Posts

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

मुख्यमंत्री दुध उपहार योजना के तहत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को दुध एवं नेपकिन के पैकेट वितरित करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला 5 अगस्त- महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष बल देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने ‘मुख्यमंत्री दूध उपहार’ योजना और ‘महिला एवं किशोरी सम्मान योजना’ का वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया।


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा नेें योजनाओं के तहत 5 गरीब परिवारों व गर्भवती महिलाओं कोे स्किम्ड मिल्क पाउडर और सैनिटरी नैपकिन के पैकेट वितरित किए गए। उन्होंने ‘मुख्यमंत्री दूध उपहार’ योजना और ‘महिला एवं किशोरी सम्मान योजना का ब्रोशर और पोस्टर भी जारी किये। जिला के खण्ड मोरनी, बरवाला, रायपुररानी, पिंजौर में भी इस योजना का शुभारम्भ किया गया।


उपायुक्त ने कहा कि जिला में मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना को फ्लैगशिप कार्यक्रमों में शामिल करें और संबंधित जिलों में महिलाओं और बच्चों में एनीमिया और कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए अथक प्रयास करें। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 1 से 6 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती व दूध पिलाने वाली माताओं को फोर्टिफाइड सुगंधित स्किम्ड मिल्क पाउडर दिया जाएगा। इसके अलावा ‘महिला एवं किशोरी सम्मान योजना’ के तहत जिला के बीपीएल परिवारों की 10-45 वर्ष तक की किशोरियों व महिलाओं को मुफ्त सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध करवाए जाएंगे।

For Detailed News-


उपायुक्त ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत आँगनवाड़ी केन्द्रों में 1 से 6 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती व दूध पिलाने वाली माताओं को सप्ताह में 6 दिन 200 मिलीलीटर प्रतिदिन सुगंधित स्किम्ड मिल्क दिया जायेगा। यह दूध अन्य पौष्टिक तत्वों जैसे प्रोटीन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, बी-12 के साथ-साथ विटामिन-ए और डी से युक्त होगा, जो शरीर में सूक्ष्म तत्वों व विटामिन की पूर्ति करेगा। यह दूध 6 प्रकार के स्वाद में होगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि ‘महिला एवं किशोरी सम्मान योजना’ के तहत महिलाओं और किशोरियों को एक साल तक हर महीने मुफ्त सैनिटरी नैपकिन का एक पैकेट दिया जाएगा, जिसमें 6 नैपकिन होंगे। इसके अलावा, शिक्षा विभाग ने भी एक योजना तैयार की है जिसके तहत छात्राओं को हर महीने 6 सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराए जाएंगे। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सरोज नैन व सुपरवाईजरों ने भाग लिया।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान पंचकूला द्वारा आचार्य श्री बालकृष्ण जी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के जन्मदिवस 4 अगस्त 2020 पर सुबह वृक्षारोपण किया

पंचकूला:

पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान पंचकूला द्वारा आचार्य श्री बालकृष्ण जी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के जन्मदिवस 4 अगस्त 2020 पर सुबह वृक्षारोपण किया गया तथा औषधीय पौधों का वितरण भी किया गया जिसमें सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया ।

For Detailed News-

उससे पूर्व आचार्य जी की दीर्घायु के लिए तथा समस्त विश्व कल्याण के लिए हवन भी किया गया जिसमें माता स्वामी प्यारी वशिष्ठ , प्रेम अहूजा सूरत वालिया, जनार्दन मौर्य , सत्यपाल सिंह, मुकेश अग्रवाल, उमेश मित्तल, शेखर, पतित पावन के अतिरिक्त कई साधकों ने भाग लिया । पतंजलि संगठन द्वारा 4 अगस्त को जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

अनलॉक -३ में 5 अगस्त से सभी जिम खुलने की अनुमति दे दी गई है जिससे की सभी जिम संचालको ने राहत की सांस ली है |

अनलॉक -३ में 5 अगस्त से सभी जिम खुलने की अनुमति दे दी गई है जिससे की सभी जिम संचालको ने राहत की सांस ली है | 

For Detailed News-

कोरोना जैसी महामारी के चलते पिछले 5 माहिनो से बंद पड़े सभी जिम का रास्ता अब साफ़ हो गया है |

