Posts

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में मंगलवार को कुल 12 कोरोना के नए मरीज पाए गए

पंचकूला 4 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में मंगलवार को कुल 12 कोरोना के नए मरीज पाए गए है। इनमे बलटाना के 2 मामले भी शामिल है। पंचकूला के सैक्टर 12 ए, मंढावाला में 2-2 मामले आए है। इसके अलावा पिंजौर, सैक्टर 6, 24, 25 व नटवाल एवं बलोटी में एक एक मामले आए है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट किया जा रहा है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 884 पॉजिटिव मामले आए है जिनमे पंचकूला के 723 तथा 134 मामले बाहर के है। इनमे से 343 ठीक हो गए है तथा अब जिला में 377 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 20623 नमूने लिए गए है। इनमे 19485 नमूने नेगेटिव पाए गए तथा 254 नमूनों के परिणाम आने बाकी है।

https://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

मुख्यमंत्री – मेरा परिवार-मेरी पहचान योजना को आगे बढ़ाते हुए आज ‘परिवार पहचान पत्र’ योजना के तहत कार्ड वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

पंचकूला 4 अगस्त- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने वर्ष 2020 को सुशासन संकल्प वर्ष की वचनबद्धता को दोहराते हुए कहा कि ई-गवर्नेंस के माध्यम से गुड गवर्नेंस की दिशा में एक और पहल करते हुए प्रदेश के लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा व स्वावलम्बन पर बल देते हुए मेरा परिवार-मेरी पहचान योजना को आगे बढ़ाते हुए आज ‘परिवार पहचान पत्र’ योजना के तहत कार्ड वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अभियान के तहत आगामी तीन माह में प्रदेश के सभी परिवारों को पहचान पत्र जारी करने का लक्ष्य रखा गया है।

For Detailed News-


पंचकूला के सैक्टर 1 स्थित लोक निर्माण भवन के विश्राम गृह में आयोजित परिवार पहचान पत्र वितरण के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों को अपना संदेश देते हुए कहा कि परिवार पहचान पत्र के साथ मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा तथा निराश्रित महिला पेंशन और दिव्यांग पेंशन योजना को जोड़ा गया है। अब लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए बार-बार फॉर्म नहीं भरने पड़ेंगे और कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।


मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जिस दिन कोई व्यक्ति या परिवार किसी योजना या स्कीम का लाभ प्राप्त करने का पात्र बन जाता है, उसे उसी दिन से उसका लाभ मिलने लगे। यही अन्त्योदय का मूल मंत्र है। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी होते ही युवा-युवती के पास संदेश चला जाएगा कि वह मतदान करने का पात्र हो गया है। इसी प्रकार, कोई व्यक्ति 60 वर्ष की आयु पूरी कर लेता है तो उसे यह संदेश मिल जाएगा कि वह वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने का पात्र हो गया है।

https://propertyliquid.com/


मुख्यमंत्री ने हरियाणा के विकास की अपनी परिकल्पना के अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि वे ऐसे हरियाणा का निर्माण चाहते हैं, जिसमें हर व्यक्ति सुखी हो, समृद्ध हो और स्वस्थ हो अर्थात ‘सर्वेभवंतु सुखिनरू सर्वे संतु निरामयारू’। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र इस लक्ष्य की प्राप्ति में कारगर सिद्ध होगा। उन्होंने प्रदेश के लोगों से अपील की कि सरकार की योजनाओं का लाभ आसानी से प्राप्त करने के लिए आज ही अपने परिवार पहचान पत्र बनवाने के लिए आगे आएं और नागरिकों का यूनीक डाटा संकलित करने में सरकार का सहयोग करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के 56 लाख परिवारों का डाटा तैयार करना है। वर्ष 2011 की जनगणना के सामाजिक-आर्थिक और जातिगत गणना के लगभग 46 लाख परिवारों का डाटाबेस पहले ही तैयार कर लिया गया था और परिवार पहचान पत्र पोर्टल से जोड़ दिया गया था।


