Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

टिड्डी दल को लेकर बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने किया विधानसभा क्षेत्र रानियां के विभिन्न गांवों का दौरा

सिरसा, 12 जुलाई।

टिड्डी दल को लेकर बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने किया विधानसभा क्षेत्र रानियां के विभिन्न गांवों का दौरा


                   हरियाणा के बिजली, जेल अक्षय ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने रविवार को टिड्डी दल को लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र रानियां के विभिन्न गांवों का दौरा किया और किसानों से टिड्डी दल के बारे में जानकारी ली। इस दौरान बिजली मंत्री गांवों के खेतों में गये और नरमा कपास की फसल का गहनता के साथ मुआयना किया। उन्होंने किसानों से कहा कि वे घबराएं न, कोई भी जरूरत हो उस बारे उन्हें अवगत करवाएं। प्रदेश सरकार हर विपदा व संकट में किसानों के साथ खड़ी है। किसानों को कोई भी समस्या नहीं आने दी जाएगी।

For Detailed News-

                    शनिवार को टिड्डी दल के जिला में प्रवेश होने का पता चला। टिड्डी दल जिला के कई गांवों में दिखाई दिया। इसी के चलते रविवार को बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने विधानसभा क्षेत्र रानियां के गांव जोधपुरिया, मंगाला, खारियां, धोतड़ व फतेहपुरिया आदि गांवों का दौरा कर टिड्डी दल के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली। उनके साथ उनके पौत्र सूर्य प्रकाश भी मौजूद रहे। गांव धोतड़ में बिजली मंत्री का विक्रम हुडा, सुभाष नेहरा, रामलाल थोरी, इंदाज थोरी, पृथी शर्मा, सोहनलाल, मनफूल सिहाग, रघुबीर सिहाग आदि ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच सूरेदं्र गोदार,रामकुमार गोदारा, सरपचं मंदीप दारियावलाला सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। बिजल मंत्री के दौरे के दौरान सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा गया।

https://propertyliquid.com/


                    बिजली मंत्री ने स्वयं खेतों में जाकर नरमा कपास की फसलों का बारिकी से मुआयना किया और किसानों से टिड्डी दल के प्रभाव के बारे में जानकारी ली। किसानों ने बताया कि अभी तक उनके यहां पर टिड्डी दल दिखाई नहीं दिया है। बिजली मंत्री ने किसानों व ग्रामीणों से कहा कि वे टिड्डी दल से घबराएं ना, बल्कि सतर्क रहें और सावधानी बरतें। इसके लिए जिस चीज की भी उन्हें जरूरत है, उसके लिए अवगत करवाएं, उसको तुरंत प्रभाव से पूरा किया जाएगा। वर्तमान सरकार किसान हितैषी सरकार है, इसलिए किसानों को डरने की जरूरत नहीं हैं। किसानों की हर समस्या को समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।


                    बिजली मंत्री ने ग्रामीणों से रूबरू होते हुए उनका कुशलक्षेम जाना और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सरकार टिड्डी दल को लेकर पूरी तरह से सतर्क व सजग है। किसानों को टिड्डी दल से डरने की जरूरत नहीं है। सरकार ने पहले से ही जिला प्रशासन के साथ-साथ कृषि विभाग को अलर्ट कर रखा है। अधिकारियों को सख्त निर्देश हैं कि वे टिड्डी दल से निपटने में किसी प्रकार की कोताही न बरतें और तुरंत प्रभाव से इस दिशा में कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने टिड्डी दल से बचाव व इसके खात्मे के लिए पर्याप्त प्रबंध कर रखें हैं।

उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे भी अपने स्तर पर टिड्डी दल के बचाव के उपकरण, दवाई, स्प्रे पंप आदि के पुख्ता प्रबंध रखें। जैसे ही टिड्डी दल दिखाई दे उसकी सूचना तुरंत प्रशासन को दें और अपने स्तर पर बचाव के लिए आवश्यक सावधानियों व उपायों का अपनाएं। उन्होंने कहा कि टिड्डी दल को अपने खेतों में बैठने न दें। थाली, ढोल, पीप्पा, डीजे आदि बजाकर टिड्डी दल को भगाएं।


