिला के स्वामी देवी दयाल इंजीनियरिंग काॅलेज मौली व बीआरएस डेंटल काॅलेज एण्ड जनरल होस्पीटल सुलतानपुर को पूर्ण रूप से कोविड केयर सैंटर के रूप में कार्य करने के लिए नोटिफाईड किया है।
बरवाला/पंचकूला 10 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला हलके के हर गांवों में बेहतरीन स्तर के सामुदायिक भवनों का निर्माण करवाया गया है। बड़े गांवों में कई साम ुदायिक भवन बनाए गए हैं ताकि लोगों को विवाह आदि बडे़ आयोजन करने में किसी प्रकार की दिक्कतें न उठानी पडे।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष जिला के कई गांवों में ग्रामीणों को विकास कार्यो की सौगात दे रहे थे। उन्होंने गांव भानू में लगभग 42 लाख रुपए की लागत से नदी पर पुल का लोकार्पण किया। इसके अलावा गांव बिल्ला व बतौड में लगभग 52 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन जनता को समर्पित किए। उन्होंने गांव आसरेवाली में लगभग 88 लाख रुपए की लागत से नदी पर बने पुल का उदघाटन किया और गांव अलीपुर में एनएस-73 से गांव तक सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास किया। इस सम्पर्क मार्ग पर लगभग 11.50 लाख रुपए की लागत आएगी।
श्री गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए अलीपुर के इस सम्पर्क मार्ग के साथ दिवार का भी निर्माण किया जाए ताकि इसके किनारे मजबूत रह सके। इस प्रकार उन्होंने लगभग दो करोड़ रुपए की विकास परियोजनाएं जनता को सौंपी। उन्होंने कहा कि गांव बतौड में चार सामुदायिक भवन पहले बनाए गए हैं तथा 5वां सामुदायिक केन्द्र अब बनाकर नागरिकों के सुपर्द किया गया है। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में हलको का पूर्ण रूप से चहुंमुखी विकास करवाया जाएगा ओर पंचकूला में इतना विकास करवाया जा रहा है कि पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में उपेक्षित हलके के लोगों में खुशी की लहर छाई हुई है।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बरवाला में पुराने एन एच को शीघ्र ही सीसी का बनाया जाएगा। इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। आगामी माह मेें इसे शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके आसपास जलभराव की समस्या आती थी जिसके लिए लगभग 2 किलोमीटर लम्बी ड्रैनेज का निर्माण करवाया गया है। अब इस क्षेत्र की जलभराव की समस्या का भी समाधान कर दिया गया है।
उन्होंने गांवों में लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका समाधान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने गांव अलीपुर में खिलाड़ियों को खेलों का सामान मुहैया करवाने, सम्पर्क मार्ग के बीच में आने वाले बिजली के पोल हटाने, शमशन घाट का रास्ता बनाने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष सोनू सूद, पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, बलसिंह राणा, गौतम राणा, सरपंच बलजिन्द्र सिंह, लक्ष्मणदास हसंराज, राहूल राणा, राजबीर, स्वर्ण सिंह, सोहनलाल, पवन कुमार, विक्की सैनी, मामराज, बहादुर सैनी, सुशील सिंगला, अमरीक, बलबीर शर्मा, सरावर अली सहित गणमान्य नागरिक, सिंचाई, नगर निगम व कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-10 17:40:092020-08-10 17:40:17भानू व आसरेवाली में नदी पर बने पुल का लोकार्पण करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता।
बरवाला/पंचकूला 10 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए हर व्यक्ति को पौंधे बांटें जा रहे हैं ताकि वातावरण को सुखमय, खुशहाल एवं जीवन के अनुकूल बनाया जा सके।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष बरवाला बस स्टैण्ड पर हरा-भरा हरियाणा कार्यक्रम के तहत नागरिकों को पौंधे बांट रहे थे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत पौधे बांटने के साथ साथ उन्हें लगाकर उनकी सुरक्षा भी की जा रही है ताकि पौधों की भली भांति परवरिश की जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए हर व्यक्ति पौधा लगाने के बाद उसे रक्षा सूत्र बांधेगा और उसकी नियमित रूप से देखरेख की जिम्मेवारी लेगा।
उन्होंने कहा कि यह म्हारा हरियाणा-हरा भरा हरियाणा कार्यक्रम बहुत ही कारगर हो रहा है ओर प्रदेश पूर्ण रूप से हरियाली की ओर अग्र्रसर हो रहा है। इस प्रकार पौधारोपण से वन क्षेत्र भी बढेगा और मनुष्यों ही नहीं बल्कि वन्य जीवों के लिए भी वातावरण बेहतर बनेगा। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि अपने घरों व खाली प्लाटों के साथ साथ सार्वजनिक स्थलों एवं खाली निगम व पंचायती भूमि पर अधिक से अधिक पौधारोपण करें और इस अभियान से जुड़कर प्रदेश के वातावरण को स्वच्छ एवं शुद्व बनाने में सहयोग करें।
श्री गुप्ता ने कहा कि मण्डल स्तर पर 1500 से अधिक पौधे बांटने का कार्य किया जा रहा है। इस प्रकार जिला में 10 हजार से अधिक पौधे बांटे जाएगें। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष सोनू सूद, पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, बलसिंह राणा, गौतम राणा, सरपंच बलजिन्द्र सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-10 17:39:492020-08-10 17:39:55हराभरा हरियाणा कार्यक्रम के तहत पौधे बांटते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता।
