पंचकूला ्र 18 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेषकर गर्मी एवं बरसात के मौसम में मलेरिया, चिकनगुनिया व डेंगू की रोकथाम के लिए पंचकूला के शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में 14 सितम्बर तक फौगिंग करने का अभियान जारी किया है। इस अभियान के तहत शहरी क्षेत्र में बडी वाहन मशीन एवं ग्रामीण क्षेत्र में छोटी मशीनों के माध्यम से लगातार फोगिंग की जाएगी।
उपायुक्त ने बताया कि विभाग द्वारा ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र का अलग अलग फौगिंग का शैडयूल बनाया गया है। इसमें वाहन मशीन से शहरी क्षेत्र एवं छोटी मशीनों से ग्रामीण क्षेत्रों में फौगिंग अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान लगातार सितम्बर माह तक चलेगा। उन्होंने बताया कि 19 अगस्त को नगर निगम क्षेत्र एमडीसी सैक्टर 6 तथा गांव माजरी तथा 20 अगस्त को एमडीसी सैक्टर एक व दो तथा गांव देवी नगर में वाहन में लगी हुई मशीनों एवं छोटी मशीनों से फौगिंग की जाएगी। इसी प्रकार 21 अगस्त को सैक्टर 4 तथा 22 अगस्त को सैक्टर 5 व 6 एवं देवीनगर एवं 23 अगस्त को सैक्टर 7 और हरिपुर में तथा 24 अगस्त को सैक्टर 8 व गांव हरिपुर में फौगिंग का कार्य किया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि 25 अगस्त को सैटर 9 व गांव हरिपुर में 26 अगस्त को सैक्टर 10 व रैला में 27 अगस्त को सैक्टर 11 व गांव रैली में, 28 अगस्त को सैक्टर 12 व रैली में 29 अगस्त को सैक्टर 12 ए व रैली में मलेरिया, चिकनगुनिया एवं डेंगू से बचाव के लिए फौगिंग की जाएगी। इसी प्रकार 30 अगस्त को सैक्टर 14 व बुढनपुर में, 31 अगस्त को सैक्टर 15 व गांव बुढनपुर में भी फौगिंग अभियान चलाया जाएगा।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-18 17:45:382020-08-19 03:57:16पंचकूला के शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र में 14 सितम्बर तक फौगिंग करने का अभियान जारी किया – उपायुक्त
पंचकूला 18 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में वन क्षेत्र बढाने के लिए पायलट प्रोजैक्ट के आधार पर 51 गांवों में कोविड वाटिका स्थापित की जाएगी जिसके माध्यम के तहत अधिकांश गांवों में पौधारोपण अभियान चलाया गया है। इस अभियान के दौरान जिला में लगभग 7 लाख पौधे लगाए जाएगें।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में तीन वर्षों में वन एवं वृक्षों के तहत क्षेत्र को 7 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत तक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके तहत पायलट प्रोजेक्ट के आधार पर जिला के इन गांवों में ‘कोविड वाटिका’ के माध्यम से गांवों के स्कूल, सार्वजनिक स्थल, पंचायती खाली भूमि पर पौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष के वन महोत्सव के दौरान जिला में 7 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय हरित ट्रिब्यून के निर्देशानुसार जिला में नदी परियोजनाओं को लक्षित करते हुए प्रदेश में वनों के अधीन क्षेत्र को बढ़ाने का भी विजन शुरू किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से शहरी क्षेत्र में नगर वन स्थापित करना, स्कूल नर्सरी स्कीम, 20-सूत्रीय कार्यक्रम के तहत पौधारोपण, नदियों का वनों के माध्यम से संरक्षण, मृदा नमी संरक्षण के लिए लिडार टैक्नोलोजी का उपयोग तथा किसानों को लकड़ी बचाने के लिए राष्ट्रीय ट्रांजिट परमिट शामिल हैं।
उपायुक्त ने बताया कि नदी संरक्षण के तहत घग्गर नदी के किनारों पर भी पौधे लगाए जाएंगे जिनमें विशेषकर मोरनी हिल्स, पंचकूला को कवर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्कूल नर्सरी कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को पौधारोपण कर उनकी देखभाल करने के लिए प्रेरित करने की योजना के तहत ऐप लॉच किया गया है, जिस पर विद्यार्थी पौधे के साथ अपनी फोटो अपलोड कर सकता है। इसके हर 6 महीने के बाद उसको प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है।
