Posts

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में वीरवार को 54 कोरोना के पोजिटीव मामले आए

पंचकूला 6 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में वीरवार को 54 कोरोना के पोजिटीव मामले आए है। इनमें आईटीबीपी के 20 जवान शामिल है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि जिला में अब तक 964 मामले आए हैं, इनमें 148 बाहर के राज्यों व जिलों से सबंधित है। उन्होंने बताया कि सैक्टर 8, 25, 12, गांव मौली, विला, किशनगढ से एक एक मामला शामिल है। इसी प्रकार सैक्टर 7 व मंढावाला में 2-2, सैक्टर 15 व नवांनगर में 3-3 तथा पिंजौंर में 4 तथा कालका में 6 व रायुपररानी में 8 मामले आए है। उन्होंने बताया कि अब जिला में 357 एक्टिव मामले रह गए हैं तथा 456 रोगी ठीक हो गए है बाकी का ईलाज किया जा रहा है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 21931 कोरोना के नमूने लिए गए, इनमें से 20540 मामले नेगेटिव पाए गए है। उन्हांेने बताया कि अब तक लिए गए नमूनों में से 427 के परिणाम नहीं आए हैै।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि जिला में कोरोना रोगियों की बढौतरी को रोकने के लिए आयुष विभाग, कोविड-19 के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने हेतू आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया

पंचकूला 6 अगस्त- जिला आयुर्वेदिक अधिकारी ने बताया कि जिला में कोरोना रोगियों की बढौतरी को रोकने के लिए आयुष विभाग, कोविड-19 के चलते रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने हेतू आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया जा रहा है। जिला के कंटेनमेंट क्षेत्रों में लगातार टीमों द्वारा आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया जा रहा है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते जिला पंचकूल के केनटेंन्मैंट जोन में आयुष क्वाथ एंव गुडुची घनवटी वितरण रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने एंव बिमारी के बचाव हेतू दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि सैक्टर 9, बिटना कालोनी पिंजौर, गांधी चैक कालका, शांति नगर कालका, धर्मपुर कालोनी पिंजौर, हाउसिंग बोर्ड कालोनी सैक्टर 9, सैक्टर 21, सैक्टर 19, 21, 29, मंढावाला, रामगढ, सैक्टर 20, 15 सहित सभी कंटेनमेंट जाॅन में आयुर्वेदिक औषधियों का वितरिण विभिन्न टीमों ने किया है।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने बताया कि टीमों ने लोगों को हल्दी मिला हुआ गोल्डन मिल्क पीने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। यह स्वास्थ्य के लिए बहुत ही कारगर होता है। इसके अलावा सोशल डिस्टेंस एंव मास्क का प्रयोग के लिए भी नागरिकों को सचेत किया जा रहा है।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक 7 अगस्त को प्रातः 11 बजे जिला सचिवालय के सभागार में वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी।

पंचकूला 6 अगस्त- जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक 7 अगस्त को प्रातः 11 बजे जिला सचिवालय के सभागार में वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता केन्द्रीय जल शक्ति व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री रतन लाल कटारिया करेंगे। बैठक में सरकार द्वारा क्रियान्वित जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।

For Detailed News-

उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, दीन दयाल अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, स्वच्द भारत मिशन शहरी, अटल मिशन फाॅर रिजूवेनेशन एण्ड अर्बन ट्रासंर्फोमेंशन अमरूत, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, समग्र शिक्षा, समेकित बाल विकास योजना, मिड डे मील योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला सहित कई योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।

https://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

गरीब परिवारों की मदद के लिए तत्पर डीएलएसए – सीजेएम

पंचकूला 6-

मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव सम्प्रीत कौर ने बताया कि जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन के दौरान जिला के लोगों को कानूनी जानकारी देने हेतू सैक्टर 9 में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

