पंचकूला 9 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जिला में 23183 व्यक्तियों के कोरोना के नमूने लिए गए जिनमें से 21594 नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 483 नमूनों के परिणाम आने बाकी है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में रविवार को 44 नमूने पोजिटिव आए हैं इनमें 32 पचंकूला तथा 7 बाहरी राज्यों से जिलों से सबंधित है। मोहाली के 2, उतर प्रदेश, जालंधर, अम्बाला, चण्डीगढ व बद्दी का एक-एक मामला आया है। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 1106 मामले पोजिटिव पाए गए हैं जिनमें से 939 पंचकूला है।। इनमें से 531 ठीक हो गए हैं तथा 405 मामले एक्टिव रह गए है। उन्होंने बताया कि पंचकूला के आए मामलों में खेड़ा सीताराम व कालका के 4-4, सैक्टर 10 व ंिपंजौर के 3-3, एमडीसी सैक्टर 6 व सैक्टर 25 के 2-2 पोजिटिव शामिल है। इसी प्रकारसैक्टर 17, 18, 11, 14, 4, 19, 12ए, 8, 15, केथकुराली, अमरावती एंक्लेव, बसोलन, टीपरा व सीआरपीएफ का एक एक मामला भी पोजिटिव आया है। इसके अलावा 5 मामले ट्रेस किए जा रहे है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-09 15:37:402020-08-09 15:37:47उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जिला में 23183 व्यक्तियों के कोरोना के नमूने लिए गए
पंचकूला 9 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में नगर निगम पंचकूला की वार्डबंदी के लिए कच्चा प्रारूप तैयार कर लिया गया है। यह सरकार को अनुमोदन के लिए भेजने के लिए भेजा जाएगा।
यह निर्णय जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित वार्डबंदी पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया। बैठक में नगर निगम पंचकूला के लिए कुल 317476 की आबदी के अनुसार 20 वार्ड बनाए गए है। प्रत्येक वार्ड को आबादी के हिसाब से बांटकर बनाया गया है। इनमें वार्ड न0 दो सबसे कम लगभग 13216 की आबादी तथा वार्ड न0 चार सबसे अधिक 18952 की आबादी का बनाया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि वार्ड न0 एक महादेव कालोनी, सकेतड़ी, एमडीसी सैक्टर 2, एमडीसी सैक्टर 6 व भैंसा टिब्बा सहित 15390 की आबादी को शामिल कर बनाया गया है। इसी प्रकार वार्ड न0 2 एमडीसी सैक्टर 4, 5, एमडीसी अपार्टमेंट, स्वास्तिक विहार व सैक्टर 6 पंचकूला की आबादी का बनाया गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड न0 3 में सैक्टर 7, 16, 17 व सैक्टर 18 की 18174 आबादी को शामिल किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि वार्ड न 4 में सैक्टर 8, 9 व 10 शामिल है। इसी प्रकार वार्ड न. 5 सैक्टर 15 की कुल 15302 आबादी को शामिल कर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड न. 6 में राजीव कालोनी का पार्ट बी 165 से 170 की आबादी 16712 का बनाया गया है। इसी प्रकार वार्ड न. 7 बुढनपुर, इंदिरा कालोनी तथा राजीव कालोनी का पार्ट बी 171 से 174 तक की 15614 की आबादी को शामिल कर बनाया गया है। वार्ड न. 8 अभयपुर व सैक्टर 19 के बूथ 200 से 205 तक की 15422 आबादी का बनाया गया है।
श्री आहूजा ने बताया कि वार्ड 9 में हाउसिंग बोर्ड, सैक्टर 19 के बूथ 199, औद्योगिक क्षेत्र फेज 1 व 2, बेल कालोनी सैक्टर 14, अपार्टमेंट एण्ड सेक्टर 14 गर्वमेंट क्र्वाटर एवं हाउंसिग बोर्ड काॅम्पलेक्स की 13394 आबादी को शामिल किया गया है। इसी प्रकार वार्ड 10 में सैक्टर 12 , रैली, सैक्टर 12 ए की 17280 आबादी का बनाया गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड न. 11 में सैक्टर 11, सैक्टर 4 के बूथ 245 से 247, 249, 252, व हरीपुर की 17195 आबादी को शामिल कर बनाया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि वार्ड न. 12 में खड़क मंगोली, सैक्टर 5, सैक्टर 2, सैक्टर 1 व गांव माजरी की 17995 की आबादी को जोड़कर बनाया गया है। इसी प्रकार वार्ड न. 13 महेशपुर व सैक्टर 21 की 16505 की आबादी का बनाया गया है। वार्ड न. 14 में सैक्टर 20 व फतेहपुर की 13894 की आबादी को शामिल किया गया है। वार्ड न. 15 में कुण्डी व सैक्टर 20 व सैक्टर 20 का पार्ट 2 व आशियाना की 13895 की आबादी शामिल है।
