Posts

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि विकास परियोजनाएं एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर जनता के हित को ध्यान में रखते हुए बनाई जाती है ताकि जनता को उनका पूरा लाभ मिल सके।

कालका/पंचकूला 25 अक्तूबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि विकास परियोजनाएं एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर जनता के हित को ध्यान में रखते हुए बनाई जाती है ताकि जनता को उनका पूरा लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इसलिए वे जनता की सुविधा के लिए तीसरी बार बातचीत करने आए हैं ओर लोगों के अनुसार ही कार्य किए जाएगें।

https://propertyliquid.com


मुख्यमंत्री कालका/पिंजोर रेलवे लाईन पर बनने वाले आरयूबी का अवलोकन करने के बाद लोगों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रजातांित्रंक सरकार में इस तरह का इन्फ्रास्ट्रक्चर लोगों की सुविधाओं के लिए ही खड़ा किया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि लोगों को आवागमन के लिए बेहतर अण्डरपास मिल जाए और मोहल्ले के निवासियों के साथसाथ आने जाने वाले लोगों को मार्केट की सुविधा भी मिले।


मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की सुविधा के लिए दो प्रकार के नक्शे तैयार किए गए। पहले में अण्डरपास के साथ दोनो ओर सर्विस लेन निकालना जरूरी तथा धरातल पर सड़क बने। इसमें यू टर्न लेकर समय ग्राहक मार्केट में आ सके और उन्हें पार्किग की भी सुविधा मिले। दूसरा सर्विस लेन को मेन रास्ता बनेगा जो उसको लेवल पर लाया जाएगा। उसमें दूकानों के बेसमेंट में कोई दिक्कत पेश न आए ओर दूकानों के सामने से रास्ता निकलें। इसमें जिस लेन से जाएगा उसी से वापिस आएगा।

For Detailed News-


मुख्यमंत्री ने कहा कि नीचे की सड़कों की का्रेसिंग नहीं हो सकती। इनमें डिवाईडर बीच में होगा। दूसरे प्रस्ताव में नीचे के लेवल पर बनानी चाहिए। इस पर सभी नागरिको की सहमति है। इसलिए सभी नागरिकांे की सहमति होगी वही कार्य होगा । उन्होंने कहा कि इस प्रकार जनता के हितार्थ है वही ठीक है। उसके लिए उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चैटाला विभाग के अधिकारियों से भी सहमति ले ली गई है। उन्होंने कहा कि रेलवे को कोई आपति नहीं होती। इसलिए जनता की इस मांग को स्वीकार कर लिया गा है।

nbf


मुख्यमंत्री ने कहा कि नेशनल हाईवे बनने के बाद ंिपंजौर व कालका का बड़ा महत्व बन गया है। यह प्राचीन स्थल है तथा पर्यटन के रूप में विकसित स्थान है। उन्हांेने कहा कि शहर का बाईपास बनने के बाद भी पुराने शहर को देखने के लिए लोगों का शहर के अंदर से आना जाना बना हुआ है। इसके अलावा हिमाचल जाने वाले लोग अब भी शहर के अंदर से जाते है। उन्होंने कहा कि ंिपंजौर-बद्दी चैडी सड़क बन जाने के बाद ओर भी सुन्दर शहर बन जाएगा। इसका कार्य शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा।


इस प्रकार मुख्यमंत्री ने लोगों की इस मांग को पूरा कर दिया ओर लोगों में खुशी का आलम रहा। इस पर व्यापार मण्डल कालका की ओर से मुख्मयंत्री का आभार जताया। इस मौके पर हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, एसीएस आलेक निगम, वी उमाशंकर, उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, पुलिस आयुक्त सौरभ सिंह, पुलिस उपायुक्त मोहित हांडा, पूर्व विधायक लतिका शर्मा, भाजपा के जिला अध्यक्ष अजय शर्मा, व्यापार मण्डल के प्रधान तरसेम गुप्ता, संजीव कौशल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पहली बार श्रद्वालु कम चढावा ज्यादा-उपायुक्त

पंचकूला 25 अक्तूबर- माता मनसा देवी मंदिर काली माता मंदिर कालका में श्रद्वालुओं ने नवें दिन माता के चरणों में 13 लाख 17 हजार 360 रुपए राशि नकद श्रद्धालुओं ने चढाई हैै। इसके अलावा 81 हजार 150 रुपए की राशि ड्राई प्रसाद वितरण योजना में एकत्र हुई है। अब तक एक करोड 31 लाख 90 हजार 72 रुपए की राशि चढाई गई है जबकि गत वर्ष अक्तूबर माह के दौरान एक करोड़ 23 लाख 66 हजार 413 रुपए की राशि माता के चरणों में चढाई गई। इस प्रकार गत वर्ष की तुलना में 3 लाख 13 हजार 359 रुपए की अधिक राशि आई माता मनसा देवी श्राईन बोर्ड मंे पहली बार श्रद्वालु कम ओर चंदा अधिक प्राप्त हुआ है।