For Detailed News-


मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी ने बताया कि पैनल अधिवक्ताओं ने पार्किंग क्षेत्र, दूकानों, समाज कल्याण, रैडक्रास, विश्वास फाउंडेशन, बीटीएसएम व समाज सेवियांे के सहयोग लगाए गए शिविर में हैडमेड मास्क बांटे और उन्हें जागरूक किया। उन्होंने बताया कि सैक्टर 9 में कार्य करने वाले लोगों को व्यक्तिगत दूरी बनाए रखने एवं बार बार साबुन से हाथ धोने के लिए भी प्रेरित किया गया। इसके अलावा घर से निकलते ही सार्वजनिक स्थलों पर मास्क का प्रयोग करने तथा सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर प्रतिबंध बारे भी जानकारी दी जा रही है। व्यक्तिगत स्तर पर मास्क का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। यदि कोई मास्क का उपयोग नहीं करेगा तोे उस पर 500 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है।

https://propertyliquid.com/


सचिव ने बताया कि इन शिविरों में लोगों को हरियाणा सरकार द्वारा क्रियान्वित जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत करवाया जाता है ताकि जरूरतमंद एवं पात्र व्यक्ति इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को मोबाईल सेतू अपलोड करने के लिए भी प्रेरित किया जाता है ओर उसे समय समय अपडेट करने के लिए भी अवगत करवाया जाता है ताकि कोविड की जानकारी उन्हें समय पर मिल सके।


उन्होेंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद लोगों के लिए 0172-2585566 तथा 1800-180-2057 हैल्पलाईन भी 24 घण्टें क्रियान्वित की जा रही है। इन पर कोई भी नागरिक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ले सकता है। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की ओर जरूरतमंद्व लोगों के मामलों की पैरवी करने के लिए निशुल्क अधिवक्ताओं की भी नियुक्ति की जाती है।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

उपायुक्त ने बताया कि इस बार कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 15 अगस्त को स्वतऩ्त्रता दिवस समारोह पर स्थानीय परेड ग्राउण्ड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।

उपायुक्त ने बताया कि इस बार कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 15 अगस्त को स्वतऩ्त्रता दिवस समारोह पर स्थानीय परेड ग्राउण्ड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।

पंचकूला 6 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इस बार कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 15 अगस्त को स्वतऩ्त्रता दिवस समारोह पर स्थानीय परेड ग्राउण्ड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा।

For Detailed News-


उपायुक्त स्वतन्त्रता दिवस की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ध्वजा रोहण कर शानदार परेड की सलामी लेंगे। समारोह में परेड की केवल 5 प्लाटूनें भाग लेंगी। इनमें पुलिस की दो टुकड़ियां, महिला पुलिस, गृह रक्षी व एनसीसी की एक एक प्लाटूनें शामिल हैं। प्रत्येक प्लाटून में अधिक प्रतिभागी नहीं होंगे तथा प्रत्येक प्रतिभागी के लिए मास्क पहनना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह स्थल व आसपास के क्षेत्र को सेनीटाईज करवाना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा परेड ग्रांउण्ड को समतल करवाने के साथ ही सफाई करने का भी कार्य करेंगे। कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य अस्थाई शौचालयों एवं परेड रिहर्सल के दौरान पेयजल की उचित व्यवस्था करवाएगें। सिविल सर्जन पूर्वाभ्यास के दौरान एम्बूलेंस का प्रबंधक करेंगे। समारोह में भाग लेने के लिए मास्क का उपयोग करना ओर सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य है। इसके लिए अधिकारियों की डयूटी लगाई गई हैं


उपायुक्त ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारी परेड गं्राउण्ड के चारों ओर बेरिकेंटिंग करेंगें। समारोह के लिए 10 व 12 अगस्त को परेड का पूर्वाभ्यास किया जाएगा तथा अंतिम रिहर्सल 13 अगस्त को आयोजित की जाएगी। पुलिस उपायुक्त सुरक्षा, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला सूचना एवं प्रौद्योगिकी अधिकारी समारोह की लाईव टेलिकास्ट करवाना सुनिश्चित करेंगे।


इसके बाद उन्होंने परेड ग्राउण्ड का दौरा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निगम के अधिकारियों को शहर के सभी चैराहों को भव्य रूप से सजाने के निर्देश दिए। इस समारोह के लिए नोडल आफिसर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक को बनाया गया है।


बैठक में डीसीपी मोहित हांडा, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम रीचा राठी, सीटीएम धीरज चहल, जिला शिक्षा अधिकारी सुनिता रूहिल, संयुक्त सचिव नगर निगम संयग गर्ग, एसीपी नुपूर बिश्नोई सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

हैपेटाइटस-बी व सी लिवर खराब होने के मुख्य कारण: डा. गौरव महेश्वरी

News 7 World:

हैपेटाइटस-बी व सी लिवर खराब होने के मुख्य कारण: डा. गौरव महेश्वरी

पंचकूला, 6 अगस्त ( ): विश्व हैपेटाइटस दिवस पर जागरूकता फैलाने तथा इस क्षेत्र में लिवर की बीमारियों के बढ़ रहे रूझान संबंधी जानकारी देने के लिए पारस अस्पताल पंचकूला के डाक्टरों की एक टीम ने मीडिया को संबोधित किया। इस अवसर पर पारस अस्पताल के गेस्ट्रो तथा लीवर सर्जरी के सीनियर कंस्लटेंट डा. गौरव महेश्वरी तथा गेस्ट्रोएंटरोलोजिस्ट विभाग के कंस्लटेंट डा. राजन मित्तल शामिल थे।


इस अवसर पर संबोधन करते हुए डा. गौरव महेश्वरी ने कहा कि दुनिया भर में हर वर्ष हैपेटाइटस के कारण 13 लाख लोग मारे जाते हैं। भारत में करीब 4 करोड़ लोग हैपेटाइटस बी तथा 12 लाख हैपेटाइटस सी से पीडि़त हैं। उन्होंने बताया कि शराब के सेवन तथा शराब के बिना फैटी लिवर के कारण लोगों को लीवर सिरियोसिस जैसी बीमारियां में भारी इजाफा हो रहा है तथा भारत में हर वर्ष 10 लाख नए मरीज आ रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे हालात में लिवर ट्रांस्पलांट के बिना मरीज अधिक से अधिक 2-3 वर्ष जिंदा रह सकता है।

For Detailed News-


डा. राजन मित्तल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्य तौर पर हैपेटाइटस रोग पांच किस्म के होते हैं। जिनमें हैपेटाइटस बी तथा सी सबसे अधिक ज्यादा घातक हैं, जो लिवर को खत्म कर देता है। उन्होंने कहा कि हैपेटाइटस ए तथा ई दूषित खुराक या पानी के कारण होता है, जबकि बी तथा सी व डी किसी संक्रमण बीमारी के रक्त या शरीर के अंदरूनी कुछ पदार्थ के संपर्क के कारण फैलता है। इसमें खून चढ़ाने या संक्रमित इंजेक्शन सूईयों के प्रयोग तथा जिस्मी संबंध जैसे कारण शामिल हैं। उन्होंने बताया कि हैपेटाइटस का मुख्य लक्ष्ण पीलिया, आखों तथा चमड़ी का रंग पीला पडऩा, पेशाब का रंग गहरा पीला होना, थकावट महसूस होना, पेट दर्द या दस्त आदि।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने ने बताया कि जितनी जल्दी इस बीमारी का पता लग सके, उतनी जल्दी ही इलाज संभव है। उन्होंने यह भी बताया कि पारस अस्पताल में अब लिवर की जांच के लिए फाइब्रो स्कैन तथा सर्जरी तथा आईसीयू की सुविधा उपलब्ध है।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

विधानसभा अध्यक्ष ने किया राम मंदिर का शिलान्यास

पंचकूला, 5 अगस्त-

भाजपा कार्यालय में मानस पाठ, नगर निगम ने मनाई ‘दिवाली’

राम मंदिर शिलान्यास दिवस पंचकूला के लिए भी यादगार लमहें छोड़ गया। राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बुधवार को यहां अयोध्या की तर्ज पर राम मंदिर का शिलान्यास किया। वे भाजपा और सामाजिक संस्थाओं की ओर से आयोजित मानस पाठ में भी सम्मिलित हुए। वहीं, नगर निगम की ओर से शहर को दीपावली की तरह सजाया गया। सड़क-चौराहों को विशेष रूप से लाइटिंग करके जगमग किया गया। विधानसभा अध्यक्ष 90 के दशक से ही राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे हैं। इसलिए दिनभर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

For Detailed News-

विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बुधवार को दिन की शुरुआत चंडीगढ़ भाजपा मुख्यालय कमलम में आयोजित राम यज्ञ में आहुति डाल कर की। पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से यह आयोजन किया गया था। इसके बाद गुप्ता पंचकूला के सेक्टर 16 स्थित अग्रवाल भवन पहुंचे जहां अग्रवाल सभा ने उनका अभिनंदन किया। सभा के पदाधिकारी अमित जिंदल, मोतीलाल जिंदल और कुलभूषण गोयल ने कहा कि ज्ञान चंद गुप्ता क्षेत्र के जनप्रतिनिधि होने के साथ-साथ सक्रिय समाजसेवी भी हैं। वे निरंतर धार्मिक कार्यों में संलग्न रहते हैं। राम मंदिर आंदोलन में वे शुरू से ही सक्रियता से जुड़े रहे हैं, इसलिए अग्रवाल सभा ने उनका अभिनन्दन करने का निर्णय लिया।