उन्होंने बताया कि वार्ड 16 में चण्डीमंदिर, बीड घग्गर, चैंकी, नाडा साहेब की 14510 की आबादी को शामिल किया गया है। वार्ड न. 17 में सैक्टर 4 के बूथ 244, 253 से 255 व सैक्टर 3 एवं सैक्टर 23, 24 एवं सैक्टर 25 की 17800 आबादी शामिल है। इसी प्रकार वार्ड 18 में सैक्टर 26, सैक्टर 27 व मदनपुर एवं सैक्टर 28 की आबादी 16812 को शामिल कर बनाया गया है। वार्ड 19 में मोगीनंद, पुलिस लाईन, किशनगढ ट्रिब्यून कालोनी, मित्र कालोनी, रामगढ, बिला, जसवंतगढ, मान्कया, व भानु, की आबादी 13806 को शामिल कर बनाया गया है। उन्होंने बताया वार्ड 20 में दबकौरी, टोका, सुखदर्शनपुर, कोट, खंगेसरा, भेर, अलीपरु, मटेवाली, नागल, खटौली, जलौली की आबादी 15608 का बनाया गया है।
वार्ड कमेटी के सदस्य एवं भाजपा के महामंत्री हरेन्द्र मलिक ने नगर निगम का प्रारूप तैयार करने पर प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
बैठक में नगर निगम आयुक्त महावीर सिंह, एसडीएम रीचा राठी, नगराधीश धीरज चहल, संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, सदस्य एवं भाजपा महामंत्री हरेन्द्र मलिक, सी बी गोयल, बी बी सिंगल, लिली बाबा, कांता देवी, अधीक्षक कृष्ण कुमार, सहायक संजय खन्ना व पायल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-09 15:31:042020-08-09 15:31:07नगर निगम पंचकूला की वार्डबंदी के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।
इंडियन योग एसोसिएशन चंडीगढ़ चैप्टर की ओर से आज एक वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय “रोल एंड इंपॉर्टेंस ऑफ योगा फॉर कोविड-19” था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ जयदीप आर्य, चेयरमैन, हरियाणा योग परिषद रहे और उन्होंने वर्तमान परस्थितियों (कोविड-19) में योग की महत्वता पर विस्तृत चर्चा की |
तेजपाल सिंघल, मीडिया राज्य प्रभारी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इंडियन योग एसोसिएशन चंडीगढ़ चैप्टर के चेयरमैन नवीन फुलेरा द्वारा मुख्य अतिथि एवं उपस्थित वक्ताओं का स्वागत से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमे डॉ प्रहलाद अग्रवाल, डिप्टी डायरेक्टर (सेवानिवृत्त) हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट, चंडीगढ़ ने योग को अपने जीवन में निरंतर अपनाने पर जोर दिया और महृषि पतंजलि के योग सूत्रों की महत्वता पर विस्तृत चर्चा की | दूसरी व्य्क्ता डॉ संगीता नेहरा, डायरेक्टर, आयुष विभाग, हरियाणा सरकार ने योग की आत्मिक महत्वता पर बल दिया की किस प्रकार हम अपना आत्मिक बल बड़ा कर कोरोना का सामना कर सकते है |
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मधु पंडित, महामंत्री द्वारा किया गया और उन्होंने आई वाई ए के सेवा कार्यों की पूरी जानकारी प्रदान की तथा चंडीगढ़ चैप्टर के सभी पदाधिकारियों का परिचय करवाया। इंडियन योग एसोसिएशन के अंर्तगत जुड़ी हुई संस्थाओं ने कोविड-19 के दौरान अपनी संस्था के द्वारा किए गए कार्य का उल्लेख किया। अंत में इस कार्यक्रम के सयोंजक डॉ रोशन लाल जी ने सभी वयक्तयो का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का सार प्रस्तुत किया |