बिजली मंत्री ने ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए भी सभी जरूरी सावधानियां व उपायों की अनुपालना करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से केवल सावधानियां व उपाय बरतकर ही बचा जा सकता है। जरूरी होने पर ही घर से बाहर जाएं और मॉस्क का अवश्य प्रयोग करें। हाथों को बार-बार धोने की आदत डालें। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के चलते विकास कार्यों के साथ-साथ आर्थिक गतिविधियों पर ब्रेक लग गया था। लेकिन अब दोबारा से प्रदेश सरकार इस दिशा में तेजी के साथ काम करेगी और तेजी के साथ विकास कार्य किए जाएंगे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि वे कोरोना के इस संकट में स्वयं का बचाव करते हुए सरकार व प्रशासन का सहयोग करें, ताकि इस लड़ाई में कोरोना को हराया जा सके।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

जिला में 4 नए कोरोना संक्रमित मिले, अबतक 120 ने किया रिकवर

सिरसा, 12 जुलाई।

For Detailed News-


                 सिविल सर्जन डा. सुरेंद्र नैन ने बताया कि रविवार को जिला में 4 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 197 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 120 ने रिकवर कर लिया है, अब जिला में 76 एक्टिव केस है। जिला से टेस्ट के लिए 11484 सैंपल भेजे गए थे जिनमें से 10107 व्यक्तियोंं की रिपोर्ट नेगिटिव आई है तथा 302 व्यक्तियों की रिपोर्ट अभी लंबित है।

https://propertyliquid.com/

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 12689 व्यक्तियों के नमने लिए गए है।

पंचकूला 12 जुलाई – उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 12689 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें से 12379 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 77 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। रविवार को 4 पॉजिटिव मामले आए है इनमें 3 पंचकूला व एक उत्तर प्रदेश से संबंधित है। पंचकूला के एम डी सी सेक्टर 5, सी आर पी एफ तथा सेक्टर 26 से एक एक मामला पॉजिटिव आया है।

For Detailed News-


उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 144 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए गए जिनमें से 113 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है। इसके अलावा 62 अन्य जिलों व राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी पॉजिटिव है।

https://propertyliquid.com/


उपायुक्त ने बताया कि जिला के 752 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया हैं । इसके अलावा विदेश से आने वाले 27 व्यक्तियों को होटलों में कावर्टाइन किया गया है। इनमे 5 पल्लवी होटल, 14 पार्क रॉयल होटल, 3 सूद भवन एवम् 5 व्यक्तियों को शिराज होटल सेक्टर 10 में रखा गया है।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

रक्तदान शिविर में 141 ने किया रक्तदान- गुप्ता

प्ंचकूला 12 जुलाई- कोरोना महामारी गर्मी के प्रकोप के चलते अस्पतालों में आयी रक्त की कमी को पूरा करने हेतू विश्वास फाउंडेशन ने गाँव चण्डी कोटला के मिडल स्कूल के प्रांगण मे आजाद हिंद ग्रुप व भाजपा कार्यकर्ताओ द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन विधानसभा स्पीकर व विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने ज्योति प्रज्वलित कर किया। उन्हांेने स्वैच्छा से रक्तदान करने वालों को बैज लगाकर सम्मानित किया।

