Posts

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

Navin Khosla ji को न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) टीम की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !

Chandigarh: 14-08-2020

News 7 World :-

For Detailed News-

Navin Khosla ji (नवीन खोसला) को न्यूज़ 7 वर्ल्ड (News7world) की तरफ से आपको जन्मदिन की शुभकामनाएँ !

https://propertyliquid.com/

Navin Khosla ji (नवीन खोसला) जी ने प्रॉपर्टी डीलर और बिल्डर मे पूरे चंडीगढ़ अपना नाम कमाया है !

*Mayor Harpreet Kaur Babla reviews 19 stay matters; expedited hearings directed*

मण्डल अध्यक्षों की बैठक लेते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़।

पंचकूला 13 अगस्त- भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड ने कहा कि मण्डल अध्यक्ष का दायित्व बडा ही उपयोगी होता है। इसलिए मण्डल अध्यक्ष प्रभावशील होने के साथ साथ उनमें कार्य करने की क्षमता भी अधिक होनी चाहिए तभी पार्टी को ओर ज्यादा बुलंदियों पर पहंुचाया जा सकता है।

For Detailed News-


प्रदेश अध्यक्ष सैक्टर 2 स्थित भाजपा कार्यालय में 7 जिलों के मण्डल अध्यक्षों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने पहले सत्र में यमुनानगर, अम्बाला, कुरूक्षेत्र व पंचकूला के 48 मण्डल अध्यक्षों की बैठक लेकर विस्तार से विचार विमर्श किया। इसके बाद उन्होंने दूसरे सत्र में दोपहर बाद करनाल, पानीपत व कैथल के 37 मण्डल अध्यक्षों की बैठक ली उनसे आवश्यक विचार सांझा किए।

https://propertyliquid.com/


श्री धनखड. ने कहा कि किसी में व्यक्ति में काबलियत जन्म जात नहीं होती, उसे अपनी बुद्वि के बल पर हासिल करना होता है। इसे पाने के लिए जिम्मेवारी, दायित्व ओर विकास के अलग अलग बिन्दु होते हैं जिनमें उनके कौशल तथा गुण भी शामिल होते है। मण्डल अध्यक्ष पार्टी के लिए समर्पित होकर छोटे व बडे पदाधिकारियों में पूर्ण तालमेल बनाए रखने का कार्य करते है। इसके साथ बूथ लेवल पदाधिकारियों से भी उनका अधिक जुड़ाव होता है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार बैठकों के आयोजन से कार्यकर्ताओं को एक दिशा में विचार करने के अवसर मिलते हैं, जिससे उन्हें भाषण कला सीखने व निपुण होने का मौका मिलता है।

nbf


बैठक की शुरूआत प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड ने दीप प्रज्जवलित कर किया। बैठक में मचं संचालन का कार्य एडवोकेट वेदपाल ने किया। पंचकूला जिला के चण्डी मण्डल अध्यक्ष संदीप यादव ने पुष्प गुच्छ भेंटकर अध्यक्ष का अभिवादन किया। भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट को फुलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। मीडिया प्रभारी नवीन गर्ग सहित कई पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

परेड ग्राउण्ड में फुल ड्रैस परेड का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

परेड ग्राउण्ड में फुल ड्रैस परेड का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला 13 अगस्त- स्वतन्त्रता दिवस समारोह को लेकर स्थानीय परेड ग्राउंण्ड सैक्टर 5 में फुल ड्रैस अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। इसमें उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इससे पहले उपायुक्त ने शहीद स्मारक पर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्वांजलि दी।

For Detailed News-


उपायुक्त ने हरियाणा सशस्त्र पुलिस, हरियाणा पुलिस, हरियाणा महिला पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी सीनियर विंग की प्लाटूनों का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। इस मौके पर डीसीपी सौरभ ंिसह, सीपी मोहित हांडा, अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम रिचा राठी, नगराधीश धीरज चहल, जिला सैनिक बोर्ड के सचिव कर्नल नरेश, एसीपी नुपुर बिश्नोई, राजकुमार सहित कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

nbf


उपायुक्त ने बताया कि 15 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस समारोह पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर राष्ट्रीय ध्वज फहराएगें तथा परेड की सलामी लेंगें। उन्होंने बताया कि समारोह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मनाया जाएगा तथा परेड के प्रतिभागी एक जैसे मास्क का प्रयोग करेंगें। राज्य स्तरीय समारोह का पंचकूला वैबसाईट पर लाईव दिखाया जाएगा।