वक्ताओं द्वारा कोविद 19 या इस प्रकार की किसी भी विपदा के समय मनुष्य को किस प्रकार उसका सामना करना है और उसमें योग किस प्रकार से लाभकारी है का वर्णन किया | इस कार्यक्रम में लगभग 120 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की | जिसमे प्रमुख रूप से ईश आर्य, राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान हरियाणा, विनोद भारद्वाज राज्य प्रभारी पतंजलि चंडीगढ़ , जनक जी युवा राज्य प्रभारी, युवा भारत चंडीगढ़, प्रेम आहूजा, मंडल प्रभारी (पतंजलि) पचकुला, आई वाई ए हरियाणा चैप्टर के चेयरमैन डॉ पवन कुमार, आई वाई ए के पदाधिकारी विनीत जोशी, ए के हांडा, कृष्णा गोयल, सुधा राणा, डॉ अक्षय, आर आर पासी, एवं पतंजलि, आर्ट ऑफ़ लिविंग, आर्य समाज, भारती योग संस्थान, जोशी फाउंडेशन आदि के सदस्य उपलब्ध रहें |
उन्होंने बताया कि 69 नए कोरोना संक्रमित मरीजों में पंचकूला जिले के 62 कोरोना संक्रमित मरीज़ वहीं 7 कोरोना संक्रमित मरीज़ अन्य जिलों व राज्यों के शामिल हैं।
पंचकूला में आज सबसे ज्यादा मामले ITBP के आये हैं।
आज ITBP के 17 जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
पंचकूला 8 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में शनिवार को कुल 69 कोरोना के नए मरीज पाए गए है। इनमे चंडीगढ़, ढाकोली, बल्टाना के 2-2 व मोहाली का एक मामला सहित 7 बाहर के भी शामिल है। उन्होंने बताया कि पंचकुला के रायपुर रानी व सेक्टर 9 में 8-8, पिंजोर में 9 तथा आइ टी बी पी के 17 मामले भी पाए गए है। इसके अलावा अभयपुर , सेक्टर 12 ए, सेक्टर 15 व सेक्टर 25 में 2-2 मामले आए है। इसी प्रकार सेक्टर 2, एम डी सी सेक्टर 4, 5, सेक्टर 8, कालका, सेक्टर 16, सेक्टर 4, सेक्टर 17 राजीव कॉलोनी, सेक्टर 20, सकेतड़ी, खंगेश्रा व हंगोला में एक एक मामले पॉजिटिव आए है।
उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 1063 पॉजिटिव मामले आए है जिनमे पंचकूला के 907 तथा 155 मामले बाहर के है। इनमे से 497 ठीक हो गए है तथा अब जिला में 407 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 22819 नमूने लिए गए है। इनमे 21018 नमूने नेगेटिव पाए गए तथा 738 नमूनों के परिणाम आने बाकी है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-08 16:05:532020-08-08 16:05:56उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में शनिवार को कुल 69 कोरोना के नए मरीज पाए गए
चंडीगढ़, 7 अगस्त- पंचकूला के सेक्टर-20 के संस्कृति मॉडल स्कूल को खोले जाने की कुछ टीवी चैनलों द्वारा चलाई जा रही खबर का खण्डन करते हुए सरकारी प्रवक्ता ने स्पष्ट किया है कि उक्त स्कूल पंचकूला में आयोजित स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय समारोह में हमेशा ही राष्ट्रगान प्रस्तुत करता है। आगामी 15 अगस्त को भी राष्ट्रगान का कार्यक्रम स्कूल की ओर से प्रस्तुत किया जाना निर्धारित है इसलिए स्कूल के सात बच्चे सभी एहतियात के साथ अभ्यास के लिए बुलाए गए थे।
स्कूल के निकट सी.एस.सी. सेन्टर में परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य चल रहा है। इसलिए कुछ बच्चे स्वयं अपने अभिवावकों के साथ वहां आए हुए थे और इस बारे कुछ जानकारी प्राप्त करने के लिए स्कूल आए थे।
प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी आदेशों की अवेहलना का ऐसा कोई मामला नहीं है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-07 18:15:112020-08-07 18:15:56पंचकूला के सेक्टर-20 के संस्कृति मॉडल स्कूल को खोले जाने की कुछ टीवी चैनलों द्वारा चलाई जा रही खबर का खण्डन करते हुए सरकारी प्रवक्ता ने स्पष्ट किया है कि उक्त स्कूल पंचकूला में आयोजित स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय समारोह में हमेशा ही राष्ट्रगान प्रस्तुत करता है।
