Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

नगर निगम, पंचकूला द्वारा शहर की सभी स्ट्रीट लाइटों को बदल कर एल.ई.डी लाइटें लगाई जाएगीं। इसके लिए सर्वे अभियान युद्व स्तर पर जारी है।

पंचकूला 4 नवम्बर- नगर निगम, पंचकूला द्वारा शहर की सभी स्ट्रीट लाइटों को बदल कर एल.ई.डी लाइटें लगाई जाएगीं। इसके लिए सर्वे अभियान युद्व स्तर पर जारी है।

For Detailed News-


नगर निगम आयुक्त आर के सिंह ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि इस दिशा में शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक एंड इंडस्ट्री लिमिटेड जयपुर को वर्क आर्डर जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पंचकूला नगर निगम क्षेत्र में इस फर्म द्वारा 4 नवम्बर से सर्वे का कार्य शुरू कर दिया गया है। फर्म एलईडी लाईटें लगाने के सर्वे कार्य को 25 नवम्बर तक पूर्ण करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं। फर्म द्वारा सर्वे कार्य पूरा करने के उपरांत स्ट्रीट लाइट लगाने के कार्य की डीपीआर तैयार की जाएगी।


निगम आयुक्त ने बताया कि डीपीआर की जांच करने के बाद टैंडर कार्य का प्रोसेस पूरा किया जाएगा। इस प्रकार नए साल के जनवरी 2021 के पहले सप्ताह में निगम दायरे में एलईडी लाइटों को बदले जाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के पुर्नरीक्षण का कार्य सुचारू ढंग से सम्पन्न करने एवं बीएलए की नियुक्ति करने में सहयोग करने के लिए 10 नवम्बर को जिला के सभी राजनैतिक पार्टियांे के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है।

पंचकूला 4 नवम्बर- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मुकेष कुमार आहूजा ने बताया कि कालका पंचकूला विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के पुर्नरीक्षण का कार्य सुचारू ढंग से सम्पन्न करने एवं बीएलए की नियुक्ति करने में सहयोग करने के लिए 10 नवम्बर को जिला के सभी राजनैतिक पार्टियांे के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि जिला सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक में स्पेषन समरी रिवीजन 2021 कार्य एक जनवरी 2021 को अर्हक तिथि मानकर 16 नवम्बर से 12 दिसम्बर तक किया जाएगा। इस बारे विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों के इस कार्य के प्रचार प्रसार व सहयोग के लिए राजनैतिक पार्टियों द्वारा बीएलए नियुक्त किए जाने है। इसके लिए जिला स्तरीय प्रधानों, सचिवों की बैठक बुलाई गई है। बैठक में उनके सुझाव भी लिए जाएगें।

https://propertyliquid.com

उन्होंने बताया कि रिविजन कार्य के तहत 15 नवम्बर तक एक से 8 नम्बर तक फोरमेट व सप्लीमेंट ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा। इसके बाद 16 नवम्बर से मतदाता सूचियों का ड्राफ्ट प्रकाषित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रकाषित ड्राफ्ट के विरूद्व 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक दावे एवं आपतिंया दर्ज की जाएगी। इनमें 28 व 29 नवम्बर एवं 12 व 13 दिसम्बर को मतदाताओं के वोट बूथ लेवल पर बनाने का स्पेषल अभियान चलाया जाएगा।


उपायुक्त ने बताया कि 5 जनवरी तक दावे एवं आपतिंयों का निपटारा किया जाएगा तथा 15 जनवरी 2021 को पंचकूला व कालका विधानसभा की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाषन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कालका विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 79 हजार 56 मतदाता है जिनमें 94455 पुरुष एवं 84582 महिलाएं षामिल है। इसी प्रकार पंचकूला विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 11 हजार 780 पुरुष एवं 99 हजार 267 महिलाओं सहित दो लाख 11 हजार 70 मतदाता है। इस प्रकार दोनों हलकों मंे 3 लाख 90 हजार 126 मतदाता है जिनमें दो लाख 6 हजार 235 पुरुष एवं एक लाख 83 हजार 849 महिला मतदाता है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