श्री आहूजा ने बताया कि पर्यावरण को बनाए रखने के लिए गिद्धों की जनसंख्या को बढ़ाने के लिए भारत का पहला ‘गिद्ध संरक्षण एवं प्रजनन केन्द्र’ पंचकूला के पिंजौर में स्थापित किया गया है। इसी प्रकार मोरनी स्थित ‘फिजैंट प्रजनन केन्द्र’ में लाल जंगली मुर्गा प्रजाति का सफलापूर्वक प्रजनन करवाया जा रहा है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-18 17:40:492020-08-18 17:40:56उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में वन क्षेत्र बढाने के लिए पायलट प्रोजैक्ट के आधार पर 51 गांवों में कोविड वाटिका स्थापित की जाएगी
पंचकूला 18 अगस्त- स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोडा ने निर्देश दिए कि पंचकूला में बढते हुए कोरोना पोजिटिव रोगियों को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग अधिक से अधिक कोविड सैम्पलिंग, कंन्टेªक्ट रेसिंग, होम आईसोलेशन आदि गतिविधियों को बढाने पर बल दें।
अतिरिक्त मुख्य सचिव जिला सचिवालय के सभागार में कोरोना की रोकथाम हेतू आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। आयुक्त फूड एण्ड ड्रग कंट्रोलर अशोक कुमार मीणा व एमडी एनएचएम प्रभजोत सिंह,, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, सीपी सौरभ सिंह, डीजी स्वास्थ्य सुरजभान कम्बोज, डीसीपी मोहित हांडा, नगर निगम आयुक्त महावीर सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना रोगियों के नजदीक ही केन्द्रों पर सैम्पलिंग की सुविधाएं बढाए। इसके लिए पीएचसी व सीएचसी को भी सैम्पल के लिए शामिल किया जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा रोगियों के नमूने लिए जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकांश रोगी जिला स्तर पर भय के कारण नहीं आते। इसलिए सैम्पल की व्यवस्था का विकेन्द्रीयकरण किया जाए। इसके अलावा एम्बुलेंस के माध्यम से भी सैम्पलिंग बढाऐं। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस के माध्यम से भी विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा से सैम्पलिंग करनी चाहिए।
श्री अरोड़ा ने कहा कि रोगी के कंट्रेक्ट में आने वाले व्यक्तियों के भी अधिक नमूने लिए जाएं। इसके साथ ही कांउसलर की भी संख्या बढाई जाए ताकि प्रत्येक रोगी को मानसिक रूप से तैयार किया जा सके। उन्होंने कहा कि रोगी का पता चलते ही उसे तत्काल मेडिकल में लाया जाए। इस प्रकार आईईसी गतिविधियों को बढाया जाए। जितनी ज्यादा आईईसी गतिविधियां बढेंगी उतना ही कोविड रोकथाम के लिए लोग जागरूक होंगे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि अब दो-तीन सप्ताह का समय बहुत ही संवेदनशील है। इसलिए जिला के अधिकारी पूरी तत्परता के साथ कार्य करें। अब तक कोरोना की रोकथाम हेतू लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई गई है उन पर नियमित रूप से पूरी निगरानी बनाए रखें। इसके अलावा होम आईसोलेशन का भी 10 दिन दो बार निरीक्षण करें और इसके साथ ही उसे व्हाटसअप गु्रप के माध्यम से काउंसलिंग करके उसका हालचाल पूछते रहे।
उन्होंने कहा कि अधिकांश लोग आर्थिक गतिविधियों को जारी रखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे। इसके अलावा मास्क का प्रयोग भी नहीं करते। इसलिए उनके चालान किए जाऐं। उन्होंने जिला स्तर पर कोविड को लेकर रेपिड रिसपोंस टीम का गठन करने को भी कहा। उन्होंने आरोग्य सेतू अपलोड करने ओर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रहे दूरभाष न0 1075 पर चिकित्सकों से आॅनलाइन सलाह लेने पर भी बल दिया जाए। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि जिला में आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से सैम्पल एकत्र करने के लिए सैंटर बढाने, कंट्रेक्ट रेसिंग बढाने, होम आईसोलेशन की दो बार मोनिटरिंग करने तथा रोगी से आॅनलाईन हाल चाल जानने, नियमित रूप से बैठक लेकर समीक्षा करने तथा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर विशेष ध्यान रखा जाएगा ताकि कोविड पर पहले की भांति काबू पाया जा सके। उन्हांेने कहा कि जिला में लोगों को जागरूक एवं प्रेरित करने के लिए आईईसी गतिविधियों को भी बढाया जाएगा।
