पंचकूला 15 जुलाई- खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा पंचकूला में विभिन्न मिठाई, दूध, किरयाणा, रेस्टोंरेंट व अन्य कोल्ड स्टोर, खाद्य पदार्थ बनाने की फैक्ट्री, गुटका, पान, मसाला आदि दूकानों का औचक निरीक्षण किया और नमूने लेकर विशलेषण हेतू करनाल भेजे गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी गौरव शर्मा ने औचक निरीक्षण के दौरान चना दाल, टाटा टी, पनीर, तैयार चिल्ली चिकन, वेरका पनीर, मट्ठी, हलदी, पंतजलि घी आदि कालका, पिंजौर व पंचकूला से 6 दूकानों से सैम्पल लिए और उन्हें विशलेषण हेतू भेजा है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने खाने योग्य खाद्य सामग्री न पाए जाने पर नष्ट करवाया और दूकानदारों को निर्देश दिए कि गर्मी के मौसम में खाने पीने की चीजे ढग कर रखें। इसके अलावा कटे हुए फलों की बिक्री न करें। फलों, जूस आदि को मिट्टी, धूल, मक्खियों से बचाकर रखें। उन्होंने कहा कि यदि कोई दुकानदार दूषित, गले सड़े फलों को बेचते हुए पाया जाता है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई अमल में लाई जाएगी।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-15 17:54:022020-07-15 17:54:09खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा पंचकूला में विभिन्न मिठाई, दूध, किरयाणा, रेस्टोंरेंट व अन्य कोल्ड स्टोर, आदि दूकानों का औचक निरीक्षण किया
पंचकूला 15 जुलाई- हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका ‘हरिगंधा’ के अप्रैल-मई के 308-309वें संयुक्त अंक ‘कोविड-19 विशेषांक’ का औपचारिक विमोचन साहित्य अकादमी के संरक्षक एवं अध्यक्ष व हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने मुख्यमन्त्री आवास, चण्डीगढ़ में किया। इस विमोचन में साहित्य अकादमी के निदेशक, डाॅ. पूर्णमल गौड़ ने सान्निध्य प्रदान किया। इससे पूर्व पुलवामा के शहीदों पर राष्ट्रीय चेतना विशेषांक, राज्यकवि उदयभानु हंस विशेषांक, गुरु नानक देव की 550वीं जयन्ती विशेषांक व महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती विशेषांक का विमोचन मुख्यमंत्री कर चुके हैं।
विमोचन सम्बोधन में मुख्यमन्त्री श्री मनोहर लाल ने वैश्विक महामारी कोरोना की विभीषिका के दुष्परिणाम व दुष्प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए ‘हरिगंधा’ के कोरोना विशेषांक की उपयोगिता व सार्थकता को रेखांकित किया। इस विशेषांक में भारत के प्रतिष्ठित साहित्यकारों, उत्कृष्ट सामाजिक कार्यकत्र्ताओं, शिक्षाविदों, कवियों के कोरोना से सम्बद्ध कारणों, बचावों, निवारण उपायों व सावधानियों के ज्ञानवर्धक, शोधपरक व मार्गदर्शक आलेख व कविताओं का कुशलतापूर्वक सम्पादन किया है।
मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में ऐसे उपयोगितापूर्ण विशेषांक के प्रकाशन के लिए मुख्य सम्पादक डाॅ. पूर्णमल गौड़ व ‘हरिगंधा’ के सम्पादक मंडल को बधाई दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. भूपेश्वर दयाल गौड़ व ए.डी.सी. रजनीश गर्ग भी हाजिर रहे।
साहित्य अकादमी के निदेशक, डाॅ. पूर्णमल गौड़ ने ‘हरिगंधा’ के इस विमोचन के लिए मुख्यमन्त्री श्री मनोहर लाल के प्रति आभार व्यक्त किया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-15 17:53:562020-07-15 18:12:38‘हरिगंधा’ का विमोचन करते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल
पंचकूला 15 जुलाई –विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आज हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राज्य के युवाओं को लेकर उनके कौशल विकास के माध्यम से अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए एक विजन के साथ कार्य कर रही है कि राज्य में कोई भी युवा बेरोजगार न रहे।