For Detailed News-


उपायुक्त एवं मुख्य प्रषासक मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि श्रद्धालुओं ने माता मनसा देवी मंदिर में 6 सोेने के आभूषण व 31 सिलवर के नग तथा काली माता मंदिर में तीन सोने के आभूषण व 39 सिलवर के नग चढाए है। इस प्रकार 9 सोने के आभूषणों का वजन 4.165 ग्राम व 70 चांदी के आभूषणों का वजन लगभग 361.2 ग्राम है। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी पर कुल 8 लाख 5 हजार 4 रुपए तथा काली माता मंदिर कालका में 5 लाख 12 हजार 356 रुपए की राशि चढाई है। इसी प्रकार प्रसाद वितरण योजना में माता मनसा देवी मंदिर में 100 ग्राम वजन में 42 हजार 850 रुपए तथा 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 36 हजार 600 रुपए और काली माता मंदिर में 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 1400 रुपए व 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 300 रुपए की राशि सहित कुल 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 44 हजार 250 रुपए तथा 200 ग्राम वितरण प्रसाद में 36 हजार 900 रुपए की राशि एकत्र हुई है। इसके अलावा कनाडा के 45 डालर, तथा युरोपियन 50 युरो भी श्रद्धालुओं को माता के चरणों में भेंट किए है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि कालका में नवें नवरात्र में लगभग 5760 व माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 20 हजार 350 श्रद्वालुओं का आगमन हुआ है और माता मनसा देवी मंदिर में एक लाख 20 हजार 647 व काली माता मंदिर कालका में 25262 श्रद्धालुओं ने मत्था टेका है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

माता मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर कालका में श्रद्वालुओं ने अष्ठमी दिन माता के चरणों में 14 लाख 31 हजार 224 रुपए राषि नकद श्रद्धालुओं ने चढाई हैै।

पंचकूला 24 अक्तूबर- माता मनसा देवी मंदिर काली माता मंदिर कालका में श्रद्वालुओं ने अष्ठमी दिन माता के चरणों में 14 लाख 31 हजार 224 रुपए राषि नकद श्रद्धालुओं ने चढाई हैै। इसके अलावा 89 हजार 850 रुपए की राषि ड्राई प्रसाद वितरण में एकत्र हुई है।

For Detailed News-


उपायुक्त एवं मुख्य प्रषासक मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि श्रद्धालुओं ने माता मनसा देवी मंदिर में 1 सोेने के नग व 62 सिलवर के नग तथा काली माता मंदिर में 46 सिलवर के नग चढाए है। इस प्रकार 101 नग चांदी का वजन लगभग 1003 ग्राम है। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी पर कुल 10 लाख 99 हजार 649 रुपए तथा काली माता मंदिर कालका में 3 लाख 71 हजार 464 रुपए की राषि चढाई है। इसी प्रकार प्रसाद वितरण योजना में माता मनसा देवी मंदिर में 100 ग्राम वजन में 50 हजार रुपए तथा 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 34 हजार 900 रुपए और काली माता मंदिर में 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 3850 रुपए व 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 1100 रुपए की राषि सहित कुल 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 53 हजार 850 रुपए तथा 200 ग्राम वितरण प्रसाद में 36 हजार रुपए की राषि एकत्र हुई है। इसके अलावा आस्टेªलिया के 5 डालर, युएसए के 11 डालर तथा युरोपियन 25 युरो भी श्रद्धालुओं को माता के चरणों में भेंट किए है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि कालका में अष्ठवें नवरात्र में लगभग 5760 व माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 20 हजार 350 श्रद्वालुओं का आगमन हुआ है और अब तक एक करोड 18 लाख 72 हजार 712 रुपए की राषि चढाई गई है। माता मनसा देवी मंदिर में एक लाख 20 हजार 647 व काली माता मंदिर कालका में 25262 श्रद्धालुओं ने मत्था टेका है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला

News 7 World

पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मंदिर सैक्टर 10 पंचकूला

पारसमणि सिध्देश्वर महादेव मंदिर में श्रद्वालुओं ने अष्ठमी के दिन माता के चरणों में हाजरी लगाई।