धूमधाम से मनाया गया गंगा उत्सव

देश के कई शहरों में आयोजित किए गए कार्यक्रम

पंचकूला 4 नवंबर 2020, नमामि गंगे और जल शक्ति मंत्रालय के तत्वाधान में आयोजित किए गए तीन दिवसीय गंगा उत्सव कार्यक्रम का तीसरे दिन भी बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने रग रग में गंगा सीजन 1 में अपने काम करने के अनुभवों को साझा किया। वहीं, गंगा गान तैयार करने वाले त्रिचुर बदर्स ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिती दर्ज कराई।

For Detailed News-


गंगा उत्सव के तीसरे दिन के कार्यक्रम में देश के विभिन्न हिस्सों के मंत्रियों और राज्यों के प्रमुखों ने वर्चुअल तरीके से शिरकत की। जल शक्ति राज्यमंत्री श्री रतन लाल कटारिया ने कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए कहा कि माँ गंगा की महिलाओं का वर्णन करने वाले इस गंगा उत्सव को देश भर में बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है। उन्होने बताया कि फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों के द्वारा आज न केवल देश से बल्कि विदेशों से भी बड़ी संख्या में लोग इस उत्सव से जुड़ रहे हैं। इन 6 सालों में यह कार्यक्रम आम जन के बीच इतना लोकप्रिय हो गया है कि लोग अलग अलग तरह से इससे जुड़ रहे हैं. युवा नदियों की स्वच्छता से जुड़ रहे हैं, जोकि बहुत ही हर्ष का विषय है। वहीं, कार्यक्रम में शामिल हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, मुझे उम्मीद है कि इस बार ज्यादा से ज्यादा लोग गंगा उत्सव में शामिल होकर जांकारीयन प्राप्त करेंगे और उसे अन्य लोगों से भी साझा करेंगे।

https://propertyliquid.com


गंगा उत्सव के तीसरे दिन की थीम यह रही कि नमामि गंगे के साथ मिलकर काम करने से उनके भीतर किस तरह के बदलाव आए हैं और माँ गंगा के साथ उनका बंधन कितना अटूट हुआ है। इस सवाल के जवाब पर अभिनेता राजीव खंडेलवाल ने रिचा अनिरुद्ध को बताया कि मैंने यह काम का पेशेवर के रूप में शुरू किया था, लेकिन समय बीतते माँ गंगा के प्रति मेरे नजरिए में कई सार्थक बदलाव आए और ये मेरे लिए जीवन बदलने वाला अनुभव बन गया। उन्होने आगे बताया कि रंग राग में गंगा का पहला सीजन डीडी नेशनल द्वारा प्रसारित किया गया था, और 3 महीने से कम समय में ही इस शो ने देशभर के 16 मिलियन से अधिक दर्शकों तक अपनी पहुँच बना ली। उन्होने बताया कि इस शो का मुख्य उद्देश्य भारत के लोगों को अपने समृद्ध इतिहास और संस्कृति के माध्यम द्वारा गंगा नदी से जोड़ना है।


सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने कहा कि गंगा उत्सव जैसी पहल लोगों को नदी से जोड़ने में बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकती है। उन्होने कहा कि हमारी नई पीढ़ी को गंगा के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में पूर्ण रूप से समर्पित होने की जरूरत है। ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां भी मां गंगा की भव्यता और महिमा को उसी तरह से जान सकें जैसी कि हमारे पूर्वज उन्हें जानते थे।