For Detailed News-

शविर सुबह शुरू हुआ और दोपहर 300 बजे तक चला। रक्त एकत्रित करने के लिए ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर-6 पंचकूला की टीम ने सहयोग किया। डॉक्टर मनोज त्यागी की निगरानी में रक्त एकत्रित किया गया। जिसमें 164 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। शिविर में कुल 141 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया।

https://propertyliquid.com/

इनके साथ विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास व इसके अलावा जिला के अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक, मंडल अध्यक्ष संदीप यादव, मंडल महामंत्री राकेश वाल्मीकि, शक्ति प्रमुख धर्म पाल शर्मा, डॉ सतीश, अनिल, राजेश (छोटू), गुरचरण, दीपक, बोबी, भूपेंद्र सिंह, आजाद हिंद ग्रुप की और से जस धीमान, प्रिंस, अमृत, गिन्नी शर्मा, दीपक शर्मा, आदर्श रमन, अमित सहगल, हिमांशु, सोनू, पुष्पिंदर शर्मा, सुखविंदर सिंह, बलविंदर, सुरेंद्र नम्बरदार व पप्पू मौजूद रहे और इस नेक काम को कामयाब करने के लिए भरसक प्रयास किए।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया की कैंप में कोविड-19 से बचाव के लिए सभी एहतिआतों का खास ध्यान रखा गया। रक्तदान की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, बैज व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

ग्रामीण संस्कृति का अनुसरण करेंगें आगंतुक-ज्ञानचंद गुप्ता

पंचकूला 12 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि गांवों की सुन्दरता एवं विकास की गाथा एवं इतिहास को दर्शाने वाले पंचकूला विधानसभा क्षेत्र के 21 गांवों में भव्य गेट, विकास एवं गौरव पट्ट बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा 9 गांवों में अमरूत योजना के तहत 47 करोड़ रुपए की लागत से सिवरेज व्यवस्था डाली जा रही है।

For Detailed News-


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष गांवों के विकास पट्ट एवं गौरव विकास पट्ट के साथ साथ भव्य गेट आदि पर चले रहे विकास कार्यो का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने गांव जलौली, खंगेसरा, बटवाल में बन रहे भव्य गेट, विकास एवं गौरव पट्ट पर चले विकास कार्यो का निरीक्षण किया और संबधित सरंपचों को यह कार्य गुणवतायुक्त बनाने तथा निश्चित समयावधि में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यो में उच्च गुणवता की सामग्री का प्रयोग किया जाए ओर भव्य द्वार पर ग्रिल आदि को भी सुन्दर ढंग से सजाया जाए ताकि बाहर से आने वालों को ग्रामीणा संस्कृति इतिहास की शानदार ओर सुन्दर झलक देखने को मिले ओर वे इसका अनुसरण अपने क्षेत्र एंव मुल्क में भी करने को ललायित दिखाई दें। उन्होंने कहा कि जिला के विभिन्न गांवों में बनने वाले भव्य गेट की लुक से ही आगंतुकों को फील गुड का अनुभव होने लगेगा और उन्हें ग्रामीण इतिहास की भी जानकारी हासिल होगी।

https://propertyliquid.com/


उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि गांवों में भी नागरिकों को शहरों के समान मूलभूत सुविधाएं मिलें और ग्रामीण लोगों के जीवन स्तर में सुधार होने के साथ साथ उनका आर्थिक विकास सम्भव हो। इसके लिए सरकार की ओर से अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि गांवों का चहुंमुखी और सर्वागींण विकास होगा, तो ग्रामीण युवाओं का शहरों की ओर पलायन नहीं होगा और वे सुखमय एवं खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकेंगे। इसलिए प्रदेश के बड़े गांवों मंे अमरूत योजना के तहत सिवरेज लाईन डाली जा रही हैं। इसके अलावा सीसी गलिंया, सामुदायिक केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल, कालेज, पंचायत घर जैसी सुविधांए बढाई जा रही है।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के अनुकूल माहौल- स्पीकर

सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के अनुकूल माहौल- स्पीकर

पंचकूला 12 जुलाई- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि सरकार के प्रयासों से प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर में काफी सुधार हुआ है और विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों का परीक्षा परिणाम का ग्राफ 65 प्रतिशत से अधिक हो गया है। यह विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का उत्साहवर्धन करने वाला है।