मुख्यमंत्री ने कहा कि 18,81,291 परिवारों का डाटा सत्यापित किया जा चुका है और शेष कार्य आगामी 3 महीने में पूरा कर लिया जाएगा। आगामी 30 अगस्त तक 20 लाख परिवारों को उनके घर-घर जाकर परिवार पहचान पत्र दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंचकूला से ही 25 जुलाई 2019 को मेरा परिवार-मेरी पहचान कार्यक्रम का शुभारम्भ किया था। आज फिर पंचकूला से ही परिवार पहचान पत्र वितरण की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी 2020 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर करनाल जिले के सिरसी गांव से परिवार पहचान पत्र पोर्टल और मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना को शुरू किया गया था। मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना को परिवार पहचान पत्र पोर्टल से लिंक किया गया है। इस प्रकार 56,19,362 परिवारों का रिकॉर्ड उपलब्ध हो चुका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे 27 से 29 अगस्त तक हर गांव तथा शहरी स्थानीय निकायों के हर वार्ड में परिवार पहचान पत्र पोर्टल के डाटा को सत्यापित करने का अभियान चलाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड योजना की शुरूआत हो चुकी है और इसके तहत किसी भी राज्य का कार्डधारक देश में कहीं भी राशन ले सकता है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 की चुनौती को हमने अवसर में बदलने का प्रयास किया और जिन परिवारों के पास किसी भी प्रकार का राशन कार्ड नहीं था, ऐसे 4.87 लाख परिवारों को डिस्ट्रैस राशन टोकन वितरित किए गए। इसी प्रकार, लॉकडाउन के दौरान 16.40 लाख परिवारों के खाते में प्रति परिवार 3 से 5 हजार रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से कुल 696 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के बाद अब हरियाणा में ऐसा कोई परिवार नहीं होगा, जिसके पास राशन कार्ड नहीं होगा क्योंकि इस पहचान पत्र में सभी प्रकार की जानकारियां उपलब्ध रहेंगी।


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पंचकूला जिले के 30 लाभपात्रों को परिवार पहचान पत्र वितरित भी किए। इसके अलावा असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वालों के लिए पंजीकरण पोर्टल का भी शुभारम्भ किया। इसके माध्यम से रेहडी, फडी, मजदूर आदि अपना पंजीकरण करके सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकते है।


उप मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला ने अभियान को सम्बोधित करते हुए कहा कि लम्बे समय से प्रदेश में बडे बदलाव की आवश्यकता थी। इसलिए प्रभावशाली योजना की क्रियान्वित गई है। इस योजना से नागरिकों का डाटा बेस मिलेगा, उसी के साथ ही प्रदेश व राज्य सरकार योजनाओं का लाभ भी मिलना सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा 6 माह के कम समय में लगभग आधे ज्यादा परिवारों को जोड़ने का कार्य किया है ओर आगामी तीन माह में शत प्रतिशत जोडने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के पूरा होने पर परिवारों की लिस्ट हयुमिनिटी का भी लाभ मिलेगा जो प्रदेश का हर नागरिक एक क्लिक से देख सकेंगें। उन्होंने कहा कि इस योजना से अंसगठित क्षेत्रों में कार्य करने वाले व्यक्तियों के लिए क्रियान्वित योजनाएओं के साथ साथ स्वंय सहायता समूहों, मिड डे मिल योजनाओं का लाभ मिलेेगा। इस प्रकार यह योजना प्रदेश के नागरिकों के लिए रीढ के रूप में कार्य करेगी।


समारोह में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया,, विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता, मुख्य सचिव श्रीमती केशनी आनंद अरोड़ा, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव श्री वी० उमाशंकर, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस आयुक्त सौरभ ंिसह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक के अलावा विभिन्न विभागों व जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि नवीन एवं नवीनीकरणीय विभाग द्वारा सोलर पम्प उपलब्ध करवाने के लिए योजना क्रियान्वित की गई

पंचकूला 4 अगस्त- अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक ने बताया कि नवीन एवं नवीनीकरणीय विभाग द्वारा सोलर पम्प उपलब्ध करवाने के लिए योजना क्रियान्वित की गई है। इस योजना के तहत 3 से 10 एचपी तक के सोलर पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाए जाएगें।