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

माता मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर कालका में श्रद्वालुओं ने नवरात्र के सप्तवें दिन माता के चरणों में 11 लाख 35 हजार 610 रुपए राशि नकद श्रद्धालुओं ने चढाई हैै।

पंचकूला 23 अक्तूबर- माता मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर कालका में श्रद्वालुओं ने नवरात्र के सप्तवें दिन माता के चरणों में 11 लाख 35 हजार 610 रुपए राशि नकद श्रद्धालुओं ने चढाई हैै। इसके अलावा 57 हजार 950 रुपए की राशि ड्राई प्रसाद वितरण में एकत्र हुई है।

For Detailed News-


उपायुक्त एवं मुख्य प्रशासक मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि श्रद्धालुओं ने माता मनसा देवी मंदिर में 2 सोेने के नग व 76 सिलवर के नग तथा काली माता मंदिर में एक सोने का नग व 35 सिलवर के नग चढाए है। इस प्रकार 3 सोने के नग का वजन 1.141 ग्राम व 111 नग चांदी का वजन लगभग 2325 ग्राम है। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी पर कुल 8 लाख 86 हजार 62 रुपए तथा काली माता मंदिर कालका में 2 लाख 49 हजार 548 रुपए की राशि चढाई है। इसी प्रकार प्रसाद वितरण योजना में माता मनसा देवी मंदिर में 100 ग्राम वजन में 30 हजार 500 रुपए तथा 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 24 हजार 300 रुपए और काली माता मंदिर में 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 2350 रुपए व 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 800 रुपए की राशि सहित कुल 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 32 हजार 800 रुपए तथा 200 ग्राम वितरण प्रसाद में 25 हजार एक सौ रुपए की राशि एकत्र हुई है। इसके अलावा आस्टेªलिया के 20 डालर भी श्रद्धालुओं को माता के चरणों में भेंट किए है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि कालका में सप्तवें नवरात्र में लगभग 2870 व माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 21 हजार 820 श्रद्वालुओं का आगमन हुआ है और अब तक एक करोड 4 लाख 41 हजार 488 रुपए की राशि चढाई गई है। माता मनसा देवी मंदिर में एक लाख 297 व काली माता मंदिर कालका में 19505 श्रद्धालुओं ने मत्था टेका है। इस प्रकार अब तक 38 नग सोने के जिनका वजन 43.89 ग्राम तथा 587 नग चांदी के जिनका वजन 5.952 ग्राम माता के चरणों में श्रद्धालुओं ने चढाया है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

सैक्टर 1 स्थित जिला सचिवालय में एनडीआरएफ व जिला प्रशासन के सहयोग से भूकम्प को लेकर माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया।

पंचकूला 20 अक्तूबर- सैक्टर 1 स्थित जिला सचिवालय में एनडीआरएफ जिला प्रशासन के सहयोग से भूकम्प को लेकर माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस माॅक ड्रिल में उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा व एनडीआरएफ गाजियाबाद के डिप्टी कमाण्डेंट कुलेश आनन्द ने सभी विभागों के सहयोग से रेसक्यू आपरेशन किया गया।

For Detailed News-


माॅक ड्रिल के दोरान आपातकाल सायरन बजते ही भवन को खाली कर दिया गया और सभी विभागाध्यक्षों ने इंसीडेंट कमाण्डर को अवगत करवाया। अचानक आए भूकम्प में 15 व्यक्ति मलबे में दब गए। उन्हें निकालने के लिए रैस्क्यू किया गया। एनडीआरएफ की टीम ने 8 व्यक्तियों को सकुशल निकाल लिया लेकिन दो व्यक्तियों की कैज्यूलटी हो गई। इसके अलावा सैक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंण्ड मेें स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ राहत कैम्प बनाया गया।

https://propertyliquid.com


माॅक ड्रील के दौरान एम्बुलेंस, फायर बिग्रेड, जेसीबी आदि सभी आवश्यक उपकरण समय पर पहंुच गए। इसके अलावा एनडीआरएफ ने भी स्टोर, मेडिसन, सैटेलाईट, कम्युनिकेशन आदि के उपकरण लगाए गए। एनडीआरएफ टीम ने रैस्क्यू के दौरान सचिवालय की सबसे उपर की मंजिल से रोप वे के माध्यम से घायलों को बाहर निकाला। इस प्रकार माॅक ड्रिल सार्थक रही।

