Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जन्म अष्ठमी पर मंदिरों में एक समय में केवल 5 श्रद्वालुओं का प्रवेश-उपायुक्त

पंचकूला,11 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि कोरोना के चलते 12 अगस्त जन्माष्टमी पर्व के दौरान जिला के मंदिरों को सेनेटाइज करवाने, दो गज की दूरी सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह से पालन करने, मास्क का उपयोग करने के अलावा सरकार के दिशा निर्देशानुसार मंदिरों व अन्य धार्मिक स्थलों में किसी तरह के प्रसाद, लंगर, एवं पवित्र जल के वितरण की अनुमति नहीं होगी।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि कोरोना माहामारी के चलते जन्माष्टमी के पावन पर्व पर किसी भी प्रकार की प्रभातफेरी, झांकी, नृत्य व सांस्कृतिक कार्याक्रमों पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा पूजा, प्रार्थना के समय में मंदिर में 5 से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर पर भी प्रतिंबध लगाया गया है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि जन्म अष्ठमी के पर्व पर मंदिरों मे केवल आरती अनुमति दी गई है। इस दौरान किसी प्रकार की सभाए एवं प्रार्थना आदि के लिए एकत्र होने पर मनाही की गई। इसके लिए संबधित इंसीडेंट कमाण्डरों को निर्देश दिए गए हैं कि वे मंदिर कमेटियों के पदाधिकारियों से मिलकर सरकार के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें। उन्हेांने श्रृद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जन्म अष्ठमी का पर्व मनाएं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

प्रसांत विहार सहित कई घरों में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया

पंचकूला 11 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी प्रीतम कालोनी, मंढावला, सकेतड़ी, सैक्टर 4, 15, 8, 12 ए, सैक्टर 9, 2, नानकपुर कालका, एमडीसी सैक्टर 5, अभयपुर, सैक्टर 1, लोहगढ, बलौटी, राजीव कालोनी, अब्दुलापुर, खेड़ा सीताराम, रायपुररानी, बडौना कलंा, खंगेसरा, प्रसांत विहार सहित कई घरों में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इनके साथ लगते क्षेत्र बफर जोन में रहेगें।

For Detailed News-


उपायुक्त के आदेशानुसार रायपूररानर के गांवों में एसडीएम पंचकूला ओवरआल इंचार्ज व तहसीलदार जोगेन्द्र शर्मा उनकी सहायता करेगें। निगम क्षेत्र के कंटेनमेंट जोन के शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ओवर आल इंचार्ज व एसडीई राजेश खुराना उनकी सहायता करेंगे। इसी प्रकार नगर परिषद कालका में एसडीएम कालका रोकेश संधु एवं तहसीलदार वीरेन्द्र गिल, को जिम्मेवारी सौंपी गई है। इसके अलावा सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।

https://propertyliquid.com/


जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त इस कंटेनमेंट क्षेत्र को सेनीटाईज करवाने के ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों को सेनीटाईज करवाना सुनिनिषचत करेंगें। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

उपायुक्त ने कोरोना के चलते जिला के मंदिरों की मनेजमैंट कमेटियों को निर्देश दिए कि वे मंदिरों को सेनेटाइज करवाने व सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह पालन करें।

पंचकूला,10 अगस्त- लघु सचिवालय के सभागार में 12 अगस्त जन्माष्टमी पर्व को लेकर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कोरोना के चलते जिला के मंदिरों की मनेजमैंट कमेटियों को निर्देश दिए कि वे मंदिरों को सेनेटाइज करवाने व सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह पालन करें।

