MSW Students from MS University, Vadodara Visit Panjab University for Cultural and Academic Exchange

सेक्टर 26 में बनेगा 100 बिस्तर का अस्पताल – विस अध्यक्ष

पंचकूला, 10 अगस्त-

हरियाणा विधानसभा सचिवालय में सोमवार को पंचकूला स्वास्थ्य सलाहकार समिति की बैठक लेते विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता।

सेक्टर 26 में बनेगा 100 बिस्तर का अस्पताल - विस अध्यक्ष


पंचकूला स्वास्थ्य सलाहकार समिति की बैठक सोमवार को हरियाणा विधानसभा सचिवालय में विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिले में बढ़ रहे कोविड-19 मामलों की गहन समीक्षा की गई तथा इनकी रोकथाम के उपायों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही नागरिक अस्पताल, सेक्टरों में स्थित डिस्पेंसरियों तथा कस्बों और ग्राम स्तर पर बने सामुदायिक केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की भी समीक्षा की गई। गुप्ता ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम संबंधी प्रबंधों का ब्योरा भी लिया।

For Detailed News-


विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला के सेक्टर 26 में पॉली क्लीनिक को 100 बिस्तरों वाले अस्पताल में अपग्रेड किया जा रहा है। इससे घग्गर पार के सेक्टरों में रहने वाले लोगों को उचित स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सेक्टर 6 में बनने वाले चाइल्ड केयर अस्पताल के निर्माण में तेजी लाने के आदेश दिए। यहां जच्चा-बच्चा देखभाल के सभी प्रबंध होंगे। रत्तेवाली में बनने पीएचसी का मामला भी बैठक में उठा। गुप्ता ने कहा कि रत्तेवाली के ग्रामीणों की अरसे से लंबित यह मांग जल्द पूरी होगी। बरवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टर की नियुक्ति के आदेश भी विधान सभा अध्यक्ष ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि बरवाला की सीएचसी में रोजाना करीब 300 की ओपीडी है, इसलिए वहां डॉक्टर्स की संख्या बढ़ाई जानी जरूरी है। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. एसके कम्बोज और जिले की सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर को विशेष रूप से हिदायत दी।

https://propertyliquid.com/


कोविड योद्धाओं को सम्मानित करने की योजना भी बैठक में बनाई गई। इसके साथ ही यह भी तय हुआ कि पंचकूला नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग मिलकर शहर में सेनिटाइजेशन अभियान चलाएंगे। कोरोना काल में बढ़ती भिखारियों की संख्या को भी विस अध्यक्ष ने गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि इससे संक्रमण फैलसे का खतरा ज्यादा बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग से मिलकर इस समस्या का हल निकाला जाना चाहिए।


बैठक के दौरान विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिले में ट्रामा सेंटर्स के लिए स्थान चिह्नित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि पंचकूला के चारों तरफ बड़ी संख्या में राष्ट्रीय राजमार्ग बन चुके हैं। यह शहर हरियाणा की प्रशासनिक गतिविधियों का केंद्र बनता जा रहा है, तो हिमाचल प्रदेश का प्रवेश द्वार है। इसलिए यहां की सभी मुख्य सड़कों पर ट्रामा सेंटर समय की आवश्यकता बन गई है। यहां की मुख्य सड़कों पर ट्रामा सेंटरों की स्थापना के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को लिखा जाएगा।

पंचकूला शहर में बड़ी संख्या में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों की मानसिक परेशानी का मसला भी बैठक में उठा। समिति के सदस्यों ने बताया कोविड-19 के कारण अनेक तरह की बंदिशों के कारण वरिष्ठ नागरिक घुटन महसूस कर रहे हैं। इस पर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को उनकी काउंसिलिंग इत्यादि की व्यवस्था करनी चाहिए। उप सिविल सर्जन डॉ. सरोज अग्रवाल ने कहा कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग हर शनिवार को वेबिनार का आयोजन करता है। अभी तक वेबिनार में डॉक्टर ही सेवा दे रहे थे, लेकिन अब इसके लिए काउंसलर्स की भी सेवा ली जाएगी। यह वेबिनार जिला न्यायिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित किया जाता है।


डॉ. सरोज अग्रवाल ने कोविड-19 संक्रमण रोकने का सुझाव देते हुए कहा कि क्वारंटीन घरों पर पुलिस पीसीआर द्वारा निगरानी रखी जा सकती है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पुलिस के साथ कोविड 19 संक्रमित मरीजों की सूची साझा करेगा।


बैठक के दौरान सेक्टर 12 ए की डिस्पेंसरी के सामने लगे कूड़े के ढेरों का मसला भी उठा। विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने इन्हें तुरंत हटाने के निर्देश दिए हैं। विस अध्यक्ष ने अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों में स्थापित डेंटल चेयर्स की भी जानकारी ली। इस पर सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 23 डेंटल मशीनें हैं। ये सभी मशीनें पूरी तरह से चालू हालात में हैं। बैठक में हरियाणा स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. एसके कम्बोज, पीएमओ डॉ. सरिता यादव, पंचकूला स्वास्थ्य सलाहकार समिति के संयोजक डीपी सिंगल, सदस्य डॉ. प्रदीप अग्रवाल, डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. एसके छाबड़ा, सुरेश सेंगर, अशोक जैन, डीपी सोनी आदि भी मौजूद रहे।