श्री मनोहर लाल आज पंचकूला के सेक्टर-14 में लगभग 9.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रोजगार भवन का उद्घाटन करने के उपरांत बोल रहे थे। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया, विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री श्री मूलचंद शर्मा और रोजगार राज्य मंत्री श्री अनूप धानक भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर उन्होंने रोजगार विभाग के रोजगार पोर्टल एवं कॉल सेंटर का अनावरण किया और कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के ‘मिस्त्री हरियाणा’ ऐप को लॉन्च किया। उन्होंने अपरेंटिस एक्ट 1961 के तहत पांच प्रतिशत से अधिक प्रशिक्षुओं को काम पर लगाने के लिए सात निजी प्रतिष्ठानों को ‘सक्षम साथी पुरस्कार’ से सम्मानित भी किया।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने सम्पर्क सडक़ बडयाल से निम्बूवाला तक रून नदी पर नवनिर्मित पुल का उद्घाटन किया। इस पुल का निर्माण 8.23 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है और इससे हरियाणा के 14 गाँव और हिमाचल प्रदेश के 12 गाँव लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करने के अलावा उनके कौशल विकास पर भी विशेष बल दे रही है ताकि उन्हें रोजगार योग्यबनाया जा सके। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए योजनाएं भी तैयार की जानी चाहिए कि युवा सरकारी क्षेत्र के अलावा निजी क्षेत्र में भी नौकरियों की ओर आकर्षित हों। राज्य सरकार ने निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत रोजगार प्रदेश के युवाओं को उपलब्ध करवाने का कानूनी प्रावधान करने के लिए मसौदा तैयार करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हालांकि, यदि औद्योगिक प्रतिष्ठान राज्य के युवाओं को अधिक रोजगार प्रदान करते हैं तो सरकार ऐसी इकाइयों को प्रोत्साहित करने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए युवाओं का कौशल विकास बहुत जरूरी है। इसे मद्देनजर रखते हुए राज्य सरकार ने कौशल विकास मिशन की स्थापना करने के अलावा जिला पलवल के गाँव दुधौला में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना की है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास कोर्स न केवल विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में शामिल किये गये हैं, बल्कि सरकारी एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में भी इन्हें पढ़ाया जा रहा है। वर्तमान में राज्य में 700 से अधिक सरकारी एवं निजी आईटीआई हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए राज्य में सक्षम युवा योजना शुरू की गई है, जिसके तहत एक माह में 100 घंटे के काम के बदले स्नातकोत्तर युवाओं को 9000 रुपये और स्नातक युवाओं को 7500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि निजी उद्योगों को भी सक्षम युवा योजना के प्लेसमेंट सेल की सुविधा दी जानी चाहिए ताकि वे अपनी आवश्यकतानुसार युवाओं को नौकरी पर रख सकें।
मुख्यमंत्री ने आज लोकार्पण किए गए ‘रोजगार पोर्टल’ का उल्लेख करते हुए कहा कि यह पोर्टल सरकार के साथ-साथ निजी क्षेत्र में भी युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने में मददगार साबित होगा क्योंकि निजी एग्रीगेटर्स को भी इस पोर्टल के साथ जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर पंजीकृत आईटीआई के सक्षम युवाओं को सरकारी एवं निजी क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार के विभिन्न अवसरों की जानकारी भी दी जाएगी। इसी प्रकार, राज्य के सभी 22 जिलों के 7000 से अधिक आईटीआई पासआउट युवाओं ने ‘मिस्त्री ऐप’ पर अपना पंजीकरण किया है। आरंभ में इस ऐप की मदद से छ: ट्रेडस नामत: इलेक्ट्रीशियन, रेफ्रिजरेशन एवं मैकेनिक, प्लंबर, ब्यूटीशियन, वायरमैन और कारपेंटर की सेवाएं ली जा सकेगी।