For Detailed News-


उपायुक्त ने कहा कि इस पर्व पर पूजारी मंदिर मे सिर्फ आरती ही करवा सकते हैं और आरती हाॅल में 10 से 15 श्रृद्धालुओं को आरती मे शामिल होने की अनुमति दी जाएगीं। उन्होंने कोरोना माहामारी के चलते जन्माष्टमी के पावन पर्व पर प्रभातफेरी, झांकी, नृत्य व सांस्कृतिक कार्याक्रमों पर रोक लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा मंदिरों के अंदर प्रसाद को लेकर भी उन्होंने कहा कि प्रसाद को खुली जगह में मेज पर रखे ताकि इस पर्व पर आने वाले श्रृद्धालु स्वंय ही प्रशाद ले सकें। इससे कोरोना वायरस को फैलने से भी रोका जा सकेगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने श्रृद्धालुओं से अपील की है कि हमारा सामाजिक एवं नैतिक कर्तव्य है मंदिरों मे व्यवस्था का पूरी तरह से पालन करे और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जन्म अष्ठमी का पर्व मनाएं। जन्माष्टमी के पर्व पर मंदिरों के सभी प्रबंधो के लिए मंदिर मनेजमैंट कमेटी ही उत्तरदायी होगी।


बैठक में नगराधीश धीरज चहल, एसडीएम पंचकूला रिचा राठी, एसडीएम कालका राकेश संधू, एमडीसी के सीईओ एमएस यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

उपायुक्त ने आदेश जारी कर जिला के स्वामी देवी दयाल इंजीनियरिंग काॅलेज मौली व बीआरएस डेंटल काॅलेज एण्ड जनरल होस्पीटल सुलतानपुर को पूर्ण रूप से कोविड केयर सैंटर के रूप में कार्य करने के लिए नोटिफाईड किया है।

पंचकूला 10 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने आदेश जारी कर जिला के स्वामी देवी दयाल इंजीनियरिंग काॅलेज मौली व बीआरएस डेंटल काॅलेज एण्ड जनरल होस्पीटल सुलतानपुर को पूर्ण रूप से कोविड केयर सैंटर के रूप में कार्य करने के लिए नोटिफाईड किया है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने आदेश जारी कर स्वामी देवी दयाल इंजीनियरिंग काॅलेज मौली में बिजली, पानी, सिवरेज जैसी आवश्यक सेवाओं की पूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज विभाग के कनिष्ठ अभियंता विकास खुराना को सुपरवाईजर नियुक्त किया है। इसी प्रकार बीआरएस डेंटल काॅलेज एण्ड जनरल होस्पीटल सुलतानपुर में नायब तहसीलदार आनन्द रावल को आवश्यक सेवाओं के सुपरविजन के लिए नियुक्त किया है।

https://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

भानू व आसरेवाली में नदी पर बने पुल का लोकार्पण करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता।

बरवाला/पंचकूला 10 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला हलके के हर गांवों में बेहतरीन स्तर के सामुदायिक भवनों का निर्माण करवाया गया है। बड़े गांवों में कई साम ुदायिक भवन बनाए गए हैं ताकि लोगों को विवाह आदि बडे़ आयोजन करने में किसी प्रकार की दिक्कतें न उठानी पडे।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष जिला के कई गांवों में ग्रामीणों को विकास कार्यो की सौगात दे रहे थे। उन्होंने गांव भानू में लगभग 42 लाख रुपए की लागत से नदी पर पुल का लोकार्पण किया। इसके अलावा गांव बिल्ला व बतौड में लगभग 52 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन जनता को समर्पित किए। उन्होंने गांव आसरेवाली में लगभग 88 लाख रुपए की लागत से नदी पर बने पुल का उदघाटन किया और गांव अलीपुर में एनएस-73 से गांव तक सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास किया। इस सम्पर्क मार्ग पर लगभग 11.50 लाख रुपए की लागत आएगी।