बैठक में एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधु, नगराधीश धीरज चहल, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-18 17:40:442020-08-19 04:04:29जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसीएस राजीव अरोड़ा।
पंचकूला 17 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला में दिव्यांगजन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली संस्थाए व केन्द्र एवं पंचायतों को अवार्ड प्रदान करने के लिए 31 अगस्त तक आवेदन मांगे गए है।
उपायुक्त ने बताया कि हर वर्ष 3 दिसम्बर को अंतराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसके लिए दिव्यंागजनों के क्षेत्र में सराहनीय उनके सशक्तिकरण के लिए कार्य करने वाली संस्थाओं, केन्द्रों व पंचायतों को अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक मंत्रालय की वैबसाईटwww.disabilityaffairs.gov.in पर जानकारी लेकर आवेदन कर सकते है।
उपायुक्त ने बताया कि मंत्रालय द्वारा दिव्यांगजन के क्षेत्रों में कार्य करने वालों को 15 अलग अलग कैटेगरी में अवार्ड प्रदान किए जाएगें।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-17 18:20:422020-08-18 14:55:58उपायुक्त ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला में दिव्यांगजन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली संस्थाए व केन्द्र एवं पंचायतों को अवार्ड प्रदान करने के लिए 31 अगस्त तक आवेदन मांगे गए है।
पंचकूला 17 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में किसानों के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत गत वर्षो की भांति हरियाणा सरकार द्वारा पंजीकरण करने के लिए पोर्टल की शुरूआत कर दी गई है। इसके तहत किसानों को खरीफ 2020 मे ंबोई गई फसलो ंका विवरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करवाना होगा।
उपायुक्त ने बताया कि किसानों के लिए यह सरकार की अतिमहत्वपुर्ण स्कीम है जिसके तहत पंजीकृत किसानों को भविष्य में कृषि से सम्बन्धित सभी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसाना पंजीकरण के लिए अपने नजदीकी काॅमन सर्विस सैन्टर या कृषि अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ ंका लाभ प्राप्त करने के लिए व फसल बिक्री, कृषि यन्त्रों पर सब्सिडी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना इत्यादि का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि भविष्य में केवल पंजीकृत किसानों को ही इन योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि खरीफ 2020 मंे बोई गई फसलों की खरीद भी इस योजना के तहत की जाएगी। इसलिए किसानों द्वारा इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना अनिवार्य है चाहे वो अपनी फसल मण्डी में बेचना चाहते है या नही चाहते हो। इसलिए अवष्य ही जिला के किसानों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए अपना पंजीकरण करवा लेना चाहिए।
उपायुक्त ने जिला के किसानों से अनुरोध है किया है कि 25 अगस्त 2020 तक पोर्टल पर अपना पंजीकरण अवष्य करवाए ताकि फसलों की खरीद में कोई समस्या का सामना ना करना पडे़।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-17 18:20:252020-08-17 18:20:29उपायुक्त ने बताया कि जिला में किसानों के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा के तहत गत वर्षो की भांति हरियाणा सरकार द्वारा पंजीकरण करने के लिए पोर्टल की शुरूआत कर दी
पंचकूला 17 अगस्त- जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा 29 अगस्त को राज्य में इलैक्ट्रोनिक्स प्लेटफार्म के माध्यम से ई- लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा। इन लोक अदालतों में अधिक से अधिक विवादों का निपटारा किया जाएगा।