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक ने बताया कि खेतों में सौर पम्पों के माध्यम से सिंचाई भी बेहद कामयाब और फायदेमंद साबित हो रही है।

पंचकूला 20 सितम्बर – अतिरिक्त उपायुक्त मनीता मलिक ने बताया कि खेतों में सौर पम्पों के माध्यम से सिंचाई भी बेहद कामयाब और फायदेमंद साबित हो रही है। सरकार द्वारा किसानों को सौर पंप पर भी अच्छी खासी सब्सिडी दी जा रही है। यह पम्प लगाकर किसान ही नहीं बल्कि गौशालाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है जिससे उनके डीजल पर होने वाले भारी-भरकम खर्च से बच सकते हैं। योजना के तहत 3 एचपी, 5 एचपी, 7.5 एचपी और 10 एचपी तक सौर पंप उपलब्ध हैं । इन पम्पों पर किसान को केवल 25 प्रतिशत राशि का भुगतान करना होगा बाकी की 75 प्रतिशत राशि सरकार द्वारा अनुदान के रूप में दी जाएगी। इस योजना के तहत अनुदान का लाभ केवल उन किसानों को मिलेगा, जो अपने खेत में स्प्रिंकलर सैट (फव्वारा सिस्टम), ड्रिप सिस्टम (टपका सिंचाई) या फिर भूमिगत पाइप लाइन का उपयोग करेंगे।

For Detailed News-


अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा प्रदेश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। सौर ऊर्जा के उपकरणों पर दी जा रही सब्सिडी से अब प्रदेशवासियों का रुझान बढ़ रहा है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ छोटी ढाणियों में भी यह बेहद फायदेमंद साबित हो रही है। इसके उपयोग से जहां बिजली के बिलों में बचत हो रही है वहीं पर्यावरण भी स्वच्छ रहता है।

https://propertyliquid.com

उन्होंने बताया कि आवेदन करते समय आवेदक को आधार कार्ड, आधार नंबर से जुड़ा बैंक खाता, हरियाणा का निवासी होने का मूल निवासी प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। इस योजना के तहत घर पर सोलर पैनल लगवाने हेतु आवेदन करने के लिए वेबसाइटं सरल हरियाणा डाॅट जीओवी डाॅट इन पर जाकर अपलोड करना होगा। अधिक जानकारी के लिए 0172-2582337 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Paras Health Panchkula Marks World Hepatitis Day by Raising Awareness on Early Diagnosis and Liver Health

माता मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर कालका में श्रद्वालुओं ने नवरात्र के चतुर्थ दिन माता के चरणों में 12 लाख 36 हजार 332 रुपए राषि नकद श्रद्धालुओं ने चढाई हैै।

पंचकूला 20 अक्तूबर- माता मनसा देवी मंदिर व काली माता मंदिर कालका में श्रद्वालुओं ने नवरात्र के चतुर्थ दिन माता के चरणों में 12 लाख 36 हजार 332 रुपए राषि नकद श्रद्धालुओं ने चढाई हैै। इसके अलावा 59 हजार 200 रुपए की राशि ड्राई प्रसाद वितरण में एकत्र हुई है।

For Detailed News-


उपायुक्त एवं मुख्य प्रशासक मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि श्रद्धालुओं ने माता मनसा देवी मंदिर में 43 सिलवर के नग तथा काली माता मंदिर में 29 सिलवर के नग चढाए है। इस प्रकार 72 नग चांदी का वजन 355 ग्राम है। उन्होंने बताया कि माता मनसा देवी पर कुल 9 लाख 46 हजार 439 रुपए तथा काली माता मंदिर कालका में 2 लाख 89 हजार 893 रुपए की राषि चढाई है। इसी प्रकार प्रसाद वितरण योजना में माता मनसा देवी मंदिर में 100 ग्राम वजन में 30 हजार 400 रुपए तथा 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 24 हजार 700 रुपए ओर काली माता मंदिर में 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 1500 रुपए व 200 ग्राम प्रसाद वितरण में 1300 रुपए की राषि सहित कुल 100 ग्राम प्रसाद वितरण में 31 हजार 900 रुपए तथा 200 ग्राम वितरण प्रसाद में 26 हजार रुपए की राषि एकत्र हुई है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि कालका में चतुर्थ नवरात्र में लगभग 2310 व माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 10051 श्रद्वालुओं का आगमन हुआ है ओर अब तक 68 लाख 40 हजार 978 रुपए की राषि चढाई गई है माता मनसा देवी मंदिर में 54654 व काली माता मंदिर कालका में 12835 श्रद्धालुओं ने मत्था टेका है।