For Detailed News-


श्री गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए अलीपुर के इस सम्पर्क मार्ग के साथ दिवार का भी निर्माण किया जाए ताकि इसके किनारे मजबूत रह सके। इस प्रकार उन्होंने लगभग दो करोड़ रुपए की विकास परियोजनाएं जनता को सौंपी। उन्होंने कहा कि गांव बतौड में चार सामुदायिक भवन पहले बनाए गए हैं तथा 5वां सामुदायिक केन्द्र अब बनाकर नागरिकों के सुपर्द किया गया है। उन्होंने कहा कि विकास के मामले में हलको का पूर्ण रूप से चहुंमुखी विकास करवाया जाएगा ओर पंचकूला में इतना विकास करवाया जा रहा है कि पूर्ववर्ती सरकारों के कार्यकाल में उपेक्षित हलके के लोगों में खुशी की लहर छाई हुई है।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बरवाला में पुराने एन एच को शीघ्र ही सीसी का बनाया जाएगा। इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। आगामी माह मेें इसे शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके आसपास जलभराव की समस्या आती थी जिसके लिए लगभग 2 किलोमीटर लम्बी ड्रैनेज का निर्माण करवाया गया है। अब इस क्षेत्र की जलभराव की समस्या का भी समाधान कर दिया गया है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने गांवों में लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका समाधान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने गांव अलीपुर में खिलाड़ियों को खेलों का सामान मुहैया करवाने, सम्पर्क मार्ग के बीच में आने वाले बिजली के पोल हटाने, शमशन घाट का रास्ता बनाने के भी निर्देश दिए।


इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष सोनू सूद, पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, बलसिंह राणा, गौतम राणा, सरपंच बलजिन्द्र सिंह, लक्ष्मणदास हसंराज, राहूल राणा, राजबीर, स्वर्ण सिंह, सोहनलाल, पवन कुमार, विक्की सैनी, मामराज, बहादुर सैनी, सुशील सिंगला, अमरीक, बलबीर शर्मा, सरावर अली सहित गणमान्य नागरिक, सिंचाई, नगर निगम व कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

हराभरा हरियाणा कार्यक्रम के तहत पौधे बांटते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता।

हराभरा हरियाणा कार्यक्रम के तहत पौधे बांटते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता।

बरवाला/पंचकूला 10 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए हर व्यक्ति को पौंधे बांटें जा रहे हैं ताकि वातावरण को सुखमय, खुशहाल एवं जीवन के अनुकूल बनाया जा सके।

For Detailed News-


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष बरवाला बस स्टैण्ड पर हरा-भरा हरियाणा कार्यक्रम के तहत नागरिकों को पौंधे बांट रहे थे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत पौधे बांटने के साथ साथ उन्हें लगाकर उनकी सुरक्षा भी की जा रही है ताकि पौधों की भली भांति परवरिश की जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए हर व्यक्ति पौधा लगाने के बाद उसे रक्षा सूत्र बांधेगा और उसकी नियमित रूप से देखरेख की जिम्मेवारी लेगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि यह म्हारा हरियाणा-हरा भरा हरियाणा कार्यक्रम बहुत ही कारगर हो रहा है ओर प्रदेश पूर्ण रूप से हरियाली की ओर अग्र्रसर हो रहा है। इस प्रकार पौधारोपण से वन क्षेत्र भी बढेगा और मनुष्यों ही नहीं बल्कि वन्य जीवों के लिए भी वातावरण बेहतर बनेगा। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि अपने घरों व खाली प्लाटों के साथ साथ सार्वजनिक स्थलों एवं खाली निगम व पंचायती भूमि पर अधिक से अधिक पौधारोपण करें और इस अभियान से जुड़कर प्रदेश के वातावरण को स्वच्छ एवं शुद्व बनाने में सहयोग करें।


श्री गुप्ता ने कहा कि मण्डल स्तर पर 1500 से अधिक पौधे बांटने का कार्य किया जा रहा है। इस प्रकार जिला में 10 हजार से अधिक पौधे बांटे जाएगें। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष सोनू सूद, पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, बलसिंह राणा, गौतम राणा, सरपंच बलजिन्द्र सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

सेक्टर 26 में बनेगा 100 बिस्तर का अस्पताल – विस अध्यक्ष

पंचकूला, 10 अगस्त-

हरियाणा विधानसभा सचिवालय में सोमवार को पंचकूला स्वास्थ्य सलाहकार समिति की बैठक लेते विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता।