For Detailed News-


अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के तहत किसानों को कृषि कार्य, गौशालाओं, वाटर युजर एसोसिएशन, सामुदायिक सिंचाई के लिए सोलर पम्प उपलब्ध करवाए जाएगें। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जिन किसानों ने सोलर पम्प लेना है उन्हें सुक्ष्म सिंचाई प्रणाली के तहत भूमिगत पाईप लाईन लगवाना अनिवार्य है। इस पाईप लाईन के लिए सहमति भी दी जा सकती है।
उन्होंने बताया कि इस सोलर पम्प योजना का लाभ लेने के लिए सरल हरियाणा डाॅट जीओवी डाॅट इन पोर्टल पर आॅनलाईन आवेदन करना अनिवार्य है। आॅफ लाईन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएगें। अधिक जानकारी के लिए परियोजना अधिकारी अक्षय ऊर्जा विभाग से भी सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

https://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

प्रदेश को हरा भरा बनाने एवं पर्यावरण की दृष्टि से बेहतर बनाने के लिए वन विभाग द्वारा ग्राम स्तर पर वृक्षारोपण एवं वृक्षमित्र कार्यक्रम के तहत लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

पंचकूला 4 अगस्त- प्रदेश को हरा भरा बनाने एवं पर्यावरण की दृष्टि से बेहतर बनाने के लिए वन विभाग द्वारा ग्राम स्तर पर वृक्षारोपण एवं वृक्षमित्र कार्यक्रम के तहत लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा विभाग की ओर से फलदार पौधे भी वितरित किए जा रहे है।

For Detailed News-


यह जानकारी देते हुए डीएफओ रामकुमार ने बताया कि वन मंत्री कंवर पाल 5 अगस्त को जिला पंचकूला के खण्ड मोरनी के गांव चुडी स्थित पर्यटन केन्द्र से इस अभियान का शुभारम्भ करेंगें। उन्होंने बताया कि विभाग ने वृक्षारोपण अभियान को इस वर्ष वृक्ष बंधन कार्यक्रम के रूप में शुरू किया है ताकि पौधारोपण करने के उपरांत उसकी सुरक्षा का भी दायित्व लें ओर उनकी बडे़ होने तक जिम्मेवारी निभा सकें। इसके साथ ही उनकी पौधों की फोटो लेकर अपलोड करेंगें।

https://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 64 कोरोना के नए मरीज पाए गए

पंचकूला 3 अगस्त- उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 64 कोरोना के नए मरीज पाए गए है। इनमे चंडीगढ़ 4 मामले भी शामिल है। पंचकूला के रायपुर रानी में 19, कालका में 10, सेक्टर 21 में 9, सेक्टर 20 में 5, हांगोली में 4, पिंजौर में 3 मामले आए है। इसके अलावा सेक्टर 15, 10, एम डी सी सेक्टर 4 व चंडीमंदिर में 2, 2 तथा सेक्टर 9 व महेशपुर में एक एक मामले पॉजिटिव आए है।


उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।


उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 872 पॉजिटिव मामले आए है जिनमे पंचकूला के 710 तथा 132 मामले बाहर के है। इनमे से 326 ठीक हो गए है तथा अब जिला में 382 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 20174 नमूने लिए गए है। इनमे 19057 नमूने नेगेटिव पाए गए तथा 245 नमूनों के परिणाम आने बाकी है।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

पोधारोपण करने के पश्चात रक्षासूत्र बाँघ वृक्ष की सुरक्षा का भी प्रण लिया।

पंचकुला:

पोधारोपण करने के पश्चात रक्षासूत्र बाँघ वृक्ष की सुरक्षा का भी प्रण लिया।

For Detailed News-

प्रदेश में “म्हारा हरियाणा हराभरा हरियाणा” मुहिम का शुभारम्भ आज माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी खट्टर जी द्वारा पंचकुला से किया गया। इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया व पंचकुला विधायक व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, हरियाणा सरकार में वन मंत्री कंवर पाल गुज्जर व भाजपा हरियाणा के संगठन मंत्री माननीय सुरेश भट्ट जी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 4 अगस्त को प्रदेश में परिवार पहचान पत्र कार्यक्रम का शुभारम्भ करेगें।