मीटिंग में स्मार्टध्प्रीपेड मीटर, एग्रो इंडस्ट्रीज, कोविड के बाद पावर यूटिलिटी की स्थिति और एचपीजीसीएल के थर्मल प्लांटों को कैसे सुचारू रूप से चलाएं इस पर हुआ गहन डिस्कसन
हरियाणा इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (एचईआरसी) की शुक्रवार को वर्चुअली स्टेट एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग संपन्न हुई। मीटिंग की अध्यक्षता एचईआरसी के चेयरमैन दीपेंद्र सिंह ढेसी ने की, जिसमें सदस्य प्राविंद्रा सिंह चैहान, सदस्य नरेश सरदाना एचईआरसी के कांफ्रेस रूम में मौजूद रहे तथा स्टेट एडवाइजरी कमेटी के अन्य सदस्य वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जुड़े। इस वित्त वर्ष की पहली मीटिंग में स्मार्टध्प्रीपेड मीटर लगाने के कार्य को कैसे सुचारू रूप से किया जाए, एग्रो इडंस्ट्रीज के बिजली उपभोक्ताओं को टैरिफ से कितना फायदा हुआ इसकी समीक्षा की, कोविड के चलते पावर यूटिलिटी की स्थिति तथा एचपीजीसीएल के थर्मल प्लांट कैसे सुचारू रूप से चले इस पर गहन विचार विमर्श हुआ।
मीटिंग की अध्यक्षता एचईआरसी के चेयरमैन दीपेंद्र सिंह ढेसी ने की
मीटिंग में एचईआरसी के चेयरमैन दीपेंद्र सिंह ढेसी ने पूछा कि स्मार्टध्प्रीपेड मीटर को लेकर क्या प्रगति हुई है और यह कार्य कब तक पूरा कर लिया जाएगा। इस पर डिस्कॉम के सीएमडी शत्रुजीत कपूर ने बताया कि अभी तक डेढ़ लाख मीटर लग चुके हैं, 10 लाख मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है, इस टारगेट को जून 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा। हालांकि इस समय स्मार्ट मीटर की स्पलाई में दिक्कत आ रही है, लेकिन जल्द सप्लाई सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी। स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य गुरुग्राम, पानीपत, पंचकूला और करनाल में कार्य शुरू किया गया है। शत्रुजीत कपूर ने कहा कि टेलिकॉम सेक्टर की तरह उपभोक्ता को यह छूट होगी कि वह अपने मीटर को प्रीपेड में बदलवाना चाहेगा या स्मार्ट मीटर रखेगा। इस पर एचईआरसी के फाउंडर चेयरमैन वी.एस. ऐलावादी और पूर्व चेयरमैन आर.एन.परासर ने कहा कि इस तरह की स्कीम आती है तो यह बिजली वितरण कंपनियों और बिजली उपभोक्ताओं को भारी राहत मिलेगी।
एचईआरसी के चेयरमैन ढेसी ने पूछा कि एग्रो इंडस्ट्रीज के बिजली उपभोक्ताओं को टैरिफ में राहत दी है, 20 किलोवाट तक के इन बिजली उपभोक्ताओं को 4 रुपए 75 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली बिल वसूले जा रहे हैं। एग्रो इंडस्ट्रीज के बिजली उपभोक्ताओं को इस नए टैरिफ से कितना फायदा हुआ इसकी पूरी समीक्षा की गई। इस पर चेयरमैन ढेसी ने सीसीएसएचएयू के वीसी प्रो. समर सिंह, बागवानी विभाग के महानिदेशक डा. अर्जुन सैनी और मत्सय विभाग के निदेशक पीएस मलिक को एग्रो इंडस्ट्रीज के बिजली उपभोक्ताओं पर एक डिटेल रिपोर्ट तैयार करें ताकि भविष्य में इनकी बेहतरी के लिए और कौन से कदम उठाए जा सकते हैं। इस पर मत्सय विभाग की ओर से बताया गया कि एग्रो इंडस्ट्रीज के लिए जो 20 किलोवाट तक बिजली सस्ती की है, इससे मत्सय से जुड़े सभी किसानों को भारी राहत मिली है। चेयरमैन ढेसी ने कहा कि आप जो प्रस्ताव भेजेंगे निश्चित तौर पर उस पर गौर किया जाएगा। इस पर सीएमडी कपूर ने कहा कि एग्रो इंडस्ट्रीज के राहत भरे टैरिफ से करीब 2700 यूनिटस के बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिला है।