सेक्टर 26 में बनेगा 100 बिस्तर का अस्पताल - विस अध्यक्ष


पंचकूला स्वास्थ्य सलाहकार समिति की बैठक सोमवार को हरियाणा विधानसभा सचिवालय में विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिले में बढ़ रहे कोविड-19 मामलों की गहन समीक्षा की गई तथा इनकी रोकथाम के उपायों पर चर्चा हुई। इसके साथ ही नागरिक अस्पताल, सेक्टरों में स्थित डिस्पेंसरियों तथा कस्बों और ग्राम स्तर पर बने सामुदायिक केंद्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की भी समीक्षा की गई। गुप्ता ने मौसमी बीमारियों की रोकथाम संबंधी प्रबंधों का ब्योरा भी लिया।

For Detailed News-


विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि पंचकूला के सेक्टर 26 में पॉली क्लीनिक को 100 बिस्तरों वाले अस्पताल में अपग्रेड किया जा रहा है। इससे घग्गर पार के सेक्टरों में रहने वाले लोगों को उचित स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सेक्टर 6 में बनने वाले चाइल्ड केयर अस्पताल के निर्माण में तेजी लाने के आदेश दिए। यहां जच्चा-बच्चा देखभाल के सभी प्रबंध होंगे। रत्तेवाली में बनने पीएचसी का मामला भी बैठक में उठा। गुप्ता ने कहा कि रत्तेवाली के ग्रामीणों की अरसे से लंबित यह मांग जल्द पूरी होगी। बरवाला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला डॉक्टर की नियुक्ति के आदेश भी विधान सभा अध्यक्ष ने दिए हैं। उन्होंने कहा कि बरवाला की सीएचसी में रोजाना करीब 300 की ओपीडी है, इसलिए वहां डॉक्टर्स की संख्या बढ़ाई जानी जरूरी है। इसके लिए उन्होंने स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. एसके कम्बोज और जिले की सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर को विशेष रूप से हिदायत दी।

https://propertyliquid.com/


कोविड योद्धाओं को सम्मानित करने की योजना भी बैठक में बनाई गई। इसके साथ ही यह भी तय हुआ कि पंचकूला नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग मिलकर शहर में सेनिटाइजेशन अभियान चलाएंगे। कोरोना काल में बढ़ती भिखारियों की संख्या को भी विस अध्यक्ष ने गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि इससे संक्रमण फैलसे का खतरा ज्यादा बढ़ सकता है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग से मिलकर इस समस्या का हल निकाला जाना चाहिए।


बैठक के दौरान विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जिले में ट्रामा सेंटर्स के लिए स्थान चिह्नित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि पंचकूला के चारों तरफ बड़ी संख्या में राष्ट्रीय राजमार्ग बन चुके हैं। यह शहर हरियाणा की प्रशासनिक गतिविधियों का केंद्र बनता जा रहा है, तो हिमाचल प्रदेश का प्रवेश द्वार है। इसलिए यहां की सभी मुख्य सड़कों पर ट्रामा सेंटर समय की आवश्यकता बन गई है। यहां की मुख्य सड़कों पर ट्रामा सेंटरों की स्थापना के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को लिखा जाएगा।

पंचकूला शहर में बड़ी संख्या में रह रहे वरिष्ठ नागरिकों की मानसिक परेशानी का मसला भी बैठक में उठा। समिति के सदस्यों ने बताया कोविड-19 के कारण अनेक तरह की बंदिशों के कारण वरिष्ठ नागरिक घुटन महसूस कर रहे हैं। इस पर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को उनकी काउंसिलिंग इत्यादि की व्यवस्था करनी चाहिए। उप सिविल सर्जन डॉ. सरोज अग्रवाल ने कहा कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग हर शनिवार को वेबिनार का आयोजन करता है। अभी तक वेबिनार में डॉक्टर ही सेवा दे रहे थे, लेकिन अब इसके लिए काउंसलर्स की भी सेवा ली जाएगी। यह वेबिनार जिला न्यायिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से आयोजित किया जाता है।