पंचकूला 3 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल 4 अगस्त को प्रदेश में परिवार पहचान पत्र कार्यक्रम का शुभारम्भ करेगें।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री 4 अगस्त को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के आॅडिटोरिया में आयोजित कार्यकम में मेरा परिवार समृद्व परिवार, हर परिवार की पहचान पहचान पत्र अभियान का शुभारम्भ करते हुए अपने हाथो से जिला 20 परिवारों को पहचान पत्र सोपैंगे। इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चैटाला बतौर विशिष्ट अतिथि शिरक्त करेंगे।

https://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान को आगे बढाते हुए बेटी को आगे बढाओ के अपने सकंल्प पर 11 नए महाविद्यालय खोलने की घोषणा की।

पंचकूला 3 अगस्त, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान को आगे बढाते हुए बेटी को आगे बढाओ के अपने सकंल्प पर 11 नए महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। इसके साथ ही हरियाणा ऐसा प्रदेश बन गया जिसकी 15 किलोमीटर की परीधि में एक महाविद्यालय खुल गया।

For Detailed News-


पंचकूला के सैक्टर 1 के राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय से मुख्यमंत्री ने इन कालेजों की घोषणा करने के साथ साथ पर्यावरण बचाने के लिए वृक्षारोपण कर उसकी रक्षा के लिए वृक्षबंधन का भी प्रदेश के लोगों से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा दान एक महादान है। इसी के मध्येनजर पिछले 5 वर्षो में 97 नए कालेज खाले गए जबकि पिछले 48 वर्षो में 75 कालेज खोले गए।


मुख्यमंत्री ने कहा कि संयोग की बात है कि अभी हाल ही में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति घोषित हुई है जिसमे 2030 तक उच्चतर शिक्षा में जीईआर 50 प्रतिशत तक करना है जो वर्तमान में 32 प्रतिशत तक है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सरकारी प्रयासों के साथ साथ गैर सरकारी समितियां, समाज के प्रबुद्व व्यक्तियों के सहयोग से हरियाणा इस लक्ष्य को हासिल करेगा। नई शिक्षा नीति में कक्षा 6 से ही व्यवसायिक रूप से विद्यार्थी के हुनर के अनुरूप ही विषय चुनने का विकल्प दिया गया है जो एक इस नीति की सबसे बड़ी खुबी है।

https://propertyliquid.com/


हरियाणा में देश का पहला का भगवान विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय पलवल जिले दुधोला में खोला गया है। इस विश्वविद्यालय में युवाओं को उनके कौशल अनुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वर्तमान में हजारों युवा इस विश्वविद्यालय में कौशल की शिक्षा हासिल कर रहे है। उन्होने कहा कि नई शिक्षा नीति प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में कारगर सिद्व होगी। इससे शिक्षा के स्तर में अमूलचूल परिवर्तन होगा और पूर्ण रूप से रोजगारपरक होगी।


मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का कार्यक्रम केवल 10 महाविद्यालयों की घोषणा था परन्तु आज ही महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा के अनुरोध पर कलायत विधानसभा क्षेत्र के गांव राजोंद में 11 महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई है। यह रक्षाबंधन का हमारी बहनों के लिए विशेष तोहफा है। उन्होंने कहा कि अब 15 किलोमीटर की दायरे में कोई न कोई महाविद्यालय खोला जा चुका है। सरकार का लक्ष्य 10 किलोमीटर की परीधि में एक महाविद्यालय खोलना हेै। उन्होंने प्रदेश के लोगों से आहवान किया कि अगर किसी क्षेत्र में इससे अधिक दूरी पर महाविद्यालय है तो वे सरकार के संज्ञान में लाए, उस पर तुरन्त कार्यवाही की जाएगी।