For Detailed News-


हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड दसवीं की परीक्षा में जिला में अव्वल रहने वाले तीन छात्रों को घर घर जाकर मुबारकवाद दे रहे थे। उन्होंने खड़क मंगौली के शुभम, पंचकूला सैक्टर 16 की मनीषा व बरवाला की शुभा को उनके घर जाकर मिठाई खिलाकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि शिक्षा में गरीबी कभी बाधा नही बनेगी। इसके लिए अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों को किताबें आदि लेखन सामग्री की आवश्यकता होगी तो उनकी एक लाख रुपए तक की मदद करने के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि कोई विद्यार्थी बाहर भी शिक्षा ग्रहण चाहेगा तो भी वे इसके लिए तैयार हैं। शिक्षा हेतू ऐसे विद्यार्थियों के लिए उन्हें धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि खड़क मंगौली का गरीब छात्र पंचकूला जिले में अव्वल रहा है। यह जिलावासियों के लिए गौरव की बात है। इस छात्र ने अभिभावकों के साथ पूरे जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि बच्चों में अपार प्रतिभा छिपी हुई। विद्यार्थियों को सही प्लेटफार्म एवं माहौल प्रदान कर निखारा जा सकता है। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब बहुत ही अच्छा माहौल विद्यार्थियों को मिल रहा है। इसलिए प्रदेश के विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र के साथ अन्य प्रतिस्र्पधाओं में भी आगे आ रहे है।

https://propertyliquid.com/

बरवाला की सुभा को किया सम्मानित

श्री गुप्ता ने बरवाला की छात्रा से बातचीत करते हुए कहा कि यदि विद्यार्थी लक्ष्य बनाकर शिक्षा ग्रहण करें तो अवश्य की मुकाम हासिल कर सकते है। उन्होंने कहा कि बेंटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। सरकार ने बेटी पढाओ बेटी बचाओ अभियान चलाकर उनके लिए ओर अधिक अवसर प्रदान किए है। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थी भी शिक्षा में वर्चस्व हासिल कर रहे है। सुभा की माता सुदेश कुमारी का कहना है उनकी दो बेटियां हैं। दोनों ही पढाई में अव्वल है। बेटियों ने उन्हे कभी बेटे की कमी को महसुस नहीं होने दिया और आज उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। जिसने पूरे जिले में दूसरा स्थान हासिल कर उनका गौरव बढाया है। सुभा का कहना है कि वह आईएएस की परीक्षा करके समाज सेवा करना चाहती है। इसके लिए वह निरन्तर अग्रणी रहने का प्रयास करेगी। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, जिला महामंत्री हरेन्द्र मलिक, चेयरमैन बलंिसहं, सुशील सिंगल, सरंपच बलजिन्द्र गोयल, गौतम, जगदीश, अमरिक सिंह, वाईस चेयरमैन देवीचंद, नरेश कुमार, मिंटु, रविकेश सहित कई पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

डंपिंग ग्राउंग की जगह नजर आएगा खूबसूरत पार्क

पंचकूला, 11 जुलाई

अफसरों के अमले के साथ ज्ञान चंद गुप्‍ता ने लिया प्रोजेक्‍ट का जायजा

शहर के घग्‍गर पार के बाशिंदों को सेक्‍टर 23 स्‍थित डंपिंग ग्राउंड की बदबू और गैसों से जल्‍द छुटकारा मिलने वाला है। हरियाणा विधानसभा अध्‍यक्ष एवं स्‍थानीय विधायक ज्ञान चंद गुप्‍ता शनिवार को नगर निगम और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ डंपिंग ग्राउंड में होने वाले कचरा निष्‍पादन कार्यों का जायजा लेने पहुंचे। कार्य में हो रही देरी पर जवाबदेही तय करने के लिए संबंधित ठेकेदार को भी मौके पर बुलाया गया। ज्ञान चंद गुप्‍ता ने कहा कि इस डंपिंग ग्राउंड में कचरा निष्‍पादन का प्रोजेक्‍ट उनकी सर्वोच्‍च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसलिए इस कार्य में ढिलाई बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी।