डॉ. सरोज अग्रवाल ने कोविड-19 संक्रमण रोकने का सुझाव देते हुए कहा कि क्वारंटीन घरों पर पुलिस पीसीआर द्वारा निगरानी रखी जा सकती है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पुलिस के साथ कोविड 19 संक्रमित मरीजों की सूची साझा करेगा।


बैठक के दौरान सेक्टर 12 ए की डिस्पेंसरी के सामने लगे कूड़े के ढेरों का मसला भी उठा। विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने इन्हें तुरंत हटाने के निर्देश दिए हैं। विस अध्यक्ष ने अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों में स्थापित डेंटल चेयर्स की भी जानकारी ली। इस पर सिविल सर्जन डॉ. जसजीत कौर ने बताया कि जिले के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 23 डेंटल मशीनें हैं। ये सभी मशीनें पूरी तरह से चालू हालात में हैं। बैठक में हरियाणा स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डॉ. एसके कम्बोज, पीएमओ डॉ. सरिता यादव, पंचकूला स्वास्थ्य सलाहकार समिति के संयोजक डीपी सिंगल, सदस्य डॉ. प्रदीप अग्रवाल, डॉ. राजीव अग्रवाल, डॉ. एसके छाबड़ा, सुरेश सेंगर, अशोक जैन, डीपी सोनी आदि भी मौजूद रहे।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जिला में 23183 व्यक्तियों के कोरोना के नमूने लिए गए

पंचकूला 9 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जिला में 23183 व्यक्तियों के कोरोना के नमूने लिए गए जिनमें से 21594 नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 483 नमूनों के परिणाम आने बाकी है।

For Detailed News-

nbf


उपायुक्त ने बताया कि जिला में रविवार को 44 नमूने पोजिटिव आए हैं इनमें 32 पचंकूला तथा 7 बाहरी राज्यों से जिलों से सबंधित है। मोहाली के 2, उतर प्रदेश, जालंधर, अम्बाला, चण्डीगढ व बद्दी का एक-एक मामला आया है। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 1106 मामले पोजिटिव पाए गए हैं जिनमें से 939 पंचकूला है।। इनमें से 531 ठीक हो गए हैं तथा 405 मामले एक्टिव रह गए है। उन्होंने बताया कि पंचकूला के आए मामलों में खेड़ा सीताराम व कालका के 4-4, सैक्टर 10 व ंिपंजौर के 3-3, एमडीसी सैक्टर 6 व सैक्टर 25 के 2-2 पोजिटिव शामिल है। इसी प्रकारसैक्टर 17, 18, 11, 14, 4, 19, 12ए, 8, 15, केथकुराली, अमरावती एंक्लेव, बसोलन, टीपरा व सीआरपीएफ का एक एक मामला भी पोजिटिव आया है। इसके अलावा 5 मामले ट्रेस किए जा रहे है।

https://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

नगर निगम पंचकूला की वार्डबंदी के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला 9 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा की अध्यक्षता में नगर निगम पंचकूला की वार्डबंदी के लिए कच्चा प्रारूप तैयार कर लिया गया है। यह सरकार को अनुमोदन के लिए भेजने के लिए भेजा जाएगा।


यह निर्णय जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित वार्डबंदी पदाधिकारियों की बैठक में लिया गया। बैठक में नगर निगम पंचकूला के लिए कुल 317476 की आबदी के अनुसार 20 वार्ड बनाए गए है। प्रत्येक वार्ड को आबादी के हिसाब से बांटकर बनाया गया है। इनमें वार्ड न0 दो सबसे कम लगभग 13216 की आबादी तथा वार्ड न0 चार सबसे अधिक 18952 की आबादी का बनाया गया है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि वार्ड न0 एक महादेव कालोनी, सकेतड़ी, एमडीसी सैक्टर 2, एमडीसी सैक्टर 6 व भैंसा टिब्बा सहित 15390 की आबादी को शामिल कर बनाया गया है। इसी प्रकार वार्ड न0 2 एमडीसी सैक्टर 4, 5, एमडीसी अपार्टमेंट, स्वास्तिक विहार व सैक्टर 6 पंचकूला की आबादी का बनाया गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड न0 3 में सैक्टर 7, 16, 17 व सैक्टर 18 की 18174 आबादी को शामिल किया गया है।