पंचकूला सेक्टर 16 के जाने माने फिटनेस सेण्टर फिगर एंड फिजिक जिम के मालिक दीपक सहगल ने बताया की सरकार  द्वारा अनलॉक-3  जिम खोलने की अनुमति मिलने से उन्हें बहुत ही राहत  मिली है परन्तु जिम खुलने की अनुमति मिलने के बाद भी जिम मालिकों के लिए कई चुनोतिया बरकरार है | उन्होंने बताया की जिम खुलने के बाद भी युवाओ एवं लोगो को फिटनेस सेण्टर में वापिस लाना एवं उनका भरोसा  जीतना एक बहुत बड़ी चुनौती है | दीपक सहगल ने बताया  कोरोना जैसी महामारी के चलते पसीना बहाने वाले लोगो  को सुरक्षित रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है |  दीपक सहगल ने बताया की जिम को पिछले ३-४ दिन से  लगातार सेनेटाइज़ की जा रहा है |  सोशल डिस्टैन्सिंग को मेन्टेन करने का बंदोबस्त की जा रहा है जिसके चलते सभी मशीनों में ६फ़ीट  की दूरी रखी  जा रही है | केवल ५ से ६ लोगो का ही सेशन लिया जाएगा एवं थर्मल स्क्रीनिंग का भी बंदोबस्त किया जाएगा | हर सेशन के बाद पूरे फिटनेस सेंटर  को सनेटाइज  किया जाएगा | आने वाले हर जिम मेंबर का टेम्प्रेचर चेक किया जाएगा एवं अधिक टेम्प्रेचर होने वाले वयक्ति को  जिम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी | दीपक सहगल ने बताया की जिम द्वारा अपने सभी पुराने जिम मेंबर्स का सेशन वाइज टाइम प्लान बनाया गया है | दीपक सहगल ने सरकार का शुक्रिया करते हुए कहा की हम सरकार द्वारा दी गई हर गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करेंगे |

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में मंगलवार को कुल 12 कोरोना के नए मरीज पाए गए

पंचकूला 4 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में मंगलवार को कुल 12 कोरोना के नए मरीज पाए गए है। इनमे बलटाना के 2 मामले भी शामिल है। पंचकूला के सैक्टर 12 ए, मंढावाला में 2-2 मामले आए है। इसके अलावा पिंजौर, सैक्टर 6, 24, 25 व नटवाल एवं बलोटी में एक एक मामले आए है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट किया जा रहा है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 884 पॉजिटिव मामले आए है जिनमे पंचकूला के 723 तथा 134 मामले बाहर के है। इनमे से 343 ठीक हो गए है तथा अब जिला में 377 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 20623 नमूने लिए गए है। इनमे 19485 नमूने नेगेटिव पाए गए तथा 254 नमूनों के परिणाम आने बाकी है।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

मुख्यमंत्री – मेरा परिवार-मेरी पहचान योजना को आगे बढ़ाते हुए आज ‘परिवार पहचान पत्र’ योजना के तहत कार्ड वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

पंचकूला 4 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने वर्ष 2020 को सुशासन संकल्प वर्ष की वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि ई-गवर्नेंस के माध्यम से गुड गवर्नेंस की दिशा में एक और पहल करते हुए प्रदेश के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा व स्वावलम्बन पर बल देते हुए मेरा परिवार-मेरी पहचान योजना को आगे बढ़ाते हुए आज ‘परिवार पहचान पत्र’ योजना के तहत कार्ड वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अभियान के तहत आगामी तीन माह में प्रदेश के सभी परिवारों को पहचान पत्र जारी करने का लक्ष्य रखा गया है।

For Detailed News-


पंचकूला के सैक्टर 1 स्थित लोक निर्माण भवन के विश्राम गृह में आयोजित परिवार पहचान पत्र वितरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों को अपना संदेश देते हुए कहा कि परिवार पहचान पत्र के साथ मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा तथा निराश्रित महिला पेंशन और दिव्यांग पेंशन योजना को जोड़ा गया है। अब लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए बार-बार फॉर्म नहीं भरने पड़ेंगे और कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।


मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जिस दिन कोई व्यक्ति या परिवार किसी योजना या स्कीम का लाभ प्राप्त करने का पात्र बन जाता है, उसे उसी दिन से उसका लाभ मिलने लगे। यही अन्त्योदय का मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी होते ही युवा-युवती के पास संदेश चला जाएगा कि वह मतदान करने का पात्र हो गया है। इसी प्रकार, कोई व्यक्ति 60 वर्ष की आयु पूरी कर लेता है तो उसे यह संदेश मिल जाएगा कि वह वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने का पात्र हो गया है।

https://propertyliquid.com/


मुख्यमंत्री ने हरियाणा के विकास की अपनी परिकल्पना के अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि वे ऐसे हरियाणा का निर्माण चाहते हैं, जिसमें हर व्यक्ति सुखी हो, समृद्ध हो और स्वस्थ हो अर्थात ‘सर्वेभवंतु सुखिनरू सर्वे संतु निरामयारू’। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र इस लक्ष्य की प्राप्ति में कारगर सिद्ध होगा। उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील की कि सरकार की योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त करने के लिए आज ही अपने परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए आगे आएं और नागरिकों का यूनीक डाटा संकलित करने में सरकार का सहयोग करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 56 लाख परिवारों का डाटा तैयार करना है। वर्ष 2011 की जनगणना के सामाजिक-आर्थिक और जातिगत गणना के लगभग 46 लाख परिवारों का डाटाबेस पहले ही तैयार कर लिया गया था और परिवार पहचान पत्र पोर्टल से जोड़ दिया गया था।