For Detailed News-

गत 16 वर्षों से परेशानी का सबब बना है सेक्‍टर 23 के डंपिंग ग्राउंड

मौके पर उपस्‍थित अधिकारियों ने ज्ञान चंद गुप्‍ता को बताया कि इस प्लांट का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। शीघ्र ही सेग्रिगेशन का कार्य शुरू कर खाद बनाने की प्रक्रिया आरम्भ हो जाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी बरसात के दिनों में डम्पिंग ग्रांउण्ड में पौधारोपण कर इसे हरा भरा बना दिया जाएगा। साथ ही इसके आसपास के सेक्‍टरों में रहने वाले लोगों को बदबू और गैस की समस्‍या से भी निजात मिल सकेगी। इसके साथ यहां इस प्‍लांट के सौंदर्यीकरण का काम भी शुरू कर दिया गया है।

ठेकेदार को कड़े निर्देश, कहा-निर्धारित समयावधि में पूरा करें काम

नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि काम शुरू होने के एक वर्ष के भीतर यहां मौजूद पूरे कचरे का निष्‍तारण कर दिया जाएगा। इसके यहां पार्क बना दिया जाएगा। बता दें शहर के लोग पिछले 16 वर्षों से इस समस्‍या का सामना कर रहे हैं। ज्ञान चंद गुप्‍ता ने अपने पहले विधायक कार्यकाल के दौरान इस प्रोजेक्‍ट को मंजूरी दिलाई थी।

https://propertyliquid.com/

बॉयो माइनिंग प्रोजेक्ट से यहां रोजाना 2 से 3 हजार टन कचरे की माइनिंग कर खाद तैयार किया जाएगा। कचरे से निकलने वाले ड्राई वेस्ट को सीमेंट फैक्ट्री भेजा जाएगा। उसके अलावा कुछ ऐसे वेस्ट हैं जो किसी के लिए भी इस्तेमाल नहीं होता है उन्‍हें इकट्ठा कर उठा लिया जाएगा।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड दसवीं के परीक्षा परिणाम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला की छात्रा जूली ने 500 में से 466 अंक लेकर प्रथम आई।

For Detailed News-

पंचकूला 11 जुलाई। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड दसवीं के परीक्षा परिणाम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 15 पंचकूला की छात्रा जूली ने 500 में से 466 अंक लेकर प्रथम और इसी विद्यालय की छात्रा सुनीता सोनी 451अंक लेकर द्वितीय और पारुल 444 अंक लेकर तृतीय स्थान पर रही।

https://propertyliquid.com/

विद्यालय के मीडिया प्रभारी जयवीर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम कुमार ने विद्यालय के अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए सभी अध्यापकों, मेधावी विद्यार्थियों और अभिभावकों को अच्छे परिणाम के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी । छात्राओं ने अपनी उपलब्धि का श्रेय शिक्षको व अभिभावकों को देते हुए कहा कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार बेहतर प्रदर्शन करेंगी और विधालय की गरिमा बढ़ाएंगी।

Watch This Video Till End….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

Samarth Bhardwaj from Little Flower Convent School has scored 95.4% in ICSE boards

Panchkula:

News 7 World:

For Detailed News-

Samarth Bhardwaj from Little Flower Convent School has scored 95.4% in ICSE boards.He has given credit for his success to his family and his devotion to studies.

https://propertyliquid.com/


He added that your complete devotion to any sphere of life will make you stand apart from the crowd….