https://propertyliquid.com/


श्री आहूजा ने बताया कि समारोह में आने वाले मास्क पहन कर ही प्रवेश करेंगे और अपने साथ हैंड बैग, मोबाईल, कैमरा आदि लेकर न आए। इसके अलावा सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखें। कोविड -19 के मध्येनजर आंमत्रण कार्ड पर केवल एक ही व्यकित को प्रवेश दिया जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पंचकूला में पहला गैस आधारित शवदाह इंस्टालेशन- ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला 13 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पंचकूला के सैक्टर 20 सनातन धर्म बैकंुण्ड धाम में लगने वाले गैस शव दाह इंस्टालेशन कार्य का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि पंचकूला में पहला गैस शव दाह संस्कार कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना के चलते प्रदेश के 10 नगर निगमों में गैस शव दाह स्थापित किए जा रहे है। इनमें पंचकूला, अम्बाला, यमुनानगर-जगाधरी, करनाल, हिसार, रोहतक, फरीदाबाद, पानीपत व बहादुरगढ शामिल है। इसके अलावा कई नगर परिषदों में भी गैस आधारित शहर दाह इंस्टालेशरन किए जा रहे है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि पंचकूला में बन रहे गैस आधारित शव दाह के लगाने में लगभग 67 लाख रुपए की लागत आएगी ओर यह कार्य आगामी सप्ताह में शुरू किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने निगम के अधिकारियों व सनातन धर्म बैंकुण्ठ धाम समिति के पदाधिकारियों का आभार जताया। उन्होंने बैंकुण्ठ धाम में पौधारोपण भी किया।

https://propertyliquid.com/


इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक, निगम के संयुक्त आयुक्त संयम गर्ग, कार्यकारी अभियतंा अंकित लोहान सहित समिति के कई पदाधिकारी भी मौजूद थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

आईएएस कंचन का अभिभावदन करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता।

पंचकूला 13 अगस्त- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि ’’जीवन में गलत काम करों नहीं-अच्छे कार्य को रोको नहीं’’- के सिद्वांत को लेकर चलना चाहिए। इसी तरह चलते हुए समाज सेवा ही नहीं बल्कि राष्ट्र के प्रति भी समर्पित होकर उत्कृष्ट कार्य किये जा सकते है।

For Detailed News-


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष सैक्टर 10 निवासी कंचन को आईएएस में चयनित होने पर मुबारकवाद देने उनके निवास पर पहुंचेे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवाओं का रूझान उच्च स्तरीय सेवाओं की ओर बढ रहा है। इसी कारण कई सालों से प्रदेश के अधिकांश युवा आईएएस की सर्वोच्च सेवा में चयनित हो रहे है। इसमें अधिकांश लड़कियां अग्रणीय भूमिका निभा रही है। इसके लिए उनके अभिभावक विशेष रूप से बधाई के पात्र हैं।


उन्होंने कहा कि वर्तमान में पंचकूला क्षेत्र युवाओं के लिए शिक्षा के हब के रूप में विकसित हो रहा है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि पंचकूला ट्राई सिटी में ओर अधिक शिक्षा के रूप में उभर कर आए। इसके लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो नई शिक्षा नीति लागू की है, प्रत्येक युवा को तकनिकीयुक्त एवं रोजगारपरक बनाने वाली है। नई शिक्षा नीति से ओर अधिक बेहतर परिणाम आएगें।

https://propertyliquid.com/


श्री गुप्ता ने कहा कि अब वे पंचकूला के सरकारी स्कूलों मंे विशेष स्मार्ट कलास रूम बनाने के लिए कार्य करेंगें। इन कक्षों में किसी भी कक्षा के विद्यार्थी उच्च स्तर की परीक्षाओं के लिए कक्षा लगाकर लाभ उठा सकेंगे। इसके लिए स्कूलों में नेटवर्क सिस्टम को दुरूस्त किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिला के प्रत्येक गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्ति को उच्च स्तर की शिक्षा मिले, इसके लिए उन्हें पैसे की कोई दिक्कत पेश नहीें दी जाएगी। इस प्रकार जिला के हर युवा को बेहतर शिक्षा मुहैया करवाने के लिए कार्य कर रहे है।


उल्लेखनीय है कि कंचन ने यूपीएससी की परीक्षा में 35वां रैंक हासिल कर जिला का गौरव बढाया है। सीए अनिल सिंगला की पुत्री कंचन ने 24 साल की आयु में दूसरी बार में यह रैंक प्राप्त किया है। इससे पहले 2019 मे युपीएससी परीक्षा में भारतीय रेलवे पर्सनल सर्विस में उनका चयन हुआ था। इसके बाद उन्होंने कठोर मेहनत व लगन के साथ इस परीक्षा की तैयारी की और बेहतर रैंक पर पहंुची। कंचन ने मिडल तक की पढाई सिरसा से की और उसके बाद चण्डीगढ व पंचकूला से 12 परीक्षा पास की। स्नातक परीक्षा में कंचन ने नेशनल लाॅ युनिवर्सिटी से टाॅप किया ओर सात गोल्ड मैडल हासिल किए। इसका श्रेय व अपने अभिभावकों को दे रही है।

इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक, सी बी गोयल, सुभाष जिन्दल, संदीप यादव, उनके पिता अनिल सिंगला, माता प्रवीण सिंगला सहित कई गणमान्य हस्तियों ने कचंन को अभिवादन किया।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

रैडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित सैक्टर 15 के वृद्वाश्रम में जन्म अष्टमी पर्व पर बुजुर्गो ने रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल, पंतजलि शिक्षक मुकेश अग्रवाल, विजय गम्भीर सहित कई पदाधिकारियों के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनाया ओर बजुर्गो में खुशिंया बांटी।

पंचकूला 12 अगस्त- रैडक्रास सोसायटी द्वारा संचालित सैक्टर 15 के वृद्वाश्रम में जन्म अष्टमी पर्व पर बुजुर्गो ने रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल, पंतजलि शिक्षक मुकेश अग्रवाल, विजय गम्भीर सहित कई पदाधिकारियों के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए मनाया ओर बजुर्गो में खुशिंया बांटी।

For Detailed News-


रैडक्रास सचिव ने बताया कि उपायुक्त एवं रैडक्रास के अध्यक्ष मुकेश कुमार आहूजा के मार्गदर्शन में वृद्वाश्रम मंे रहने वाले बुजुर्गो को अकेलेपन का एहसास न हो इसके लिए सोसायटी समय समय पर कोई न कोई आयोजन करती रहती है ताकि बुजुर्गो का जीवन खुशियों से भरपूर हो सके। रैडक्रास सोसायटी इन बुजुर्गो को सदैव अपने साथ जोडकर भरपूर सेवा करती है जिसके कारण बुजुर्गो की दिनचर्या भी बनी रहती है। पंतजलि के सहयोग से जन्म अष्टमी के पावन पर्व पर वृद्वाश्रम के अन्दर ही भव्य मंदिर बनाकर बुजुर्गो ने अपने हाथों से सजाया ओर फिर श्रीकृष्ण महिमा का गुणगान किया।

https://propertyliquid.com/


इस चन्द्रपाल, मधु, सुरेन्द्र राणा, रीतु, कमलेश रोडिया, दिनेश पुरी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

परेड ग्राउण्ड में फाईनल रिहर्सल की तैयारियों का अवलोकन करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

परेड ग्राउण्ड में फाईनल रिहर्सल की तैयारियों का अवलोकन करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला 12 अगस्त- परेड ग्राउण्ड सैक्टर 5 में 13 अगस्त को स्वतन्त्रता दिवस समारोह की फाईनल रिहर्सल का आयेाजन किया जाएगा। इसके लिए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा ने मौके पर परेड का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि इस वर्ष स्वतन्त्रा दिवस समारोह में 15 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल राष्ट्रीय ध्वज फहराएगें और परेड की सलामी लेंगे। पंचकूला वासियों के लिए समारोह का लाईव प्रदर्शन वेबपोर्टल चंदबीानसंण्दपबण्पद पर लाईन दिखाया जाएगा। स्वतन्त्रा दिवस समारोह पर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए तथा मास्क का उपयोग करते हुए मार्च पास्ट का आयोजन होगा। मार्च पास्ट में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुलिस की ओर से एक जैसे मास्क उपलब्ध करवाए जाएगें। परेड में पुलिस विभाग की ओर से बैण्ड की मधुर धून बजाई जाएगी।

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज से पहले सैक्टर 12 ए स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्वाजंलि दी जाएगी। इसके साथ ही शहीदों की स्मृति में पौधारोपण भी किया जाएगा।

nbf


इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक, एसडीएम रिचा राठी, नगराधीश धीरज चहल सहित विभिन्न अधिकारी भी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा पंजीकृत कृषक सोसायटियों, कोआपरेटिव सोसायटियों, पंचायतों व एफपीओ को कस्टम हायरिंग सैंटर स्थापना हेतू कृषि यंत्र 80 प्रतिशत तक अनुदान पर देने के लिए विभागीय पोर्टल आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है।