इससे पूर्व, रोजगार विभाग ने राज्य के युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए छ: निजी एग्रीगेटरों के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर भी किए। इनमें ए.वी. ग्रोथ स्किल प्राइवेट लिमिटेड, बन्धु सोल्यूशन ऑफ सर्विसज ऑफ प्राइवेट लिमिटेड, ग्लोबल विजन टेक्नोलॉजीज, टीम लीज सर्विसेज लिमिटेड, एक्सम वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और क्वेस कॉर्प शामिल हैं।
इस अवसर पर बोलते हुए उप-मुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कौशल विकास और बेहतर बुनियादी सुविधाओं के माध्यम से हम राज्य के युवाओं को अधिकतम रोजगार उपलब्ध करवा सकते हैं। उन्होंने राज्य में ऐसे कुशल युवाओं को तैयार करने की आवश्यकता पर बल दिया जो न केवल उद्योगों को फलने-फूलने में मदद करें बल्कि अपने संस्थान को उच्च स्तर तक ले जाने में भी मदद कर सकें। उन्होंने कहा कि राज्य में 66 रोजगार कार्यालय हैं और उन्हें युवाओं को रोजगार के अधिकतम अवसर प्रदान करने के लिए हर तीन महीने में रोजगार मेले आयोजित करने के लिए कहा गया है। उन्होंने हरियाणा के युवाओं को निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत नौकरियां प्रदान करने का मसौदा तैयार करने के राज्य मंत्रिमंडल के फैसले को ऐतिहासिक बताया।
केंद्रीय जल शक्ति तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि राज्य सरकार की सक्षम युवा योजना युवाओं के लिए एक गेम चेंजर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि रोजगार भवन एवं रोजगार पोर्टल का उद्घाटन राज्य के युवाओं को और अधिक रोजगार के अवसर प्रदान करने के मामले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के विजन को साकार करने के लिए युवाओं का कौशल विकास महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के दौरान पंचकूला की हमेशा उपेक्षा की जाती रही है, लेकिन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार ने ही इसका चहुंमुखी विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में बहुतकनीकी एवं बहु कौशल प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण कार्य 28 करोड़ रुपये की लागत से लगभग पूरा हो चुका है। इस केंद्र में लगभग 150 पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री श्री मूल चंद शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के कौशल विकास को सुनिश्चित करने के लिए कार्य कर रही है, ताकि न केवल भारत बल्कि अन्य देशों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए भी पर्याप्त मानवशक्ति तैयार की जा सके। उन्होंने कहा कि विभाग के लिए गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 152 करोड़ रुपये के अतिरिक्त बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य में 26 नए आईटीआईज़ के निर्माण का कार्य चल रहा है।
रोजगार राज्य मंत्री श्री अनूप धानक ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने युवाओं के सशक्तिकरण की दिशा में कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019-2020 के दौरान 26,592 लाभार्थियों को 24.69 करोड़ रुपये का बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया गया है।
रोजगार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी.सी. गुप्ता, रोजगार विभाग के महानिदेशक एवं एसडीआईटी डॉ. राकेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उन्हें विभाग की विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों से अवगत करवाया।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-15 17:41:542020-07-15 18:17:33श्री मनोहर लाल आज पंचकूला के सेक्टर-14 में लगभग 9.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित रोजगार भवन का उद्घाटन किया