हरियाणा विधानसभा सचिवालय में सोमवार को पंचकूला स्वास्थ्य सलाहकार समिति की बैठक लेते विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता।
पंचकूला स्वास्थ्य सलाहकार समिति की बैठक सोमवार को हरियाणा विधानसभा सचिवालय में विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिले में बढ़ रहे कोविड-19 मामलों की गहन समीक्षा की गई तथा इनकी रोकथाम के उपायों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही नागरिक अस्पताल, सेक्टरों में स्थित डिस्पेंसरियों तथा कस्बों और ग्राम स्तर पर बने सामुदायिक केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की भी समीक्षा की गई। गुप्ता ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम संबंधी प्रबंधों का ब्योरा भी लिया।
विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला के सेक्टर 26 में पॉली क्लीनिक को 100 बिस्तरों वाले अस्पताल में अपग्रेड किया जा रहा है। इससे घग्गर पार के सेक्टरों में रहने वाले लोगों को उचित स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सेक्टर 6 में बनने वाले चाइल्ड केयर अस्पताल के निर्माण में तेजी लाने के आदेश दिए। यहां जच्चा-बच्चा देखभाल के सभी प्रबंध होंगे। रत्तेवाली में बनने पीएचसी का मामला भी बैठक में उठा। गुप्ता ने कहा कि रत्तेवाली के ग्रामीणों की अरसे से लंबित यह मांग जल्द पूरी होगी। बरवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टर की नियुक्ति के आदेश भी विधान सभा अध्यक्ष ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि बरवाला की सीएचसी में रोजाना करीब 300 की ओपीडी है, इसलिए वहां डॉक्टर्स की संख्या बढ़ाई जानी जरूरी है। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. एसके कम्बोज और जिले की सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर को विशेष रूप से हिदायत दी।
कोविड योद्धाओं को सम्मानित करने की योजना भी बैठक में बनाई गई। इसके साथ ही यह भी तय हुआ कि पंचकूला नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग मिलकर शहर में सेनिटाइजेशन अभियान चलाएंगे। कोरोना काल में बढ़ती भिखारियों की संख्या को भी विस अध्यक्ष ने गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि इससे संक्रमण फैलसे का खतरा ज्यादा बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग से मिलकर इस समस्या का हल निकाला जाना चाहिए।
बैठक के दौरान विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिले में ट्रामा सेंटर्स के लिए स्थान चिह्नित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि पंचकूला के चारों तरफ बड़ी संख्या में राष्ट्रीय राजमार्ग बन चुके हैं। यह शहर हरियाणा की प्रशासनिक गतिविधियों का केंद्र बनता जा रहा है, तो हिमाचल प्रदेश का प्रवेश द्वार है। इसलिए यहां की सभी मुख्य सड़कों पर ट्रामा सेंटर समय की आवश्यकता बन गई है। यहां की मुख्य सड़कों पर ट्रामा सेंटरों की स्थापना के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को लिखा जाएगा।
पंचकूला शहर में बड़ी संख्या में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों की मानसिक परेशानी का मसला भी बैठक में उठा। समिति के सदस्यों ने बताया कोविड-19 के कारण अनेक तरह की बंदिशों के कारण वरिष्ठ नागरिक घुटन महसूस कर रहे हैं। इस पर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को उनकी काउंसिलिंग इत्यादि की व्यवस्था करनी चाहिए। उप सिविल सर्जन डॉ. सरोज अग्रवाल ने कहा कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग हर शनिवार को वेबिनार का आयोजन करता है। अभी तक वेबिनार में डॉक्टर ही सेवा दे रहे थे, लेकिन अब इसके लिए काउंसलर्स की भी सेवा ली जाएगी। यह वेबिनार जिला न्यायिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित किया जाता है।
डॉ. सरोज अग्रवाल ने कोविड-19 संक्रमण रोकने का सुझाव देते हुए कहा कि क्वारंटीन घरों पर पुलिस पीसीआर द्वारा निगरानी रखी जा सकती है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पुलिस के साथ कोविड 19 संक्रमित मरीजों की सूची साझा करेगा।
बैठक के दौरान सेक्टर 12 ए की डिस्पेंसरी के सामने लगे कूड़े के ढेरों का मसला भी उठा। विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने इन्हें तुरंत हटाने के निर्देश दिए हैं। विस अध्यक्ष ने अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों में स्थापित डेंटल चेयर्स की भी जानकारी ली। इस पर सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 23 डेंटल मशीनें हैं। ये सभी मशीनें पूरी तरह से चालू हालात में हैं। बैठक में हरियाणा स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. एसके कम्बोज, पीएमओ डॉ. सरिता यादव, पंचकूला स्वास्थ्य सलाहकार समिति के संयोजक डीपी सिंगल, सदस्य डॉ. प्रदीप अग्रवाल, डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. एसके छाबड़ा, सुरेश सेंगर, अशोक जैन, डीपी सोनी आदि भी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-10 17:20:562020-08-10 17:21:01सेक्टर 26 में बनेगा 100 बिस्तर का अस्पताल – विस अध्यक्ष