https://propertyliquid.com/

राम मंदिर शिलान्यास दिवस पर मुख्य कार्यक्रम सेक्टर 20 स्थित सनसिटी में हुआ। यहां ज्ञान चंद गुप्ता ने अयोध्या की तर्ज पर राम मंदिर का शिलान्यास किया। इससे पहले यहां वैदिक मंत्रों के बीच भूमि पूजन किया गया। यहां शहर के गणमान्य नागरिकों और रामभक्तों को संबोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने कहा कि राम भारत की राष्ट्रीयता के प्रतीक हैं। आज के दिन अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास भारत की जीत है। आज दिन विदेशी दासता के प्रतीत चिह्नों के स्थानों पर राष्ट्रीय गौरव के जागरण का दिन है। इससे भारत के जन-जन में विश्वास का संचार हुआ है और उसके स्वाभिमान की जीत हुई है। उन्होंने कहा कि राम भारत की सहिष्णुता और सुशासन के प्रतीक हैं। इस मौके पर अनुज अग्रवाल, कैलाश मित्तल, बृजलाल गर्ग, कमल अवस्थी, राकेश अग्रवाल, राजेंद्र नोनीवाल और सन सिटी के परिवार मौजूद रहे।

इस मौके पर हरियाणा भाजपा की तरफ सेक्टर 2 स्थित पार्टी कार्यालय में रामायण पाठ किया गया। यहां अयोध्या में आयोजित राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था भी की गई। इसे देखने के लिए केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, प्रदेश प्रवक्ता संजय शर्मा, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, महामंत्री हरेंद्र मलिक समेत अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

दुल्हन की तरह सजाया शहर

अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास की खुशी में पंचकूला शहर की सड़कों और चौराहों पर उत्सव का माहौल दिखाई दिया। नगर निगम की तरफ यहां सुंदर लाइटिंग की गई तो सामाजिक संस्थाओं ने धर्म ध्वजाएं फहराईं। शाम होते ही शहर के सभी चौकों पर फैंसी लाइटें जगमगा उठीं। इसके लिए नगर निगम ने पहले ही तैयारी कर रखी थी।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

मुख्यमंत्री दुध उपहार योजना के तहत बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को दुध एवं नेपकिन के पैकेट वितरित करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला 5 अगस्त- महिलाओं और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष बल देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने ‘मुख्यमंत्री दूध उपहार’ योजना और ‘महिला एवं किशोरी सम्मान योजना’ का वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से शुभारंभ किया।


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा नेें योजनाओं के तहत 5 गरीब परिवारों व गर्भवती महिलाओं कोे स्किम्ड मिल्क पाउडर और सैनिटरी नैपकिन के पैकेट वितरित किए गए। उन्होंने ‘मुख्यमंत्री दूध उपहार’ योजना और ‘महिला एवं किशोरी सम्मान योजना का ब्रोशर और पोस्टर भी जारी किये। जिला के खण्ड मोरनी, बरवाला, रायपुररानी, पिंजौर में भी इस योजना का शुभारम्भ किया गया।


उपायुक्त ने कहा कि जिला में मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना को फ्लैगशिप कार्यक्रमों में शामिल करें और संबंधित जिलों में महिलाओं और बच्चों में एनीमिया और कुपोषण की समस्या को दूर करने के लिए अथक प्रयास करें। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 1 से 6 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती व दूध पिलाने वाली माताओं को फोर्टिफाइड सुगंधित स्किम्ड मिल्क पाउडर दिया जाएगा। इसके अलावा ‘महिला एवं किशोरी सम्मान योजना’ के तहत जिला के बीपीएल परिवारों की 10-45 वर्ष तक की किशोरियों व महिलाओं को मुफ्त सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध करवाए जाएंगे।