वैश्विक कोरोना महामारी के चलते अभी बिजली कंपनियों की वित्तीय स्थिति का सही आंकलन निकालना मुश्किल, सही आंकलन नवंबर माह में पता चलेगा
एचईआरसी चेयरमैन दीपेंद्र सिंह ढेसी ने वैश्विक कोरोना महामारी के चलते बिजली कंपनियों की वित्तीय स्थिति के बारे में जानकारी मांगी तो उसमें यही बात निकलकर आई कि इस बारे में सही स्थिति का आंकलन तो नवंबर माह में ही पता चलेगा, लेकिन इस समय यही कहा जा सकता है कि पहले से स्थिति सुधरी है। स्टेट एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग में एचपीजीसीएल के प्लांटों का भी मामला आया, जिस पर एचपीजीसीएल के एमडी मोहम्मद शाइन ने डिटेल से बताया, इस पर पूर्व चेयरमैन ऐलावादी, आर एन परासर ने कहा कि प्लांट भविष्य में सुचारू रूप से चलें इसके लिए एक बेहतरीन रूप रेखा तैयार करने की जरूरत है। एचईआरसी के सदस्य प्राविंद्रा सिंह चैहान और सदस्य नरेश सरदाना ने भी इसके लिए उनको कुछ जरूरी टिप्स दिए। इस मीटिंग में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके दास ने कहा कि निसंदेह एग्रो इंडस्ट्रीज को नए टैरिफ से राहत मिली है। मीटिंग में अक्षय ऊर्जा के महानिदेशक हनीफ कुरैशी ने करनाल और यमुनानगर में उनके विभाग द्वारा सौर ऊर्जा में किए जा रहे कार्य का उल्लेख किया, जिसका फायदा बिजली वितरण निगमों को होगा। इस अवसर पर उद्यमियों की ओर से जीएन मंगला, विनोद खंडेलवाल ने अपना पक्ष रखा। वहीं, एचईआरसी के सचिव अनिल दून, डायरेक्टर (टैरिफ) संजय वर्मा, डायरेक्टर (टेक्रिकल) वीरेंद्र सिंह, अतिरिक्त निदेशक (अकाउंटस) सहित एचईआरसी के तमाम सीनियर अधिकारी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-07 17:59:382020-08-07 17:59:41एचईआरसी की वर्चुअली स्टेट एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग हुई संपन्न
पंचकूला 7 अगस्त- हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव श्री कृष्ण ढुल ने पंचकूला बाल भवन में कोरोना महामारी के दौरान अग्रणी पंक्ति में खड़े हो समाजहित में अपना योगदान देने वाले कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। इस दौरान जिला बाल कल्याण परिषद पंचकूला द्वारा चलाए जा रहे सिलाई एवं कढ़ाई ट्रेनिंग सेंटर का कोर्स पूरा करने वाली लड़कियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
मानद महासचिव कृष्ण ढुल ने बाल भवन परिसर में म्हारा हरियाणा हरा भरा हरियाणा योजना के तहत पौधारोपण कर सभी को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया। कृष्ण ढुल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान कोरोना वॉरियर्स की बेहद सराहनीय भूमिका रही और सभी ने अपने स्वास्थ्य की परवाह न करते हुए जनसेवा को माध्यम बनाते हुए सराहनीय कार्य किया। उन्होंने कहा वे सभी कोरोना वॉरियर्स को दिल से सलाम करते हैं।
सिलाई और कढ़ाई ट्रेनिंग सेंटर की लड़कियों को प्रमाण पत्र वितरित करने के बाद संबोधित करते हुए कृष्ण ढुल ने कहा कि परिषद प्रत्येक की प्रतिभाओं को निखारने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सभी अपने हुनर के माध्यम से नौकरी देने वाले बने न कि नौकरी लेने वाले, उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अन्य लड़कियों और को भी परिषद द्वारा चलाए जा रहे ट्रेनिंग कोर्स करने के लिए प्रेरित करें ताकि सभी अपने सपनों की उड़ान को पूरा कर सकें।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से लगातार प्रदूषण बढ़ रहा है उसी प्रकार प्राकृतिक आपदाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। जिसका खामियाजा विश्व के सभी लोग भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रकृति को हरा भरा रखने के लिए सभी पौधारोपण करें। हर खुशी के मौके पर एक पौधा जरूर लगाएं और उसकी पूरी देखभाल भी करें। इससे हमारा पर्यावरण हरा भरा होगा। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी भगत सिंह अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-07 17:50:182020-08-07 17:50:21महिलाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र देते एवं पौधारोपण करते हुए बाल कल्याण परिषद के मानद सचिव कृष्ण ढूंल