मुख्यमंत्री ने कहा कि 18,81,291 परिवारों का डाटा सत्यापित किया जा चुका है और शेष कार्य आगामी 3 महीने में पूरा कर लिया जाएगा। आगामी 30 अगस्त तक 20 लाख परिवारों को उनके घर-घर जाकर परिवार पहचान पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंचकूला से ही 25 जुलाई 2019 को मेरा परिवार-मेरी पहचान कार्यक्रम का शुभारम्भ किया था। आज फिर पंचकूला से ही परिवार पहचान पत्र वितरण की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 2020 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर करनाल जिले के सिरसी गांव से परिवार पहचान पत्र पोर्टल और मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना को शुरू किया गया था। मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना को परिवार पहचान पत्र पोर्टल से लिंक किया गया है। इस प्रकार 56,19,362 परिवारों का रिकॉर्ड उपलब्ध हो चुका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे 27 से 29 अगस्त तक हर गांव तथा शहरी स्थानीय निकायों के हर वार्ड में परिवार पहचान पत्र पोर्टल के डाटा को सत्यापित करने का अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड योजना की शुरूआत हो चुकी है और इसके तहत किसी भी राज्य का कार्डधारक देश में कहीं भी राशन ले सकता है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 की चुनौती को हमने अवसर में बदलने का प्रयास किया और जिन परिवारों के पास किसी भी प्रकार का राशन कार्ड नहीं था, ऐसे 4.87 लाख परिवारों को डिस्ट्रैस राशन टोकन वितरित किए गए। इसी प्रकार, लॉकडाउन के दौरान 16.40 लाख परिवारों के खाते में प्रति परिवार 3 से 5 हजार रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से कुल 696 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के बाद अब हरियाणा में ऐसा कोई परिवार नहीं होगा, जिसके पास राशन कार्ड नहीं होगा क्योंकि इस पहचान पत्र में सभी प्रकार की जानकारियां उपलब्ध रहेंगी।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला जिले के 30 लाभपात्रों को परिवार पहचान पत्र वितरित भी किए। इसके अलावा असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वालों के लिए पंजीकरण पोर्टल का भी शुभारम्भ किया। इसके माध्यम से रेहडी, फडी, मजदूर आदि अपना पंजीकरण करके सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकते है।


उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने अभियान को सम्बोधित करते हुए कहा कि लम्बे समय से प्रदेश में बडे बदलाव की आवश्यकता थी। इसलिए प्रभावशाली योजना की क्रियान्वित गई है। इस योजना से नागरिकों का डाटा बेस मिलेगा, उसी के साथ ही प्रदेश व राज्य सरकार योजनाओं का लाभ भी मिलना सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा 6 माह के कम समय में लगभग आधे ज्यादा परिवारों को जोड़ने का कार्य किया है ओर आगामी तीन माह में शत प्रतिशत जोडने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के पूरा होने पर परिवारों की लिस्ट हयुमिनिटी का भी लाभ मिलेगा जो प्रदेश का हर नागरिक एक क्लिक से देख सकेंगें। उन्होंने कहा कि इस योजना से अंसगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले व्यक्तियों के लिए क्रियान्वित योजनाएओं के साथ साथ स्वंय सहायता समूहों, मिड डे मिल योजनाओं का लाभ मिलेेगा। इस प्रकार यह योजना प्रदेश के नागरिकों के लिए रीढ के रूप में कार्य करेगी।


समारोह में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया,, विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता, मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव श्री वी० उमाशंकर, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस आयुक्त सौरभ ंिसह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक के अलावा विभिन्न विभागों व जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि नवीन एवं नवीनीकरणीय विभाग द्वारा सोलर पम्प उपलब्ध करवाने के लिए योजना क्रियान्वित की गई

पंचकूला 4 अगस्त- अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने बताया कि नवीन एवं नवीनीकरणीय विभाग द्वारा सोलर पम्प उपलब्ध करवाने के लिए योजना क्रियान्वित की गई है। इस योजना के तहत 3 से 10 एचपी तक के सोलर पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाएगें।