प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सम्प्रीत कौर ने बताया कि ई लोक अदालत में बैंक रिकवरी, सिविल, अपराधिक एवं वैवाहिक विवादों का निपटारा किया जाएगा। इसके लिए पंचकूला जिला न्यायालय में पांच व पीएलए में एक बैंच तथा कालका सब डिविजन में भी एक बैंच का आयोजन किया जाएगा। इस प्रकार जिला में 7 बैंच लगाकर अधिक से अधिक विवादों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि न्यायिक अधिकारियों को अपने क्षेत्रों में बैंच स्थापित लगाने ओर विवादों का चयन करने के निर्देश दिए गए है।
प्राधिकरण की सचिव ने बताया कि ई लोक अदालत के माध्यम से जनता के विवादों का निपटारा करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है ताकि इस लोक अदालत में विवादों को रखकर उनका निपटारा सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने बताया कि ई लोक अदालत के माध्यम से लोगों के समय व धन की बचत होगी ओर दोनों पक्षों की सहमति से ही विवादों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोक अदालतों का निर्णय अहम होता है तथा बहुत ही सरल तरीके से उनका निपटारा किया जाता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-17 18:12:022020-08-17 18:12:05जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा 29 अगस्त को राज्य में इलैक्ट्रोनिक्स प्लेटफार्म के माध्यम से ई- लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा।
पंचकूला 16 अगस्त- केंद्रीय सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता मंत्री rattan lal कटारिया ने बताया कि ड्रग की लत देश में एक गंभीर समस्या बनकर उभर रही है, जो न केवल ड्रग्स का उपयोग करने वाले व्यक्ति के लिए खरतनाक है , बलिक बड़े पैमाने पर परिवार और समाज पर भी है ! इस समस्या का मुकाबला करने के लिए रोकथाम सबसे प्रभावी रणनीति साबित हुई है! सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ड्रग डिमांड रिडक्शन के लिए नोडल मंत्रालय है , जो कई हस्तक्षेपो का समन्वय, क्रियान्वयन और निगरानी करता है, जिसमे समस्या की रोकथाम, मूल्यांकन, उपयोगकर्ताओ के उपचार और पुनर्वास, सुचना और जनता के बीच जगरुकता का प्रसार शामिल है ! देश में पदार्थ के उपयोग की समस्या की भयावहता का आंकलन करने के लिए , मंत्रालय ने विभिन्न पदार्थो का उपयोग करने वाले भारतीय जनसंख्या के अनुपात और पदार्थो के उपयोग से होने वाले विकारों का पता लगाने के लिए एक व्यापक राष्ट्रीय सर्वेक्षण किया है! राष्ट्रीय सर्वेक्षण के निष्कर्ष वर्ष 2019 में प्रकाशित हुए थे और इसे http://socialjustice.nic.in/writereaddata/UploadFile/AAP_Nasha_Mukt_Bharat_2020_21.pdf पर देखा जा सकता है!
सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीयों द्वारा उपयोग किया जाने वाला शराब सबसे आम साइकोएक्टिव पदार्थ है, और इसके बाद कैनाबिस और ओपियोइड उपयोग होते है! हमारे देश में लगभग 16 करोड़ व्यक्ति शराब का सेवन करते है, 3.1 करोड़ व्यक्ति भांग उत्पादों का उपयोग करते है और 2.26 करोड़ लोग ओपियोइड का उपयोग करते है !
इस संदर्भ में मंत्रालय ने ड्रग डिमांड रिडक्शन (NAPDDR) के लिए एक राष्ट्रीय कार्य योजना तैयार की है जिसमे निवारक शिक्षा और जागरूकता सृजन, क्षमता निर्माण, उपचार और पुनर्वास के लिए घटक शामिल है, इसके अतिरिक्त गुणवत्ता मानकों की स्थापना, कमजोर क्षेत्रों में कुशल हस्तक्षेप, कोशल नशा मुक्ति, सर्वेक्षण, अध्ययन, मूल्यांकन और अनुसंधान के विकास, व्यावसायिक प्रशिक्षण और आजीविका समर्थन आदि ! देश में ड्रग डिमांड रिडक्शन की दिशा में परियोजनाओं और योजनाओं को कार्यान्वित करने के लिए वित् पोषित किया जाता है, भारत सरकार, राज्य/केंद्रशासित प्रदेश सरकारों के माध्यम से किया जाता है, जैसे कार्यान्वयन एजेंसियां गैर सरकारी संगठन, ट्रस्ट और स्वायत्त संगठन, तकनिकी मंच, अस्पताल और जेल प्रशासन आदि वर्ष 2020-21 के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने 272 जिलो में एक वार्षिक कार्य योजना ’नशा मुक्त भारत’ लागू की है, जो ड्रग्स के उपयोग के संदर्भ में सर्वाधिक असुरक्षित है ! इन 272 जिलो की पहचान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से प्राप्त इनपुट और मंत्रालय द्वारा किये गए व्यापक सर्वेक्षण के निष्कर्षो के आधार पर की गई है !