पंचकूला, 15 जुलाई ( ): सुपर स्पैशलिटी अस्पताल पंचकूला के दिमाग के रोगों संबंधी विभाग के डाक्टरों की टीम ने दिमाग की नस फटने तथा नस फूलने जैसे रोगों प्रति जागरूकता पैदा करने के मकसद से पत्रकारों के साथ बातचीत की। इस अवसर पर न्यूरो सर्जरी के एसोसिएट डायरेक्टर डा. अनिल ढींगरा तथा न्यूरोरेडियोलॉजी के सीनियर कंस्लटेंट तथा प्रोफैसर विवेक गुप्ता ने संबोधन किया।
पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए डा. विवेक गुप्ता ने कहा कि दिमाग का दौरा (ब्रेन स्ट्रोक) तथा नस फूलने की समस्या अब भारत में आम बीमारी के तरह में उभर रही है तथा हर साल देश में डेढ़ से दो लाख लोग इस बीमारी से पीडि़त होते हैं। उन्होंने कहा कि यह बीमारी सबसे अधिक जानलेवा है। ऐसे मरीजों की गिनती इससे भी अधिक हो सकती है, क्योंकि ज्यादातर लोग इलाज के लिए अस्पतालों में नहीं पहुंचते। डा. गुप्ता ने कहा कि अब नई तकनीक से इसका इलाज संभव है। पारस अस्पताल में कोआइल एंड फलो डाइवर्टज नामक यह इलाज सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि देश में सिर्फ 50 अस्पतालों में में इस तकनीक से इलाज किया जाता है।
डा. विवेक गुप्ता ने बताया कि उनकी टीम ने इस तकनीक से एक 41 वर्षीय पुरूष मरीज का इलाज किया है, जिसको बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था। उसके दिमाग की नस फटने से दिमाग के अंदर बहुत सारा खून बह गया था। अस्पताल में उसका इलाज इस नई तकनीक से किया गया तथा वह 8 दिनों में ठीक हो गया तथा चलना-फिरना शुरू कर दिया। इलाज के बाद उसको अधरंग या लकवे वगैरह की कोई शिकायत नहीं थी। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पारस अस्पताल एकमात्र ऐसा अस्पताल है जहां दिमागी दौरे के इलाज के लिए यह आधुनिक सुविधा उपलब्ध है।
डा. अनिल ढींगरा ने इस मौके संबोधन करते हुए कहा कि दिमागी दौरा तथा नस फूलने की समस्या आम तौर पर रक्तचाप (बल्ड प्रैशर) बढऩे से होती है, क्योंकि दिमाग के अंदर की नस रक्त के प्रेशर से कमजोर जगह से फूल जाती है तथा कई बार फट जाती है। इस कारण एक तिहाई मरीजों की मौत हो जाती है तथा अन्यों को अधरंग या लकवा हो जाता है, जिस कारण वह अपाहिज हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि यदि समय पर मरीज का इलाज शुरू न हो तो बहुत नुकसान हो जाता है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-15 17:40:532020-07-15 17:40:58पारस अस्पताल पंचकूला के डाक्टरों ने दिमाग की नस फटने के केस में मरीज की जान बचाई
पंचकूला 14 जुलाई- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए केन्द्रीय क्षेत्र योजना की नेशनल ओवरसिज स्काॅलरशिप योजना के तहत विदेश में मास्टरर्स डिग्री ओर पीएचडी जैसी उच्च शिक्षा हेतू छात्रवृति प्रदान करने के लिए आॅनलाईन आवेदन मांगे जा रहे है।
उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद मुकेश कुमार आहूजा ने इस सबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इच्छुक अनुसूचित जाति के उम्मीदवार www.nosmsje.gov.in पोर्टल पर फार्म डाउनलोड कर आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए अनुसूचित जाति, विमुक्त जाति, घूमंतु ओर अर्धघूमंतु जन जाति या भूमिहीन मजदूर ओर पारम्परिक कारीगर श्रेणी से संबधित उम्मीदवार ही होना चाहिए। योग्यता परीक्षा में संबधित उम्मीदवार को 60 प्रतिशत अंक लेना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि मास्टर डिग्री के लिए योग्यता परीक्षा स्नातक की डिग्री है और पीएचडी के लिए मास्टर डिग्री है। इसके लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आमदनी 8 लाख रुपए से अधिक होनी चाहिए।
उपायुक्त ने बताया कि एनओएस पोर्टल के अलावा किसी भी माध्यम से प्राप्त आवेदन या दस्तावेज स्वीकार्य नहीं होगंे।एनओएस पोर्टल पर उपलब्ध योजना दिशा निर्देशों, चयन वर्ष 2020-21 का संदर्भ लेकर उम्मीदवार विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते है।