उपायुक्त ने बताया कि वार्ड न 4 में सैक्टर 8, 9 व 10 शामिल है। इसी प्रकार वार्ड न. 5 सैक्टर 15 की कुल 15302 आबादी को शामिल कर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड न. 6 में राजीव कालोनी का पार्ट बी 165 से 170 की आबादी 16712 का बनाया गया है। इसी प्रकार वार्ड न. 7 बुढनपुर, इंदिरा कालोनी तथा राजीव कालोनी का पार्ट बी 171 से 174 तक की 15614 की आबादी को शामिल कर बनाया गया है। वार्ड न. 8 अभयपुर व सैक्टर 19 के बूथ 200 से 205 तक की 15422 आबादी का बनाया गया है।

https://propertyliquid.com/


श्री आहूजा ने बताया कि वार्ड 9 में हाउसिंग बोर्ड, सैक्टर 19 के बूथ 199, औद्योगिक क्षेत्र फेज 1 व 2, बेल कालोनी सैक्टर 14, अपार्टमेंट एण्ड सेक्टर 14 गर्वमेंट क्र्वाटर एवं हाउंसिग बोर्ड काॅम्पलेक्स की 13394 आबादी को शामिल किया गया है। इसी प्रकार वार्ड 10 में सैक्टर 12 , रैली, सैक्टर 12 ए की 17280 आबादी का बनाया गया है। उन्होंने बताया कि वार्ड न. 11 में सैक्टर 11, सैक्टर 4 के बूथ 245 से 247, 249, 252, व हरीपुर की 17195 आबादी को शामिल कर बनाया गया है।


उपायुक्त ने बताया कि वार्ड न. 12 में खड़क मंगोली, सैक्टर 5, सैक्टर 2, सैक्टर 1 व गांव माजरी की 17995 की आबादी को जोड़कर बनाया गया है। इसी प्रकार वार्ड न. 13 महेशपुर व सैक्टर 21 की 16505 की आबादी का बनाया गया है। वार्ड न. 14 में सैक्टर 20 व फतेहपुर की 13894 की आबादी को शामिल किया गया है। वार्ड न. 15 में कुण्डी व सैक्टर 20 व सैक्टर 20 का पार्ट 2 व आशियाना की 13895 की आबादी शामिल है।


उन्होंने बताया कि वार्ड 16 में चण्डीमंदिर, बीड घग्गर, चैंकी, नाडा साहेब की 14510 की आबादी को शामिल किया गया है। वार्ड न. 17 में सैक्टर 4 के बूथ 244, 253 से 255 व सैक्टर 3 एवं सैक्टर 23, 24 एवं सैक्टर 25 की 17800 आबादी शामिल है। इसी प्रकार वार्ड 18 में सैक्टर 26, सैक्टर 27 व मदनपुर एवं सैक्टर 28 की आबादी 16812 को शामिल कर बनाया गया है। वार्ड 19 में मोगीनंद, पुलिस लाईन, किशनगढ ट्रिब्यून कालोनी, मित्र कालोनी, रामगढ, बिला, जसवंतगढ, मान्कया, व भानु, की आबादी 13806 को शामिल कर बनाया गया है। उन्होंने बताया वार्ड 20 में दबकौरी, टोका, सुखदर्शनपुर, कोट, खंगेसरा, भेर, अलीपरु, मटेवाली, नागल, खटौली, जलौली की आबादी 15608 का बनाया गया है।