नशा मुक्त भारत अभियान, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, आउटरीच और जागरूकता और डिमांड रिडक्शन प्रयास द्वारा सामाजिक न्याय और अधिकारिता और स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से उपचार पर, आपूर्ति पर अंकुश लगने वाला एक प्रमुख हमला है! कार्य योजना में निम्नलिखित घटक है: जागरूकता सृजन कार्यकम उच्च शिक्षा संस्थानों, विश्वविद्यालय परिसरों और स्कूलों पर ध्यान दे समुदाय में पहुचना और आश्रित जनसंख्या की पहचान करना अस्पतालों और पुनर्वास केन्द्रों में परामर्श और उपचार सुविधाओं पर ध्यान दे सेवा प्रदाताओं के लिए क्षमता निर्माण कार्यक्रम मंत्रालय द्वारा प्रति जिले को रू.10 लाख की राशि अनुदान के रूप में दी जायेगी, नगरपालिका या उप-जिला अभियान समितियों का गठन किया जा सकता है और कार्यो को जिला कलेक्टर द्वारा तदनुसार परिभाषित किया जायेगा ! शीर्ष -3 जिला अभियान और शीर्ष -3 राज्य अभियान राष्ट्रीय पुरस्कार और मान्यता के लिए चुने जायगे ! यह अभियान 15 अगस्त 2020 से शरू होगा और 31 मार्च 2021 तक चलेगा !
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-16 13:48:592020-08-16 13:49:03केंद्रीय सामाजिक न्याय एवम् अधिकारिता मंत्री Rattan lal कटारिया ने बताया कि ड्रग की लत देश में एक गंभीर समस्या बनकर उभर रही है
पंचकूला, 16 अगस्त। बुद्धिजीवी विचार मंच ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर वृक्षारोपण किया, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सेक्टर 15 और हरियाणा लोक सेवा आयोग में त्रिवेणी के पौधे लगाए। उलेखनीय है कि बुद्धिजीवी विचार मंच (हरियाणा) द्वारा करनाल ,तरावड़ी ,समालखा, रोहतक, झज्जर , फतेहाबाद और पंचकूला में त्रिवेणी रोपण का कार्यक्रम चलाया गया । त्रिवेणी रोपण करने के बाद बुद्धिजीवी विचार मंच की अध्यक्ष मीना गहलावत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर देश के इस महान नेता को वृक्षारोपण करके याद किया गया है, अटल बिहारी वाजपेयी जैसी महान शख्सियत को नमन करते हैं।
बुद्धिजीवी विचार मंच की टीम ने पहले अपने-अपने स्थानों पर त्रिवेणी रोपण किया, फिर बाद में वीडियो कॉलिंग करके आपस में विचार सांझा किए। मंच की अध्यक्ष मीना गहलावत ने सभी का उत्साहवर्धन किया । उन्होंने मंच के सदस्यों का आह्वान करते हुए और अधिक वृक्षारोपण करने का आग्रह किया। वहीं, मीना गहलावत ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल सेक्टर 15 स्कूल में त्रिवेणी का पौधा लगाया। उधर, हरियाणा लोक सेवा आयोग के सदस्य सुरेंद्र गहलावत ने एचपीएससी के बाहर त्रिवेणी का पौधा लगाया। इस अवसर पर उनके साथ प्रेम कुमार, प्रधानाचार्य, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पंचकूला, गुणवती ,प्राध्यापिका हिंदी, सविता तेजस्वी, प्राध्यापिका पंजाबी, सुदेश, सुनीता ,प्रदीप मलिक, उपनिदेशक , हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग, डॉक्टर मीनल गहलावत ,जनता टीवी के हरियाणा ब्यूरो चीफ पवन सिंवर तथा रविंद्र कुमार सहित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पंचकूला का पूरा शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टाफ तथा बुद्धिजीवी विचार मंच के अन्य सदस्य उपस्थित थे ।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-16 13:42:522020-08-16 13:42:59अटलजी की पुण्यतिथि पर बुद्धिजीवी विचार मंच ने त्रिवेणी के पौधे लगाए