For Detailed News-


उपायुक्त ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत आँगनवाड़ी केन्द्रों में 1 से 6 वर्ष तक के बच्चों तथा गर्भवती व दूध पिलाने वाली माताओं को सप्ताह में 6 दिन 200 मिलीलीटर प्रतिदिन सुगंधित स्किम्ड मिल्क दिया जायेगा। यह दूध अन्य पौष्टिक तत्वों जैसे प्रोटीन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, बी-12 के साथ-साथ विटामिन-ए और डी से युक्त होगा, जो शरीर में सूक्ष्म तत्वों व विटामिन की पूर्ति करेगा। यह दूध 6 प्रकार के स्वाद में होगा।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि ‘महिला एवं किशोरी सम्मान योजना’ के तहत महिलाओं और किशोरियों को एक साल तक हर महीने मुफ्त सैनिटरी नैपकिन का एक पैकेट दिया जाएगा, जिसमें 6 नैपकिन होंगे। इसके अलावा, शिक्षा विभाग ने भी एक योजना तैयार की है जिसके तहत छात्राओं को हर महीने 6 सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराए जाएंगे। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सरोज नैन व सुपरवाईजरों ने भाग लिया।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान पंचकूला द्वारा आचार्य श्री बालकृष्ण जी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के जन्मदिवस 4 अगस्त 2020 पर सुबह वृक्षारोपण किया

पंचकूला:

पतंजलि योग समिति भारत स्वाभिमान पंचकूला द्वारा आचार्य श्री बालकृष्ण जी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के जन्मदिवस 4 अगस्त 2020 पर सुबह वृक्षारोपण किया गया तथा औषधीय पौधों का वितरण भी किया गया जिसमें सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया ।

For Detailed News-

उससे पूर्व आचार्य जी की दीर्घायु के लिए तथा समस्त विश्व कल्याण के लिए हवन भी किया गया जिसमें माता स्वामी प्यारी वशिष्ठ , प्रेम अहूजा सूरत वालिया, जनार्दन मौर्य , सत्यपाल सिंह, मुकेश अग्रवाल, उमेश मित्तल, शेखर, पतित पावन के अतिरिक्त कई साधकों ने भाग लिया । पतंजलि संगठन द्वारा 4 अगस्त को जड़ी बूटी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

https://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

अनलॉक -३ में 5 अगस्त से सभी जिम खुलने की अनुमति दे दी गई है जिससे की सभी जिम संचालको ने राहत की सांस ली है |

अनलॉक -३ में 5 अगस्त से सभी जिम खुलने की अनुमति दे दी गई है जिससे की सभी जिम संचालको ने राहत की सांस ली है | 

For Detailed News-

कोरोना जैसी महामारी के चलते पिछले 5 माहिनो से बंद पड़े सभी जिम का रास्ता अब साफ़ हो गया है |

पंचकूला सेक्टर 16 के जाने माने फिटनेस सेण्टर फिगर एंड फिजिक जिम के मालिक दीपक सहगल ने बताया की सरकार  द्वारा अनलॉक-3  जिम खोलने की अनुमति मिलने से उन्हें बहुत ही राहत  मिली है परन्तु जिम खुलने की अनुमति मिलने के बाद भी जिम मालिकों के लिए कई चुनोतिया बरकरार है | उन्होंने बताया की जिम खुलने के बाद भी युवाओ एवं लोगो को फिटनेस सेण्टर में वापिस लाना एवं उनका भरोसा  जीतना एक बहुत बड़ी चुनौती है | दीपक सहगल ने बताया  कोरोना जैसी महामारी के चलते पसीना बहाने वाले लोगो  को सुरक्षित रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है |  दीपक सहगल ने बताया की जिम को पिछले ३-४ दिन से  लगातार सेनेटाइज़ की जा रहा है |  सोशल डिस्टैन्सिंग को मेन्टेन करने का बंदोबस्त की जा रहा है जिसके चलते सभी मशीनों में ६फ़ीट  की दूरी रखी  जा रही है | केवल ५ से ६ लोगो का ही सेशन लिया जाएगा एवं थर्मल स्क्रीनिंग का भी बंदोबस्त किया जाएगा | हर सेशन के बाद पूरे फिटनेस सेंटर  को सनेटाइज  किया जाएगा | आने वाले हर जिम मेंबर का टेम्प्रेचर चेक किया जाएगा एवं अधिक टेम्प्रेचर होने वाले वयक्ति को  जिम करने की अनुमति नहीं दी जाएगी | दीपक सहगल ने बताया की जिम द्वारा अपने सभी पुराने जिम मेंबर्स का सेशन वाइज टाइम प्लान बनाया गया है | दीपक सहगल ने सरकार का शुक्रिया करते हुए कहा की हम सरकार द्वारा दी गई हर गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करेंगे |

https://propertyliquid.com/