मुख्यमंत्री ने आज सबका साथ सबका विकास के अपने लक्ष्य पर चलते हुए आज पंचकूला से नूह तथा जगाधरी से डबवाली हर विधानसभा क्षेत्र में कोई न कोई महाविद्यालय दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी हलकों में 161 सरकारी महाविद्यालय है जो किसी न किसी विधानसभा क्षेत्र में पडते हैं। परन्तु यह हैरानी की बात कांगे्रस के 10 वर्षो के शासन काल में बरोदा विधानसभा हलके में एक भी महाविद्यालय नहीं है। इसलिए उन्हांेने बरौदा में दो महाविद्यालय देने की घोषणा की है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज संस्थानों में पढे लिखे जनप्रतिनिधि आंए। इसके लिए उन्होंने न्यायालय तक लड़ाई लडी। जिसका परिणाम यह हुआ कि वर्ष 2016 में 33 प्रतिशत आरक्षण की तुलना में 43 प्रतिशत महिलाएं चुनकर आई। उन्होंने घोषणा की कि आगामी पंचायती राज चुनावों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीटे आरक्षित की जाएगीं। उन्होंने कहा कि एक शिक्षित महिला तीन तीन पीढियों का भला करती है। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या समाज में एक कलंक है ओर हरियाणा में इसकी स्थिति ओर भी खराब थी। इसके मध्येनजर बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान की शुरूआत की गई। सरकारी प्रयासों के साथ साथ, जनसहयोग से इस अभियान के सार्थक परिणाम आए और वर्तमान में लिंगानुपात की स्थिति 923 तक पहुंच गई है जो पहले केवल 871 थीं।
मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण को वृक्षबंधन का कार्यक्रम बताते हुए कहा कि हमें वृक्षों को भी हमने रक्षासूत्र में बांधना होगा। वृक्ष बचेगें तो हमें आक्सीजन ओर जीवन मिलेगा। उन्होंने वृक्षों को रक्षा बांधते हुए परवरिश करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर उच्चतर शिक्षा विभाग द्वारा तैयार की गई वृक्षबंधन डोक्यूमेंट्री का अवलोकन किया ओर इसका एप भी लांच किया। यह एप सदैव खुला रहेगा और इस पर कोई विद्यार्थी पौधारोपण व उसकी सुरक्षा करके एप पर फोटो अपलोड कर सकता है। उन्होंनेे स्वामी विवेका नंद की पुस्तक-आई एम इंडिया- का विमोचन किया।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के लिए आज रक्षाबंधन का ऐतिहासिक दिन है। पिछले कुछ वर्षो से पंचकूला एक शिक्षा के हब के रूप में उभर रहा है और मोरनी हिल्स जैसे दुगर्म क्षेत्र में अब तक केाई तक केाई कालेज नहीं उस क्षेत्र में मुख्यमंत्री ने एक शिक्षा सौगात दी है। उन्होंने इससे पहले पंचकूला में हरियाणा का पहला अंग्रेजी माध्यम से वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शुरू किया गया है। इसके अलावा 5 प्राईमरी स्कूल भी अंग्रेजी माध्यम के जिला में खोले गए है। इन स्कूलों से पंचकूला में शिक्षा का ग्राफ बढा है और पिछले वर्षो की तुलना में 10 व 12वीं कक्षाओं की नतीजे भी बेहतर आ रहे है।


श्री गुप्ता ने कहा कि पिछले कई सालो उपेक्षित पंचकूला में जितने विकास कार्य इन 5 सालों में हुए उतने पहले कभी नही हुए। उन्होंने कहा कि पंचकूला के विकास में करोड़ों रुपए की राशि खर्च की जा चुकी है और निरंतर विकास जारी रहेंगें। उन्होंने मोरनी जैसे दुर्गम क्षेत्र में कालेज की स्थापना करने पर मुख्यंत्री का आभार जताया।