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

विवाह, जन्म दिन आदि विशेष अवसरों पर एक पेड़ अवश्य लगाएं-गुप्ता

विवाह, जन्म दिन आदि विशेष अवसरों पर एक पेड़ अवश्य लगाएं-गुप्ता

पंचकूला 11 जुलाई- हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि नगर निगम स्वंय सेवी संस्थाओं के सहयोग से इस साल बरसात के मौसम में 10 लाख से अधिक पौधे लगाए जाएगें ताकि पंचकूला शहर को पर्यावरण की दृष्टि से ओर अधिक हरा भरा बनाया जा सके।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने विश्वास फाऊंडेशन के परम पूज्य गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से शनिवार को यहां सेक्टर 23 स्थित डंपिंग ग्राऊंड के आसपास पौधारोपण अभियान का श्रीगणेश कर रहे थे। उन्होंने अपने हाथों से औषधीय गुणों वाले और फूल एवं छायादार पौधे लगाए। उन्होंने कहा कि हमें पौधारोपण कार्यक्रम को अपनी दिनचर्या से जोडने के लिए प्रत्येक मनुष्य को अपने घरों में होने वाले विवाह, जन्म दिन एवं अन्य विशेष कार्यक्रमों से जोड़ना चाहिए और उस दिन को खुशहाल और सुखमय बनाने के साथ साथ उस दिन की स्मृति सदैव बनाए रखने के लिए ऐसे विशेष कार्यक्रमों पर एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए ओर उसकी पूरी देखभाल करनी चाहिए। इस प्रकार उनके जीवन के पहलु से जुड़े हुए उन पौधों से सीधा उनका लगावा होगा और उनका नियमित तौर पर रखरखाव भी करेंगें।

For Detailed News-

नगर निगम आयुक्त महावीर सिंह एवं पार्टी के कई पदाधिकारियों ने भी पौधारोपण कर पंचकूला की हरियाली बनाए रखने में भरपूर सहयोग किया। विश्वास फाऊंडेशन की जनरल सेकेट्ररी साध्वी नीलिमा विश्वास की देखरेख में आयोजित इस पौधारोपण कार्यक्रम में 121 पौधे लगाए गए। उनके साथ विश्वास फाऊंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास, भाजपा जिला अध्यक्ष, दीपक शर्मा, महासचिव हरिंदर मालिक, नगर निगम के कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह समेत सभी ने पौधरोपण किया। श्री गुप्ता ने विश्वास फाऊंडेशन के सेवाभाव को सराहा व उम्मीद जताई कि लगाए गए पौधे बड़े होने पर न केवल छाया देंगे बल्कि पर्यावरण संतुलन में बहुत बड़ा योगदान देंगे। हरियाली को बढ़ावा मिलेगा और इस एरिया में बदबू भी कम होगी।

https://propertyliquid.com/


विश्वास फाऊंडेशन की जनरल सेकेट्ररी साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि आने वाले समय में पंचकूला शहर व आसपास क्षेत्र में और भी कई जगह पौधे लगाए जाएगें। उन्होंने कहा कि इन पौधों पर ट्री गार्ड लगाकर इनकी पूरी देखभाल संस्था की ओर से की जाएगी। उन्होंने कहा कि फाऊंडेशन हर साल ही सैकड़ों की संख्या में पौधे लगाता है ओर उनकी पूरी देखभाल भी करता है।


इसके बाद श्री गुप्ता ने डम्पिंग ग्राउंण्ड पर बनाए जा रहे बायो रेमिडेशन प्लांट का अवलोकन किया और उसकी विस्तार से जानकारी हासिल की। इस प्लांट का कार्य युद्व स्तर पर जारी है। शीघ्र ही सेग्रिगेशन का कार्य शुरू कर खाद बनाने की प्रक्रिया आरम्भ हो जाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी बरसात के दिनों में डम्पिंग ग्रांउण्ड में पौधारोपण कर इसे हरा भरा बना दिया जाएगा। इसके बाद लोगो के लिए यह एक सुन्दर के रूप में विकसित हो जाएगा।

Watch This Video Till End….