पंचकूला 16 अगस्त- स्वतंत्रता दिवस की 74वी वर्षगांठ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 में पूरी निष्ठा और उल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में बोर्ड की परीक्षा 10वीं और 12वीं में प्रथम स्थान पाने वाली छात्राओं जूली और रोशनी ने ध्वजारोहण में प्रधानाचार्य प्रेम कुमार का साथ दिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य के द्वारा विद्यालय की परंपरा के अनुसार विशेष रूप से स्मृति चिन्ह प्रदान कर दोनों मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के कर्मठ अध्यापक जयवीर सिंह को बतौर नोडल ऑफिसर कोविड शेल्टर होम के लिए अच्छी सेवा प्रदान करने के लिए व डॉ शमशेर सिंह को उनके कोविड ड्यूटी में हाउसहोल्ड सर्वे के काम को निष्ठा व लगन के साथ पूरा करने के लिए प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रेम कुमार ने अपने व्याख्यान में स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों को याद करते हुए विद्यार्थियों का आवाहन किया की वे अपने देश की आन बान शान के लिए देश में अमन चयन के लिए धार्मिक सौहार्द और राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाए रखने का काम करें। कोविड महामारी के कारण विद्यार्थियों को विद्यालय में नहीं बुलाया गया लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से विद्यालय ने स्कूल की छात्राओं को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और अपना संदेश दिया। महामारी के कारण पैदा हुई विशेष परिस्थितियों के कारण शिक्षा को सुचारू रूप से किए जाने के लिए विद्यार्थियों व सभी अध्यापकों से और ज्यादा लगन और चुनौती के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
विद्यालय के मीडिया इंचार्ज जयवीर सिंह ने यह भी बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब की एक शाखा इनरव्हील के प्रधान वीना सिंगला व अन्य सदस्यों द्वारा विद्यालय में पौधारोपण भी किया गया। इस अवसर पर वीना ने अपने वक्तव्य में स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा की देश की आजादी खैरात में नहीं मिली है इसलिए इस आजादी की रक्षा के लिए और देश के सर्वांगीण विकास के। चाहिए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-16 13:35:362020-08-16 13:35:39स्वतंत्रता दिवस की 74वी वर्षगांठ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 में पूरी निष्ठा और उल्लास के साथ मनाई गई।
पंचकूला 16 अगस्त- “म्हारा हरियाणा हराभरा हरियाणा” मुहिम के तहत आज भारत रतन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम् प्रकाश धनखड़ और हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द ने माता मनसा देवी प्रांगण में त्रिवेणी का पोधा लगाया ।
उन्होंने पोधा लगाकर रक्षा सूत्र बांधकर पोधो की परवरिश का दायित्व भी लिया ताकि बड़े होने तक भाली भांति सुरक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि लगातार चलाए गए अभियान के तहत हर जिला स्तर पर मंडल अध्यक्षों के माध्यम से पोधा बांटने का कार्य किया गया ताकि पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके। इसके साथ ही प्रदेश का वातावरण भी हरा भरा बनाया जा सके। इस प्रकार प्रदेश में 15 लाख से अधिक पेड़ लगाए गए है। इससे प्रदेश का वन क्षेत्र भी बढ़ा है और हरियाली भी बढ़ेगी। जिस क्षेत्र में अधिक पेड़ होंगे वहां पर बरसात भी ज्यादा होगी। इसीलिए लोगो को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया और पेड़ भी बांटे।
इस मौके पर तिरवेनी कि महत्ता पर भी विस्तार से प्रकाश डाला l नीम, बड़, पीपल हमे शुद्ध हवा देते है और हमें अनेक व्याधियों से भी निजात मिलती है। इसलिए बरसात के दिनों में ही नहीं हमे विशेष जन्म दिन एवम् अन्य विवाह के अवसरों पर भी पेड़ लगाने चाहिए। इस अवसर पर पार्टी के कई पदाधिकारी भी मौजूद थे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/06/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-08-16 13:27:552020-08-16 13:28:52“म्हारा हरियाणा हराभरा हरियाणा” मुहिम के तहत आज भारत रतन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि के अवसर पर माता मनसा देवी प्रांगण में त्रिवेणी का पोधा लगाया ।