गंगा डायलॉग सेगमेंट में पदम भूषण पर्यावरणविद् अनिल जोशी ने नदियों के महत्व और उन्हें संरक्षित करने के महत्व को समझाया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार को नदी से किसी भी तरह का लाभ नहीं होता लेकिन लोगों को जरूर होता है, इसलिए उन्हें इसके संरक्षण में शामिल होने की जरूरत है।
कहानी जंक्शन में योर स्टोरी बैग की कहानियों ने दर्शकों को एकदम बांधे रखा। इस दौरान योर स्टोरी बैग से गरिमा और कमल ने कठपुतली शो के जरिये जल संरक्षण का एक अनमोल संदेश दिया। इसके अलावा लाइफ इन रिवर, वी शेयर दि सेम रिवर और दि रिवर ऑफ टुमोरो जैसी शानदार कहानियाँ सोच बदल देने वाली रहीं।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक लिए गए नमूनों अनुसार बुधवार को 63 नए पोजिटिव मामले सामने आए है।

पंचकूला 4 नवम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक लिए गए नमूनों अनुसार बुधवार को 63 नए पोजिटिव मामले सामने आए है। इनमंें 33 पंचकूला से सबंधित है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जिला में 9570 नमूने लिए गए हैं इनमें से पंचकूला के 7264 मामले पोजिटिव पाए गए है। जिला में अब तक स्वास्थ्य विभाग के सार्थक प्रयासों सें 6896 रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब केवल जिला में 252 एक्टिव मामले षेष रह गए है। उन्हांेने बताया कि विभाग द्वारा जिला में 93194 से अधिक आरटीपीसी नमूने लिए है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि कालका, एमडीसी-5, मंढावला, रैली, सुरजपुर, सैक्टर 4, 7, 11, 12 व 27 में एक एक मामले पोजिटिव पाए गए है। इसी प्रकार सैक्टर 8, व 19 में दो दो, एंव पिंजौर, सैक्टर 21, व 25, तथा 15, में चार एवं सैक्टर 20 में 6 ममाले पोजिटिव पाए गए है।

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

74 निरंकारी श्रद्वालुओं ने रक्तदान किया

सन्त निरंकारी मिशन की सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन ने आज सन्त निरंकारी सत्संग भवन भंखरपुर में निरंकारी सत्गुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आर्शीवाद से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ समगोली के मुखी श्री गुरनाम जी ने किया। इस शिविर में कुल 74 निरंकारी श्रद्वालुओं ने रक्तदान किया।

For Detailed News-

समगोली के मुखी श्री गुरनाम जी ने कहा कि निरंकारी मिशन का ध्येय ही मानवता की सेवा करना है। कोरोना महामारी के दौरान व अन्य प्राकृतिक आपदाओं में मिशन द्वारा मानवता की सेवा ही सर्वोपरि रही है। इसी कड़ी में रक्तदान शिविरों द्वारा निरंतर योगदान दिया जा रहा है।

https://propertyliquid.com

इस अवसर पर चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज श्री के0के0 कश्यप ने रक्तदाताओं द्वारा कोरोना जैसी महामारी के दौरान दिए जा रहे सहयोग के लिए अभिवादन किया। उन्होंने बताया कि निरंकारी मिशन द्वारा लाॅकडाउन की अवधि के दौरान व तत्पश्चात् निरंतर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैै। अब तक कुल 21 रक्तदान शिविरों का आयोजन चंडीगढ़ जोन में किया जा चुका है जिसमें लगभग 2200 यूनिट रक्त एकत्रित करके मानवमात्र की सेवा के लिए दिया गया है।भंखरपुर के मुखी श्री गुरदास मल व संचालक जसविन्द्र सिंह ने चंडीगढ़ जोन के जोनल इंचार्ज व समगोली के मुखी श्री गुरनाम जी व आस पास के क्षेत्र से आए सभी श्रद्वालुओं का रक्तदान शिविर में पहुंचने पर धन्यावाद किया। उन्होंने कहा कि निरंकारी श्रद्वालु सदैव बाबा हरदेव सिंह जी महाराज के उन कथनों “मानव रक्त नालियों में नहीं, नाड़ियों में बहना चाहिए” . को सही मायनों में रक्तदान शिविर लगाकर चरितार्थ कर रहे हैं। गर्वनमैंट मल्टीस्पैशलटी अस्पताल सैक्टर.16 की डाॅ सिमरजीत कौर के नेतृत्व में 12 सदसीय टीम ने रक्त एकत्रित किया।