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आपदा प्रबंधन को लेकर 20 अक्तूबर को 11 बजे भूकम्प पर माॅक ड्रील का आयोजन किया जाएगा।

For Detailed News-

पंचकूला 19 अक्तूबर- उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि जिला में आपदा प्रबंधन को लेकर 20 अक्तूबर को 11 बजे भूकम्प पर माॅक ड्रील का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रशासन व एनडीआरएफ दिल्ली व पंचकूला की टीम के सहयोग से आयोजित इस माॅक ड्रिल में अचानक भूकम्प आने पर किस प्रकार से जान व माल की हानि को रोका जा सकता है और पीड़ितों को तुरंत स्वास्थ्य सेवाओं के साथ साथ खाद्य सामग्री आदि मुहैया करवाई जा सकती है। जिला प्रशासन के पास पर्याप्त उपकरण कम समय में घटना स्थल पर किस प्रकार पहंुच सकते हैं के बारे में तत्पर रहेगा। उन्होंने बताया कि माॅक ड्रिल के समय स्टेगिंग एरिया सैक्टर 5 स्थित परेड ग्राउण्ड बनाया गया है।

https://propertyliquid.com

*यादविन्द्रा गार्डन में 4 से 6 जुलाई तक लगेगा मैंगो मेला*

भूकंप आपदा प्रबंधन को लेकर आयोजित कांफ्रेस की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा।

पंचकूला 19 अक्तूबर- राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन के तहत जिला सचिवालय के सभागार में एक दिवसीय ओरियेंटेशन कम कोर्डिनेशन कांॅंफ्रेस का आयोजन किया गया। इस कॅांफ्रेस की अध्यक्षता उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने की।

For Detailed News-


काॅंफ्रेस में अधिकारियों को भूकम्प आने पर किस प्रकार से तुरन्त कार्रवाई की जाए, के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जिला में सात सदस्यों की जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन अथोरटी का गठन किया गया है। इसमें उपायुक्त चेयरपर्सन, जिला परिषद के चेयरमैन सह चेयरमैन, अतिरिक्त उपायुत-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पुलिस उपायुक्त, सिविज सर्जन, अधीक्षक अभियंता लोक निर्माण विभाग व जिला राजस्व अधिकारी को सदस्य मनोनीत किया गया है। यह अथोरटी प्लानिंग, कोर्डिनेशन के अलावा सभी तरह के आपदा पं्रबधन को लेकर राज्य व राष्ट्रीय अथोरटी से समन्वय स्थापित करेगी।


उपायुक्त ने बताया कि इसके अलावा जिला आपदा प्रबंधन कमेटी का भी गठन किया गया है जिसमें उपायुक्त व अतिरिक्त उपायुक्त के अलावा महाप्रबंधक रोडवेज, एसडीएम, कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, सिविल सर्जन, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी व नगरनिगम के कार्यकारी अधिकारी, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को सदस्य बनाया गया है।

https://propertyliquid.com


बैठक में एनडीआरएफ के डिप्टी कमाण्डेंट कुलेश आनन्द ने विस्तार से इंसीडेंट रिस्पोंस सिस्टम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला जोन 4 में आता है। इसलिए भूकंम्प आने के अधिक चांस होते है। आपदा के समय इंसीडेंट कमाण्डर का अहम दायित्व होता है ओर दुर्घटना स्थल पर सभी आवश्यक उपकरण, पोस्ट, स्वास्थ्य सेवाएं, एम्बुलेंस, खाद्य आपूर्ति आदि त्वरित गति से पहंुचाना सुनिश्चित करते है। इसके अलावा आॅपरेशन, लोजिस्टिक सैक्शन रिर्सोस युनिट, के बारे में भी जानकारी दी।


उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ की देशभर में 13 टीमें गठित की गई हैं जो किसी भी तरह की आपदा होेने पर तत्काल संबधित क्षेत्र में कार्य एवं मदद करने के लिए तत्पर रहती हैं। इन टीमों को तुरंत जान व माल की सुरक्षा करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं को आपदा प्रबंधन को लेकर प्रशिक्षण दिया गया है।


कांफ्रेस में एसडीएम कालका राकेश संधु, नगराधीश धीरज चहल, जिला राजस्व अधिकारी नरेश कुमार, रैडक्रास सचिव सविता अग्रवाल, प्रोजेक्ट आफिसर आपदा प्रबंधन अनिता ठाकुर, एनडीआरएफ चण्डीमंदिर टीम के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।