पंचकूला 14 जुलाई- स्वच्छ भारत मिशन अभियान ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायत हरिपुर में घर घर जाकर लोगो को गीला व सुख कूड़ा अलग अलग करने के बारे में लोगों को अवगत करवाया ताकि कूड़े का निगम की ओर से सही निस्पादन किया जा सके।
उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में नागरिकों को स्वच्छ अभियान के बारे में जागरूक करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त मनिता मलिक के मार्गदर्शन में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण चलाया जा रहा है। इसके लिए ब्लाॅक कोर्डिनेटर निुयक्त किए गए हैं जो लोगोें को निरंतर जागरूक एवं प्रेरित कर रहे है। उन्होंने बताया कि पंचकूला ब्लॉक कॉडिनीटर अनिल कुमार ने घर घर जाकर विशेषकर महिलाओं को विस्तार से अगवत करवाया कि आप घर पर ही गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग डस्टबिन में एकत्र करे ताकि सफाई कर्मचारियों को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट शेड में लेकर कर जाने में आसानी हो। उन्होंने बताया कि घरों से निकलने वाले कूड़े में जो गलने वाला कूड़ा हो उसकी देशी खाद बनाई जा सके और जो ठोस कूड़ा उसको अलग करके सेड में रख कर अन्य उपयोग में लाया जा सके।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार करने से उनके घरों एवं गांव में कोई बीमारी नहीं पनपेगी और गावं में भी पूरी सफाई रहेगी। उन्होंने बताया कि इस कार्य में सभी लोगो का सहयोग होना बहुत जरूरी है। इसलिए गांव के सारे लोग मिलकर इस मिशन के साथ जुड़ कर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना को कामयाब बनाएं। इस प्रकार गंदगी से निजात मिलेगी और उनके कूड़े का सही निस्पादन होगा। उन्हांेने बताया कि बरसात गर्मी के मौसम में गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग करने से घरों में वाटर जनित बीमारियां फैलने का भी अंदेशा कम होता है। पंजाब यूनिवर्सिटी से नीतिका ने लोगो से बात करते हुए स्वच्छता विषय पर अलग अलग 22 प्रसन्न पूछें और लोगों को गिले व सूखे कचरे के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर सरपंच सुमन रानी, सफाई कर्मचारी सोनू व समाज सेवक गोपी राम शर्मा सहित गई ग्रामीण भी उपस्थित रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-14 16:48:552020-07-14 16:48:58स्वच्छ भारत मिशन के प्रति लोगों को किया जागरूक-उपायुक्त
पंचकूला 14 जुलाई- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 13206 व्यक्तियों के नमने लिए गए है। इनमें 12605 व्यक्तियों के नमूने नेगेटिव पाए गए। इसके अलावा 359 व्यक्तियों के नमूनों के परिणाम आने बाकी है। उन्होंने बताया कि आज जिला में 2 पोजिटिव मामले पंचकूला के आए है। इनमें सैक्टर 7, सैक्टर 26 क्षेत्र में एक-एक मामला आया है। इन स्थानों को कंटेनमेंट किया गया है।
उन्होंने बताया कि जिला में अब तक 155 व्यक्तियों के नमूने पोजिटिव पाए गए जिनमें से 118 कोरोना पोजिटीव ठीक हो गए, बाकी व्यक्तियों का स्वास्थ्य विभाग द्वारा ईलाज किया जा रहा है। इसके अलावा 63 अन्य जिलों व राज्यों के व्यक्तियों के मामले भी पॉजिटिव है।
उपायुक्त ने बताया कि जिला के 758 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटीन किया गया हैं। इसके अलावा विदेश से आने वाले 25 व्यक्तियों में से 5 पल्लवी, 12 पार्क रॉयल, 5 सिराज होटल सैक्टर 10 व 3 व्यक्तियों को सूद भवन में कावर्टाइन किया गया है।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-14 16:48:322020-07-14 16:48:40उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण के चलते अब तक 13206 व्यक्तियों के नमने लिए गए है।