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक लिए गए नमूनों अनुसार मंगलवार को 65 नए पोजिटिव मामले सामने आए है।

पंचकूला 3 नवम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक लिए गए नमूनों अनुसार मंगलवार को 65 नए पोजिटिव मामले सामने आए है। इनमंें 44 पंचकूला से सबंधित है।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक जिला में 9507 नमूने लिए गए हैं इनमें से पंचकूला के 7231 मामले पोजिटिव पाए गए है। जिला में अब तक स्वास्थ्य विभाग के सार्थक प्रयासों सें 6871 रोगी ठीक हो गए हैं तथा अब केवल जिला में 244 एक्टिव मामले षेष रह गए है। उन्हांेने बताया कि विभाग द्वारा जिला में 91872 से अधिक आरटीपीसी नमूने लिए है।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि सीआरपीएफ, कालका, एमडीसी-5, सैक्टर 8, 9, 11, व 26 में एक एक मामले पोजिटिव पाए गए है। इसी प्रकार अमरावती एन्कलेव, सैक्टर 4, 6, 25 व 27 में दो दो, एंव सैक्टर 7, 12 व 12ए, तथा 15, में तीन तीन तथा सैक्टर 16 व 17 में चार चार और सैक्टर 20 में 7 ममाले पोजिटिव पाए गए है।

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

उपायुक्त ने बताया कि दीपावली के पर्व पर दुकानदारों व रेहड़ी फड़ी वालों द्वारा टैंट तथा स्टाॅल लगाए जाने हैं उनकी बुकिंग नगर निगम द्वारा 7 नवम्बर से आरम्भ कर दी जाएगी।

पंचकूला 3 नवम्बर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि दीपावली के पर्व पर दुकानदारों व रेहड़ी फड़ी वालों द्वारा टैंट तथा स्टाॅल लगाए जाने हैं उनकी बुकिंग नगर निगम द्वारा 7 नवम्बर से आरम्भ कर दी जाएगी।

For Detailed News-


उपायुक्त ने बताया कि इसके लिए दुकानदारों व रेहड़ी फड़ी वालों को निगम की वेबसाईट डब्लू डब्लू डब्लू डाॅट एमसी पंचकूला डाॅट ओआरजी से ऐप बुंिकंग स्टाल को डाउनलोड करना होगा। इसमें अलग अलग सैक्टरों में फीस जमा करवाने के उपरांत आॅनलाईन बुकिंग करवा सकते है। उन्होंने बताया कि कोविड के चलते दुकानदारों व रेहड़ी फड़ी वालों को यह सुविधा आॅनलाईन मुहैया करवाई गई है। बुकिंग के बाद दूकानदारों को अपने टैंट व स्टाल पर रसीद चस्पा करनी अवष्य होगी ताकि नगर निगम की टीम द्वारा हर टैंट व स्टाल की स्वीकृति व बुकिंग निरीक्षण के दौरान आसानी से जांच की जा सके।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि यदि निरीक्षण के दौरान कोई अनाधिकृत टैंट या स्टाल पाया जाता है तो निगम द्वारा निर्धारित दर से दोगुनी राषि संबधित व्यक्ति से वसूल की जाएगी। टैंट व स्टाल का क्षेत्र रेट, नियम एवं षर्तो की विस्तृत जानकारी भी एमसीपंचकूला की वेबसाईट पर उपलब्ध है।

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से कोविड -19 के चलते बच्चों के चहुुुंमुखी एवं संर्वागीण विकास के लिए बाल दिवस के अवसर पर 23 विभिन्न प्रकार की 71 विभिन्न वर्गो में आॅनलाईन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही है।

पंचकूला 2 नवम्बर- जिला बाल कल्याण परिषद की ओर से कोविड -19 के चलते बच्चों के चहुुुंमुखी एवं संर्वागीण विकास के लिए बाल दिवस के अवसर पर 23 विभिन्न प्रकार की 71 विभिन्न वर्गो में आॅनलाईन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही है।