प्ंाचकूला 12 अगस्त- कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा पंजीकृत कृषक सोसायटियों, कोआपरेटिव सोसायटियों, पंचायतों एफपीओ को कस्टम हायरिंग सैंटर स्थापना हेतू कृषि यंत्र 80 प्रतिशत तक अनुदान पर देने के लिए विभागीय पोर्टल पर आॅन लाईन विभागीय पोर्टल ूूूण्ंहतपींतलंदंबतउण्बवउ पर 21 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है।

For Detailed News-


उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि सरकार की इन सिटू क्र्राॅप रेजिडयू मैनेजमेंट स्कीम के तहत राज्य में विभिन्न फसल अवशेष प्रबंधन यंत्र जैसे सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम, हैपी सीडर, पेडी स्ट्रा चोपर, शेडर, मल्वर, शर्ब मास्टर, रोटरी स्लेसर, रिवर्सिबल एम बी प्लो, सुपर सीडर, जीरो टिल ड्रिल मशीन, बेलर और रेक आदि अनुदान पर देने के लिए आवेदन आंमत्रित मांगे जा रहे है। इसके अलावा क्राॅप रीपर जो ट्रैक्टर चलित व स्वयं चलित, रीपर कम बाईडर भी अनुदान पर दिए जा रहे है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि लक्ष्यों से अधिक आवेदन आने के बाद ड्रा के माध्यम से लाभार्थियों का चयन लाटरी व ड्रा के माध्यम से किया जाएगा। एक किसान अधिकतम तीन विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र पर पात्र होगा। इन उपकरणों की खरीद विभाग द्वारा निर्धारित अधिकृत व सूचीबद्व कृषि यंत्र निर्माताओं से करनी होगी। स्कीम की अधिक जानकारी के लिए विभागीय पोर्टल पर ली जा सकती है। इसके अलावा उप कृषि निदेशक व सहायक कृषि अभियंता के टोल फ्री नम्बर 18001802117 एवं कार्यालय दूरभाष पर 0172-2521900 पर ली जा सकती है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना रोगियों को दी जा रही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से अब तक जिला के 615 रोगी ठीक हो चुके हैं।

पंचकूला 11 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना रोगियों को दी जा रही बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से अब तक जिला के 615 रोगी ठीक हो चुके हैं।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि मगंलवार को 38 पोजिटिव मामले आए हैं जिनमें पंचकूला के 26 तथा 12 मामले बाहर के जिलों व राज्यों के आए है। इनमें चण्डीगढ के 7, बल्टाना के 3 तथा जीरकपुर व मोहाली का एक एक मामला शामिल है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि अब तक विभाग द्वारा 23889 नमूनें लिए गए हैं इनमें से 22080 नेगेटिव पाए गए हैं तथा 600 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि अब तक जिला में 1209 नमूने पोजिटिव आए हैं इनमें 1024 पंचकूला तथा 185 बाहर के जिलों व राज्यों के शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला में अब तक आए रोगियों में से 405 एक्टिव मामले रह गए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है।


उपायुक्त ने बताया कि मंगलवार को आए मामलों में अभयपुर व सुरजपुर के 2-2, सैक्टर 4 के 4, सैक्टर 8 के 5 व सैक्टर 9 के 6 पोजिटिव शामिल है। इसी प्रकार गांव पपलोहा, बीड़ घग्गर, सैक्टर 14, 15, 20, रैली व कालका से भी एक एक मामला आया है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

स्वतन्त्रता दिवस समारोह लाईव दिखाया जाएगा-उपायुक्त

पंचकूला 11 अगस्त- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इस बार कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए 15 अगस्त स्वतऩ्त्रता दिवस समारोह पर स्थानीय परेड ग्राउण्ड में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। पंचकूला के नागरिकों को इस राष्ट्रीय पर्व का लाईव प्रसारण दिखाया जाएगा।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि स्वतन्त्रता दिवस समारोह का लाईव प्रसारण पंचकूला की बेवसाईट panchkula.nic.in पर दिखाया जाएगा। इसके लिए नागरिकों को लिंक उपलब्ध करवाया जाएगा ताकि नागरिक राष्ट्रीय पर्व को घर बैठे ही देख सके। उन्होंने बताया कि समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ध्वजा रोहण कर परेड की सलामी लेंगे। परेड में पुलिस, महिला पुलिस, गृह रक्षी व एनसीसी की प्लाटूनें भाग लेंगी हैं। प्लाटून में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी के लिए मास्क पहनना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों को समारोह स्थल व आसपास के क्षेत्र को सेनीटाईज करवाने के अलावा शहर के मुख्य चैराहों को सुन्दर ढंग सेे सजाने का कार्य करेंगें।