पंचकूला, 13 जुलाई- चैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के.पी. सिंह ने कहा कि पौधों में आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति न होने के कारण उनसे उत्पादन कम मिल पाता है। इसलिए यदि मिट्टी में किसी तत्व की कमी हो तो उसकी पूर्ति खाद व उर्वरकों से की जानी चाहिए। उर्वरकों की मात्रा का निर्धारण करते समय मिट्टी की उपजाऊ शक्ति तथा फसल द्वारा अवशोषित किये गये पोषक तत्वों की मात्रा को ध्यान में रखना आवश्यक है।
प्रोफेसर के.पी. सिंह ने कहा कि किसान फलदार पौधों के बाग तो लगा लेते हैं, लेकिन जानकारी के अभाव के चलते बाग से उचित उत्पादन नहीं ले पाते। इसलिए बाग लगाने से पहले मिट्टी की जांच बहुत जरूरी है ताकि जांच से पता चल सके कि मिट्टी बाग लगाने के लिए सही है या नहीं। परीक्षण से मृदा की समस्याएं जैसे अम्लीयता, क्षारीयता तथा लवणता इत्यादि का भी पता लगता है तथा यदि कोई समस्या है तो उसमें सुधार के लिए सुझाव दिये जा सकते हैं।
उन्होंने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि यदि खेत की मिट्टी में अंतर हो तो मिट्टी का नमूना अलग-अलग खेत से लेना चाहिए। मृदा नमूना खेत के उस स्थान से न लें जहां पर गोबर खाद अभी डाली हो या जहां गोबर खाद का पहले ढेर लगाया गया हो। उन्होंने कहा कि किसान हाल ही में भूमि सुधारक रसायन या उर्वरक प्रयोग किए गए खेत से भी नमूना नहीं लेना चाहिए। इसके अलावा, नमूनों को खाद, राख या गोबर के संपर्क में न आने दें और नमूनों को उर्वरक वाले बोरों पर न रखें। उन्होंने कहा कि नमूनों को हवा व छाया में ही सुखाना चाहिये। कई किसान नमूनों को गर्म करके या धूप में सूखा देते हैं, जो गलत है।
बरसात के दिनों में मृदा का नमूना लेने बारे हिदायतें
मृदा विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि बरसात के दिनों में मिट्टी की जांच के लिए मिट्टी के नमूने खेत से सही ढंग से लिए जाने चाहिए। बाग के लिए मिट्टी का नमूना लेने का तरीका फसलों के नमूने लेने के तरीके से अलग होता है। मिट्टी के नमूने बरमे या मृदा ओगर से आसानी से लिये जा सकते हंै। उन्होंने बताया कि सबसे पहले 2 मीटर गहरा गड्ढा खोदना चाहिए। उसके बाद सतह से 15, 30, 60, 90, 120, 150 तथा 180 सेंटीमीटर की गहराइयों पर खुरपी से निशान लगाने चाहिए ताकि नमूने लेने में आसानी हो। उन्होंने बताया कि पहला नमूना जमीन की सतह से 15 सें.मी., दूसरा 15 से 30 सें.मी., तीसरा 30 से 60 सें.मी.,चैथा 60 से 90 सें.मी., पांचवां 90 से 120 सें.मी., छठा 120 से 150 सें.मी. और सातवां 150 से 180 सें.मी. तक की गहराई से लेकर अलग-अलग रख लेना चाहिए। प्रत्येक नमूना आधा किलोग्राम के लगभग होना चाहिए
उन्होंने बताया कि यदि कोई कठोर या रोड़ी वाली परत जमीन में आ जाए तो उसका नमूना अलग से लेकर परत की गहराई और मोटाई नोट करनी चाहिए। सभी नमूनों को साफ कपड़े या पॉलिथीन की थैलियों में डालें और हर नमूने पर ध्यान से लेबल लगाएं। लेबल पर नमूने की गहराई लिखें व एक लेबल थैली के अंदर रखें एवं एक बाहर बांध दें। उन्होंने बताया कि मृदा के नमूने के साथ भेजे जाने वाले सूचना पत्र पर किसान का नाम, खेत का खसरा नंबर या नाम, नमूना लेने की तिथि, सिंचाई का साधन, खेत की कोई भी समस्या, यदि कोई है, पत्र व्यवहार का पूरा पता, भूमि की ढलान एवं किस प्रकार के पौधे खेत में हैं या लगाना चाहते हैं।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-13 16:35:542020-07-14 08:24:27पौधों में आवश्यक पोषक तत्वों की सही पूर्ति करें- कुलपति
पंचकूला 13 जुलाई – उपायुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने आदेश जारी कर मकान न0 486 सैक्टर 25 व मकान न0 293, सैक्टर 26 में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। इसके साथ लगता बफर जोन में रहेगा।