केन्द्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि हरियाणा में केन्द्र सरकार की नल से जल योजना के तहत बेहतर कार्य किए जा रहे है। इसके लिए हरियाणा सरकार विशेष रूप से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि नल से जल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की एक महत्वकांक्षी योजना है। इसके तहत 2024 तक हर घर में नल से जल पहुचंाया जाएगा। हरियाणा इस योजना में पहले ही काफी आगे चल रहा है। इसके लिए मुख्यमंत्री बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि मन में ठाना है उसे कर दिखाना है और आज के 11 महाविद्यालय महिला शिक्षा में मील का पत्थर साबित होेगें और हरियाणा उन्नति के शिखर पर पहंुचेगा।


हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि नई शिक्षा नीति के आने से पहले ही प्रदेश में 1000 प्ले स्कूल खोलने की योजना तैयार की जा चुकी थी। इसके अलावा मिड डे योजना के तहत प्रदेश के स्कूलों में अब विद्यार्थियों को सप्ताह में 6 दिन दूध उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड 19 के दौरान आॅन लाईन कक्षाएं लगाकर हरियाणा ने देश में बेहतरीन प्रदर्शन किया और हिमाचल व गुजरात के बाद हरियाणा देश में अव्वल स्थान पर रहा। उन्होंने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य व शिक्षा पर मुख्यरूप से फोकस किया जा रहा है। प्रदेश में उच्च शिक्षा के साथ साथ 98 संस्कृति माॅडल स्कूल भी खोले जा रहे है। शिक्षा के क्षेत्र में पिछले साढे पंाच साल में स्कूल व कालेज के इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने में जितना कार्य किया है उतना पहले कभी नहीं हुआ।
कार्यक्रम को महानिदेश शिक्षा अजीत बाला जोशी, प्राचार्य डा. अर्चना मिश्रा व उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अंकुर गुप्ता ने भी संबोधित किया। कालेज की छात्राओं ने मुख्यमंत्री व अन्य विशिष्ठ व्यक्तियों को राखी बांधकर आशिर्वाद लिया। इस मौके पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, नगर निगम के आयुक्त महावीर सिंह, भाजपा जिला प्रधान दीपक शर्मा, श्याम लाल बंसल, कुलभुषण गोयल सहित पार्टी के कई पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 51 कोरोना के नए मरीज पाए गए

पंचकूला 2 अगस्त- उपयुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आज कुल 51 कोरोना के नए मरीज पाए गए है। इनमे धकोली का एक लुधियाना व दिल्ली के 2 -2 मामले शामिल है। पंचकूला के रामगढ़ में 23, पिंजौर में 6, कालका में 4 व सेक्टर 20 में 5 मधावला में 3 मामले आए है। इसके अलावा सेक्टर 7, 27, 15, 16, 9, 25, 12 ए में एक एक मामले पॉजिटिव आए है।

For Detailed News-

उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों को कंटनमेट एवम् आइसोलेट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 808 पॉजिटिव मामले आए है जिनमे पंचकूला के 650 तथा 128 मामले बाहर के है। इनमे से 303 ठीक हो गए है तथा अब जिला में 345 मामले पॉजिटिव रह गए है जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा अब तक 120136 नमूने लिए गए है। इनमे 18874 नमूने नेगेटिव पाए गए तथा 454 नमूनों के परिणाम आने बाकी है।

https://propertyliquid.com/

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

मुख्यमंत्री रक्षा बंधन के पावन अवसर पर 3 अगस्त को राजकीय स्नातकोत्तर महविद्यालय सेक्टर 1 से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश भर में महिलाओं के लिए बनाए जाने वाले महाविद्यालयों की सौगात देंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल रक्षा बंधन के पावन अवसर पर 3 अगस्त को राजकीय स्नातकोत्तर महविद्यालय सेक्टर 1 से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से
प्रदेश भर में महिलाओं के लिए बनाए जाने वाले महाविद्यालयों की सौगात देंगे।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि पंचकूला में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ हरियाणा विधान सभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता व हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री वृक्ष बंधन कार्यक्रम का भी श्रीगणेश जाएंगे।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री 4 अगस्त को लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में परिवार पहचान पत्र कार्यक्रम का सुभरांभ करेंगे और अपने हाथो से 20 पात्र परिवारों को पहचान पत्र सोपैंगे।