पंचकूला 7 अगस्त- उपायुक्त एवं प्रधान भारतीय रेडक्रास समिति मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में रैडक्रास सोसायटी की ओर से स्थानीय राजीव कालोनी में विशेष शिविर का आयोजन कर महिलाओं को व्यक्तिगत स्वच्छता अपनाने बारे जागरूक किया और उन्हें सेनेटरी पैड के साथ साबुन, मास्क एवं राशन किट बांटे। इस शिविर की अध्यक्षता रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल ने की। रैडक्रास सचिव ने बताया कि राजीव कालोनी में महिलाओं को महावारी के दौरान व्यक्तिगत स्वच्छता अपनानेे के लिए प्रेरित कियाज ाकि उन्हें अन्य बीमारियों से निजात दिलाई जा सके। उन्होंने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता एवम फर्स्ट एड लेक्चरार नीलम कौशिक ने भी महिलाओं को पूर्ण स्वच्छता अपनाने बारे जागरूक किया गया उन्होंने कहा कि आज भी कुछ महिलाएं महावारी के दौरान पुराने कपड़े प्रयोग करती है जिससे संक्रमण का खतरा बना रहता है और महिलाएं कई प्रकार की बीमारियों से ग्रस्त हो जाती है। इसलिए माहवारी के दौरान महिलाओं को सैनिटरी पैड का ही प्रयोग करना चाहिए।
सचिव सविता अग्रवाल ने इस कार्य के लिए संस्था का आभार व्यक्त किया। शिविर में छाया संस्था प्रोजेक्ट के माध्यम से सैनिटरी पैड भी दिए गए। इसके साथ साथ प्रोजेक्ट छाया के माध्यम साबुन ,मास्क व राशन की किट भी जरूरत मंदों को वितरित की। इंसिडेंट कमांडेंट वीरेंदर पुनिया जी साथ रहे व घर घर जाकर इन लोगो को कोरोना के प्रति भी जागरूक किया गया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट संस्था से तान्यमा देशवाल, गान्या संधु व वंशिका गौतम व सदस्य भी उपस्थित रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-07 17:50:092020-08-07 18:08:33महिलाओं को सेनीटेरी पेड एवं राशन वितरित करते हुए रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि जिला में कोरोना रोगियों की बढौतरी को रोकने के लिए आयुष विभाग, कोविड-19 के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने हेतू आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया जा रहा है। जिला के कंटेनमेंट क्षेत्रों में लगातार टीमों द्वारा आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते जिला पंचकूल के केनटेंन्मैंट जोन में आयुष क्वाथ एंव गुडुची घनवटी वितरण रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने एंव बिमारी के बचाव हेतू दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि सैक्टर 10, सैक्टर 4, सैक्टर 12 ए रैली, एमडीसी सैक्टर 5 तथा सैक्टर 25 सहित सभी कंटेनमेंट जाॅन में विभिन्न टीमों ने आयुर्वेदिक औषधियों का वितरिण किया है।
उन्होंने बताया कि टीमों ने लोगों को हल्दी मिला हुआ गोल्डन मिल्क पीने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। यह स्वास्थ्य के लिए बहुत ही कारगर होता है। इसके अलावा सोशल डिस्टेंस एंव मास्क का प्रयोग के लिए भी नागरिकों को सचेत किया जा रहा है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-07 17:32:562020-08-07 17:32:59आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण करते हुए आयुष विभाग के चिकित्सक।