For Detailed News-


अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के तहत किसानों को कृषि कार्य, गौशालाओं, वाटर युजर एसोसिएशन, सामुदायिक सिंचाई के लिए सोलर पम्प उपलब्ध करवाए जाएगें। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जिन किसानों ने सोलर पम्प लेना है उन्हें सुक्ष्म सिंचाई प्रणाली के तहत भूमिगत पाईप लाईन लगवाना अनिवार्य है। इस पाईप लाईन के लिए सहमति भी दी जा सकती है।
उन्होंने बताया कि इस सोलर पम्प योजना का लाभ लेने के लिए सरल हरियाणा डाॅट जीओवी डाॅट इन पोर्टल पर आॅनलाईन आवेदन करना अनिवार्य है। आॅफ लाईन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएगें। अधिक जानकारी के लिए परियोजना अधिकारी अक्षय ऊर्जा विभाग से भी सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

प्रदेश को हरा भरा बनाने एवं पर्यावरण की दृष्टि से बेहतर बनाने के लिए वन विभाग द्वारा ग्राम स्तर पर वृक्षारोपण एवं वृक्षमित्र कार्यक्रम के तहत लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

पंचकूला 4 अगस्त- प्रदेश को हरा भरा बनाने एवं पर्यावरण की दृष्टि से बेहतर बनाने के लिए वन विभाग द्वारा ग्राम स्तर पर वृक्षारोपण एवं वृक्षमित्र कार्यक्रम के तहत लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा विभाग की ओर से फलदार पौधे भी वितरित किए जा रहे है।

For Detailed News-


यह जानकारी देते हुए डीएफओ रामकुमार ने बताया कि वन मंत्री कंवर पाल 5 अगस्त को जिला पंचकूला के खण्ड मोरनी के गांव चुडी स्थित पर्यटन केन्द्र से इस अभियान का शुभारम्भ करेंगें। उन्होंने बताया कि विभाग ने वृक्षारोपण अभियान को इस वर्ष वृक्ष बंधन कार्यक्रम के रूप में शुरू किया है ताकि पौधारोपण करने के उपरांत उसकी सुरक्षा का भी दायित्व लें ओर उनकी बडे़ होने तक जिम्मेवारी निभा सकें। इसके साथ ही उनकी पौधों की फोटो लेकर अपलोड करेंगें।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 64 कोरोना के नए मरीज पाए गए

पंचकूला 3 अगस्त- उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 64 कोरोना के नए मरीज पाए गए है। इनमे चंडीगढ़ 4 मामले भी शामिल है। पंचकूला के रायपुर रानी में 19, कालका में 10, सेक्टर 21 में 9, सेक्टर 20 में 5, हांगोली में 4, पिंजौर में 3 मामले आए है। इसके अलावा सेक्टर 15, 10, एम डी सी सेक्टर 4 व चंडीमंदिर में 2, 2 तथा सेक्टर 9 व महेशपुर में एक एक मामले पॉजिटिव आए है।


उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 872 पॉजिटिव मामले आए है जिनमे पंचकूला के 710 तथा 132 मामले बाहर के है। इनमे से 326 ठीक हो गए है तथा अब जिला में 382 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 20174 नमूने लिए गए है। इनमे 19057 नमूने नेगेटिव पाए गए तथा 245 नमूनों के परिणाम आने बाकी है।

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

पोधारोपण करने के पश्चात रक्षासूत्र बाँघ वृक्ष की सुरक्षा का भी प्रण लिया।

पंचकुला:

पोधारोपण करने के पश्चात रक्षासूत्र बाँघ वृक्ष की सुरक्षा का भी प्रण लिया।

For Detailed News-

प्रदेश में “म्हारा हरियाणा हराभरा हरियाणा” मुहिम का शुभारम्भ आज माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी खट्टर जी द्वारा पंचकुला से किया गया। इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया व पंचकुला विधायक व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, हरियाणा सरकार में वन मंत्री कंवर पाल गुज्जर व भाजपा हरियाणा के संगठन मंत्री माननीय सुरेश भट्ट जी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com/

*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 4 अगस्त को प्रदेश में परिवार पहचान पत्र कार्यक्रम का शुभारम्भ करेगें।

पंचकूला 3 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 4 अगस्त को प्रदेश में परिवार पहचान पत्र कार्यक्रम का शुभारम्भ करेगें।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री 4 अगस्त को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के आॅडिटोरिया में आयोजित कार्यकम में मेरा परिवार समृद्व परिवार, हर परिवार की पहचान पहचान पत्र अभियान का शुभारम्भ करते हुए अपने हाथो से जिला 20 परिवारों को पहचान पत्र सोपैंगे। इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला बतौर विशिष्ट अतिथि शिरक्त करेंगे।

https://propertyliquid.com/