उपायुक्त के आदेशानुसार इस कंटेनमेंट जोन के शहरी विकास प्राधिकरण की सम्पदा अधिकारी ममता शर्मा ओवर आल इंचार्ज व एसडीई एम पी शर्मा उनकी सहायता करेंगे। इसके अलावा सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर रोगी को आईसोलेट करने के अलावा चिकित्सकों की टीमों का गठन कर घर घर स्क्रीनिंग एवं सांस व फ्लू आदि से ग्रस्त लोगों की जाचं एवं नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के साथ ही रोगियों के कंटेक्ट में पहले व अब तक रहे लोगों की पहचान एवं जांच का कार्य करेंगे।
जारी आदेशानुसार कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन में नगर निगम आयुक्त इस कंटेनमेंट क्षेत्र को सेनीटाईज करवाने के ठोस कचरा प्रंबधन का निस्पादन सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती एवम् नाके लगवाना सुनिश्चित करेंगें। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आवश्यक सेवाओं की पूर्ति तथा कार्यकारी अभियंता उत्तर हरियाणा बिजली निगम बिजली सप्लाई तथा कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग को पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-13 16:34:182020-07-13 16:34:21उपायुक्त ने आदेश जारी कर मकान न0 486 सैक्टर 25 व मकान न0 293, सैक्टर 26 में कोरोना पोजिटिव मामले पाए जाने पर तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए इन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।
विस अध्यक्ष ने किया आपसी प्रेम को मजबूत करने का आह्वान
चंडीगढ़ स्थित हरियाणा विधानसभा सचिवालय में सोमवार को हाउस ऑनर वेलफेयर फेडरेशन की निदेशिका का विमोचन करते विस अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता व संस्था के पदाधिकारी।
पंचकूला, 13 जुलाई विधानसभा अध्यक्ष एवं पंचकूला से विधायक ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि सेक्टर 17 के निवासियों में जिस स्तर का आपसी प्रेम और परस्पर सहयोग की भावना है, उससे यह सेक्टर बृहद परिवार का स्वरूप बन गया है। उन्होंने कहा कि एक दूसरे में सुख-दुख में शामिल होने की यहां की जो परंपरा है उससे शहर के दूसरे लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।
गुप्ता सोमवार को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा विधान सभा सचिवालय में गृह स्वामी कल्याण संघ (हाउस ऑनर वेलफेयर फेडरेशन) की ओर से प्रकाशित आवासीय निदेशिका के विमोचन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस आवासीय निदेशिका में पंचकूला के सेक्टर 17 के सभी गृह स्वामियों के नाम, फोन नंबर तथा उनके व्यवसायों का विवरण दिया गया है। फेडरेशन के महासचिव आर. एन वर्मा ने बताया कि इस निदेशिका के प्रकाशन का मुख्य उद्देश्य सभी सेक्टर वासियों के बीच परस्पर संपर्क स्थापित करना है। इसके साथ ही निदेशिका में उन लोगों के चित्र और परिचय छापे गए हैं, जिनकी क्षेत्र विशेष में विशिष्ट उपलब्धियों के कारण सेक्टर 17 का गौरव बढ़ा है। इनमें पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में सेवारत न्यायाधीश दया चैधरी, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल की चंडीगढ़ शाखा के प्रमुख संजीव कौशिक, डीआईजी पुलिस मनीष चैधरी, प्रोविडेंट फंड के क्षेत्रीय आयुक्त अमित सिंगला के नाम प्रमुख हैं। इसके साथ ही निदेशिका में नागरिकों को दैनिक एवं समसामयिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए अनेक संपर्क सूत्र दिए गए हैं।
निदेशिका विमोचन कार्यक्रम कार्यक्रम में फेडरेशन के संरक्षक एवं चेयरमैन बालकिशन सिंगला, संरक्षक बीके नैय्यर, महासचिव आर एन वर्मा, वित्त सचिव मुनीष नैय्यर, सलाहकार डीपी सोनी, उपाध्यक्ष नरेश गोयल, पूर्व नगर पार्षद डॉ. अरुणा कुमारी, श्री सनातन धर्म सभा के महासचिव आर पी तिवारी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
https://news7world.com/wp-content/uploads/2019/03/s1.jpg160162News 7 Worldhttps://news7world.com/wp-content/uploads/2018/12/Untitled.jpgNews 7 World2020-07-13 16:31:562020-07-13 16:32:01परिवार का बड़ा स्वरूप है सेक्टर – ज्ञान चंद गुप्ता