वार्ड कमेटी के सदस्य एवं भाजपा के महामंत्री हरेन्द्र मलिक ने नगर निगम का प्रारूप तैयार करने पर प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

nbf


बैठक में नगर निगम आयुक्त महावीर सिंह, एसडीएम रीचा राठी, नगराधीश धीरज चहल, संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह, सदस्य एवं भाजपा महामंत्री हरेन्द्र मलिक, सी बी गोयल, बी बी सिंगल, लिली बाबा, कांता देवी, अधीक्षक कृष्ण कुमार, सहायक संजय खन्ना व पायल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

रोल एंड इंपॉर्टेंस ऑफ योगा फॉर कोविड-19

News 7 World :

चंडीगढ़:

रोल एंड इंपॉर्टेंस ऑफ योगा फॉर कोविड-19

इंडियन योग एसोसिएशन चंडीगढ़ चैप्टर की ओर से आज एक वेबीनार का आयोजन किया गया जिसका विषय “रोल एंड इंपॉर्टेंस ऑफ योगा फॉर कोविड-19” था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  डॉ जयदीप आर्य, चेयरमैन, हरियाणा योग परिषद रहे और उन्होंने वर्तमान परस्थितियों  (कोविड-19) में योग की महत्वता पर विस्तृत चर्चा की |   

For Detailed News-

तेजपाल सिंघल, मीडिया राज्य प्रभारी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इंडियन योग एसोसिएशन चंडीगढ़ चैप्टर के चेयरमैन नवीन फुलेरा द्वारा मुख्य अतिथि एवं उपस्थित वक्ताओं का स्वागत से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमे डॉ प्रहलाद अग्रवाल, डिप्टी डायरेक्टर (सेवानिवृत्त) हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट, चंडीगढ़ ने योग को अपने जीवन में निरंतर अपनाने पर जोर दिया और महृषि पतंजलि के योग सूत्रों की महत्वता पर विस्तृत चर्चा की | दूसरी व्य्क्ता डॉ संगीता नेहरा, डायरेक्टर, आयुष विभाग, हरियाणा सरकार ने योग की आत्मिक महत्वता पर बल दिया की किस प्रकार हम अपना आत्मिक बल बड़ा कर कोरोना का सामना कर सकते है |

https://propertyliquid.com/

 कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मधु पंडित, महामंत्री द्वारा किया गया और उन्होंने आई वाई ए के सेवा कार्यों की पूरी जानकारी प्रदान की तथा चंडीगढ़ चैप्टर के सभी पदाधिकारियों का परिचय करवाया। इंडियन योग एसोसिएशन के अंर्तगत जुड़ी हुई संस्थाओं ने कोविड-19 के दौरान अपनी संस्था के द्वारा किए गए कार्य का उल्लेख किया। अंत में इस कार्यक्रम के सयोंजक डॉ रोशन लाल जी ने सभी वयक्तयो का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का सार प्रस्तुत किया |

nbf

वक्ताओं द्वारा कोविद 19 या इस प्रकार की किसी भी  विपदा के समय मनुष्य को किस प्रकार उसका सामना करना है और उसमें योग किस प्रकार से लाभकारी है का वर्णन किया | इस कार्यक्रम में लगभग 120 प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की | जिसमे प्रमुख रूप से ईश आर्य, राज्य प्रभारी भारत स्वाभिमान हरियाणा, विनोद भारद्वाज राज्य प्रभारी पतंजलि चंडीगढ़ , जनक जी युवा राज्य प्रभारी, युवा भारत चंडीगढ़, प्रेम आहूजा, मंडल प्रभारी (पतंजलि) पचकुला,  आई वाई ए हरियाणा चैप्टर के चेयरमैन डॉ पवन कुमार, आई वाई ए के पदाधिकारी  विनीत जोशी, ए के हांडा, कृष्णा गोयल, सुधा राणा, डॉ अक्षय, आर आर पासी,  एवं पतंजलि, आर्ट ऑफ़ लिविंग, आर्य समाज, भारती योग संस्थान, जोशी फाउंडेशन आदि के सदस्य उपलब्ध रहें |