For Detailed News-


उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला बाल कल्याण परिषद मुकेश कुमार आहूजा ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिभागियों को अपने घर बैठे ही चाईल्डवेलफेयरहरियाणाडाॅटकाॅम या बालमहोत्सव पर अपने वीडियो व फोटो अपलोड करने है। यह वैबसाईट 24 घण्टें खुली रहती है। इसलिए बच्चों को इन प्रतियोगिताओं का लाभ उठाना चाहिए।

https://propertyliquid.com


उपायुक्त ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में एकल गायन, नृत्य, निबंध, कहानी, गु्रप गायन, ग्रुप नृत्य, फैंन्सी पहनावा, क्ले माॅडलिंग, स्कैचिंग कार्ड, दिया बनाना, पोस्टर मेंकिंग, रंगोली, फेस पैंटिंग आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रतिभागी एक से अधिक प्रतियोगिताओं में अपनी आयु अनुसार भाग ले सकता है। प्रतियोगिताआंे में 6 माह से 3 वर्ष आयु के बच्चों के लिए हैल्दी बेबी शो का भी आयोजन शामिल है।


उपायुक्त ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सभी स्कूलों के प्रंबधकों को अधिक से अधिक प्रतिभागियों के भाग लेने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि बाल कल्याण परिषद बच्चों को बेहतरीन प्लेटफार्म मुहैया करवाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को बाल दिवस के अवसर पर 14 नवम्बर को पारितोषिक वितरण किए जाएगें।

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

महिला एवं बाल विकास बेटी बचाओ बेटी पढाओं अभियान के तहत जिला के गांव खड़कुआ में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

पंचकूला 2 नवम्बर- महिला एवं बाल विकास बेटी बचाओ बेटी पढाओं अभियान के तहत जिला के गांव खड़कुआ में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी आरू वशिष्ठ ने की। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण पूजा रही जिसने बच्ची को गोद लिया है।

For Detailed News-


जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि बेटियां प्रकृति का अनमोल उपहार है। यदि बेटी शिक्षित होगी तो दो परिवारों को रोशन करेगी तथा समाज के ;व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने में अग्रणीय भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि बेंटिया सारे जंहा को रोशन करती है। कभी मां, पत्नी व कभी बहन के रूप में अपने परिवार के प्रति समर्पित रहती है। उन्होंने बताया कि बेटियांे के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। अभिभावकों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने मौके पर गर्भवती महिला की गोद भराई की ओर उसकी मंगल कामना की।

https://propertyliquid.com


कार्यक्रम में महिलाओं ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर कविता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। छोटी बच्ची तन्वी का जन्म दिन मनाया ओर उसे उपहार दिए। सर्कल सुपरवाईजर संतोष नैन, दर्शना, सलामती, हीरा, नीलम चन्द्र, सुशीला, कांता, कमलेश, पुष्पा, दीपक सहित कई आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताआंे की शिकायतें दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य नवम्बर माह में विभिन्न स्थानांे का दौरा करेंगे।

पंचकूला़ -2 नवम्बर – उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताआंे की शिकायतें दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य नवम्बर माह में विभिन्न स्थानांे का दौरा करेंगे।

For Detailed News-


यह जानकारी देते हुए निगम के प्रवक्ता ने कहा कि मंच के सदस्य, 03 नवम्बर को कैथल, 05 को पानीपत, 09 को यमुनानगर, 11 को करनाल, 13 को सोनीपत, 17 को कुरुक्षेत्र, 19 को झज्जर, 23 को रोहतक, 25 को अंबाला और 27 को पंचकूला, सी.जी.आर.एफ. दफतर के अधीक्षण अभियंाताओं के कार्यालय में शिकायतों की सुनवाई करेंगे और नई शिकायतें भी दर्ज करेंगे।

https://propertyliquid.com


इससे उपभोक्ताओं को अपने केस की सुनवाई की सुविधा निकटतम स्थान पर उपलब्ध होगी। मंच के सदस्य उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे, जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज़, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।